PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको आपके ब्राउज़र के "इनकोग्निटो (incognito)" विंडो को चालू करना सिखाएगा, जो आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को सेव किये बिना, ब्राउज़र पर आपको ब्राउज करने देगा।

विधि 1
विधि 1 का 9:

क्रोम (डेस्कटॉप पर)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक नीले रंग के सर्कल को, पीले, हरे और लाल रंगों के द्वारा घेरे हुए आइकॉन की तरह नजर आएगा।
  2. क्लिक करें: ये विकल्प क्रोम विंडो के ऊपरी दाँये कोने में, ठीक X के नीचे नजर आएगा।
  3. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे ऊपर की तरफ होगा। इस विकल्प को क्लिक करते ही एक नई क्रोम विंडो खुलेगी, जो इनकोग्निटो मोड पर होगी।
    • आप चाहें तो इनकोग्निटो टैब को जल्दी से खोलने के लिए, Ctrl + Shift + N (विंडोज में) या Command + Shift + N (मैक में) भी दबा सकते हैं।
    • जैसे ही आप इनकोग्निटो टैब को बंद कर देते हैं, वैसे ही इस प्राइवेट ब्राउज़िंग सेशन की हिस्ट्री, डाउनलोड्स और देखे गए पेजेस की हिस्ट्री सब कुछ गायब हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 9:

सफारी (आईफोन पर)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक सफेद रंग के बैकग्राउंड के ऊपर बने हुए नीले रंग के कम्पास (Compass) की तरह नजर आएगा।
  2. दो, एक के ऊपर एक बॉक्स जैसी नजर आने वाली बटन को क्लिक करें: ये आइकॉन, स्क्रीन में एकदम निचले-दाँये कोने में मौजूद होगा।
  3. टैप करें: ये स्क्रीन के निचले-बांये कोने में मौजूद होगा।
  4. टैप करें: ये स्क्रीन में एकदम नीचे नजर आएगा। ऐसा करते ही, प्राइवेट मोड में एक नई विंडो खुल जाएगी, जिस पर से आप आपकी खोज बिना सफारी हिस्ट्री पर स्टोर किये कर सकेंगे।
    • आपकी रेगुलर ब्राउज़िंग विंडो पर वापस जाने के लिए, + टैप करें, फिर से Private टैप करें और फिर Done टैप करें।
    • सफारी एप को बंद कर देने से आपका प्राइवेट ब्राउज़िंग सेशन बंद नहीं होगा। इसके लिए आप जिन भी पेज को बंद करना चाहते हैं, उनको बांये तरफ स्वाइप करना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 9:

सफारी (डेस्कटॉप पर)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सफारी आइकॉन नीले रंग के कम्पास की तरह नजर आता है।
  2. क्लिक करें: ये स्क्रीन के ऊपरी दाँये कोने में मौजूद टूलबार में मौजूद एक विकल्प होगा।
  3. क्लिक करें: ऐसा करते ही सफारी में इनकोग्निटो मोड वाली एक नई विंडो खुल जाएगी, जिस पर से आप आपकी खोज बिना सफारी हिस्ट्री पर स्टोर किये, कर सकेंगे।
    • आप एक नई प्राइवेट विंडो को सामने लाने के लिए Command और Shift दबाकर और फिर N भी टैप कर सकते हैं।
    • सफारी की प्राइवेट विंडो का कलर, स्टैंडर्ड ब्राउज़िंग विंडो से जरा ज्यादा गहरा होता है।
विधि 4
विधि 4 का 9:

क्रोम (मोबाइल पर)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके मोबाइल पर ये एप नहीं है, तो फिर आप इसे एप स्टोर (आईफोन पर) या गूगल प्ले स्टोर (एंड्राइड पर) जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. क्लिक करें: ये विकल्प क्रोम विंडो के ऊपरी दाँये कोने में नजर आएगा।
  3. क्लिक करें: इस विकल्प को क्लिक करते ही एक नई क्रोम विंडो खुलेगी, जो इनकोग्निटो मोड पर होगी। जब आप इस विंडो को बंद करेंगे, तो इस पर आपके द्वारा विजिट किये गये पेज का रिकॉर्ड, या डाउनलोड की गई किसी फाइल का रिकॉर्ड अपने आप क्रोम पर से डिलीट हो जाएगा।
    • क्रोम में भी प्राइवेट विंडो का कलर, स्टैंडर्ड क्रोम ब्राउज़िंग विंडो से जरा ज्यादा गहरा होता है।
    • आप जब भी चाहें, तब आपकी रेगुलर ब्राउज़र और इस प्राइवेट पर जा सकते हैं, इसके लिए बस स्क्रीन में सबसे ऊपर दिखने वाले नंबर लिखे बॉक्स को टैप करें और फिर बाँये या दाँये तरफ स्वाइप कर दें।
विधि 5
विधि 5 का 9:

एंड्राइड स्टॉक ब्राउज़र (Android Stock Browser)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये नीले रंग के ग्लोब की तरह नजर आएगी।
  2. क्लिक करें: ये विकल्प क्रोम विंडो के ऊपरी दाँये कोने में नजर आएगा
  3. पर टैप करें: इस विकल्प को क्लिक करते ही एक नया और गहरे रंग का टैब खुलेगा; जो इनकोग्निटो मोड पर होगा, जिस पर जब आप इस विंडो को बंद करेंगे, तो इस पर आपके द्वारा विजिट किये गये पेज का रिकॉर्ड, या डाउनलोड की गई किसी फाइल का रिकॉर्ड अपने आप एंड्राइड ब्राउज़र पर से स्टोर नहीं हो पाएगा।
    • आप जब भी चाहें, तब आपकी रेगुलर ब्राउज़र और इस प्राइवेट ब्राउज़र पर जा सकते हैं, इसके लिए बस स्क्रीन में सबसे ऊपर दिखने वाले नंबर लिखे बॉक्स को टैप करें और फिर बाँये या दाँये तरफ स्वाइप कर दें।
विधि 6
विधि 6 का 9:

माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपके स्टार्ट मेन्यू में, एक गहरे नीले रंग के बैकग्राउंड पर, सफेद रंग से "e" लिखे हुए आइकॉन की तरह दिखेगी।
    • माइक्रोसॉफ्ट एज सारे विंडोज 8 (Windows 8) और इसके ऊपर के पीसी (PC) का एक डिफ़ॉल्ट इंटरनेट ब्राउज़र है।
  2. बटन को क्लिक करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा।
  3. क्लिक करें: आप इस विकल्प को ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे ऊपर पाएँगे। ऐसा करते ही, प्राइवेट मोड में एक नई विंडो खुल जाएगी, जिस पर से आप आपके द्वारा की गई खोज, डाउनलोड किये पेजेस और भी बहुत कुछ, एज हिस्ट्री से डिलीट हो जाएगा।
    • इनप्राइवेट (InPrivate) विंडो को बंद करते ही आपकी रेगुलर ब्राउज़र खुल जाएगी।
    • आप एज में एक नई प्राइवेट विंडो को सामने लाने के लिए Ctrl और Shift दबाकर और फिर P भी टैप कर सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 9:

इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपके स्टार्ट मेन्यू में, एक गहरे नीले रंग के "e" लिखे हुए आइकॉन की तरह दिखेगी।
  2. क्लिक करें: ये आपकी इंटरनेट एक्स्प्लोरर विंडो के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा।
  3. आप इस विकल्प को ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे ऊपर पाएँगे।
  4. क्लिक करें: ये पॉप-आउट Safety मेन्यू में सबसे ऊपर होगा। ऐसा करते ही इंटरनेट एक्स्प्लोरर की एक नई इनप्राइवेट (InPrivate) ब्राउज़िंग विंडो खुल जाएगी, जिस पर जब आप इस विंडो को बंद करेंगे, तो इस पर आपके द्वारा विजिट किये गये पेज का रिकॉर्ड, या डाउनलोड की गई किसी फाइल का रिकॉर्ड अपने आप एंड्राइड ब्राउज़र पर से डिलीट हो जाएगा।
    • इनप्राइवेट (InPrivate) विंडो को बंद करते ही आपकी रेगुलर ब्राउज़र खुल जाएगी।
    • आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर में एक नई प्राइवेट विंडो को सामने लाने के लिए Ctrl और Shift दबाकर और फिर P भी टैप कर सकते हैं।
विधि 8
विधि 8 का 9:

फायरफॉक्स (मोबाइल)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये नीले रंग के सर्कल को घेरे हुए, नारंगी रंग की फॉक्स के तरह नजर आता है।
  2. टैप करें: ये विकल्प स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद होगा।
  3. टैप करें: ये विकल्प स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद होगा। ऐसा करते ही, प्राइवेट मोड में एक नई विंडो खुल जाएगी, जिस पर से आप आप आपके द्वारा की गई खोज, डाउनलोड किये पेजेस और भी बहुत कुछ, ब्राउज़िंग हिस्ट्री पर स्टोर नहीं हो पाएगा।
    • प्राइवेट और नॉन-प्राइवेट ब्राउज़िंग के बीच में बदलने के लिए बस स्क्रीन में सबसे ऊपरी-दाँये कोने में दिखने वाले नंबर लिखे बॉक्स को टैप करें और फिर निचले-दाँये कोने में मौजूद मास्क को टैप करें। यदि ये मास्क पर्पल कलर का है, तो इसका मतलब की आप प्राइवेट ब्राउज़िंग मोड पर हैं; और यदि नहीं है, तो आप रेगुलर सेशन पर हैं।
    • यदि आप केवल प्राइवेट मोड का ही इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो फिर आपको एप स्टोर (आईफोन) या गूगल प्ले स्टोर (एंड्राइड) पर जाकर "Firefox Focus" ब्राउज़र एप को डाउनलोड करने के बारे में सोचना चाहिए।
विधि 9
विधि 9 का 9:

फायरफॉक्स (डेस्कटॉप पर)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये नीले रंग के सर्कल को घेरे हुए, नारंगी रंग की फॉक्स के तरह नजर आता है।
  2. टैप करें: ये विकल्प फायरफॉक्स विंडो के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा।
  3. क्लिक करें: ऐसा करते ही, प्राइवेट मोड में एक नई विंडो खुल जाएगी, जिस पर से आपके द्वारा की गई खोज, डाउनलोड किये पेजेस और भी बहुत कुछ, ब्राउज़िंग हिस्ट्री पर स्टोर नहीं हो पाएगा।
    • आप चाहें तो प्राइवेट ब्राउज़िंग टैब को खोलने के लिए, Ctrl + Shift + P (विंडोज में) या Command + Shift + P (मैक में) भी दबा सकते हैं।

सलाह

  • क्योंकि इनकोग्निटो मोड पर पासवर्ड और कुकीज़ स्टोर नहीं होते, इसलिए ये दो अलग-अलग अकाउंट (जैसे, जीमेल और फेसबुक) को खोलने के लिए एकदम सही है।

चेतावनी

  • इनकोग्निटो मोड पर ब्राउज करने पर आपकी सर्च हिस्ट्री को, आपके एम्प्लायर (आपके बॉस), इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर या फिर किसी स्पाईवेयर, जिसे आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल किया गया हो, के द्वारा देखा जा सकता है।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड में Telegram पर लॉगिन करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
पीसी या मैक पर टेलीग्राम वेब पर लॉगिन करें (Log in to Telegram Web on a PC or Mac)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,३३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?