आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
ये विकीहाउ लेख आपको आपके ब्राउज़र के "इनकोग्निटो (incognito)" विंडो को चालू करना सिखाएगा, जो आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को सेव किये बिना, ब्राउज़र पर आपको ब्राउज करने देगा।
चरण
-
गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउज़र खोलें: ये एक नीले रंग के सर्कल को, पीले, हरे और लाल रंगों के द्वारा घेरे हुए आइकॉन की तरह नजर आएगा।
-
⋮ क्लिक करें: ये विकल्प क्रोम विंडो के ऊपरी दाँये कोने में, ठीक X के नीचे नजर आएगा।
-
New incognito window क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे ऊपर की तरफ होगा। इस विकल्प को क्लिक करते ही एक नई क्रोम विंडो खुलेगी, जो इनकोग्निटो मोड पर होगी।
- आप चाहें तो इनकोग्निटो टैब को जल्दी से खोलने के लिए, Ctrl + ⇧ Shift + N (विंडोज में) या ⌘ Command + ⇧ Shift + N (मैक में) भी दबा सकते हैं।
- जैसे ही आप इनकोग्निटो टैब को बंद कर देते हैं, वैसे ही इस प्राइवेट ब्राउज़िंग सेशन की हिस्ट्री, डाउनलोड्स और देखे गए पेजेस की हिस्ट्री सब कुछ गायब हो जाएगा।
-
सफारी (Safari) एप खोलें: ये एक सफेद रंग के बैकग्राउंड के ऊपर बने हुए नीले रंग के कम्पास (Compass) की तरह नजर आएगा।
-
दो, एक के ऊपर एक बॉक्स जैसी नजर आने वाली बटन को क्लिक करें: ये आइकॉन, स्क्रीन में एकदम निचले-दाँये कोने में मौजूद होगा।
-
Private टैप करें: ये स्क्रीन के निचले-बांये कोने में मौजूद होगा।
-
+ टैप करें: ये स्क्रीन में एकदम नीचे नजर आएगा। ऐसा करते ही, प्राइवेट मोड में एक नई विंडो खुल जाएगी, जिस पर से आप आपकी खोज बिना सफारी हिस्ट्री पर स्टोर किये कर सकेंगे।
- आपकी रेगुलर ब्राउज़िंग विंडो पर वापस जाने के लिए, + टैप करें, फिर से Private टैप करें और फिर Done टैप करें।
- सफारी एप को बंद कर देने से आपका प्राइवेट ब्राउज़िंग सेशन बंद नहीं होगा। इसके लिए आप जिन भी पेज को बंद करना चाहते हैं, उनको बांये तरफ स्वाइप करना होगा।
-
सफारी ब्राउज़र खोलें: सफारी आइकॉन नीले रंग के कम्पास की तरह नजर आता है।
-
File क्लिक करें: ये स्क्रीन के ऊपरी दाँये कोने में मौजूद टूलबार में मौजूद एक विकल्प होगा।
-
New Private Window क्लिक करें: ऐसा करते ही सफारी में इनकोग्निटो मोड वाली एक नई विंडो खुल जाएगी, जिस पर से आप आपकी खोज बिना सफारी हिस्ट्री पर स्टोर किये, कर सकेंगे।
- आप एक नई प्राइवेट विंडो को सामने लाने के लिए ⌘ Command और ⇧ Shift दबाकर और फिर N भी टैप कर सकते हैं।
- सफारी की प्राइवेट विंडो का कलर, स्टैंडर्ड ब्राउज़िंग विंडो से जरा ज्यादा गहरा होता है।
-
गूगल क्रोम (Google Chrome) एप खोलें: यदि आपके मोबाइल पर ये एप नहीं है, तो फिर आप इसे एप स्टोर (आईफोन पर) या गूगल प्ले स्टोर (एंड्राइड पर) जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
-
⋮ क्लिक करें: ये विकल्प क्रोम विंडो के ऊपरी दाँये कोने में नजर आएगा।
