आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाएगा कि आप अपने एंड्रॉयड फोन को मोबाइल डाटा का अधिक उपयोग करने के बारे में नोटिफिकेशन देने से कैसे रोकें। ध्यान रखें कि आप इसे केवल ऐसे एंड्राइड फ़ोन या टेबलेट पर कर सकते हैं, जिसमें सिम कार्ड के माध्यम से डाटा एक्सेस हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्टॉक एंड्राइड (Stock Android) का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के टॉप को दो उंगलियों से नीचे स्वाइप करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू के ऊपरी-बाएं कोने में गियर के आकार के Settings आइकन पर क्लिक करें।
  2. पर क्लिक करें: यह सेटिंग्स मेनू के मिडिल में हैं।
    • आपको इस ऑप्शन को देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता हैं।
  3. पर क्लिक करें: यह Network & Internet मेनू के मिडिल के आस-पास हैं।
  4. पर क्लिक करें: यह मेनू के मिडिल के पास हैं। इससे आपके फोन का डाटा मेनू खुल जाएगा।
    • अगर आप एंड्राइड का Nougat (7.0) वर्ज़न इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इसके बजाय Billing cycle पर क्लिक करेंगे।
  5. अगर आपको अपना चुनाव कंफर्म करने या फोन को रीस्टार्ट करने का प्रोम्प्ट आता हैं, तो इसे फॉलो करें। जब आप ऐसा कर देंगे, तो इसके बाद जब भी आपका डाटा पूरा इस्तेमाल होने वाला होगा, तो आपका फोन आपको सूचित नहीं करेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सैमसंग गैलेक्सी का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के टॉप को दो उंगलियों से नीचे स्वाइप करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू के ऊपरी-बाएं कोने में गियर के आकार के Settings आइकन पर क्लिक करें।
  2. पर क्लिक करें: यह सेटिंग्स पेज के टॉप के पास हैं।
  3. पर क्लिक करें: यह Connection पेज के मध्य के पास हैं।
  4. पर क्लिक करें: यह Data Usage पेज के मिडिल में हैं।
  5. अगर आपको अपना चुनाव कंफर्म करने या फोन को रीस्टार्ट करने का प्रोम्प्ट आता हैं, तो इसे फॉलो करें। जब आप ऐसा कर देंगे, तो इसके बाद जब भी आपका डाटा पूरा इस्तेमाल होने वाला होगा, तो आपका फोन आपको सूचित नहीं करेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डाटा यूसेज को कम करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट होंगे, तो आपका मोबाइल डाटा ख़र्च नहीं होगा। जब आपका डिवाइस वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड ना हो, तो मीडिया यूसेज को, जैसे म्यूजिक स्ट्रीम करना और यूट्यूब चलाना, कम करने की कोशिश करें।
  2. फाइल्स डाउनलोड और ट्रांसफर करने के लिए अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल करें: अगर आप अपने फोन पर बहुत कुछ डाउनलोड करते हैं, तो आप अपने डाटा प्लान को बहुत ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। आप इसे कम करने के लिए अपने कंप्यूटर से फाइल डाउनलोड करके यूएसबी द्वारा अपने फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं।
    • यूएसबी केबल का इस्तेमाल करके अपने एंड्रॉयड को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
      • आपको इसे मेैक पर करने के लिए एंड्राइड फाइल ट्रांसफर (Android File Transfer) इंस्टॉल करना होगा।
    • अपने एंड्रॉयड पर नोटिफिकेशन पैनल खोलें और यूएसबी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • File transfer सिलेक्ट करें। अब आपका एंड्राइड रिमूवेबल डिस्क (removable disk) के तौर पर दिखने लगेगा।
    • अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड की गई फाइल्स को अपने एंड्रॉयड में फोल्डर्स में कॉपी कर ले।
  3. अगर आप क्रोम इस्तेमाल करते हैं, तो डाटा सेवर को ऑन कर लें: अगर क्रोम आपका मुख्य मोबाइल ब्राउजर हैं, तो आप डाटा सेवर फीचर इनेबल करके काफी सारा डाटा बचा सकते हैं। यह ऑप्शन वेबसाइट को पहले गूगल को कंप्रेस करने के लिए भेजता हैं, और फिर आपके पास भेजता हैं। इससे वेबसाइट थोड़ा तेजी से लोड होती हैं और डाटा यूसेज बहुत कम हो जाता हैं।
    • अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर क्रोम खोलें।
    • ऊपरी-दाएं कोने में पर क्लिक करें।
    • Settings पर क्लिक करें, फिर Data saver पर क्लिक करें।
    • "Data Saver" को ऑन कर दें।
  4. अधिक डाटा का इस्तेमाल करने वाले एप्स के दूसरे विकल्पों का उपयोग करें: बहुत सारे ऐप्स हैं जो आपका काफी सारा डाटा खर्च करते हैं। इनमें से मुख्य ऐप फेसबुक हैं जो सैकड़ों मेगा बाइट्स कुछ ही समय में खत्म कर देता हैं, तब भी जब आपने इसे केवल इंस्टॉल कर रखा हैं और इस्तेमाल नहीं करते। [२]
    • आप फेसबुक की मोबाइल साइट इस्तेमाल कर सकते हैं, जो ऐप के मुकाबले काफी कम डाटा खर्च करती हैं। इससे आप ऐप के कुछ खास फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
  5. एेप की अपडेट डाउनलोड करने से आपका डाटा बहुत जल्दी खत्म होता हैं। आप गूगल प्लेस्टोर को केवल मैनुअल अपडेट्स इस्तेमाल करने के लिए सेट कर सकते हैं:
    • गूगल प्लेस्टोर खोलें।
    • ऊपरी-बाएं कोने में पर क्लिक करें।
    • Settings पर क्लिक करें, फिर Auto-update apps पर क्लिक करें।
    • Do not auto-update apps पर क्लिक करें।
    • जब आप वाईफाई से कनेक्ट हो तो मेनू में My apps & games पर जाकर एप्स के पास UPDATE पर क्लिक करके ऐप को अपडेट करें।

सलाह

  • हो सकता हैं आपके मोबाइल केरियर ने आपको डाटा के अधिक उपयोग के बारे में नोटिफिकेशन देने के लिए ऐप इंस्टॉल कर रखा हो। अगर ऐसा हैं, तो आपको उस ऐप से भी नोटिफिकेशन ऑफ करना पड़ सकता हैं।
  • अधिकांश एंड्रॉयड फोन्स पर आप Mobile Data Usage (या Billing Cycle & Data Warning) मेनू में से एक डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं। इस लिमिट को अपनी असल डाटा युसेज से बहुत अधिक सेट कर देने से आपको नोटिफिकेशन्स नहीं आएंगे।

चेतावनी

  • एंड्राइड के कुछ वर्ज़न्स में एक बग हैं, जिसके कारण अगर आप अपनी लिमिट के आस-पास नहीं पहुंचे हैं, तब भी बार-बार डाटा यूसेज की चेतावनी आती रहती हैं। अपने एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम को लेटेस्ट सपोर्टेड वर्ज़न पर अपडेट करने से यह समस्या समाप्त हो जानी चाहिए।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्राइड पर SD कार्ड में डाउनलोड करें (Download to an SD Card on Android)
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें
चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,१८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?