आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि एडोब इलस्ट्रेटर में बनाए गए आपके पीडीएफ डॉक्युमेंट में एक हाइपरलिंक को कैसे एड करना है। बुरी बात यह है कि, जब आप पीडीएफ पब्लिश करते हैं, तो इलस्ट्रेटर में टाइप किए गए वेबसाइट एड्रेस हाइपरलिंक में नहीं बदलेंगे, लेकिन आप एडोब एक्रोबैट या एडोब इनडिजाइन का यूज करके लिंक को क्लीकेबल बना सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 3:

इलस्ट्रेटर में हाइपरलिंक ऑब्जेक्ट क्रिएट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. " Ai " अक्षर वाले पीले ऐप आइकन को डबल-क्लिक करें, स्क्रीन के टॉप पर मेनू बार में File को क्लिक करें, और नीचे से किसी एक को करें:
    • Open... को क्लिक करें और मौजूदा डॉक्यूमेंट को ओपन करने के लिए एक डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करें।
    • एक नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए, New... को क्लिक करें।

    Note: अगर आप इलस्ट्रेटर में एक हाइपरलिंक एड करते हैं और जिस ऑब्जेक्ट को आप हाइपरलिंक के "button" की तरह यूज करना चाहते हैं उसके टॉप पर उसे इनविजिबल कर देते हैं, तो इलस्ट्रेटर फाइल को पीडीएफ में एक्सपोर्ट करने के बाद हाइपरलिंक क्लिकेबल नहीं रहेगी। आप एक्रोबेट या इनडिजाइन में एक्चुअल लिंक बनाने से पहले हाइपरलिंक के क्लिकेबल ऑब्जेक्ट की तरह यूज किए जाने वाले अपने टेक्स्ट या इमेज को सही जगह रखने के लिए इलस्ट्रेटर का यूज कर सकते हैं।

  2. अगर आप हाइपरलिंक को इमेज के नीचे रखना चाहते हैं, तो इस स्टेप को छोड़ दें। जब तक आप हाइपरलिंक को टेक्स्ट को नीचे रखे बिना लिखना नहीं चाहते हैं, तब तक आपको अपने पीडीएफ के टेक्स्ट के हिस्से को आउटलाइंस में कन्वर्ट करना होगा:
    • Selection Tool को क्लिक करें, जो विंडो की बाईं तरफ वाले टूलबार के ऊपरी-बाएँ हिस्से में ब्लैक पॉइंटर है।
    • जिस टेक्स्ट पर आप हाइपरलिंक रखने जा रहे हैं, उसे एक बार क्लिक करें।
    • स्क्रीन के टॉप पर मेनू बार में Type को क्लिक करें।
    • मेनू के मिडिल में Create Outlines को क्लिक करें।
    • स्क्रीन के टॉप पर मेनू बार में Object को क्लिक करें।
    • मेनू के टॉप पर Group को क्लिक करें।
  3. आगे बढ़ने से पहले जिस लोकेशन पर आप टेक्स्ट या आइटम को रखना चाहते हैं, उसे वहाँ क्लिक और ड्रैग करें।
  4. अपने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ की तरह सेव करने के बाद, आप लिंक को एक्रोबेट में एक्टिवेट करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। फाइल को सेव करने के लिए:
    • File को क्लिक करें।
    • Save As... को क्लिक करें।
    • फाइल का एक नाम डालें।
    • Adobe PDF को फाइल फॉर्मेट सेलेक्ट करें।
    • Save को क्लिक करें।
भाग 2
भाग 2 का 3:

