PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

तो आप किसी लड़की या लड़के के साथ MSN, AIM, Facebook Chat या किसी अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस पर फ्लर्ट करना चाहते हैं और ऐसा करते हुए आप भद्दे भी नहीं दिखना चाहते? मदद की जानकारी खोजते हुए, आप को पहले ही ऑनलाइन फ्लर्ट के लिए बहुत कुछ जानकारियाँ प्राप्त हो चुकी हैं। चालाकी और सम्मानता के साथ फ्लर्ट करने के लिए नीचे दिए हुए प्रथम चरण को देखें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

फ्लर्टिंग के लिए क्या करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ्लर्टिंग करने से पहले हाय हेलो (Hi Hello) के साथ शुरुआत करें! उस विशेष व्यक्ति को एक मेसेज करें जिस में उस से उस के दिन के बारे में, या फिर उस के काम या स्कूल के बारे में पूछें या फिर सिर्फ़ "Hi" ही बोलें! अपनी शुरुआती हिचक को तोड़ना ही आप के लिए सब से कठिन काम होगा, और यदि आप को ऐसा करने में समय लग रहा है, तो इसे सिर्फ़ आप ही याद रखेंगे और यह वास्तविक दुनिया का सामना करने से कम ही तनावपूर्ण होगा।
    • यदि यह आइएम फ्लर्टिंग (IM flirting) जैसा भी हो जाए, तो भी इस में परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है — यदि कोई भी ऐसा इंसान, जिस से आप बात करना चाह रहे हैं, वह आप से बात करना नहीं चाह रहा है, तो उस के पास हमेशा ही आप को जवाब नहीं देने का एक विकल्प मौजूद रहता है।
    • ऐसा भी बोला जाता है कि यदि आप किसी व्यक्ति को "ज़्यादा नहीं जानते हैं" तो उन से बात करने के लिए समय माँग कर, बातचीत करने से आप बेढंगे से साबित नहीं होंगे। उन से किसी भी काम में जैसे कि स्कूल के काम में या फिर किसी और काम में मदद माँग कर या फिर कोई सवाल पूछ कर भी बातचीत शुरू करने का अच्छा तरीका है।
  2. शुरुआती अभिवादन के बाद, आप उस व्यक्ति के बारे में जानना चाहेंगे (जैसा कि आप वास्तविक जीवन में भी करते हैं)। उन से उन के काम या फिर स्कूल, उन की रुचियों, या फिर हाल ही में की गई किसी यात्रा के बारे में पूछें। यदि आप को सामने से कोई जवाब मिलता है तो उस पर कोई टिप्पणी करें और उस से संबंधित सवाल करें! उन की निज़ी ज़िंदगी के बारे में जानने की जल्दी ना करें — इन बातों को बहुत ही केंद्रित रखें।
    • छोटी बातों पर ही ज़्यादा समय ना लगाएँ। किसी एक ही बात को एक या दो मिनिट तक करते रहना सही है लेकिन बहुत ज़्यादा समय तक एक ही बात को लेकर चलना उबाउ भी लग सकता है।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप उन से उन के यूज़रनेम से संबंधित सवाल कर रहे है, तो आप उन से उन के संगीत से संबंधित रुचियों के बारे में पूछना भी सही रहेगा। आप अपने राय और सुझाव भी दे सकते हैं।
  3. हर किसी को मज़ाक करने वाले इंसान अच्छे लगते हैं। "यदि आप किसी महिला को हँसाने में कामयाब होते हैं तो आप उस से कुछ भी करवा सकते हैं" (यह सिर्फ़ महिलाओं के लिए हीं नहीं, बल्कि ऐसा पुरुषों के लिए भी है!) बात करते वक़्त आप थोड़ा सा चंचल और थोड़ा व्यंग्यात्मक भी बन सकते हैं।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप से पूछा जाए कि आप क्या करने वाले हैं, तो इस के जवाब में "फ़ेसबुक पर लोगों को ढूँढ रहा हूँ" बोलने के बजाय आप को व्यंग्यात्मक जवाब देना चाहिए जैसे कि "एक महान भारतीय उपन्यास लिख रहा हूँ"। इस तरह के जवाब के ज़रिए आप अपनी रुचियों को बता कर बातचीत की शुरुआत आसानी से कर सकते हैं।
    • इस उदाहरण में आप एक मज़ाक या फिर संगीत से संबंधित छोटी-मोटी बातचीत जोड़ सकते हैं।
  4. जब आप सामने वाले इंसान के सामने अपनी अच्छी छवि बना लेते हैं, तो कुछ छोटी-मोटी छेड़खानी करना भी अच्छा विचार रहेगा। आप जब भी ऐसा करें तो इसे हल्का ही रखें और वातावरण को मजाकिया भी रखें। एक सामान्य नियम के अनुसार आप जितना ज़्यादा किसी इंसान को जानते हैं उतना ही ज़्यादा छेड़खानी भी कर पाएँगे।
