आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपकी स्लाइम रबर जैसी, चिपचिपी या बहुत पतली है, तो आप उसे एक्टिवेटर की जगह पर बोरेक्स, जो स्टैंडर्ड स्लाइम रेसिपी की जरूरत होता है, जैसे कुछ खास इंग्रेडिएंट्स एड करके सुधार सकते हैं। अगर आप स्लाइम को शुरुआत से बना रहे हैं और बोरेक्स की वजह से अपनी स्किन पर होने वाली इरिटेशन की वजह से आप इसे यूज करने की चिंता में हैं या फिर आपको लगता है कि ये बच्चों के बीच में यूज किए जाने के हिसाब से सेफ नहीं, तो एक बोरेक्स-फ्री स्लाइम रेसिपी यूज करें। इन रेसिपी में स्लाइन को एक्टिवेट करने के लिए बोरेक्स की जगह पर दूसरे इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है। बोरेक्स एक्टिवेटर से ट्रेडीशनल स्लाइम बनाने के एक विकल्प के रूप में, कॉर्नस्टार्च यूज करके फ्लफी स्लाइम बनाकर देखें या फिर बेकिंग सोडा और कांटैक्ट लेंस सलुशन से स्ट्रेची स्लाइम बनाएँ।

सामग्री

  • आधा कप (120 ml) शैम्पू
  • 1/4 कप (30 g) कॉर्नस्टार्च
  • 6 चम्मच या 90 ml पानी
  • फूड कलरिंग (ऑप्शनल)
  • 1 कप (235 mL) स्कूल ग्लू (school glue)
  • 1 छोटा चम्मच (15 g) बेकिंग सोडा
  • फूड कलरिंग (ऑप्शनल)
  • कांटैक्ट लेंस सलुशन
विधि 1
विधि 1 का 3:

मौजूदा स्लाइम को फिक्स करना (Fixing Existing Slime)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रबर जैसी स्लाइम को फिर से स्ट्रेची बनाने के लिए, उसमें लोशन मिलाएँ: अपने खिंचाव को खो चुकी स्लाइम में जरा सा मॉइश्चराइजिंग लोशन मिक्स करें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करने के लिए अपने हाथों से गूँदें। एक बार में 1 सिक्के के बराबर लोशन एड करते हुए, जब तक कि स्लाइम आपकी इच्छा अनुसार स्ट्रेची नहीं हो जाती, तब तक लोशन मिक्स करें। [१]
    • किसी भी तरह का मॉइश्चराइजिंग हैंड लोशन या बॉडी लोशन इस काम आएगा।
    • ये उस रबर जैसी स्लाइम के लिए भी काम करेगा, जो खींचने के दौरान टूट जाती है।
  2. सूखी स्लाइम को बहते पानी के नीचे रखें या फिर उसे 1 सेकंड के लिए गुनगुने पानी के भरे एक बाउल में डालें, फिर अपने हाथों से खेलकर स्लाइम को पानी में मिक्स करें। जब तक कि स्लाइम एक बार फिर से स्ट्रेची और नरम नहीं बन जाती, तब तक जितनी बार हो सके, उतनी बार तक इसे दोहराएँ। [२]
    • ये ऐसी जरा सी सूखी स्लाइम के लिए अच्छी तरह से काम करता है, जिन्हें बाहर ही रख दिया गया हो और एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर न किया गया हो।
  3. स्लाइम को कम चिपचिपा बनाने के लिए उसमें बेकिंग सोडा और कांटैक्ट लेंस सलुशन मिलाएँ: चिपचिपी स्लाइम को किसी भी टाइप के कंटेनर के बाउल में रखें। उसमें आधा चम्मच या 2.5 ml कांटैक्ट लेंस सलुशन और आधा छोटा चम्मच या 2 ग्राम बेकिंग सोडा एड करें, फिर स्लाइम को अपने हाथों से गूँधकर उसे अच्छी तरह से मिक्स करें। अगर स्लाइम अभी भी चिपचिपी है, तो उसमें इन दोनों ही चीजों को थोड़ा और एड करें। [३]
    • एक बार में आधा चम्मच या 2.5 ml कांटैक्ट लेंस सलुशन और आधा छोटा चम्मच या 2 ग्राम बेकिंग सोडा से ज्यादा न एड करें। अगर आप बहुत ज्यादा मिला लेंगे, तो स्लाइम रबर जैसी बन सकती है और टूटना शुरू कर देगी।
  4. थोड़ी गाढ़ी स्लाइम को लिक्विड स्टार्च मिक्स करके फिक्स करें: गाढ़ी स्लाइम को एक कटोरे में रखें और ऊपर से 1 चम्मच या 15 ml लिक्विड स्टार्च मिलाएँ। एक मेटल की चम्मच से लिक्विड स्टार्च को अच्छी तरह से मिलाएँ। एक बार में 1 चम्मच या 15 ml करके, जब तक कि स्लाइम का जरा सा भी भाग चम्मच पर चिपकना बंद नहीं हो जाता, तब तक लिक्विड स्टार्च मिक्स करते रहें। [४]
    • जैसे ही स्लाइम का गाढ़ापन कम हो जाता है, फिर आप उसे उठा सकते हैं और उसे ठोस करने के लिए अपने हाथों से गूँदना शुरू कर सकते हैं।

