आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको उबण्टू लिनक्स रन करने वाले कंप्यूटर से सॉफ्टवेर कैसे अनइंस्टॉल करना है के साथ-साथ अपने कंप्यूटर से उबण्टू को कैसे अनइंस्टॉल करना है सिखाता है। अगर आपका कंप्यूटर लिनक्स और एक दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों को रन कर रहा है, तो आप उबण्टू लिनक्स पार्टीशन को इरेज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

टर्मिनल से प्रोग्राम्स को अनइंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टर्मिनल को ओपन करें: आपको स्क्रीन की बाईं तरफ टर्मिनल ऐप आइकन दिखना चाहिए; अगर नहीं, तो स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में उबण्टू (Ubuntu) आइकन को क्लिक करें, सर्च बार में terminal टाइप करें, और Terminal के दिखने पर उसे क्लिक करें।
  2. अपने करेंटली इंस्टॉल प्रोग्राम्स की लिस्ट ओपन करें: टर्मिनल में dpkg --list टाइप करें, फिर Enter दबाएँ।
  3. जो प्रोग्राम आप अनइंस्टॉल करना चाहते हैं उसे खोजें: आपको प्रोग्राम के नाम की बजाय प्रोग्राम फाइल के ऑफिसियल नाम (जैसे, AVG एंटीवायरस की बजाय "avg.exe") को नोट करना होगा।
  4. टर्मिनल में sudo apt-get --purge remove program टाइप करें—"program" की बजाय प्रोग्राम के असली नाम को यूज करना सुनिश्चित करें—और Enter दबाएँ।
  5. अपना सुपरयूजर पासवर्ड डालें, फिर Enter दबाएँ।
  6. y टाइप करें और Enter दबाएँ। आपका प्रोग्राम अपने आप अनइंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा। उसके ख़त्म होने के बाद, आप टर्मिनल क्लोज कर सकते हैं।
    • प्रोग्राम के साइज़ के अनुसार इस प्रोसेस को ख़त्म होने थोड़ा समय लग सकता है।
    • अगर आपका प्रोग्राम apt-get कमांड का इस्तेमाल करके सही से रिमूव नहीं हुआ है, तो sudo aptitude remove program यूज करके कोशिश करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

उबण्टू (Ubuntu) सॉफ्टवेर से प्रोग्राम्स को अनइंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसका ऐप आइकन नारंगी सूटकेस पर सफेद "A" जैसा दिखता है। उबण्टू लिनक्स इस बिल्ट-इन सॉफ्टवेयर मैनेजर के साथ आता है, जो आपको कुछ ही क्लिक में प्रोग्राम्स को रिमूव करने देता है।
    • अगर आपको उबण्टू सॉफ्टवेयर नहीं मिलता है, तो स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में उबण्टू लोगो को क्लिक करें, सर्च बार में ubuntu software टाइप करें, और उबण्टू सॉफ्टवेयर ऐप आइकन को क्लिक करें।
  2. टैब को क्लिक करें: यह कंप्यूटर के आकार का टैब उबण्टू सॉफ्टवेयर विंडो के टॉप पर है।
  3. जो प्रोग्राम आप अनइंस्टॉल करना चाहते हैं उसे खोजें: जब तक जिसे आप अनइंस्टॉल करना चाहते हैं आप उस पर नहीं पहुँच जाते हैं, तब तक इंस्टॉल प्रोग्राम्स की लिस्ट को स्क्रॉल करते रहें, या विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में सर्च बार में इंस्टॉल प्रोग्राम का नाम टाइप करें।
  4. को क्लिक करें: जो प्रोग्राम आप अनइंस्टॉल करना चाहते हैं यह उसकी दाईं तरफ है।
  5. अगर कन्फर्म करने के लिए कहे, तो दोबारा Remove क्लिक करें, या OK क्लिक करें।
    • आपको दिखने वाला प्रॉम्प्ट आपके उबण्टू के वर्जन के अनुसार थोड़ा बदल सकता है।
  6. आपका प्रोग्राम अब अनइंस्टॉल हो जाना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

