आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हर पुरुष अपने गालों पर बिना एक कट लगे, जल्दी से, एक क्लोज़ शेव पाने का सपना देखा करता है। भले ही इलेक्ट्रिक शेवर (Electric Shaver) ने शेविंग के दौरान बहने वाले खून में और शेविंग करने में लगने वाले टाइम में काफी कमी कर दी है, लेकिन एक परफेक्ट शेव पाने की कोशिश में अभी भी इससे चोट पहुँचने की संभावना रहती है। अपने इलेक्ट्रिक शेवर को परफेक्ट तरीके से इस्तेमाल करने के लिए सही तैयारी, सही तरीका और इसके बाद सही देखभाल की जरूरत होती है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

शेव करने की तैयारी करना (Preparing to Shave)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी जरूरत के हिसाब से जो शेवर फिट बैठे, उसे ही खरीदें: शेविंग से जुड़े किसी फोरम को पढ़ें या फिर दाढ़ी बनाने वाले बार्बर (नाई) जैसे चेहरे के बालों की शेविंग के किसी स्पेशलिस्ट से बात करके पता करें, कि आपके बाल किस तरह से बढ़ते हैं और अपने चेहरे को कॉन्टोर करने की सही टेक्निक क्या है। हर किसी के बाल अलग रेट पर बढ़ा करते हैं और उनका टेक्सचर भी अलग रहता है, इसलिए आपके ऊपर कौन से फीचर्स से सबसे ज्यादा फायदा पहुँचने वाला है, को लेकर अवगत रहें।
    • भले इलेक्ट्रिक शेवर को ज़्यादातर ड्राय शेविंग के लिए यूज किया जाता है, लेकिन नए मॉडल से अब गीले बालों की शेविंग भी की जा सकती है। हालांकि, नए मॉडल थोड़े ज्यादा महंगे भी हो सकते हैं।
    • कुछ कंज़्यूमर साइट्स प्राइज़ के हिसाब से आपके लिए सूट होने वाले शेवर का पता लगाने में आपकी मदद कर सकती हैं। कुछ शेवर्स शायद उनमें मौजूद कुछ एक्सट्रा फीचर के लिए ज्यादा प्राइज़ के हो सकते हैं, आपको आपके बालों के टाइप के लिए जिन फीचर्स की आपको शायद जरूरत भी नहीं।
  2. गरम पानी से, गरम पानी का शॉवर या फिर गरम किया फेस क्लॉथ आपकी दाढ़ी को सॉफ्ट करने में मदद करेगा और इसके बाद आपके लिए एक क्लीन शेव पाना आसान कर देगा।
    • अपने चेहरे पर जमा हुई गंदगी बगैरह से छुटकारा पाने के लिए, चेहरे को एक जेंटल फेशियल क्लींजर से धोएँ। [१] अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो फिर आपके चेहरे के लिए सबसे अच्छे क्लींजर का पता लगाने के लिए किसी एक स्किन केयर स्पेशलिस्ट से बात करें।
    • अगर आपके पास शॉवर लेने का टाइम नहीं है, तो गरम पानी में एक वॉशक्लॉथ गीला करें। कुछ मिनट के लिए इसे अपनी दाढ़ी के ऊपर रखें।
  3. एक इलेक्ट्रिक शेवर के साथ में एडजस्ट होने में तकरीबन 2 हफ्ते का समय लगता है, लेकिन इस टाइम के दौरान आपके शेवर के ऑयल आपके चेहरे के ऑयल के साथ में ब्लेन्ड हो जाएंगे।
  4. अल्कोहल-बेस्ड प्रॉडक्ट्स स्किन पर गंदगी को और और आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल (सीबम) को निकालते हैं और आपके बालों को सीधे ऊपर स्ट्रेट कर देते हैं। [2] अगर आपको अल्कोहल से इरिटेशन महसूस होती है, तो एक पाउडर वर्जन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • ज़्यादातर प्री-शेव प्रॉडक्ट्स में विटामिन E जैसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो आपकी स्किन के प्रोटेक्टेड होने और इरिटेशन को कम करने की पुष्टि करते हैं। [3]
