आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ध्वनि की तरंगे या साउंड वेव्स (sound waves) सरफेस पर से बाउंस कर सकती हैं और म्यूज़िक रिकॉर्ड करते समय परेशानी हो सकती है। एकॉस्टिक पैनल्स (acoustic panels) इस समस्या को काफी हद तक हल कर सकते हैं और कमरे को कम गूंजने वाला बना सकते हैं। एकॉस्टिक फोम को टांगने के लिए आपको दीवार पर पैनल्स को लगाने की सबसे सूटेबल जगह तय करनी होगी। फिर आप नाप लेंगे और उनको दीवार पर कमांड स्ट्रिप्स (Command strips) से चिपकायेंगे। सही स्टेप्स को फॉलो करके आप एकॉस्टिक फोम को दीवार को नुकसान पहुंचाए बिना उसके ऊपर टांग सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 2:

एकॉस्टिक फोम को नापें और काटें (Measuring and Cutting the Acoustic Foam)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एकॉस्टिक फोम को अपने रिकॉर्डिंग इक्विपमेंट (recording equipment) के पीछे इंस्टॉल करें: दीवार पर से साउंड या आवाज़ के उछलने या बाउंस होने के कारण रिकॉर्डिंग पर असर हो सकता है और अवांछित इफेक्ट्स उत्पन्न हो सकते हैं। अगर आप म्यूजिक को एक मिक्सर या डेस्क पर बनाते हैं तो उसके पीछे एकॉस्टिक फोम लगाने के बारे में सोचें। पूरी दीवार को ढकने से साउंड का प्रतिबिंबित होना बहुत कम हो जायेगा। लेकिन रिकॉर्ड करते समय अगर आप केवल एक पैनल भी यूज़ करेंगे तो काफी फर्क पड़ेगा। [१]
    • फोम को इस तरह रखें कि वह दोनों स्टूडियो मॉनीटर्स या स्पीकर्स के बीच में हो।
    • एकॉस्टिक फोम कमरे को साउंडप्रूफ (soundproof) नहीं बनाएगा।
    • एकॉस्टिक फोम को दीवार के सेंटर में और कानों के लेवल पर होना चाहिए।
  2. फोम को स्पीकर्स के सामने वाली दीवारों पर इंस्टॉल करें: अगर आप स्पीकर्स के सामने वाली दीवारों पर फोम फिट करेंगे तो बहुत कम साउंड आपके रिकॉर्डिंग सिस्टम में बाउंस बैक करेगा। आप पैनल्स को ऐसी जगहों पर लगायें जो स्पीकर्स के बिलकुल सामने हों ताकि साउंड बहुत कम बाउंस हो। इसके लिए आपको केवल एक पैनल की ज़रूरत है। लेकिन अगर आप ज्यादा जगहों पर उनको लगायेंगे तो साउंड का गूंजना और भी कम हो जायेगा। [२]
  3. एक साफ पुराने कपड़े को रबिंग अल्कोहल से भिगोयें और जिस दीवार पर फोम को लगाना चाहते हैं उसे पोंछकर गंदगी हटायें। अगर दीवार साफ होगी तो एकॉस्टिक फोम ज्यादा अच्छे से चिपक सकेगा। [३]
    • सामान्य घरेलु क्लीनर्स न यूज़ करें उनके कारण फोम मजबूती से नहीं चिपक सकेगा।
  4. फोम के पैनल्स और उस दीवार को नापें जहाँ पर आप उनको इंस्टॉल करना चाहते हैं: सब फोम पैनल्स को एक फ्लैट सरफेस पर एक दूसरे के बगल में रखें। एक मेज़रिंग टेप से उनकी टोटल लम्बाई और चौड़ाई नापें, और एक पेपर पर नोट करें। फिर उस नाप को लेकर दीवार पर उतना हिस्सा मार्क करें जहाँ पर पैनल्स को इंस्टॉल करना है। इससे आपको आईडिया हो जायेगा कि वे कितनी जगह लेंगे। [४]
    • छोटे रिकॉर्डिंग स्टूडियोज़ के लिए मिक्सर के पीछे केवल एक फोम पैनल लगाना पर्याप्त है।
    • अगर आपकी दीवार पर ज्यादा जगह नहीं है तो आप कम फोम पैनल्स यूज़ करें।
  5. यदि फोम पैनल्स फिट न हों तो आप उनको एक इलेक्ट्रिक कार्विंग नाइफ (carving knife) से काटें: फोम को एक इलेक्ट्रिक नाइफ से काटने से उसका किनारा सफाई से कटेगा। पैनल को उसके पतले एंड से पकड़ें और कार्विंग नाइफ से एकॉस्टिक फोम को काटें। कार्विंग नाइफ को सावधानी से पैनल के ऊपर से नीचे तक मूव करें और उसे काटकर ठीक साइज़ का बनायें। [५]
  6. आपने जो नाप ली है उसके अनुसार जहाँ पर पैनल्स को फिट करना है वहां पर चारों कोनों में एक-एक X बनायें। एक लेवल को हर एक कोने की सीध में रखें और सीधी लाइन्स ड्रॉ करें जहाँ पर फोम पैनल्स के किनारे फिट होंगे। पहले से ऐसा करने से आप पैनल्स को फिट करते समय सीधा रख सकेगें।
    • अगर आप एक लेवल (level) यूज़ किये बिना फोम पैनल्स को इंस्टॉल करेंगे तो वे टेढ़े लग सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 2:

दीवार को डैमेज किये बिना फोम को टांगें (Hanging Foam Without Damaging the Wall)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फोम के पीछे के हिस्से पर चिपकने वाला स्प्रे (adhesive spray) करें: आप ऑनलाइन या आर्ट्स और क्राफ्ट्स स्टोर से एक चिपकने वाला स्प्रे खरीदें। एकॉस्टिक पैनल्स को फर्श पर इस तरह रखें कि उनकी फूली हुई या बम्पी साइड (bumpy side) नीचे हो। पैनल्स के पीछे के हिस्से पर चिपकने वाले स्प्रे को आगे-पीछे मूव करके स्प्रे करें। लेकिन फोम के किनारों पर स्प्रे न करें ताकि आप बाद में आसानी से काट सकें। [६]
    • अगर आपने जो पैनल्स खरीदें हैं उनके ऊपर पहले से गोंद लगा हुआ है तो आप इस स्टेप को छोड़ दें।
    • आपको एक आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स स्टोर में या ऑनलाइन चिपकने वाला स्प्रे मिल जायेगा।
  2. फोम की चिपकने वाली साइड को कार्डबोर्ड के पीस पर दबाएं: फोम के पीछे के हिस्से में कार्डबोर्ड लगाने से कमांड स्ट्रिप्स पैनल्स के साथ ज्यादा आसानी से चिपक जाएँगी। फोम को कार्डबोर्ड पर दबाएं और 30 सेकंड्स तक दबाये रखें। [७]
    • कार्डबोर्ड लगाने से आपका एकॉस्टिक फोम दोबारा यूज़ करने लायक रहेगा और दीवार को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
  3. फोम को एक हवादार जगह पर 1 से 2 घंटे तक रखें। फिर चेक करें कि वह सूखा है या नहीं। उसे कार्डबोर्ड पर दृढ़ रहना चाहिए और छूने पर इधर-उधर हिलना नहीं चाहिए।
    • जल्दी सुखाने के लिए आप फोम को एक खिड़की या पंखे के सामने रख सकते हैं।
  4. फोम के चारोंओर जो फालतू कार्डबोर्ड है उसे काटकर हटायें: फोम के अंदर न काटें। अपनी कैंची को ठीक से रखें और कार्डबोर्ड के अंदर के किनारे पर काटें। अगर फोम कार्डबोर्ड पर ओवरलैप (overlap) करता है तो कोई बात नहीं है। [८]
    • फोम पैनल्स की बम्पी साइड को देखने पर कार्डबोर्ड दिखाई नहीं देना चाहिए।
  5. कमांड स्ट्रिप्स छोटे आयत या रेक्टैंगल्स होते हैं जिनके ऊपर गोंद लगा होता है। आप कमांड स्ट्रिप्स के एक साइड के पेपर टैब्स को हटायें और फोम पैनल के पीछे के हिस्से में हर एक कोने पर एक स्ट्रिप लगायें। स्ट्रिप्स को 10 सेकंड्स के लिए दबाएं ताकि वे कार्डबोर्ड से ठीक से जुड़ जाएँ। [९]
    • कमांड स्ट्रिप को कार्डबोर्ड पर लगाना चाहिए, फोम पर नहीं।
  6. स्ट्रिप्स की दूसरी साइड के पेपर टैब्स को हटायें ताकि उनके नीचे का गोंद सामने आ जाये। फिर आपने पहले दीवार पर जो एरिया ड्रॉ किया था उसके एक कोने में एकॉस्टिक फोम पैनल को रखें। फोम के पीछे के हिस्से को दीवार पर दबाएं और 30 सेकंड्स तक पकड़े रहें। इससे वह अपनी जगह पर ठीक से चिपक जायेगा। [१०]
  7. इन स्टेप्स को दोहराते जाएँ और दीवार पर एकॉस्टिक फोम की एक लाइन लगायें। आप एक के बाद एक फोम के पीसिस को चिपकाते जाएँ जब तक मार्क करी हुई पूरी जगह भर जाये। सब पीसिस को इंस्टॉल करने के बाद आपने जो पेंसिल के मार्क्स बनाये थे उनको एक इरेज़र से मिटायें। [११]
    • एकॉस्टिक पैनल्स के पैटर्न की दिशा को बारी-बारी बदलकर लगायें ताकि वे सबसे अच्छा काम करें और देखने में भी अच्छे लगें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

एकॉस्टिक फोम को नापें और काटें

  • मेज़रिंग टेप
  • लेवल
  • पेंसिल
  • इलेक्ट्रिक कार्विंग नाइफ (वैकल्पिक)

दीवार को डैमेज किये बिना फोम को टांगें

  • चिपकने वाला स्प्रे
  • एकॉस्टिक फोम
  • कमांड स्ट्रिप्स (हर फोम पैनल के लिए 4)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?