आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इमोटिकॉन्स इमोशन को कम्यूनिकेट करने या अपने टेक्स्ट में टोन को एड करने का एक मजेदार और आसान तरीका होते हैं। ये इमोजी नहीं हैं, स्टिकर होते हैं बल्कि इमोजी के जैसे ही टेक्स्ट होते हैं। इमोटिकॉन्स की दो मुख्य: वेस्टर्न और ईस्टर्न "स्टाइल" मौजूद हैं। ये दो स्टाइल आपके द्वारा ऑनलाइन देखे जाने वाले ज़्यादातर इमोटिकॉन्स बनाती हैं। "इमोजी (emoji)" भी है, जो पिक्चर कैरेक्टर का एक सेट होते हैं, जो इमोटिकॉन्स की तरह काम करता है। इन्हें यूनिवर्सल सपोर्ट नहीं होता है, लेकिन ये पुराने के इमोटिकॉन्स की तुलना में बहुत अधिक आकर्षक हो सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 7:

"वेस्टर्न" इमोटिकॉन्स ("Western" Emoticons)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. समझें कि "वेस्टर्न" इमोटिकॉन्स किस तरह से टाइप किए जाते हैं: "वेस्टर्न" इमोटिकॉन्स शुरूआत की चैट सर्विसेज जैसे IRC और AOL से खासतौर से नॉर्थ अमेरिकी और यूरोपीय देशों में शुरू हुई थी। इन्हें आमतौर पर बाएं से दाएं आड़ा लिखा जाता है; "सिर" का ऊपरी भाग लगभग हमेशा बाएं ओर होता है।
    • वेस्टर्न इमोटिकॉन्स "पूरे चेहरे" पर अधिक फोकस करते हैं और "ईस्टर्न" इमोटिकॉन्स के अधिक शाब्दिक अर्थ वाले होते हैं।
    • आमतौर पर पश्चिमी इमोटिकॉन्स केवल लैटिन लेटर्स का इस्तेमाल करते हैं और अक्सर सिंगल कैरेक्टर के द्वारा अलग-अलग होते हैं।
  2. : का इस्तेमाल करें। ज़्यादातर वेस्टर्न इमोटिकॉन्स "eyes" के लिए : को इस्तेमाल करते हैं, हालांकि परिस्थितियों के आधार पर दूसरे कैरेक्टर को ऑप्शन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  3. वेस्टर्न इमोटिकॉन्स अक्सर नोज़ के साथ और बिना भी पूरी भावना को व्यक्त करने वाले होते हैं, जिन्हें - के साथ दिखाया जाता है। आप नाक को शामिल करने का डिसीजन लेते हैं या नहीं, यह पूरी तरह से आपकी प्रेफरेंस पर डिपेंड करता है।
  4. सबसे आसान इमोटिकॉन स्माइली :) है। इस बेस से, सैकड़ों संभावित इमोटिकॉन्स होते हैं। आप एक हैट ( <]:) ) या दाढ़ी ( :)} ) या ऐसा कुछ भी जो आपके मन में आ सकता है। नीचे कुछ अधिक कॉमन वेस्टर्न इमोटिकॉन्स दिए गए हैं, हालांकि वहां अनगिनत वेरिएशन होते हैं:



     इमोटिकॉन/एक्शन  इमोटिकॉन
    इमोटिकॉन्स और एक्शन
    खुश :) :-)
    उदास :(
    एक्साइटेड :D
    जीभ बाहर निकली :P
    हँसना XD
    प्यार <3
    सरप्राइज़ :O
    विंक करना या आँख मारना ;)
    कोई शब्द नहीं है :&
    रोना :*( :'(
    परेशान :S
    असंतुष्ट :\
    नाराज >:(
    कूल B)
    उदासीन :
    एविल या राक्षस >:)
    बेवकूफ <:-
    शक O_o
    हाइ फाइव o/\o
    चीयर \o/
    किस :^*
    जंभाई |-O
  5. 5
    अपनी मर्जी से नाक भी शामिल करें या इनमें से किसी भी इमोटिकॉन्स में दूसरे एडजस्टमेंट करें: ये भी मजेदार है।
     केरेक्टर/ऑब्जेक्ट  इमोटिकॉन
    केरेक्टर्स और ऑब्जेक्ट
    रॉबकॉप ([(
    रोबोट [:]
    मिकी माउस °o°
    सेंटा *<
    होमर सिंपसन ~(_8(I)
    मर्ज सिंपसन @@@@@:^)
    बार्ट सिंपसन ∑:-)
    रोज @>-->--
    फिश <*)))-{
    पॉप +<:-)
    लैनी ( ͡° ͜ʖ ͡°)
    स्केटबोर्डरर o[-<]:
    तीर <------K
    तलवार <========[===]
    अंकल सैम =):-)
    विल्मा फ्लिंटस्टोन &:-)
    डॉग :o3
विधि 2
विधि 2 का 7:

"ईस्टर्न" इमोटिकॉन्स ("Eastern" Emoticons)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. समझें कि "ईस्टर्न" इमोटिकॉन्स किस तरफ टाइप किए जाते हैं: ईस्टर्न इमोटिकॉन्स साउथ ईस्ट एशिया ऑरिजिनेट होते हैं। वेस्टर्न इमोटिकॉन्स के हॉरिजेंटल ओरिएंटेशन के विपरीत, आमतौर पर उन्हें "सामने की ओर फेसिंग" लिखा जाता है। आंखों पर ज्यादा जोर दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल इमोशन को सामने पहुंचाने (Convey) के लिए किया जाता है।
    • कई ईस्टर्न इमोटिकॉन नॉन-लैटिन कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं: यह राइटर को डिज़ाइन की एक बहुत बड़ी रेंज देता है, जिसे बनाया जा सकता है, लेकिन कुछ कंप्यूटर सभी कैरेक्टर को ठीक से डिस्प्ले नहीं कर सकते हैं।
  2. कई ईस्टर्न इमोटिकॉन्स हैड या बॉडी की आउटलाइन को डिनोट करने के लिए ( ) से घिरे होते हैं। यह आप पर निर्भर है कि आप इसे शामिल करना चाहते हैं या नहीं। कुछ इमोटिकॉन्स इसके साथ या इसके बिना बेहतर काम करते हैं।
  3. सिंबल्स को खोजने के लिए कैरेक्टर मैप का इस्तेमाल करें: विंडोज (Windows) और ओएस एक्स (OS X) दोनों में एक कैरेक्टर मैप (ओएस एक्स में कैरेक्टर व्यूअर) है, जो आपको स्पेसिफिक कैरेक्टर को खोजने के लिए अपने सिस्टम पर सभी फोंट के द्वारा ब्राउज़ करने देता है। अपने इमोटिकॉन्स बनाने के लिए कैरेक्टर को खोजने के लिए इसका इस्तेमाल करें, लेकिन याद रखें कि दूसरा पर्सन इसे तब तक नहीं देख पाएगा जब तक कि उनके पास वही फ़ॉन्ट इन्स्टाल न हो।
    • Windows - कैरेक्टर मैप ओपन करने के लिए Win + R दबाएं और charmap टाइप करें। अपने फोंट के बीच स्विच करने के लिए टॉप पर मौजूद मेनू का इस्तेमाल करें। लगभग किसी भी ईस्टर्न सिम्बल तक एक्सेस करने के लिए "Code2000" नाम के एक फ़ॉन्ट को सर्च और डाउनलोड करें। फोंट को इन्स्टाल करने की जानकारी निकाल लें।
    • Mac - ऐप्पल (Apple) मेनू पर क्लिक करें और "System Preferences" को सिलैक्ट करें। "Keyboard" पर क्लिक करें, "Keyboard" टैब को सिलैक्ट करें और फिर "Show Keyboard & Character Viewers in menu bar" को चेक करें। क्लॉक के साइड में दिखाई देने वाले नए आइकॉन पर क्लिक करें और "Show Character Viewer" को सिलैक्ट करें। ओएस एक्स उन सभी फोंट के साथ आता है, जिनकी आपको ज़्यादातर ईस्टर्न इमोटिकॉन्स बनाने की जरूरत होती है। [१]


