आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपकी डिवाइस को रूट (Root) करने से आपको उस पर ज्यादा कंट्रोल प्राप्त हो जाता है, लेकिन इसकी वजह से आपकी वारंटी (warranty) बेकार हो जाती है और साथ ही इसे रिपेयर करना भी मुश्किल हो जाता है। अच्छी बात ये है कि आप ज्यादातर डिवाइस को बस कुछ ही स्टेप्स में अनरूट (unroot) कर सकते हैं। हालाँकि सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) डिवाइस में इसे करना जरा सा जटिल जरुर होता है, लेकिन फिर भी सही टूल्स की मदद से इसमें बस कुछ ही मिनट लगते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मैन्युअली अनरूट करना (Manually Unrooting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यहाँ पर गूगल प्ले स्टोर (Play Store) पर ऐसे बहुत सारे फाइल मेनेजर मौजूद हैं, जिन्हें आप आपकी एंड्राइड डिवाइस की रूट फाइल्स के लिए ब्राउज कर सकते हैं। चर्चित फाइल मेनेजर में Root Browser, ES File Explorer और X-Plore File Manager के नाम शामिल हैं। [१]
  2. को पाकर दबाएँ।
  3. नाम की फाइल्स को ढूंढें और फिर डिलीट करें: आप चाहें तो फाइल पर दबाकर रखें और फिर सामने आने वाले मेन्यू से "Delete" चुनें। अब ये आपके द्वारा आपकी डिवाइस को रूट करने के तरीके के अनुसार शायद हो सकता है कि यहाँ पर एक भी su फाइल ना हो।
  4. दबाएँ।
  5. को पाकर दबाएँ।
  6. फाइल डिलीट करें।
    • रिबूट करने के बाद ऊपर दी हुई विधि से आपकी डिवाइस को अनरूट हो जाना चाहिए। अब यदि आपने प्ले स्टोर से रूट चेकर एप (Root Checker app) को डाउनलोड और रन करके अनरूट किया है, तो फिर आप वेरीफाई भी कर सकते हैं। [२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

SuperSU इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपने एक कस्टम रिकवरी इमेज (custom recovery image) को इंस्टॉल नहीं किया है, तो फिर आप आपकी डिवाइस को अनरूट करने के लिए SuperSU एप को इस्तेमाल कर सकेंगे।
  2. कन्फर्मेशन प्रॉम्प्ट (confirmation prompt) को पढ़ें और फिर "Continue" टैप करें।
    • वैसे तो ज्यादातर डिवाइस में, इस विधि से अनरूट हो जाता है। कुछ फर्मवेयर इमेज, इस विधि के प्रभाव को खत्म करके, बूट होते समय डिवाइस को ऑटोमेटिकली रि-रूट कर देती हैं। [३]
  3. इस विधि के असफल होने की स्थिति में एक अनरूट (Unroot) एप इस्तेमाल करें: The Universal unroot एप, प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, ये अलग-अलग तरह की एंड्राइड डिवाइस को अनरूट कर सकता है। इसकी कीमत लगभग 65 रूपये है। ये एप सैमसंग डिवाइस (इसके लिए अगला भाग देखें) पर काम नहीं करता।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस को अनरूट करना (Unrooting Samsung Galaxy Devices)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी डिवाइस पर स्टॉक फर्मवेयर (stock firmware) डाउनलोड करें: आपकी गैलेक्सी डिवाइस को अनरूट करने के लिए, आपको आपकी डिवाइस और केरियर (carrier) के लिए एक स्टॉक फर्मवेयर (stock firmware) की जरूरत होगी। यहाँ पर ऑनलाइन ऐसी बहुत सारी जगहें मौजूद हैं, जहाँ से आप फर्मवेयर को पा सकते हैं। सर्च इंजन का इस्तेमाल करें और फिर आपके गैलेक्सी मॉडल और केरियर के लिए "stock firmware" की तलाश करें। .tar.md5 फाइल को पाने के लिए, फर्मवेयर के डाउनलोड होते ही इसे अनज़िप (Unzip) करें।