उबण्टू लिनक्स को अनइंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आपके पास एक विंडोज सीडी या USB ड्राइव है: केवल लिनक्स रन कर रहे कंप्यूटर पर उबण्टू अनइंस्टॉल करने का सबसे आसान तरीका एक इंस्टॉलेशन सीडी का यूज करके अपने कंप्यूटर को रीफॉर्मेट करना है।
    • मैक पर उबण्टू ऑपरेटिंग सिस्टम ही केवल इंस्टॉल नहीं होता है।
    • उबण्टू पर एक विंडोज सीडी बनाने के लिए: सीडी को अपने कंप्यूटर में डालें, विंडोज डाउनलोड साइट से ISO फाइल डाउनलोड करें, ISO को राइट-क्लिक करें, Write to Disc... क्लिक करें, अपनी डिस्क सेलेक्ट करें, और Create Image को क्लिक करें।
  2. सुनिश्चित करें कि आपके ऐसा करते समय सीडी का लोगो ऊपर की तरफ है।
    • अगर आपने पिछले स्टेप में एक विंडोज सीडी बना ली थी तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  3. स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में Settings गियर को क्लिक करें, आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू के बॉटम पर Shut Down... क्लिक करें, और पॉप-अप मेनू में Restart आइकन को क्लिक करें।
  4. ज्यादातर कंप्यूटर में, ऐसा करने के लिए आप अपने कीबोर्ड का कोई भी बटन दबा सकते हैं।
    • अगर आपका कंप्यूटर डिस्क ड्राइव से बूट होने के लिए सेट नहीं है, तो आपको स्क्रीन के रीस्टार्ट होते समय "Boot Options" बटन को दबाना पड़ सकता है, या GRUB मेनू में से अपनी विंडोज डीवीडी को बूट ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  5. अपनी प्रिफर्ड लैंग्वेज और टाइम जोन को सेलेक्ट करने के लिए आप विंडोज सेटअप विंडो के मिडिल में दिए ड्रॉप-डाउन मेनू का यूज करेंगे।
  6. को क्लिक करें: यह विंडो के बीच में है।
  7. अपनी विंडोज 10 प्रोडक्ट की (key) डालें, फिर Next क्लिक करें: विंडो के बॉटम पर टेक्स्ट फील्ड में अपनी प्रोडक्ट की टाइप करें।
    • अगर आप प्रोडक्ट की बाद में डालना चाहते हैं तो आप यहाँ I don't have a product key लिंक को भी क्लिक कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आगे बढ़ने से पहले आपको विंडोज का वर्जन सेलेक्ट करना होगा।
  8. इससे माइक्रोसॉफ्ट के यूज की शर्तें एक्सेप्ट हो जाएँगीं और आपको अगले पेज पर ले जाएगा।
  9. ऑप्शन को क्लिक करें: यह पेज के मिडिल में है।
  10. जिस हार्ड ड्राइव में उबण्टू लिनक्स इंस्टॉल है उसे क्लिक करें।
  11. Delete क्लिक करें, फिर पूछने पर OK क्लिक करें। इससे ड्राइव में से उबण्टू डिलीट हो जाएगा और NTFS के लिए ड्राइव को रीफॉर्मेट कर देगा, जो विंडोज द्वारा यूज किया जाने वाला फाइल सिस्टम है।
    • आपको ड्राइव विंडो के नीचे पहले Drive options को क्लिक करना पड़ सकता है।
  12. को क्लिक करें: यह बताती है कि आप सेलेक्ट की गई ड्राइव पर विंडोज इंस्टॉल करना चाहते हैं।
  13. विंडोज की इंस्टॉलिंग ख़त्म होने के बाद, आपको अपने प्रेफेरेंस (जैसे, लैंग्वेज, डेट, टाइम, एक्सेसिबिलिटी, और अन्य) को सेट करने के लिए कहेगा। उबण्टू अब आपके कंप्यूटर से हट चुका है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?