    चेतावनी : एक बात का ध्यान रखें कि लिक्विड स्टार्च में बोरेक्स का फॉर्म मौजूद होता है।

विधि 2
विधि 2 का 3:

कॉर्नस्टार्च से फ्लफी स्लाइम बनाना (Making Fluffy Slime with Cornstarch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आधा कप या 120 ml शैम्पू और 1/4 कप (30 g) कॉर्नस्टार्च मिलाएँ: किसी भी टाइप के बाउल में आधा कप या 120 ml शैम्पू डालें और उसमें 1/4 कप (30 g) कॉर्नस्टार्च मिलाएँ। एक मेटल की चम्मच से इसे एक-जैसी कंसिस्टेंसी तक पहुँचने तक मिलाएँ।
    • आप किसी भी टाइप के शैम्पू को मिला सकते हैं, लेकिन मोटे शैम्पू आमतौर पर सबसे बेहतर काम करते हैं। [५]
  2. अगर आप स्लाइम को कलर देना चाहते हैं, तो उसमें 3 बूंद फूड कलरिंग की एड करें: बॉटल से मिक्स्चर में 3 बूंदें फूड कलरिंग की निकालें। स्लाइम को कलर करने के लिए इसे अच्छी तरह से मिलाएँ। [६]
    • ये पूरी तरह से ऑप्शनल है। अगर आप स्लाइम को कलर नहीं करना चाहते हैं, तो फूड कलरिंग न मिलाएँ।

    सलाह : ग्रीन एक क्लासिक स्लाइम कलर है, लेकिन आप चाहें तो कोई भी कलर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप ब्राइट कलर चाहते हैं, तो आप 3 से भी ज्यादा बूंद मिला सकते हैं।