    • उचित रूप से ही छेड़े। बेशक आप उस इंसान की निज़ी ज़िंदगी, करियर संबंधित या फिर अन्य किसी भी समस्याओं के बारे में बात नहीं करना चाहेंगे।
    • फ्लर्ट होने और जर्क होने के बीच में ज़्यादा अंतर नहीं है, तो जब कभी भी आप को शक हो तो सावधानी का प्रयोग करें। कुछ अलग तरीके से बात करना सही है लेकिन किसी और की भावनाओं को ठेस पहुँचा कर अपनी बात रखना सही नहीं होगा। उदाहरण के लिए यदि सामने वाला व्यक्ति जिस से आप बात कर रहे हैं, वह किसी सेलेब्रिटी को फॉलो करता है, फिर आप के द्वारा ऐसा बोलना कि ये सारे लोग बस दिखावटी हैं और इन के सारे फैंस भी बकवास हैं, आप ज़रा भयानक लग सकते हैं।
  5. आइएम सर्विस (IM services) के माध्यम से फ्लर्टिंग करते वक़्त कुछ टेक्स्ट-बेस्ड चैनल जैसे कि ईमेल पर अपने द्वारा लिखे गए शब्दों के अंत में इमोटिकॉन्स को जोड़ कर आप अपनी बातों को सफाई से कह सकते हैं। यदि आप फ्लर्टिंग कर रहे हैं, तो आप को पलकों वाले इमोटिकॉन्स ( ;) ) और "जीभ बाहर आने वाले इमोटिकॉन्स" ( :p ) का उपयोग करना चाहिए, जो हर तरह की IM सर्विस पर पहले से ही मौजूद होते हैं।
    • चेतावनी - बहुत ज़्यादा इमोटिकॉन्स का उपयोग ना करें। आप के द्वारा की गई फ्लर्टिंग को थोड़ा सा आकर्षक और इस के पीछे छिपी हुई मंशा को स्पष्ट करने के लिए इन इमोटिकॉन्स को अपनी बात में अच्छी तरह से बाँटें। यदि आप निरंतर रूप से इमोटिकॉन्स का उपयोग कर रहे हैं, तो आप बचकाने से प्रतीत होने लगेंगे।
  6. यदि आप को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, तो अपनी बातों को ऊर्जा प्रदान करें! यदि आप का सहभागी आप के मज़ाक और छेड़खानी पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा है, तो अब आप और भी ज़्यादा अंतरंग बातचीत करना चाहेंगे। धीरे-धीरे से ऐसा करें — हल्की-फुल्की छेड़खानी करते हुए अचानक से आगे ना बढ़ जाएँ। इस के बजाय हल्का सा इशारा करें। बातों को इशारे में समझाएँ। इसे "सरल होना" कहा जाता है और यह ऑनलाइन और वास्तविक दुनिया दोनों के लिए ही एक महत्वपूर्ण युक्ति है।
    • अपनी टिप्पणियों में सरलता दर्शाएं। फ्लर्टिंग में मूर्खता की एक सीमा भी होती है। इस सीमा का उपयोग कर के आप बहुत ही सरल दिखेंगे।
  7. यदि आप को कुछ सही प्रतिक्रियाएँ नहीं मिल रही हैं, तो पीछे हट जाएँ: किसी भी व्यक्ति के साथ फ्लर्टिंग करना मतलब अस्वीकृति की संभावनाओं का सामना करना। ऑनलाइन, जहाँ पर बातचीत बहुत ही घटिया और अवैयक्तिक ढंग से होती है, तो इस की संभावना बहुत ही कम होती है। यदि वह व्यक्ति, आप जिस से फ्लर्ट कर रहे हैं, कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है, तो शांति के साथ बातचीत बंद कर दें। उदाहरण के लिए आप कुछ ऐसा भी बोल सकते हैं कि आप को कोई ज़रूरी काम करना है (होमवर्क या फिर कोई और आप के जॉब से संबंधित कार्य) या फिर आप सोना चाहते हैं। बातचीत से बाहर निकलने के लिए कोई उचित कारण देना ही ज़रूरी नहीं है, ज़रूरी यह है कि आप अपने साथी की भावनाओं को सम्मान दे रहे हैं और कुछ शर्मनाक बातचीत से बच रहे हैं।
  8. ऑनलाइन फ्लर्ट करने का सब से अच्छा तरीका है कि आप सामने वाले व्यक्ति को आप के बारे में और अधिक जानने के लिए इच्छुक छोड़ दें। IM फ्लर्टिंग की दुनिया में अपनी बातचीत को पुराना होने से पहले आप को अलविदा का मेसेज दे देना चाहिए। इस तरीके से आप जिस भी व्यक्ति के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं, उस के पास आप की कुछ अच्छी सकारात्मक यादें ही रह जाएँगी।
    • यदि आप का सहभागी आप की फ्लर्टिंग को अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा है, तो अपने जाने को इतना यादगार बनाएँ कि वह आप को भूल ही ना पाए। इमोटिकॉन्स यहाँ पर आप की मदद करेंगे। जैसे कि एक साधारण सा "Goodnight" बहुत ही सादा लगेगा "Goodnight. ;)" आप उन के बारे में क्या सोच रहे हैं, उस की सूक्ष्म व्यक्ति करेगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