एक्रोबैट में एक हाइपरलिंक एड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके कंप्यूटर का डिफॉल्ट पीडीएफ रीडर एडोब एक्रोबैट है, तो डबल-क्लिक करने से यह हो जाएगा। अगर आपका डिफॉल्ट पीडीएफ रीडर एडोब एक्रोबैट नहीं है, तो यह करें:
    • Windows — पीडीएफ फाइल को राइट-क्लिक करें, Open with को सेलेक्ट करें, और Adobe Acrobat को क्लिक करें।
    • Mac — पीडीएफ को क्लिक करें, File को क्लिक करें, Open With को सेलेक्ट करें, और Adobe Acrobat को क्लिक करें।
  2. को क्लिक करें: यह स्क्रीन की ऊपरी-बाईं तरफ एक मेनू है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
    • विंडोज में, आपको पहले एक्रोबेट विंडो के टॉप पर View टैब को क्लिक करना और फिर Tools को सेलेक्ट करना पड़ सकता है।
  3. को सेलेक्ट करें: यह पेज के टॉप पर "Create & Edit" सेक्शन में है। यह विंडो के टॉप पर एडिटिंग टूलबार और एडिशनल ऑप्शन्स को ओपन कर देता है।
  4. को सेलेक्ट करें: यह पेज के टॉप पर एडिटिंग टूलबार में चेन के आइकन के बगल में है। इससे एक ड्रॉप-डाउन मेनू ओपन हो जाता है।
  5. को क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के टॉप पर पहला ऑप्शन है। इससे आपका माउस कर्सर क्रॉसहेयर आइकन में बदल जाता है। [१]
  6. जिस टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को आप हाइपरलिंक की तरह यूज करना चाहते हैं, उसके ऊपर अपने माउस कर्सर को क्लिक करें और उसके अक्रॉस नीचे ड्रैग करें, फिर माउस बटन को छोड़ दें। इससे एक विंडो ओपन हो जाएगी।
    • उदाहरण के लिए, अगर आप "Click here:" वर्ड में लिंक एड करना चाहते हैं, तो आप "Click" में "C" की ऊपरी-दाईं तरफ से लेकर "here" में "e" की निचली-दाईं तरफ तक ड्रैग करेंगे।
  7. "Link Type" ड्रॉप-डाउन बॉक्स को सेलेक्ट करें और यह चुनें कि आप क्लिकेबल रेक्टेंगल चाहते हैं या नहीं, जिसे आपने विजिबल या इनविजिबल होने के लिए अभी सेलेक्ट किया है। अगर आप एक विजिबल लिंक चुनते हैं, तो आप सेलेक्ट कर सकते हैं:
    • Line Style : जिस प्रकार की आउटलाइन आप बॉक्स की चाहते हैं सेलेक्ट करें; सॉलिड, डैश, या अंडरलाइन।
    • Color : जो कलर आप आउटलाइन का चाहते हैं चुनें।
    • Highlight Style : आप लिंक बॉक्स को क्लिक करने पर क्या कराना चाहते हैं सेट करें (केवल कुछ पीएईएफ व्यूअर में होता है)।
  8. यह जिस प्रकार की लिंक आप एड करना चाहते हैं उस पर निर्भर करेगा:
    • Go to a Page View : पीडीएफ के अन्य पेज की लिंक। Next को क्लिक करें, जिस पेज को आप सेलेक्ट करना चाहते हैं उस पर जाएँ, फिर Set Link क्लिक करें।
    • Open a File : अपने कंप्यूटर से एक फाइल सेलेक्ट करें, Select को क्लिक करें, अगर पूछे तो जरुरी ऑप्शन को भरें, और OK को क्लिक करें।
    • Open a Web Page : जिस वेबसाइट को आप लिंक करना चाहते हैं उसका एड्रेस डालें ("https://" को मिलाकर वेबसाइट के फुल एड्रेस को यूज करना सुनिश्चित करें) और फिर Enter दबाएँ।
  9. पीडीएफ में अपने बदलावों को सेव करने के लिए Ctrl + S (विंडोज) या Command + S (मैक) दबाएँ। अब लिंक आइटम एक हाइपरलिंक की तरफ एक्टिव हो जाना चाहिए, जिसका मतलब है कि लिंक को ओपन करने के लिए आप उसे क्लिक कर सकते हैं।
भाग 3
भाग 3 का 3:

इनडिज़ाइन (InDesign) में हाइपरलिंक एड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पीडीएफ को राइट-क्लिक करें, फिर Open with को सेलेक्ट करें और पॉप-आउट मेनू में InDesign ऑप्शन को क्लिक करें।
    • मैक में, आप पीडीएफ को क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते हैं, File को क्लिक करें, और फिर Open With > InDesign सेलेक्ट करें।
  2. को क्लिक करें: यह इनडिजाइन विंडो (विंडोज) या स्क्रीन (मैक) के टॉप पर टैब है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  3. को सेलेक्ट करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू के मिडिल में है। उसे सेलेक्ट करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू आ जाता है।
  4. को क्लिक करें: आपको यह पॉप-आउट मेनू के बॉटम पर मिलेगा। एक छोटी पॉप-अप विंडो ओपन हो जाएगी।
  5. जिस टेक्स्ट को आप हाइपरलिंक के क्लिकेबल टेक्स्ट की तरह यूज करना चाहते हैं, उसके अक्रॉस अपने माउस को क्लिक और ड्रैग करें।
  6. यह छोटे पॉप-अप मेनू के निचले-दाएँ कोने में ऑप्शन की पंक्ति में मिडिल बटन है। इससे एक बड़ी पॉप-अप विंडो ओपन हो जाती है।
  7. यह विंडो के टॉप पर हैं। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  8. "Link To" ड्रॉप-डाउन मेनू में नीचे दिए ऑप्शन में से एक को क्लिक करें।
    • URL — वेबसाइट की लिंक बना देता है।
    • File — आपके कंप्यूटर में एक फाइल की लिंक बना देता है।
    • Page — पीडीएफ में एक पेज की लिंक बना देता है।
  9. पिछले स्टेप में आपने जो लिंक का प्रकार सेलेक्ट किया है उसके अनुसार किसी एक को करें:
    • URL — "URL" टेक्स्ट बॉक्स में, जिस वेबसाइट से आप लिंक करना चाहते हैं, उसके फुल वेबसाइट एड्रेस ("https://" को मिलाकर) का यूज करना सुनिश्चित करके वेबसाइट का एड्रेस टाइप करें। [२]
    • File — "Path" टेक्स्ट बॉक्स की दाईं तरफ फोल्डर ऑप्शन को क्लिक करें, फिर फ़ाइल सेलेक्ट करें और Open या Choose को क्लिक करें। [३]
    • Page — जिस पेज नंबर से आप लिंक करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। [४]
  10. को क्लिक करें: यह विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में है। इससे आपकी हाइपरलिंक सेव हो जाएगी।
  11. यह सुनिश्चित करेगा कि आपके पीडीएफ की हाइपरलिंक क्लिकेबल रहती हैं:
    • File को क्लिक करें।
    • Export... को क्लिक करें।
    • फाइल का एक नाम डालें।
    • "Save as type" (विंडोज) या "Format" (मैक) मेनू में से Adobe PDF (Interactive) को सेलेक्ट करें।
    • Save को क्लिक करें।

सलाह

  • अगर आप आपकी यूज की जाने वाली हाइपरलिंक पर अधिक नियंत्रण रखना चाहते हैं, तो इनडिजाइन का उपयोग करना उपयोगी है, लेकिन एक्रोबेट और इनडिजाइन दोनों हाइपरलिंक एड करने में समान रूप से प्रभावी हैं।

चेतावनी

  • बुरी बात है कि एडोब इलस्ट्रेटर में किसी भी प्रकार की हाइपरलिंक एड करने पर फाइल को पीडीएफ में एक्सपोर्ट करने पर लिंक डेड हो जाएगी।

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
Excel में शीट्स को लिंक करें
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
पेंट में किसी बैकग्राउंड को ट्रांसपेरेंट बनाएँ (Make a Background Transparent in Paint)
Photoshop में लेअर्स को अनलॉक करें (Unlock Layers in Photoshop)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?