-
New incognito window क्लिक करें: इस विकल्प को क्लिक करते ही एक नई क्रोम विंडो खुलेगी, जो इनकोग्निटो मोड पर होगी। जब आप इस विंडो को बंद करेंगे, तो इस पर आपके द्वारा विजिट किये गये पेज का रिकॉर्ड, या डाउनलोड की गई किसी फाइल का रिकॉर्ड अपने आप क्रोम पर से डिलीट हो जाएगा।
- क्रोम में भी प्राइवेट विंडो का कलर, स्टैंडर्ड क्रोम ब्राउज़िंग विंडो से जरा ज्यादा गहरा होता है।
- आप जब भी चाहें, तब आपकी रेगुलर ब्राउज़र और इस प्राइवेट पर जा सकते हैं, इसके लिए बस स्क्रीन में सबसे ऊपर दिखने वाले नंबर लिखे बॉक्स को टैप करें और फिर बाँये या दाँये तरफ स्वाइप कर दें।
-
एंड्राइड के ब्राउज़र को खोलें: ये नीले रंग के ग्लोब की तरह नजर आएगी।
-
⋮ क्लिक करें: ये विकल्प क्रोम विंडो के ऊपरी दाँये कोने में नजर आएगा
-
New Incognito Tab पर टैप करें: इस विकल्प को क्लिक करते ही एक नया और गहरे रंग का टैब खुलेगा; जो इनकोग्निटो मोड पर होगा, जिस पर जब आप इस विंडो को बंद करेंगे, तो इस पर आपके द्वारा विजिट किये गये पेज का रिकॉर्ड, या डाउनलोड की गई किसी फाइल का रिकॉर्ड अपने आप एंड्राइड ब्राउज़र पर से स्टोर नहीं हो पाएगा।
- आप जब भी चाहें, तब आपकी रेगुलर ब्राउज़र और इस प्राइवेट ब्राउज़र पर जा सकते हैं, इसके लिए बस स्क्रीन में सबसे ऊपर दिखने वाले नंबर लिखे बॉक्स को टैप करें और फिर बाँये या दाँये तरफ स्वाइप कर दें।
-
माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) ब्राउज़र खोलें: ये आपके स्टार्ट मेन्यू में, एक गहरे नीले रंग के बैकग्राउंड पर, सफेद रंग से "e" लिखे हुए आइकॉन की तरह दिखेगी।
- माइक्रोसॉफ्ट एज सारे विंडोज 8 (Windows 8) और इसके ऊपर के पीसी (PC) का एक डिफ़ॉल्ट इंटरनेट ब्राउज़र है।
-
"..." बटन को क्लिक करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा।
-
New InPrivate Window क्लिक करें: आप इस विकल्प को ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे ऊपर पाएँगे। ऐसा करते ही, प्राइवेट मोड में एक नई विंडो खुल जाएगी, जिस पर से आप आपके द्वारा की गई खोज, डाउनलोड किये पेजेस और भी बहुत कुछ, एज हिस्ट्री से डिलीट हो जाएगा।
- इनप्राइवेट (InPrivate) विंडो को बंद करते ही आपकी रेगुलर ब्राउज़र खुल जाएगी।
- आप एज में एक नई प्राइवेट विंडो को सामने लाने के लिए Ctrl और ⇧ Shift दबाकर और फिर P भी टैप कर सकते हैं।
-
इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer) ब्राउज़र खोलें: ये आपके स्टार्ट मेन्यू में, एक गहरे नीले रंग के "e" लिखे हुए आइकॉन की तरह दिखेगी।
-
⚙️ क्लिक करें: ये आपकी इंटरनेट एक्स्प्लोरर विंडो के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा।
-
कर्सर को Safety के ऊपर लेकर जाएँ: आप इस विकल्प को ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे ऊपर पाएँगे।
-