    इमोटिकॉन/ऑब्जेक्ट इमोटिकॉन्स
    स्माइली/खुशी ^_^ (^_^) *
    परेशान/नाराज (>_<)
    नर्वस (^_^;)
    उनींदा/चिढ़ा (-_-)
    कन्फ़्यूज्ड ((+_+))
    स्मोकिंग o○ (-。-)y-゜゜゜
    ऑक्टोपस C:。ミ
    फिश >゜)))彡
    बो <(_ _)>
    विंक (^_-)-☆
    कैट (=^・・^=)
    एक्साइटेड (*^0^*)
    श्रग ¯\_(ツ)_/¯
    हैडफोंस ((d[-_-]b))
    थका (=_=)
    टेबल-फ्लिप (╯°□°)╯︵ ┻━┻
    रेग (ಠ益ಠ)
    "डू इट" (☞゚ヮ゚)☞
    अल्ट्रामेन (o
     अस्वीकृति की नज़र  ಠ_ಠ
    • फ़ेस को सिग्निफ़ाई करने के लिए ईस्टर्न इमोटिकॉन्स को अक्सर ( ) के साथ या उसके बिना दिखाया जाता है।
विधि 3
विधि 3 का 7:

शॉर्टकट बनाना (iOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप अक्सर ईस्टर्न इमोटिकॉन जैसे मुश्किल इमोटिकॉन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसके लिए एक शॉर्टकट बनाना आसान हो सकता है, इसलिए आपको उस कैरेक्टर की कॉपी बनाने की और उसे पेस्ट करने या तलाश करने के लिए हमेशा ट्रैक रखने की जरूरत नहीं होती है।
  2. "Phrase" फ़ील्ड में अपना इमोटिकॉन पेस्ट या टाइप करें।
  3. उस शॉर्टकट को टाइप करें, जिसे आप "Shortcut" फ़ील्ड में इस्तेमाल करना चाहते हैं: यह महत्वपूर्ण है कि आप ऐसे किसी फ्रेज को यहाँ न टाइप न करें, जिसका इस्तेमाल आप दूसरी चीजों के लिए करते हैं क्योंकि कभी भी इसे इस्तेमाल किए जाने पर यह शॉर्टकट में रिप्लेस कर दिया जाएगा।
    • फ्रेज के रूप में HTML-स्टाइल टैग का इस्तेमाल करना एक कॉमन ट्रिक होती है। उदाहरण के लिए, यदि आप (╯°□°)╯︵ ┻━┻ के लिए शॉर्टकट बना रहे हैं, तो आप "Replace" फील्ड में &table; टाइप कर सकते हैं। & और ; यह सुनिश्चित करते हैं कि आप गलती से किसी असल वर्ड को रिप्लेस नहीं करेंगे।
  4. जिस भी टेक्स्ट फील्ड में आप अपने इमोटिकॉन को इन्सर्ट करना चाहते हैं, वहाँ अपना शॉर्टकट टाइप करें और . Space दबाएँ।
विधि 4
विधि 4 का 7:

शॉर्टकट बनाना (Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक फ्री ऐप होता है, जो आपको अलग अलग टाइप के इमोटिकॉन्स को अपने एंड्रॉइड के क्लिपबोर्ड पर जल्दी से कॉपी करने देता है ताकि आप उन्हें टेक्स्ट फ़ील्ड में पेस्ट कर सकें। आप क्विक एक्सेस के लिए कस्टम इमोटिकॉन्स को भी एड कर सकते हैं।
    • आप गूगल प्ले स्टोर से "Look of Disapproval" डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. यह ऐप टन्स ऑफ फ़ेस के साथ आता है, जिन पर आप स्क्रॉल कर सकते हैं।
  3. यदि आप जो इमोटिकॉन चाहते हैं, वह लिस्ट में नहीं है, तो "+" बटन पर टैप करें और उसे एड करें। यह "Custom" लिस्ट में दिखाई देगा।
  4. किसी इमोटिकॉन को अपने क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने के लिए उस पर टैप करें।
  5. टेक्स्ट फ़ील्ड में दबाकर रखें और अपना कॉपी किया हुआ इमोटिकॉन पेस्ट करने के लिए "Paste" को सिलैक्ट करें।
विधि 5
विधि 5 का 7:

शॉर्टकट बनाना (मैक)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐप्पल मेनू पर क्लिक करें और "System Preferences" को सिलैक्ट करें: यदि आप अक्सर ईस्टर्न इमोटिकॉन जैसे मुश्किल इमोटिकॉन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसके लिए एक शॉर्टकट बनाना आसान हो सकता है, इसलिए आपको उस कैरेक्टर की कॉपी बनाने की और उसे पेस्ट करने या तलाश करने के लिए हमेशा ट्रैक रखने की जरूरत नहीं होती है। [२]
  2. उस फ्रेज को टाइप करें, जिसे आप इमोटिकॉन से ऑटोमेटिकली रिप्लेस करना चाहते हैं: यह महत्वपूर्ण है कि आप किसी फ्रेज को यहाँ न टाइप न करें, जिसका इस्तेमाल आप दूसरी चीजों के लिए करते हैं क्योंकि कभी भी इसे इस्तेमाल किए जाने पर यह शॉर्टकट में रिप्लेस कर दिया जाएगा।
    • फ्रेज के रूप में HTML-स्टाइल टैग का इस्तेमाल करना एक कॉमन ट्रिक होती है। उदाहरण के लिए, यदि आप C:。ミ के लिए शॉर्टकट बना रहे हैं, तो आप "Replace" फील्ड में &octopus; को टाइप कर सकते हैं। & और ; यह सुनिश्चित करते हैं कि आप गलती से किसी असल वर्ड को रिप्लेस नहीं करेंगे।
  3. जिस भी टेक्स्ट फील्ड में आप अपने इमोटिकॉन को इन्सर्ट करना चाहते हैं, वहाँ अपना शॉर्टकट टाइप करें और . Space दबाएँ।
विधि 6
विधि 6 का 7:

शॉर्टकट बनाना ((Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक फ्रीवेयर टूल है, जिसे टाइपिंग को स्पीड देने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसका इस्तेमाल कीबोर्ड फ्रेज रिप्लेसमेंट शॉर्टकट बनाने के लिए किया जा सकता है।
  2. इसे तुरंत आपके सिस्टम ट्रे में मिनिमाइज़ कर दिया जाएगा।
  3. ऑस्पेक्स आइकॉन पर राइट-क्लिक करें और "Show" को सिलैक्ट करें: इससे ऑस्पेक्स विंडो ओपन हो जाएगी।
  4. यह शॉर्टकट क्रिएशन प्रोसैस को स्टार्ट करेगा।
  5. जिसे आप शॉर्टकट के रूप में यूज करना चाहते हैं, उस फ्रेज को "Step Two" फ़ील्ड में एंटर करें: यह महत्वपूर्ण है कि आप ऐसा फ्रेज टाइप न करें, जिसका इस्तेमाल आप दूसरी चीजों के लिए करते हैं, क्योंकि किसी भी समय इस्तेमाल किए जाने पर शॉर्टकट को रिप्लेस कर दिया जाएगा।
    • फ्रेज के रूप में HTML-स्टाइल टैग का इस्तेमाल करना एक कॉमन ट्रिक होती है। उदाहरण के लिए, यदि आप (ಠ益ಠ) के लिए शॉर्टकट बना रहे हैं, तो आप "Replace" फील्ड में &rage; टाइप कर सकते हैं। & और ; यह सुनिश्चित करते हैं कि आप गलती से किसी असल वर्ड को रिप्लेस नहीं करेंगे।
  6. विंडो के नीचे लार्ज फील्ड में, इमोटिकॉन टाइप या पेस्ट करें: जब खत्म हो, तो "OK" बटन पर क्लिक करें।
  7. इमोटिकॉन को डिस्प्ले करने के लिए अपना शॉर्टकट टाइप करें और . Space , Tab या Enter दबाएँ। ये डिफ़ॉल्ट ट्रिगर की होती हैं। जब आप शॉर्टकट को सिलैक्ट करते हैं, तो आप ऑस्पेक्स में "Triggered by" मेनू का इस्तेमाल करके उन्हें चेंज कर सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 7:

इमोजी (Emoji)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इमोजी पिक्चर कैरेक्टर का एक सेट होता है, जिसे आप इमोटिकॉन्स की जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं। उनका सबसे अधिक इस्तेमाल चैट प्रोग्राम और मोबाइल डिवाइस पर किया जाता है।
  2. 2
    तय करें कि आपका सिस्टम या प्रोग्राम इमोजी का सपोर्ट करता है या नहीं: इमोजी कैरेक्टर का एक नॉन-स्टैंडर्ड सेट होता है और सभी सिस्टम का सपोर्ट नहीं होता है। दोनों साइड्स द्वारा देखे जाने के लिए आपके और आपके पाने वाले दोनों के पास इमोजी का सपोर्ट होना चाहिए।
    • iOS - IOS 5 या उसके बाद के सभी आइओएस डिवाइस में इमोजी बिल्ट-इन सपोर्ट होता है। इमोजी कीबोर्ड को एनेबल करने की जरूरत हो सकती है। इसके इन्सट्रक्शन के लिए ऑनलाइन सर्च करें।
    • Android - सभी एंड्रॉयड (Andriod) डिवाइस इमोजी का सपोर्ट नहीं करते हैं, हालांकि कुछ ऐप जैसे हैंगआउट और व्हाट्सएप डिवाइस की परवाह किए बिना करते हैं। सभी ऐप्स के लिए अपने एंड्रॉयड डिवाइस में इमोजी सपोर्ट एड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
    • OS X - OS X में बिल्ट-इन इमोजी सपोर्ट OS X 10.7 के बाद से होता है। [३]
    • Windows 7 और इसके बाद के - इमोजी सपोर्ट वेब ब्राउज़र पर बेस होता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके सभी ब्राउज़र लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हैं।
    • Windows 8 - विंडोज 8 में एक बिल्ट-इन इमोजी कीबोर्ड शामिल होता है । कीबोर्ड को एनेबल करने के लिए, डेस्कटॉप मोड को ओपन करें, टास्कबार पर राइट-क्लिक करें और "Toolbars" → "Touch Keyboard" को सिलैक्ट करें। आप देखेंगे कि सिस्टम ट्रे के साइड में कीबोर्ड आइकॉन दिखाई देता है। [४]
  3. इमोजी सिम्बल्स को कैरेक्टर का एक सेट टाइप करने के बजाय मनचाहे स्पेसिफिक सिम्बल को सिलैक्ट करके एड किया जाता है। आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सिस्टम के आधार पर सिम्बल के सिलैक्शन का प्रोसैस अलग होता है।
    • iOS - इमोजी कीबोर्ड को एनेबल करने के बाद, इमोजी कीबोर्ड को ओपन करने के लिए कीबोर्ड के ऊपर होने पर स्माइली-फेस बटन पर टैप करें। यदि आपके पास एक से अधिक लेंग्वेज इन्स्टाल हैं, तो बटन स्माइली-फ़ेस के बजाय ग्लोब होगा। ऑप्शन के द्वारा स्क्रॉल करें और जिसे आप एड करना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
    • Android - इमोजी मेनू को ओपन करने की बिल्कुल सही मेथड आपके द्वारा रन किए जा रहे एंड्रॉयड के वर्जन और आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे कीबोर्ड पर डिपेंड करता है। आमतौर पर आप स्माइली-फेस बटन पर टैप कर सकते हैं, हालांकि इसके बजाय आपको एक बटन को दबाकर होल्ड करके रखना पड़ सकता है। ऑप्शन के द्वारा स्क्रॉल करें और जिसे आप एड करना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
    • OS X - 10.9 और 10.10 में, आप इमोजी सिलैक्शन विंडो को ओपन करने के लिए Cmd + Ctrl + Space दबा सकते हैं। 10.7 और 10.8 में, आप जिस प्रोग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें एडिट मेनू पर क्लिक करें और "Special Characters" को सिलैक्ट करें। गियर आइकॉन पर क्लिक करें और "Customize list" को सिलैक्ट करें। इमोजी कैरेक्टर को सिलैक्टेबल बनाने देने के लिए इमोजी बॉक्स को चेक करें।
    • Windows 7 और इसके बाद के - यदि आपका ब्राउज़र अप टू डेट है, तो आप विकिपीडिया जैसे अलग अलग इमोजी डेटाबेस से इमोजी को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। इमोजी कैरेक्टर टाइप करने का कोई तरीका नहीं होता है।
    • Windows 8 - उस कीबोर्ड बटन पर क्लिक करें, जिसे आपने पहले के स्टेप में एनेबल किया था। इमोजी मेनू ओपन करने के लिए कीबोर्ड के नीचे स्माइली-फेस बटन पर क्लिक करें। उस इमोजी पर क्लिक करें, जिसे आप एड करना चाहते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२११ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?