PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप एंड्राइड में व्हाट्सएप चलते हैं, तो आपको पता होगा कि चैट्स से वीडियोस को सेव करने का कोई तरीका नहीं है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि व्हाट्सएप खुद ही वीडियोस को आपकी फ़ोटो गैलरी एप में सेव कर देता है। अगर आपको अपनी वीडियोस “गैलरी” या “फोटोज़” एप में नहीं दिखती तो शायद आपने यह फीचर ऑफ कर दिया होगा। ये विकीहाउ आपको सिखाएगा की कैसे पक्का करें कि जो भी वीडियो आपको व्हाट्सएप पर आए वो एंड्रॉयड की गैलरी एप में डाउनलोड हो जाए।

  1. पता करें कि वीडियो पहले से ही आपके फ़ोन या टैबलेट में है या नहीं: व्हाट्सएप आपको भेजे जाने वाली फोटोज़ और वीडियोस को खुद ही आपके एंड्रॉइड की गैलरी एप में सेव कर देती है। उस एप को खोलें जिसमें आप फोटोज़ और वीडियोस देखते हैं, और “whatsapp (व्हाट्सएप)” के फोल्डर को खोलें। अगर आपने सेटिंग्स नहीं बदली होगी तो आपको अपनी वीडियोस यहां मिल जाएंगी।
    • अगर आपकी गैलरी एप में न मिलें तो इस तरीके को जारी रखें।
  2. ये आपके एप ड्रॉवर में फ़ोन रिसीवर और एक सफेद चैट बबल वाला एक ग्रीन आइकॉन है।
  3. मेन्यू को दबाएँ: ये व्हाट्सएप के ऊपर के दाएं कोने पर तीन डॉट होंगे।
  4. पर दबाएँ:
  5. मीडिया ऑटो-डाउनलोड प्रीफेरेंस (media auto-download preferences) छाँटे: “मीडिया ऑटो डाउनलोड” ("Media auto-download") के नीचे तीनों ऑपशन को सेलेक्ट करें ताकि आप छाँट सकें की कब फोटोज़ एयर वीडियोस को एंड्राइड में डाउनलोड करना है।
    • अगर आपको ज्यादा मोबाइल डेटा खर्च होने की चिंता है, तो When connected on Wi-fi सेलेक्ट करके All media . सेलेक्ट करें। फिर, No media या Photos को ऊपर के दोनों ऑप्शन के लिए चुनें।
  6. पर दबाएँ:
  7. के बॉक्स पर निशान लगाएं: ये "Media visibility" के नीचे है। [१] इससे पक्का हो जाता है कि आपको अपनी वीडियोस गैलरी में मिलें। साथ ही इससे ये भी पक्का हो जाता है कि आपकी फ्यूचर वीडियोस भी फ़ोटो गैलरी एप में दिखेंगी।
  8. किसी खास चैट की वीडियोस को गैलरी में दिखने से रोकें (ऑप्शनल): अगर आपके किसी एक चैट से बहुत सारे फोटोज़ और वीडियोस गैलरी में दिखने लगते हैं तो, इस फीचर को उस चैट के लिए डिसएबल करने के लिए इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें: [२]
    • चैट खोलें।
    • तीन डॉट वाले मेन्यू दबाएँ और View Contact सेलेक्ट करें.
    • Media visibility. पर दबाएँ। आपको ऑप्शन मिलेगा की आप इस चैट की मीडिया को गैलरी में देखना चाहते हैं या नहीं।
    • No पर दबाएँ और कन्फर्म करने जे लिए OK दबाएँ।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?