आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फ़्लैश अब सिर्फ लिनक्स (Linux) के लिए नहीं बनाया जाता, फ़्लैश का नया वर्शन (version) आपको गूगल क्रोम में पहले से शामिल (built-in) मिलेगा। अगर आप क्रोमियम ब्राउज़र (Chromium browser) का प्रयोग करते हैं, तो आप फ़्लैश प्लगइन को क्रोम से निकालकर यूज़ कर सकते हैं। अगर आप फायरफॉक्स का उपयोग करते हैं, तो आपको नए वर्शन (version) के लिए दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा। अगर आपका मौजूदा ब्राउज़र क्रोम है, तो आप उबुन्टु को इनस्टॉल करने के लिए लगभग तैयार हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

क्रोमियम (Chromium)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे उबुन्टु टास्क बार से चुन सकते हैं।
  2. ”संपादन (edit)” मेनू खोलकर “सॉफ्टवेर सोर्स” (software source) चुनें।
  3. ”सॉफ्टवेर जो की कॉपीराइट और कानूनन प्रतिबंधित है” बॉक्स पर सही करें: और फिर “बंद (close)” पर क्लिक करें।
  4. इसमें कुछ समय लग सकता है।
  5. ब्राउज़र का प्लग इन डाउनलोड करें।
    • पैकेज का नाम “पेप्पर फ़्लैश प्लग इन नॉन फ्री” होगा, मगर यह एक फ्री प्लगइन है।
  6. आप इसे टास्क बार या फिर, इस बटन को दबा कर खोल सकते हैं। Ctrl + Alt + T
  7. . sudo update-pepperflashplugin-nonfree और इस बटन को दबाएँ Enter .
  8. इसमें कुछ समय लग सकता है। इंस्टालेशन पूरा होने के बाद, आपको कंप्यूटर का नाम फिर से नजर आएगा। ये टाइप करें exit और फिर इस बटन को टर्मिनल बंद करने के लिए दबाएँ। Enter
  9. आपके क्रोमियम में फ़्लैश इनस्टॉल हो चुका है।
  10. फ़्लैश को इस तरह इनस्टॉल करने पर, आपको अपडेट खुद से प्राप्त नहीं होगा। नियंत्रण अपडेट चेक करते रहें।
    • टर्मिनल खोलें।
    • ये टाइप करें sudo update-pepperflashplugin-nonfree –status और इस बटन Enter को दबा कर अपडेट चेक करें। अगर available (मौजूदा) आपके installed (इन्सटाल्ड) नंबर से ज्यादा हो, तो समझें अपडेट उपलब्ध है।
    • ये टाइप कर sudo update-pepperflashplugin-nonfree –install इस बटन को दबा कर Enter अपडेट इनस्टॉल करें।
    • अपडेट को पूरा करने के लिए ब्राउज़र को फिर से शुरू करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

क्रोम

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़्लैश पहले से क्रोम में इनस्टॉल होता है, इसके लिए आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं होगी। बस क्रोम को अपडेट करें और फ़्लैश आपके क्रोम में काम करने लगेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फायरफॉक्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एडोब linux द्वारा बनाए गए पेप्पर फ़्लैश प्लगइन के अलावा किसी और जगह काम नहीं करता। इसका मतलब यह है, की फायरफॉक्स बहुत पुराना हो चुका है और इसमें नया सुधार प्राप्त नहीं होता।
    • अगर आप फायरफॉक्स के पुराने संस्करण (version) को इनस्टॉल करना चाहते हैं, तो आगे पढ़ें।
  2. CTRL + ALT + T एक साथ क्लिक करें या "Super" की (key) (windows key) प्रेस करें और "Terminal" टाइप करें। आपको टर्मिनल दिखना चाहिए।
  3. sudo के लिए आपका एडमिनिस्ट्रेटिव पासवर्ड टाइप करें: आपको स्क्रीन पर अस्ट्रिस्क (asterisks) नहीं दिखेगा, लेकिन आप फिर भी टाइप कर रहे होंगे।
  4. प्लगइन में आये गए प्रभावों को लागू होने के लिए फायरफॉक्स को फिर से चालू करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?