फ्लर्टिंग में क्या ना करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिर्फ़ आत्मविश्वास रखें। यह वास्तविक दुनिया के लिए और ऑनलाइन जगत के लिए भी सच साबित हुआ है। जैसे कि यदि आप अपनी तरफ से बहुत सारे जोक्स करना नहीं चाह रहे हैं। तो सिर्फ़ एक ही बहुत है — लेकिन इसे बातचीत के दौरान बार-बार उपयोग ना करें। ऐसा बार-बार करने से आप की बातचीत को अन्यथा ही दर्शाएगा।
    • वहीं दूसरी ओर आप को अन्य लोगों पर भी मज़ाक नहीं करना चाहिए, इस से आप मतलबी से साबित होंगे। खुद के बारे में या किसी और के बारे में बोली गई कोई भी कटु टिप्पणी के लिए फ्लर्टिंग में कोई स्थान नहीं होता।
  2. लोग फ्लर्टिंग का सिर्फ़ मज़ा लेना चाहते हैं। बहुत सारे लोगों के लिए तारीफ पाना सिर्फ़ आनंद के लिए होता है — इसे ज़्यादा पा कर भी लोग परेशान हो सकते हैं। इस से वह आप की मंशा पर शक भी करने लगेंगे, और वह आप के बारे में कुछ ऐसा सोचने लगेंगे, जैसे कि आप उन से कुछ पाना चाहते हैं।
    • इस के अलावा भारी तारीफ पर भरोसा करने की जगह आकर्षक और बातचीत पर ध्यान केंद्रित करें। "बताने के बजाय कर के दिखाने में विश्वास करें" इस बात को हमेशा याद रखें। दूसरे शब्दों में, एक अच्छी बातचीत के ज़रिए ही सामने वाले इंसान को दर्शाएं कि आप उन की ओर आकर्षित हुए हैं, ना कि उन्हें स्पष्ट रूप से बताएँ।
  3. IM के ज़रिए किसी के साथ पहली बार फ्लर्ट करना ही आप के उन के साथ औपचारिक रिश्ते का सबूत है। इस के कारण ही, आप भी अपनी बातचीत को बहुत औपचारिक रखना चाहेंगे। फ्लर्ट करते वक़्त किसी भी लंबे, प्यार भरे रिश्ते या इस तरह के वादे ना करें — ये सारी बातें सामने वाले इंसान के लिए ख़तरे की घंटी होती है, और ज़्यादातर मामलों में आप की उन से मिलने की सभी संभावनाओं को नाकामयाब बना देते हैं।
  4. अलग-अलग लोगों की अलग-अलग बातों में कुछ अलग ही धारणाएँ होती हैं, विशेष रूप से जब अभद्र भाषा, उन्माद हास्य, यौन सन्दर्भ या फिर इसी तरह की बात की जा रही हो। उन की इन भावनाओं का सम्मान करें। ऑनलाइन संसार, जहाँ पर इस तरह की गंदी भाषा, हिंसा, अशिष्ट हास्य बस कुछ ही कदम की दूरी पर होती है, तो बहुत से लोग इस तरह की चौकाने वाली सामग्रियों से दूर रहना ही पसंद करते हैं। तो उन के इस तरह के व्यवहार का सम्मान करें। और यदि आप इस तरह की बातें कर भी रहे हैं, तो सामने वाले इंसान के समक्ष अपनी छवि का ध्यान रखें।
    • जब तक आप का सहभागी खुद ना चाहे, तब तक असभ्य ना बनें। दूसरी भाषा में जब तक सामने वाला अपनी ओर से शुरुआत ना करे, तब तक आप अपनी ओर से कोई भी भद्दा मज़ाक, अपशब्द, या कामुक टिप्पणियाँ ना करें।