  3. पहले मिक्स्चर में 1 चम्मच या 15 ml पानी डालें और उसे उसमें मिलाएँ। उसमें 5 चम्मच या 75 ml पानी और मिलाएँ, हर एक चम्मच के बीच में अच्छी तरह से मिक्स करते जाएँ। [७]
    • ऐसा करने से एक ऐसी स्लाइम तैयार होगी, जिसका टेक्सचर फ्लफी, आटे-जैसा होगा।
  4. अपने हाथों को बंद करके एक मुट्ठी बनाएँ और अपनी उँगलियों के जोड़ को मजबूती के साथ स्लाइम के आटे में दबाएँ। उसे पलटें और ठीक ऐसा ही दूसरे साइड के लिए भी करें। इस प्रोसेस को कम से कम 5 मिनट के लिए, जब तक कि स्लाइम में एक फ्लफी, आटे जैसी कंसिस्टेंसी नहीं आ जाती, और जब तक कि ये स्टिकी महसूस होने नहीं लग जाती, तब तक करें। [८]
    • अगर आप देखते हैं कि गूँदने के बाद स्लाइम बहुत ज्यादा स्टिकी है, तो उसमें थोड़ा और कॉर्नस्टार्च मिलाकर देखें और जब तक कि आप कंसिस्टेंसी से खुश नहीं हो जाते, तब तक ऐसा ही करें।
  5. स्लाइम को नम रखने के लिए एक ज़िप-टॉप प्लास्टिक बैग में स्टोर करें: आप जब स्लाइम के साथ में न खेल रहे हों, तब उसे एक सील होने वाले बैग में रखें। इसे सूखने से रोकने के लिए हवा बाहर निकाल दें और ज़िप-टॉप को बंद कर दें। [९]
    • आप आपकी स्लाइम को एक प्लास्टिक के बैग की बजाय, एक छोटे सील होने वाले कंटेनर में भी रख सकते हैं।
    • बशर्ते आप अपनी स्लाइम को सही तरीके से स्टोर करें, फिर ये महीनों तक सही रह सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बेकिंग सोडा से स्ट्रेची स्लाइम बनाना (Creating Stretchy Slime with Baking Soda)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1 कप या 235 ml स्कूल ग्लू और 1 छोटा चम्मच या 15 ग्राम बेकिंग सोडा मिलाएँ: एक किसी भी टाइप के कटोरे में 1 कप या 235 ml स्कूल ग्लू निकालें। उसमें 1 छोटा चम्मच या 15 ग्राम बेकिंग सोडा एड करें और एक मेटल की चम्मच से उसे अच्छी तरह से मिलाएँ। [१०]
    • इस रेसिपी से ऐसी स्लाइम तैयार होती है, जिसमें बोरेक्स से बनी स्लाइम के जैसी ही कंसिस्टेंसी रहती है। हालांकि, इसका टेक्सचर हल्का सा रेत जैसा दानेदार रहेगा।
  2. अगर आप स्लाइम को कलर देना चाहते हैं, तो उसमें 3 बूंद फूड कलरिंग की एड करें: अपनी पसंद की फूड कलरिंग की 3 बूंदें मिलाएँ। स्लाइम के आटे को कलर करने के लिए इसे अच्छी तरह से मिलाएँ। [११]
    • अगर आप स्लाइम को ब्राइट या फिर कम कलर का बनाना चाहते हैं, तो आप उस हिसाब से फूड कलरिंग की ज्यादा या कम मात्रा मिला सकते हैं। अगर आप स्लाइम को कलर नहीं करना चाहते हैं, तो फूड कलरिंग न मिलाएँ।
  3. 1 चम्मच या 15 ml कांटैक्ट लेंस सलुशन एड करें और उसे अच्छी तरह से मिक्स करें: 1 चम्मच या 15 ml कांटैक्ट लेंस सलुशन मिलाएँ। ये स्लाइम के आटे की कंसिस्टेंसी को किस प्रकार से बदलता है, के ऊपर ध्यान देते हुए, उसे अच्छी तरह से मिलाएँ। [१२]
    • कांटैक्ट लेंस सलुशन बेकिंग सोडा के साथ में बोरेक्स की जगह पर एक्टिवेटर के रूप में काम करता है।
    • कांटैक्ट लेंस सलुशन को सलाइन सलुशन (saline solution) की तरह भी जाना जाता है।
  4. जब तक कि आपको आपकी चाही हुई कंसिस्टेंसी नहीं मिल जाती, तब तक कांटैक्ट लेंस सलुशन को मिक्स करते रहें: अच्छी तरह से मिक्स करते हुए, एक बार में 1 चम्मच या 15 ml कांटैक्ट लेंस सलुशन एड करें। जब स्लाइम में एक अच्छा स्ट्रेची, आटे जैसा टेक्सचर आ जाए, तब इसे मिक्स करना बंद कर दें। [१३]
    • स्लाइम के ठोस होने के साथ ही, उसमें एक्सट्रा कांटैक्ट लेंस सलुशन को मिक्स करने के लिए शायद आपको आटे को अपने हाथों से गूँदना शुरू करना होगा।
    • अगर स्लाइम बहुत ज्यादा चिपचिपी महसूस हो, तो आप मिक्स्चर में बेबी ऑयल की कुछ बूंदें मिक्स कर सकते हैं।

    सलाह : आप स्ट्रेची स्लाइम डो के साथ में जितना ज्यादा खेलेंगे, ये उतना ही ठोस होते जाएगा। अगर ये गीला लगे, तो उसे गूँदें और तब तक उसके साथ में खेलें, जब तक कि आपको आपकी चाही हुई कंसिस्टेंसी नहीं मिल जाती।

  5. स्लाइम को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए एक एयरटाइट कंटेनर में या बैग में स्टोर करें: स्ट्रेची स्लाइम को एक सील होने वाले कंटेनर में या ज़िप-टॉप प्लास्टिक बैग में रखें। कंटेनर की लिड लगाएँ या स्लाइम को फ्रेश रखने के लिए बैग को बंद करें। [१४]
    • जब तक आप स्लाइम को नहीं खेलने के दौरान इसी तरह से स्टोर करके रखते हैं, ये कुछ हफ्तों तक या शायद महीने भर तक भी सही बनी रह सकती है। आप जब चाहें तब, इसके सूखना शुरू करने पर या इसके स्ट्रेचीनेस को खोने पर इसमें और एक्टिवेटर मिक्स कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बाउल
  • मेटल की चम्मच
  • सील होने वाला प्लास्टिक बैग या कंटेनर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,८२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?