    • प्री-शेव ऑप्टिमाइजर और प्री शेव ऑयल के जैसे ऐसे कुछ प्रॉडक्ट्स हैं, जो एक इलेक्ट्रिक शेवर के प्रभाव को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। [4] आपकी स्किन पर क्या सबसे अच्छी तरह से काम करेगा, इसका पता लगाने के लिए एक स्किन केयर स्पेशलिस्ट से बात करें। जैसे ही आपको आपकी स्किन के ऊपर सही काम करने वाला प्रॉडक्ट मिल जाए, फिर अपने स्किनकेयर रूटीन को ही फॉलो करते रहें।
  5. अपने चेहरे के बालों की ग्रेन (बढ़ने की डाइरैक्शन) का पता लगाएँ: अपने चेहरे के बालों पर हाथ फेरें और जो डाइरैक्शन आपको स्मूद डाइरैक्शन फील हो, वही "आपके बालों की ग्रेन" होगी। दूसरी डाइरैक्शन पर रगड़ने पर आपको थोड़ी रुकावट महसूस होगी। ये आपके बालों की "ग्रेन के विपरीत डाइरैक्शन" रहेगी।
    • आपके चेहरे के बाल स्ट्रेट हैं, कर्ली या मोटे, इनके बढ़ने की डाइरैक्शन का पता करना आपको आगे जाकर इरिटेशन और इन-ग्रोन हेयर्स (in-grown hairs) से बचाए रखेगा। [5]
विधि 2
विधि 2 का 4:

रोटरी शेवर या फॉइल शेवर के बीच में चुनना (Choosing between a Rotary Shaver vs a Foil Shaver)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके शेव के लिए कौन से फेक्टर्स सबसे ज्यादा जरूरी हैं, उनकी पहचान करें: चाहे आप अपना टाइम बचना चाहते हैं, ज्यादा गंदगी फैलने से रोकना चाहते हैं या फिर अपनी स्किन को इरिटेट किए बिना एक क्लोज शेव पाना चाहते हैं, आपके लिए इस्तेमाल करने के लिए बेसिक दो टाइप के शेवर: रोटरी और फॉइल मौजूद हैं। रोटरी शेवर एक ऐसे रिवोल्विंग मोशन (घूमने के मोशन) का यूज करते हैं, जिससे एक करीबी शेव मिलने की गारंटी मिलती है। [6] क्योंकि ये बालों को खींचता नहीं है और आपको एक कम्फ़र्टेबल शेव देता है, इसलिए ये एक बहुत पॉपुलर चॉइस है।
    • रोटरी शेवर का थ्री रोटेटिंग मेकेनिज़्म पहुँचने में मुश्किल एरिया तक जाने में मदद कर सकता है। इसकी फ्लेक्सिबिलिटी ब्रांड के ऊपर डिपेंड कर सकती है, इसलिए पहले अपने चेहरे की कॉन्टोरिंग के हिसाब से एक सही के लिए रिसर्च कर लें।
    • टाइटेनियम ब्लेड्स (Titanium blades), जिनसे एक ऐसा रोटरी मेकेनिज़्म मिलता है, जो बिना दर्द के शेविंग देने में मदद करता है। [7]
    • एक फॉइल शेवर में स्टील फॉइल के पीछे हिलने वाली ब्लेड्स (oscillating blades) होती हैं, जो बालों को काटने की बजाय उन्हें चेहरे से बाहर हटाते हैं। इन इलेक्ट्रिक शेवर्स में 3 से 4 ब्लेड्स रहती हैं और ज्यादा ब्लेड्स का मतलब शेविंग टाइम में कमी, लेकिन इसके साथ ही ये ज्यादा शोर भी शुरू कर सकता है। बड़ा हैड आपको ज्यादा एरिया कवर करने देता है, इसलिए अगर आप एक क्विक और अच्छी शेव पाना चाहते हैं, तो ये ऑप्शन आपके लिए ठीक रहेगा। [8]
  2. फॉइल शेवर्स में हर 1 से 2 साल में उनके फॉइल को रिप्लेस करना जरूरी होता है, जो कि इस बात पर डिपेंड करता है कि आपके बाल कितने कड़क हैं। अगर आपको एक डिसेन्ट शेव पाने के लिए ज्यादा ज़ोर से प्रैस करना पड़ रहा है, तो उम्मीद है कि आप शायद फॉइल को बदलना भूल गए हैं। रोटरी ब्लेड्स को साल में एक बार हटाया जाना जरूरी होता है। [9]
