आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपने कभी किसी स्पेशल पर्सन के मैसेज के रिप्लाई का बेसब्री से इंतजार किया है? और बातचीत को छोड़ने से पहले आपको और कितने समय तक इंतजार करना चाहिए? यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि वह व्यक्ति कैसा महसूस कर रहा है और वो जवाब भी नहीं दे रहा है, तो इसमें आपकी मदद करने के लिए हम हैं। उनके जवाब के लिए आपको कितने समय तक इंतज़ार करना चाहिए और जब तक आप मूव ऑन करने का निर्णय नहीं लेते हैं, तब तक अधीरता को कैसे रोकें, इसके बारे में जानने योग्य सभी आवश्यक बातों के लिए आगे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 10:

उसे जवाब देने के लिए लगभग एक सप्ताह का समय दें (Give them about a week to reach out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दूसरे व्यक्ति को ध्यान से सोचने और जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय पर्याप्त है: आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, वो अभी भी आप में दिलचस्पी रख सकता है, फिर चाहे वो कुछ समय के लिए शांत भी क्यों न हो गया हो। आपको लग सकता है कि प्रतीक्षा समय बहुत ज्यादा ही हो रहा है, लेकिन उनके आपको वापिस मैसेज करने की अपनी उम्मीदों को टूटने न दें। हो सकता है कि उसे आपके साथ चैट करने की फीलिंग याद आए और वो आपको एक मैसेज भेज दें। [१]
    • भले ही यह थोड़ा ओल्ड-फैशन है, लेकिन कुछ लोग अभी भी मैसेज करने के लिए डेट के 3 दिन बाद तक इंतज़ार करते हैं ताकि आपको उनकी और ज्यादा याद आए।
    • एक सप्ताह से अधिक समय तक प्रतीक्षा करना इस बात का संकेत हो सकता है कि उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है, और ऐसे मामले में, बातचीत को खत्म कर देना ही शायद सबसे अच्छा है।
विधि 2
विधि 2 का 10:

मान लें कि उनके इरादे बुरे नहीं हैं (Assume they have good intentions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है कि वह बहुत व्यस्त हो या उसने आपका मैसेज नहीं देखा हो: ऐसे में अगर उसने अभी भी कोई जवाब नहीं दिया है, तो किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने के बजाय, अपने टेक्सटिंग पार्टनर को संदेह का लाभ उठाने दें। आप निश्चित रूप से नहीं बता सकते कि उनके जीवन में क्या चल रहा है या यदि फिर वो वास्तव में किसी महत्वपूर्ण चीज़ में फंस गए हैं, इसलिए आशावादी रूप से सोचें कि वे आपके मैसेज को अनदेखा नहीं कर रहे हैं। [२]
    • यहां तक ​​​​कि अगर आपको डर है कि आपको नजरअंदाज कर दिया जाएगा, तो सकारात्मक चीजों के बारे में सोचने की कोशिश करें, जैसे कि वो व्यक्ति आपके मैसेजेस को देखकर मुस्कुरा रहा है।
विधि 3
विधि 3 का 10:

उनके पिछले रिस्पोंस टाइम को देखें (Look at their past response times)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, हो सकता है कि उसे टेक्स्ट के माध्यम से बात करना पसंद न हो: अपने पिछले मैसेजेस पर वापस जाएं और देखें कि उन्होंने आपको कितनी बार मैसेज भेजा है। अगर आपके मैसेज और और उनके जवाब के बीच में हमेशा लंबा गैप रहता है, तो फिर आपने अब तक जितनी देर इंतज़ार किया है, वो भी शायद नॉर्मल हो सकता है। [३]
    • यदि पहले चैट के दौरान उन्होने लगातार आपको मैसेज का रिप्लाई दिया है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि शायद उनके सामने कुछ बड़ा आ गया है या वे धीरे-धीरे रुचि खो रहे हैं।
विधि 4
विधि 4 का 10:

उनके मैसेज की क्वालिटी को चेक करें (Check the quality of their messages)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि उस व्यक्ति ने पिछले मैसेजेस में बहुत प्रयास डाले हैं, तो यह एक अच्छा संकेत है: अपने पुराने टेक्स्ट मैसेज को फिर से चेक करें और देखें कि उस व्यक्ति ने अपने मैसेज को किस तरह से लिखा है। अगर वो ऐसे बहुत ज्यादा टेक्स्ट, लंबे और बहुत सोचकर लिखे हुए मैसेज नहीं भेजते हैं, जिनसे बातचीत चालू रहे, तो इसका मतलब कि उन्हें आप से बात करते रहना पसंद है। हो सकता है कि उनका ध्यान कहीं और चला गया हो या फिर आपके आखिरी मैसेज को वो नहीं देख पाए हैं। [४]
    • यदि वो छोटे मैसेज भेजते हैं या फिर बातों में शामिल होते से नहीं लगते हैं, तो इसका मतलब कि शायद वो सच में भी पूरा ध्यान नहीं दे रहे हैं।
विधि 5
विधि 5 का 10:

देखें कि क्या आपके पिछले मैसेज के लिए रिप्लाई की जरुरत है (See if your last text needed a reply)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके लास्ट टेक्स्ट से बातचीत आगे नहीं बढ़ पा रही है, तो वो व्यक्ति उसे पढ़कर छोड़ सकता है: आपका टेक्सटिंग पार्टनर सोच सकता है कि उसे उन मैसेजेस का जवाब देने की आवश्यकता नहीं है, जो किसी इन्फोर्मेशन को कन्फ़र्म करते हैं या फिर जिनसे बातों को आगे ले जाने में कोई मदद नहीं मिलती है। उनसे वापिस टेक्स्ट आए के बारे में चिंता करने की बजाय, आपका मैसेज देखकर उन्हें मुस्कुराते हुए सोचने की कोशिश करें। कुछ टेक्स्ट जिनके लिए रिप्लाई मिलने की ज्यादा उम्मीद नहीं है, इस प्रकार हैं: [५]
    • “Hey.”
    • “That’s cool!”
    • “Okay see you then!”
विधि 6
विधि 6 का 10:

अपने ऊपर और अन्य रिश्तों पर ध्यान दें (Concentrate on yourself and other relationships)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चूंकि आप अपने फोन को बार-बार चेक नहीं करेंगे, इसलिए आपको ज्यादा स्ट्रेस नहीं फील होगा: अपने फोन के बिना कोई एक्टिविटी करने पर समय दें, जैसे कि वॉक पर जाएँ, कुछ पढ़ें या फिर ऐसी कोई दूसरी हॉबी को पूरा करें, जो आपको पसंद है। अपने फ्रेंड्स और फैमिली के पास जाएँ, ताकि आप उनके साथ में बात कर सकें और समय बिता सकें और साथ ही उस व्यक्ति से अपना मन हटा सकें, जो आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं कर रहा है। [६]
विधि 7
विधि 7 का 10:

उनका ध्यान पाने के लिए एक और मैसेज भेजें (Send one more message to grab their attention)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको लगता है कि उसने आपका मैसेज नहीं देखा है, तो एक नई बात शुरू करने की कोशिश करें: यदि आपने पहले ही कुछ दिन या हफ्ते तक इंतज़ार करके देख लिया है, तो आपने अपने पिछले मैसेज और इस समय के बीच में काफी समय इंतज़ार कर लिया है। अपने पिछले मैसेज को फिर से सामने लाने की बजाय, एक नए टॉपिक को चुनें। बस ये न कहें कि उन्होने आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं किया है, क्योंकि ऐसा करने से आप कुछ ज्यादा ही अग्रेसिव सुनाई दे सकते हैं। [७]
    • “Hey there! Hope you’re doing well! ऐसा कुछ एक्साइटिंग, जो आज तुम्हारे साथ हुआ हो?”
    • “OMG आज मेरा ऑफिस का सबसे क्रेज़ी दिन था। उम्मीद है कि आप ज्यादा बिजी नहीं रहे होंगे!”
    • “Hi 😊 मैंने फाइनली The Batman देख ही ली। आप सही थे, ये बहुत अच्छी है!! मैं आपके विचार सुनना चाहता हूँ।”
    • एकदम से बहुत सारे मैसेज भेजने से बचें, क्योंकि ऐसे में उस व्यक्ति के लिए इन्हें पढ़ पाना और समझ पाना मुश्किल हो जाएगा। [८]
विधि 8
विधि 8 का 10:

उन्हें कॉल करके देखें (Try giving them a call)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप उस व्यक्ति की आवाज से, उसकी फीलिंग के बारे में बेहतर आइडिया पा सकते हैं: अगर आपको अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है, तो उसे कॉल करें और उसके बारे में पूछें। उनके आपको वापिस मैसेज न करने की बात के लिए जरा भी दुख जाहिर किए बिना, उन्हें समझाने दें कि वो कहाँ बिजी थे और वो कैसा फील कर रहे हैं। अगर वो सच्चे और क्षमाप्रार्थी लग रहे हैं, तो फिर ये एक अच्छा संकेत है कि वो अभी भी आपकी परवाह करते हैं और आपके साथ में जुड़े रहना चाहते हैं। [९]
    • अगर वो व्यक्ति छोटे रिप्लाई दे रहा है या फिर वो फोन पर आप से बात करने को लेकर एक्साइटेड नहीं लग रहा है, तो इसका मतलब कि वो आपके साथ रिश्ते में ज्यादा खुश नहीं है।
विधि 9
विधि 9 का 10:

उस व्यक्ति के साथ अपने कनैक्शन के बारे में फिर से विचार करें (Reassess your connection with the person)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है कि आपको अहसास हो जाए कि आपके मन में अब उस व्यक्ति के लिए कोई मजबूत भावना नहीं है: जैसे कि आप उनके मैसेज का इंतज़ार कर रहे हैं, सोचकर देखें कि चैट करते समय उस व्यक्ति ने आपको कैसा फील कराया था। भले आपको लगा कि वो अट्रेक्टिव था, सोचकर देखें कि आप गहरे स्तर पर उनके साथ कैसे कनेक्ट हुए और क्या वो भी आप ही की तरह सोचा करते हैं। [१०]
    • अगर आप देखते हैं कि आप थोड़ा अलग है और आपके बीच में मजबूत बॉन्ड नहीं है, तो फिर मूव ऑन कर जाना ज्यादा आसान महसूस होगा।
विधि 10
विधि 10 का 10:

अगर आपने अभी तक उनका मैसेज नहीं पाया है, तो मूव ऑन कर लें (Move on if you still haven’t heard from them)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको एक ऐसा व्यक्ति मिलना चाहिए, जो आपके साथ बात करने को एक्साइटेड हो: ऐसे न जाने कितने ही लोग मौजूद हैं, जो आप से बात करना चाहते हैं और उनके साथ आपके संबंध को अहमियत भी देते हैं। यदि आप जिस व्यक्ति को टेक्स्ट कर रहे हैं, वो आपके साथ उसकी फीलिंग के बारे में बात करने को ज्यादा सम्मान नहीं देता है, तो फिर आपको आगे जाकर लंबे समय तक उस पर आपका समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। [11]
    • याद रखें कि आप अपनी जागरूकता, अपनी परिपक्वता और अपनी स्वायत्तता को मजबूत करने के अवसर के रूप में उन सभी लोगों का उपयोग कर सकते हैं जिनके साथ आपका विशेष संबंध है। ये रिश्ते आपको इस बात का पुनर्मूल्यांकन करने में भी मदद कर सकते हैं कि आपको रोमांटिक रिश्तों में जाने के लिए कहाँ पर काम करने की जरूरत है।
    • अपने रोमांटिक रिश्तों के लिए आपके द्वारा निर्धारित अंतिम लक्ष्य के बारे में सोचें। अपने डेटिंग एक्सपीरियंस में इसे आपकी मदद करने दें और आगे बढ़ने में आपका मार्गदर्शन करने दें।

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,५५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?