InPrivate Browsing क्लिक करें: ये पॉप-आउट Safety मेन्यू में सबसे ऊपर होगा। ऐसा करते ही इंटरनेट एक्स्प्लोरर की एक नई इनप्राइवेट (InPrivate) ब्राउज़िंग विंडो खुल जाएगी, जिस पर जब आप इस विंडो को बंद करेंगे, तो इस पर आपके द्वारा विजिट किये गये पेज का रिकॉर्ड, या डाउनलोड की गई किसी फाइल का रिकॉर्ड अपने आप एंड्राइड ब्राउज़र पर से डिलीट हो जाएगा।
- इनप्राइवेट (InPrivate) विंडो को बंद करते ही आपकी रेगुलर ब्राउज़र खुल जाएगी।
- आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर में एक नई प्राइवेट विंडो को सामने लाने के लिए Ctrl और ⇧ Shift दबाकर और फिर P भी टैप कर सकते हैं।
-
फायरफॉक्स (Firefox) एप खोलें: ये नीले रंग के सर्कल को घेरे हुए, नारंगी रंग की फॉक्स के तरह नजर आता है।
-
☰ टैप करें: ये विकल्प स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद होगा।
-
New Private Tab टैप करें: ये विकल्प स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद होगा। ऐसा करते ही, प्राइवेट मोड में एक नई विंडो खुल जाएगी, जिस पर से आप आप आपके द्वारा की गई खोज, डाउनलोड किये पेजेस और भी बहुत कुछ, ब्राउज़िंग हिस्ट्री पर स्टोर नहीं हो पाएगा।
- प्राइवेट और नॉन-प्राइवेट ब्राउज़िंग के बीच में बदलने के लिए बस स्क्रीन में सबसे ऊपरी-दाँये कोने में दिखने वाले नंबर लिखे बॉक्स को टैप करें और फिर निचले-दाँये कोने में मौजूद मास्क को टैप करें। यदि ये मास्क पर्पल कलर का है, तो इसका मतलब की आप प्राइवेट ब्राउज़िंग मोड पर हैं; और यदि नहीं है, तो आप रेगुलर सेशन पर हैं।
- यदि आप केवल प्राइवेट मोड का ही इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो फिर आपको एप स्टोर (आईफोन) या गूगल प्ले स्टोर (एंड्राइड) पर जाकर "Firefox Focus" ब्राउज़र एप को डाउनलोड करने के बारे में सोचना चाहिए।
-
फायरफॉक्स (Firefox) एप खोलें: ये नीले रंग के सर्कल को घेरे हुए, नारंगी रंग की फॉक्स के तरह नजर आता है।
-
☰ टैप करें: ये विकल्प फायरफॉक्स विंडो के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा।
-
New Private Window क्लिक करें: ऐसा करते ही, प्राइवेट मोड में एक नई विंडो खुल जाएगी, जिस पर से आपके द्वारा की गई खोज, डाउनलोड किये पेजेस और भी बहुत कुछ, ब्राउज़िंग हिस्ट्री पर स्टोर नहीं हो पाएगा।
- आप चाहें तो प्राइवेट ब्राउज़िंग टैब को खोलने के लिए, Ctrl + ⇧ Shift + P (विंडोज में) या ⌘ Command + ⇧ Shift + P (मैक में) भी दबा सकते हैं।
सलाह
- क्योंकि इनकोग्निटो मोड पर पासवर्ड और कुकीज़ स्टोर नहीं होते, इसलिए ये दो अलग-अलग अकाउंट (जैसे, जीमेल और फेसबुक) को खोलने के लिए एकदम सही है।
चेतावनी
- इनकोग्निटो मोड पर ब्राउज करने पर आपकी सर्च हिस्ट्री को, आपके एम्प्लायर (आपके बॉस), इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर या फिर किसी स्पाईवेयर, जिसे आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल किया गया हो, के द्वारा देखा जा सकता है।