    • स्किन इरिटेशन भी फॉइल को बदलने का समय होने का एक और दूसरा संकेत है।
    • मैन्युअल को फेंकें नहीं, क्योंकि अगर आप शेवर को ज्यादा समय के लिए अपने साथ रखते हैं, तो पार्ट्स को बदलने की डिटेल्स और जरूरी मैन्युफ़ेक्चरर कांटैक्ट इन्फोर्मेशन शायद आगे जाकर आपके लिए और भी ज्यादा कीमती होने वाली है। [10]
  3. इस बात को समझें कि हर एक शेवर बालों को निकालने की एक अलग मेथड़ का यूज करता है, इसलिए आप चाहें तो पहले शेवर को एक ही डाइरैक्शन में चलाकर, उसकी आदत बना सकते हैं।
    • जब एक रोटरी शेवर यूज करें, तब शेवर के हैड को अपने चेहरे पर रखकर छोटे सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल करें, लेकिन याद रखें कि इरिटेशन से बचने के लिए आपको बहुत ज्यादा भी ज़ोर से नहीं प्रैस करना है, न ही बार-बार एक ही स्पॉट पर जाना है। [11]
    • फॉइल शेवर्स को जब पीछे और सामने वाले स्ट्रोक्स में चलाया जाता है, तब ये ज्यादा बेहतर तरीके से काम करते हैं। [12]
  4. शेवर में बड़ी आसानी से गंदगी जमा हो सकती है, खासकर कि तब, जब आपके बाल काफी मोटे हों, इसलिए अपने इलेक्ट्रिक शेवर को रेगुलरली साफ करने का ध्यान रखें। अपने शेवर को कहीं पर टकराएँ नहीं या ऐसे टूल्स का इस्तेमाल न करें, जिन्हें शेवर की सफाई के लिए न बनाया गया हो।
    • ब्रौन (Braun), पैनासोनिक (Panasonic) या रेमिंगटन (Remington) के फॉइल शेवर्स को हैड फ्रेम को ऊपर उठाकर और मैनुफ़ेक्चरर के द्वारा दिए ब्रश से आराम से व्हिस्कर को अंदर की साइड से ब्रश करके साफ किया जाता है। स्क्रीन को टच न करें, क्योंकि ये बहुत ही नाजुक होती है। [13]
    • फिलिप्स रोटरी हैड शेवर (Philips rotary head shavers) को रेज़र हैड असेम्बली को उठाकर और थ्री कटर्स और रेज़र चैंबर की अंदर की साइड को ब्रश करके साफ किया जाता है। हैड को सिंक पर टैप या ठोकें नहीं, क्योंकि इसकी वजह से उसके कोम्ब के ऊपर निशान या डैमेज पड़ सकता है। [14]
    • अपने रोटरी शेवर के हर एक कटर और कोम्ब को हर महीने या अगर आपके बाल काफी मोटे हैं या तेजी से बढ़ा करते हैं, तो और भी जल्दी निकालकर कटर्स को ब्रश करके और उन्हें लिक्विड क्लीनर में डुबोएँ और लुब्रिकेट करें। [15]
विधि 3
विधि 3 का 4:

इलेक्ट्रिक शेवर से शेव करना (Shaving with an Electric Shaver)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके शेवर की ब्लेड के साफ तेज धार के होने की पुष्टि करें: इन्हें साल में कम से कम एक बार चेंज करने की सलाह दी जाती है, नहीं तो आपको अच्छी शेव नहीं मिलेगी और शायद शेविंग के बाद आपकी स्किन इरिटेट हो जाएगी।
  2. शेवर को अपने डोमिनेंट हैंड (प्रमुख हाथ) में पकड़ें: जैसे, अगर आप लिखने के लिए आपका दायाँ हाथ यूज करते हैं, तो शेविंग के लिए भी उसे ही यूज करें। अपने दूसरे हाथ का इस्तेमाल शेवर चलाने के लिए स्किन को टाइट रखने के लिए करें। ध्यान रखें कि अगर आप क्लोज़ शेव चाहते हैं, तो आपको ग्रेन के विपरीत शेव करने का ध्यान रखना है, लेकिन बेस्ट रिजल्ट्स पाने के लिए, शेविंग करने में अपना पूरा टाइम लें।
