आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पीठ में ऊपरी हिस्से की मांसपेशियां सख्त और तनावग्रस्त हो जाती हैं, खासकर अगर आपको कामकाज के दौरान दिन में अक्सर बैठे रहना पड़ता हो। कुछ हल्की स्ट्रेचिंग कर लेना तनाव को ख़त्म करेगा, आपको व्यायाम के लिए तैयार करेगा, या यहाँ तक कि आपकी मुद्रा में सुधार लाएगा। अगर पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द हो, तो स्ट्रेचिंग से पहले एक चिकित्सक को जरूर दिखा लें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

कंधे की हड्डी को सिकोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह स्ट्रेचिंग अद्भुत है, क्योंकि इसे कहीं भी, कभी भी, कर सकते हैं, चाहे आप एक मेज पर बैठे हों, या पोस्ट ऑफिस की लाइन में खड़े हों।
  2. यह इस प्रकार से करें जैसे पीठ के पीछे अपनी कोहनी को छूना चाहते हों। जैसे ही आपकी पीठ की पेशियाँ खिंचेंगी आपका सीना आगे की ओर आता जाएगा।
  3. शुरू की स्थिति में वापस आ जाएँ, फिर सिकोड़ने की प्रक्रिया को दोहराएँ। जब तक आपकी ऊपरी पीठ में तनाव कम होता न महसूस हो, इसे दोहराते रहें। [१]
विधि 2
विधि 2 का 5:

गर्दन को घुमाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी पीठ को सीधा या तानकर रखने पर ध्यान केन्द्रित करें। अपनी ऊपरी पीठ और गर्दन से तनाव दूर करने के लिए इस व्यायाम को आप कभी भी, कहीं कर सकते हैं।
  2. ठोड़ी को छाती की ओर जाने दें।
  3. इसे धीरे-धीरे करें, झटके से नहीं।
  4. सिर को जितना अधिक मोड़ सकें उतना पीछे की ओर घुमाएं, इससे आप गर्दन की मांसपेशियों को खींचते हैं।
  5. जब आपका सिर वहाँ आ जाए जहां से आपने शुरुआत की थी तो इसे रोक दें। स्ट्रेचिंग को पांच बार दोहराएँ।
विधि 3
विधि 3 का 5:

एक्सटेंशन और रोटेशन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी पीठ बिल्कुल सीधी और माथा खड़ा रखकर शुरू करें। पैरों को ज़मीन पर और हाथों को बगल में रखें। हर एक्सटेंशन और रोटेशन स्ट्रेच के लिए यह आरम्भिक मुद्रा रहेगी। [२]
  2. अपने हाथों को सिर के पीछे रखें और अपनी पीठ को पीछे की ओर मोड़ें, छत की ओर देखने के लिए ठोड़ी को उपर उठाएँ। इस मुद्रा में 10 सेकण्ड रहें, फिर आराम की मुद्रा में आ जाएँ। इसे पांच बार दोहराएँ।
  3. अपने सीने पर हाथों का क्रॉस बना लें। पैरों को जमीन पर मजबूती से टिकाकर देह की धड़ को बायीं ओर घुमाएँ। दस सेकण्ड इस मुद्रा में रहें, फिर दायीं ओर घुमाएँ। इस तरह दोनों बगल ओर पांच बार दोहराएँ।
  4. अपने हाथों को सिर के पीछे रखें। पैरों को जमीन पर टिकाये रखकर देह को बायीं झुकाएं, जिससे आपकी कोहनी बायीं ओर फर्श को छू ले। इस मुद्रा में दस सेकण्ड रहें और फिर दायीं ओर मुड़ें जिससे आपकी दायीं कोहनी दायीं ओर फर्श को छू ले। दस सेकण्ड इस मुद्रा में रहें और फिर हर बगल इसे पांच बार दोहराएँ।
  5. सिर के पीछे हाथ रखकर सीधा तानकर बैठें। मेरूदंड को आगे की ओर मोड़ें और सिर को आगे गिरने दें। आगे की ओर झुकें जबतक आपकी कोहनी आपकी जाँघों को न छू ले। इस मुद्रा में दस सेकण्ड तक रहें। इसे पांच बार दोहराएँ।
विधि 4
विधि 4 का 5:

ईगल स्ट्रेच

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस स्ट्रेच को कुर्सी पर बैठकर या खड़े होकर किया जा सकता है। जो भी आपको आरामदेह लगे उसे अपनाएँ। अपनी पीठ सीधी रखें और सिर खड़ा रखें।
  2. अपनी पीठ को सीधी रखकर, अपनी बाहों को बगलों की ओर ले जाएँ जिससे वे जमीन के समानांतर सीधे पसर जाएँ।
  3. दायीं भुजा को अपने सीने के सामने लायें और इसे बायीं भुजा में फँसा लें: दायीं भुजा सीधी रहनी चाहिए और बायीं बगल के ऊपर से गुजरनी चाहिए। बायीं कोहनी झुकी होनी चाहिए, और अगली बांह दायें भुजा को अपनी जगह पर पकड़े रखनी चाहिये।
  4. इस मुद्रा में दस सेकण्ड तक रहें। बायीं बाँह से दायीं भुजा पर कुछ दबाव डालें जिससे पीठ के ऊपरी हिस्से में यह खिंचाव महसूस हो।
  5. बायीं बांह को दायीं बगल ले जाएँ, आयर दायीं बांह से इसे उसी जगह इस तरह से पकड़ें और थोड़ा दबाव बनाएँ जिससे ऊपरी पीठ में खिंचाव हो। इसे दस सेकण्ड तक ऐसे ही रखें। [३]
विधि 5
विधि 5 का 5:

तितलीनुमा स्ट्रेच

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने सिर को खड़ा रखें और पीठ को सीधा रखें। आपका पाँव फर्श पर सीधा होना चाहिए, और हाथ दोनों बगलों में आराम से पड़े हों। यह स्ट्रेच दिन में किसी भी वक्त किया जा सकता है, खासकर ऑफिस में।
  2. अपने हाथ उपर उठाएँ और कोहनी को इस प्रकार झुकाएं जिससे उँगली की पोर दोनों ओर सीने को छुए। आपकी कोहनी नीचे झुकने के बजाय फर्श के समानांतर होनी चाहिए। सीधा तने रहें।
  3. जैसे-जैसे साँस छोड़ें, अपने हाथों को गिरने दें और पीठ को कुछ आगे झुकने दें। हाथों को सीने के आगे सीधे फैलायें।
  4. सीधा तन जाएँ और पंख फैलाती तितली की तरह से बाहों को फैलाते हुए माथे को ऊपर उठाएँ।
  5. शुरुआती स्थित में वापस लौटें और ऊपरी पीठ की स्ट्रेचिंग के लिए व्यायाम को पांच बार दोहराएँ। सही समय पर साँस लेते और छोड़ते रहें।

सलाह

  • अपनी पीठ को हमेशा स्ट्रेच करतें रहें, लेकिन इसमें अति न करें।

चेतावनी

  • जीवन में और स्पोर्ट्स में कंधे की हड्डियों में अत्यधिक लचीलेपन की जरूरत नहीं होती। हालाँकि सीने की स्ट्रेचिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है।

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?