    • ध्यान दें: इस विधि से आपका KNOX काउंटर, जो आपकी सैमसंग को ये बताने का तरीका है, कि आपकी डिवाइस रूट या मॉडिफाई हुई है, रिसेट नहीं होगा। अब KNOX काउंटर को रिसेट किये बिना भी रूट किया जाना मुमकिन है, लेकिन यदि आपने आपकी डिवाइस को किसी पुरानी विधि से रूट किया है, तो फिर काउंटर को रिसेट करने का कोई तरीका मौजूद नहीं है।
  2. ये एक एंड्राइड डेवलपर टूल है, जो आपको आपके स्टॉक फर्मवेयर को कंप्यूटर से आपकी डिवाइस पर भेजने देगा। आप इंस्टॉलेश फाइल्स को Odin की XDA थ्रेड पर यहाँ से पा सकते हैं।
  3. यदि आपने इसके पहले कभी भी आपकी डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट नहीं किया है, तो फिर आपको सैमसंग यूएसबी ड्राइवर्स (Samsung USB driver) को इंस्टॉल करना होगा। इसे करने का सबसे आसान तरीका ये है, कि आप ड्राइवर्स को सैमसंग के द्वारा यहाँ से डाउनलोड करें। ZIP फाइल डाउनलोड करें, इस पर डबल-क्लिक करें और फिर इंस्टॉलर को एक्सट्रेक्ट करें। ड्राइवर्स को इंस्टॉल करने के लिए इंस्टॉलर को रन करें।
  4. अब आपको इसे एक विशेष मोड में रिबूट करना होगा।
  5. नीचे वाली वॉल्यूम (Volume Down), होम (Home) और पॉवर बटन (Power buttons) को दबाएँ: इस तरह से आपकी डिवाइस डाउनलोड मोड में बूट (boot) हो जाएगी। अब इसे आपके कंप्यूटर पर यूएसबी के द्वारा कनेक्ट करें।
  6. आपको "ID:COM" भाग के बाँये तरफ एक हरे रंग का बॉक्स नजर आएगा। आप यदि इसे नहीं देख पा रहे हैं, तो इसका मतलब आपके सैमसंग ड्राइवर्स सही ढ़ंग से इंस्टॉल नहीं हुए हैं।
  7. PDA बटन क्लिक करें: आपके द्वारा डाउनलोड की गई स्टॉक फर्मवेयर फाइल .tar.md5 को ब्राउज करें।
  8. बाकी के सारे बॉक्स के अनचेक होने की पुष्टि करें।
  9. Start बटन दबाएँ: इसमें लगभग 5-10 मिनट का समय लगेगा। प्रक्रिया के पूरे होते ही, आप Odin3 में सबसे ऊपर के बॉक्स में "PASS!" लिखा पाएँगे। अब आपकी गैलेक्सी डिवाइस TouchWiz ऑपरेटिंग सिस्टम पर बूट होगी।
  10. बूट लूप को फिक्स करने के लिए एक फैक्ट्री रिसेट (factory reset) परफोर्म करें: यदि आपका फोन अनलॉक होने के बाद बार-बार बूट हो रहा है, तो फिर आपको फैक्ट्री रिसेट करने की जरूरत है। इसके चलते डिवाइस से सारा कुछ डिलीट हो जाएगा। [४]
    • डिवाइस को बंद करने के लिए, पॉवर (Power) बटन को दबाकर रखें।
    • रिकवरी मेन्यू में बूट करने के लिए, ऊपर वाली वॉल्यूम बटन को, होम बटन को और पॉवर बटन को दबाकर रखें।
    • "wipe data/factory reset" पर जाने के लिए वॉल्यूम बटन इस्तेमाल करें और इसे चुनने के लिए पॉवर बटन दबाएँ।
    • "wipe data partition" चुनें और फिर "reboot system now" चुनें। आपकी गैलेक्सी डिवाइस रिबूट होगी और सारा डेटा साफ़ कर देगी, और ये फैक्ट्री सेटिंग्स (factory settings) पर पहुँच जाएगी।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,५२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?