    • अपने एक हाथ से अपनी स्किन को टाइट खींचकर रखते हुए, अपने बालों को स्ट्रेट रखने के साथ शेवर को अपने चेहरे के ऊपर एक राइट एंगल पर रखें। ये मैक्सिमम स्किन कांटैक्ट भी क्रिएट करेगा, जिससे शेविंग टाइम कम हो जाएगा और बालों का खिंचाव भी कम होगा। [16]
  3. अपनी स्किन को टाइट खींचने के लिए अपने नॉन-डोमिनेंट हैंड (गैर-प्रमुख हाथ) का इस्तेमाल करें: ये आपको ज्यादा से ज्यादा करीबी शेव पाने में मदद करेगा।
  4. आमतौर पर ऊपर से लेकर अपने जबड़े की ओर तक ग्रेन के साथ ही शेव करें।
    • ग्रेन के विपरीत शेव करने से आपको एक क्लोज़ शेव मिलेगी, लेकिन ऐसा करने से आपको बड़ी आसानी से कट लग सकते हैं और आप शायद आपकी स्किन लेवल के नीचे के बालों को भी काटने के रिस्क में रहेंगे, जिसकी वजह से इनग्रोन हेयर बनते हैं। इन्हें रेज़र बम्प्स (razor bumps) की तरह भी जाना जाता है, क्योंकि ये पोर से बाहर निकलने की बजाय, आसपास के टिशू में बढ़ा करते हैं, जिसकी वजह से सूजन और शायद इन्फेक्शन भी होने का खतरा रहता है।
  5. दोनों साइड के एक-समान होने की पुष्टि के लिए लेवल एंगल पर एक आईना सामने रखने की पुष्टि करें।
    • शेवर को नीचे रखें और अपनी दोनों इंडेक्स फिंगर्स का इस्तेमाल करके अपनी दोनों साइडबर्न्स के ऊपर अपनी उंगली रख के थोड़ा अंदाजा लगाने की कोशिश करें, कि कौन सा साइड, दूसरे साइड से बड़ा लग रहा है। जैसे, अपनी बाईं उंगली को अपनी बाईं कलम के ऊपर रख के आईने में अपने रिफ्लेक्शन की ओर पॉइंट करें। इसी समय पर ठीक ऐसा ही अपनी दाईं उंगली के साथ भी करें, ताकि आपको समझ आ सके कि कौन सी कलम ज्यादा लंबी है और फिर आप उसे उसी हिसाब से एडजस्ट कर सकें।
  6. अपनी नाक के नीचे के अपनी मूँछों वाले एरिया (mustache area) को शेव करें: अपनी नॉन-डोमिनेंट हैंड की इंडेक्स फिंगर यूज करके अपनी नाक को थोड़ा सा ऊपर उठाएँ और अपनी अपर लिप को थोड़ा सा बाहर लेकर आएँ, ताकि आपको शेव करने के लिए ज्यादा सर्फ़ेस एरिया मिल जाए।
    • आप चाहें तो आपकी अपर लिप को आपके द्वारा शेव किए जाने वाली डाइरैक्शन से थोड़ा सा दूर या आगे भी लेकर जा सकते हैं। जैसे, जब आप आपकी अपर लिप को दाईं ओर बढ़ाएँ, तब नीचे की ओर और बाईं ओर शेव करें। इससे आपकी स्किन फ्लेट हो जाएगी और आपके शेवर के सामने ज्यादा से ज्यादा बाल आएंगे।
  7. शेवर के द्वारा टच होने वाले सर्फ़ेस एरिया को बढ़ाने के लिए अपने नीचे वाले होंठ को मुंह के अंदर रखें। खुद को कट नहीं पहुंचाने की पुष्टि के लिए अपने होंठों के आसपास बहुत आराम से शेविंग करें।
    • आप चाहें तो आपके जबड़े को भी आपके शेविंग स्ट्रोक्स के डाइरैक्शन के साथ में दूर लेकर जा सकते हैं। जैसे, जब आप आपके जबड़े को दाएँ तरफ ले जाएँ, तब नीचे की ओर और बाएँ तरफ शेव करें। इससे आपकी स्किन फ्लेट हो जाएगी और आपके शेवर के सामने ज्यादा से ज्यादा बाल आएंगे।