सलाह

  • आप जल्दबाज़ी में जो कुछ भी लिख रहे हैं, स्पेलिंग बगैरह की ग़लतियों से बचने के लिए उस पर एक बार नज़र ज़रूर डालें। आप किसी को भी कोई ग़लत मेसेज नहीं भेजना चाहेंगे।
  • यदि सामने वाला व्यक्ति व्यस्त है या फिर आप को कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है, तो एकदम पीछे ना पड़ें। उधर क्या हो रहा है, आप को कुछ भी पता नहीं है।
  • आप जो भी बोल रहे हैं उस के बारे में एक बार और विचार कर लें, और क्योंकि सामने वाला व्यक्ति आप की आवाज़ को नहीं सुन पा रहा है और जब तक आप वेबकेम का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आप के चेहरे को भी देख नहीं पा रहा है, तो अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए उचित इमोटिकॉन का उपयोग ज़रूर करें।
  • बहुत जल्दी ही कोई जवाब ना दें--इस से आप बहुत ही बेताब से साबित होंगे! उसे कम से कम एक या दो मिनिट के लिए छोड़ दें और फिर बात करें: इस से आप को क्या बोलना है, यह सोचने का समय भी मिल जाएगा।
  • यदि आप को सामने वाला व्यक्ति सच में पसंद है, तो आगे बढ़ें और उसे छोटा सा संकेत दें।
  • जब भी आप MSN या किसी और मेसेन्जर पर फ्लर्ट करते हैं, तो अक्सर थोड़ा सा हँसें जैसे "हाहा"। इस से वार्तालाप में मदद मिलेगी और सामने वाले को भी आप के साथ बात करने में मज़ा आएगा।
  • यदि सामने वाला व्यक्ति धीरे-धीरे लिखता है, तो आप भी अपने द्वारा कही गई बातों पर उन की प्रतिक्रिया को जानने के लिए धीरे-धीरे लिखें। क्या वह शर्मीली या बहुर्मुखि शख्सियत वाला है? यदि वह बहुर्मुखि शख्सियत वाला है, तो उसे एक छोटा सा संकेत दें। क्या आप उस व्यक्ति को जानते हैं? यदि आप उस व्यक्ति को जानते हैं, तो इंटरनेट पर की गई फ्लर्टिंग से सावधान रहें। यदि आप उस से MySpace जैसी साइट्स पर मिले हैं, तो ज़रा सतर्क रहें और उस के नकली ना होने की जानकारी के लिए उस से कुछ सवाल करें और पता करें कि कहीं यह ठग तो नहीं है।
  • ईमानदार बनें लेकिन निराशाजनक ना बनें।
  • बहुत ज़्यादा ना हँसें, यह एकदम बेवकूफ़ जैसा लगेगा!
  • विकृत होना फ्लर्टिंग करना नहीं होता। कुछ यौन संबंधित सलाह देना उचित है, लेकिन एकदम विकृत होना भी परेशान कर सकता है, और अज़ीब भी लग सकता है, विशेष रूप से जब सामने वाला भी आप के जैसे सोच ना रखता हो।
  • गले लगाना (hugs) चुंबन के जितना ही प्रभावशाली होता है लेकिन थोड़ा कम उत्तेजक होता है, जो कि छोटी-मोटी फ्लर्टिंग के लिए उचित भी है।
  • उन्हें ऐसा ना लग पाए कि आप उन से हमेशा ही सिर्फ़ फ्लर्ट करते हैं, क्योंकि इस से वे ज़रा से घबरा भी जाएँगे।

चेतावनी

  • उस व्यक्ति का ऑनलाइन उल्लेख ना करें, क्योंकि अक्सर यह उन की भावनाओं को तोड़ कर रख देता है।
  • फ्लर्टिंग के किसी भी रूप में एकदम से सहज ना हो जाएँ और अपनी ज़िंदगी के बारे में बहुत ज़्यादा शिकायत ना करने लगें। आप बहुत बेताब भी होंगे लेकिन इसे दिखाएँ नहीं।
  • ऐसे व्यक्ति जिन पर आप विश्वास नहीं करते, उन्हें कभी भी अपना फ़ोन नंबर या घर का पता या अपनी पहचान से संबंधित कोई भी जानकारी ना दें!
  • अपने दिनभर की बातों का उल्लेख ना देते रहें, और सकारात्मक रहें।
  • बहुत ज़्यादा ऑफलाइन मेसेज ना करें, इस से आप बहुत ही बेताब से नज़र आ सकते हैं।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
यूजरनेम बनाएँ
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
मूवी डाउनलोड करें
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
किसी को ईमेल भेजें
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?