आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ आपको एक ईबे (eBay) अकाउंट डिलीट करना सिखाएगा। इस प्रोसेस को आप सिर्फ कंप्यूटर पर ईबे की वेबसाइट पर ही परफ़ोर्म कर सकते हैं। अपना अकाउंट क्लोज करने के लिए, आपके अकाउंट बेलेन्स को बिना किसी पेंडिंग ट्रांजेक्शन के जीरो होना चाहिए।

  1. अपनी चुनी हुई ब्राउज़र में https://www.ebay.com पर जाएँ। अगर आप पहले से ही ईबे पर साइन इन किए हुए हैं, तो ये आपके होम पेज को ओपन कर देगा।
    • अगर आप साइन इन नहीं हैं, तो पेज के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद Sign in क्लिक करें, फिर अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  2. ये पेज के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में होता है। ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  3. क्लिक करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे नीचे होगा। आपका अकाउंट सेटिंग पेज ओपन होगा।
  4. टैब क्लिक करें: ये "My eBay" हैडिंग के नीचे मौजूद ऑप्शन्स की रो (लाइन) में बीच में ही कहीं पर होगा।
  5. क्लिक करें: ये ऑप्शन "My Account" हैडिंग के राइट साइड में होगा।
  6. ये "Closing your eBay account" हैडिंग के नीचे मौजूद एक लिंक होती है। ये एक नया टैब ओपन कर देगी।
    • इस पेज को लोड होने में एक मिनट या और ज्यादा टाइम लग सकता है।
  7. अपना अकाउंट बंद करने के पीछे की कोई एक वजह सिलेक्ट करें: Select a category ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें, फिर छोड़ने के पीछे की वजह की केटेगरी क्लिक करें और फिर ड्रॉप-डाउन बॉक्स के नीचे दिए हुए कारणों में से एक सिलेक्ट कर लें।
  8. क्लिक करें: ये बटन पेज के बॉटम में नजर आएगी।
  9. पुष्टि करें, कि आप आपके अकाउंट को बंद करना चाहते हैं: Select one ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें और No, please close my account क्लिक करें।
  10. क्लिक करें: ये पेज में सबसे नीचे होता है।
  11. यहाँ पर चेकमार्क लगाने के लिए, आपके अकाउंट क्लोज करने की टर्म्स और कंडीशंस को पढ़ लिए जाने और उसके साथ में सहमति दिखाने की पुष्टि करने को दर्शाने वाले टेक्स्ट की लाइन के ठीक सामने मौजूद बॉक्स को क्लिक करें।
  12. क्लिक करें: ये ईबे को आपका अकाउंट क्लोज करने के निर्देश देगा। एक बात याद रखिए, कि हो सकता है आपका अकाउंट अभी भी तकरीबन सात दिनों के लिए पूरी तरह से क्लोज नहीं हुआ हो।

सलाह

  • आपके द्वारा दूसरों के लिए छोड़ा हुआ फीडबैक, आपके ईबे अकाउंट को क्लोज करने के बाद भी रहेगा।
  • अगर आपका अकाउंट सस्पेंड किया हुआ है, तो आप उसे तब तक क्लोज नहीं कर सकेंगे, जब तक कि उसे सस्पेंड किए जाने के पीछे की वजह नहीं सुलझ जाती।

चेतावनी

  • अगर आपने अपनी ईमेल को यूजर आईडी की तरह यूज किया है, तो अकाउंट क्लोज करने से पहले उसे चेंज कर दें। नहीं तो, आपके नाम के ऊपर मौजूद सारे फीडबैक, आपकी ईमेल एड्रेस की तरह ही मौजूद रहेंगे।
  • अगर आपके ऊपर कुछ बकाया पैसे या चार्ज मौजूद हैं, तो इन्हें सुलझाने से पहले आप आपका अकाउंट क्लोज नहीं कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?