  8. ये एरिया सबसे ज्यादा सेंसिटिव और सबसे ज्यादा मुश्किल होता है, इसलिए अपना पूरा टाइम लें। अच्छी तरह से देख पाने के लिए अपने सिर को ऊपर उठाएँ और आईने के ज्यादा करीब पहुँच जाएँ।
    • सेंसिटिव स्किन वाले ज़्यादातर लोगों को उनकी ठुड्डी के नीचे के गर्दन जैसे बहुत नरम एरिया को सबसे पहले शेव करना चाहिए और फिर कान, नाक और मुंह के जैसे थोड़े टफ एरिया पर जाना चाहिए, ये इसलिए, क्योंकि कुछ शेवर हीट जनरेट करते हैं, जिसकी वजह से इरिटेशन होना शुरू हो जाती है। [17]
  9. किसी भी छूटे हुए स्पॉट को चेक करने के लिए आईने में देखें: इलेक्ट्रिक शेवर से शायद किसी मुश्किल से पहुँचने वाले एरिया पर छोटे पैच छूट सकते हैं, इसलिए अच्छा रहेगा कि आप अपने शेवर को साइड में रखने से पहले एक बार आईने में अच्छी तरह से चेक कर लें।
    • किसी भी छूटे बाल को धोएँ और साफ कर दें और साथ ही अपनी उँगलियों की मदद से चेक करें कि कहीं कोई लूज बाल पीछे तो नहीं छूट गया।
विधि 4
विधि 4 का 4:

शेविंग के बाद अपनी स्किन और शेवर को मेंटेन रखना (Maintaining Your Skin and Shaver After You Shave)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये खासकर तब और जरूरी होता है, जब आप अल्कोहल बेस्ड प्री-शेव इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि अल्कोहल आपके चेहरे को रूखा बना देता है।
    • आपकी स्किन टाइप के अनुसार एक सही आफ्टर शेव पाने के लिए एक स्किन केयर स्पेशलिस्ट से इसके बारे में पूछ लें।
    • आफ्टरशेव, और कोलोन जैसे प्रॉडक्ट को अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आफ्टरशेव्स शेविंग के बाद एक फ्रेश सेंट देने में मदद करते हैं, साथ ही आपकी स्किन के लिए नमी और एक दवा की तरह भी काम करते हैं। अपने आसपास के लोगों से भी अवगत रहें, क्योंकि शायद आपके कोवर्कर्स या फिर दूसरे लोग इस तरह के प्रॉडक्ट से आने वाली स्ट्रॉंग महक को लेकर सेंसिटिव भी हो सकते हैं।
  2. ज़्यादातर मॉडल में आप रेज़र के हैड को उठा सकते हैं। आपको कटर और क्लीनिंग ब्रश से बालों बगैरह की सफाई कर लेना चाहिए।
  3. अपने कटर और स्क्रीन के मेटल पीस को लुब्रिकेट करें: रेज़र को चालू रखकर उसमें लुब्रिकेंट की जरा सी मात्रा स्प्रे की जाना चाहिए। ऐसा करने के बाद इसे पोंछकर साफ न करें।
    • आपके मॉडल के लिए कौन सा लुब्रिकेट ठीक काम करेगा, इसे पता करने के लिए अपने यूजर के मैनुअल को देखें। ऐसे लुब्रिकेट का इस्तेमाल न करें, जिसे दूसरे टूल्स के ऊपर इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया हो, क्योंकि इसमें ऐसे कठोर केमिकल्स हो सकते हैं, जिन्हें शायद आपकी स्किन पर जाने के हिसाब से न बनाया गया हो।
    • अगर एक नया लुब्रिकेंट लगाने के बाद अगर आपको रैश या इरिटेशन महसूस होती है, तो तुरंत स्किन केयर स्पेशलिस्ट को दिखा लें। उम्मीद है कि या तो आपको लुब्रिकेंट से एलर्जिक रिएक्शन हुआ है या फिर ये लुब्रिकेंट और दूसरे स्किन प्रॉडक्ट के कोंबिनेशन का रिएक्शन है।

सलाह

  • कटिंग ब्लेड्स और रोटरी शेवर की स्क्रीन का मैच होने वाला, अच्छी धार वाला सेट रखें। उन्हें मिक्स न करें।
  • रेज़र के साथ में आए मैनुअल को पढ़ें। इसमें क्लोज़ शेव पाने के बारे में कुछ हिंट्स मौजूद रहती हैं।
  • महीने में एक बार (या कम से कम हर छह हफ्ते में) अपने शेवर की एक बार अच्छी तरह से पूरी सफाई करें। इसे पानी में धोएँ और हैड और ब्लेड्स को अच्छी तरह से साफ करें। हर एक ब्लेड को अलग से ब्रश करें। मैनुफ़ेक्चरर के क्लीनिंग सलुशन का या फिर एक इलेक्ट्रिक शेवर का इस्तेमाल करके कटिंग ब्लेड पर जमी गंदगी को साफ करें।
  • आफ्टरशेव से आपके पोर्स बंद नहीं होते। ये एक गलत धारणा है। हमारे पोर्स में कोई मसल नहीं होती है, तो वो बंद नहीं हो सकते। अगर वो इरिटेटेड हुए, तो उनमें हल्की सी सूजन जरूर आ सकती है।
  • डेली शेव करें। इलेक्ट्रिक रेज़र्स छोटे नए निकले फेशियल हेयर्स को काटने में ज्यादा प्रभावी (और कम पेनफुल) होते हैं और जरूरत से ज्यादा लंबे हुए बालों को खींचकर निकालने या झटका देकर निकालने की आदत होती है।
  • इलेक्ट्रिक शेवर्स हल्की ग्रोथ और दोबारा ग्रोथ के लिए अच्छे होते हैं, लेकिन अगर आप लंबे, मोटे फेशियल हेयर्स को इनसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं, तो इन्हें इस्तेमाल कर पाना लगभग नामुमकिन होता है। [18]
  • कॉर्डलेस मॉडल्स ट्रेवल के लिए सबसे अच्छे होते हैं। [19]
  • इलेक्ट्रिक शेवर्स उन प्रॉडक्ट से तो कम ही गंदगी फैलाते हैं, जिनमें शेविंग के लिए शेविंग क्रीम की जरूरत पड़ती है और इनके साथ में एडिशनल टूल्स की भी जरूरत नहीं पड़ती है। [20]

चेतावनी

  • एक इलेक्ट्रिक रेज़र से आपको कट नहीं लगेगा। अगर शेविंग करते हुए आपको खून आ रहा है, तो इसका मतलब कि शायद आप बहुत ज्यादा ही प्रैशर डाल रहे हैं या फिर डिवाइस शायद टूट चुकी है।
  • अगर आपके सिर के बाल बहुत लंबे हैं, तो शेवर को अपने लूज बालों से अलग रखने की कोशिश करें। शेवर उन्हें साथ में खींच लेगा (जिसमें बहुत दर्द होगा) और कभी-कभी रेज़र को भी क्लोग कर देगा।
  • फॉइल टाइप शेवर पर, फॉइल में छेद को देखने की कोशिश करें - क्योंकि इनकी वजह से जल्दी और दर्द वाली चोट लग सकती हैं। हालांकि, रोटरी टाइप के शेवर पर भी छेद आ सकता है, लेकिन ऐसा ज्यादा होता नहीं है।
  • ड्राइव करते समय शेविंग न करें। इलेक्ट्रिक शेवर की सुविधा का गलत तरीके से इस्तेमाल न करें। ड्राइविंग करते समय न केवल आपको अनचाहे कट्स और घाव बस लग सकते हैं, बल्कि जरा सा ध्यान भटकने से कोई बहुत गंभीर एक्सीडेंट भी हो सकता है।
  • हो सकते है कि किसी पहुँचने में मुश्किल एरिया पर आपके बालों के थोड़े से छोटे-छोटे पैच छूट जाएँ। [21]
  • इलेक्ट्रिक शेवर्स अक्सर स्किन को रूखा कर देते हैं, जिसकी वजह से रैश हो जाते हैं। [22]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • इलेक्ट्रिक रेज़र (फॉइल या रोटरी टॉप)
  • इलेक्ट्रिक रेज़र ब्रश
  • एक असरदार आफ्टर शेव (ऑप्शनल)
  • प्री-इलेक्ट्रिक शेव (ऑप्शनल)
  • एक अच्छा फेस वॉश या फेस स्क्रब (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०१८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?