आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक्रिलिक ब्रश को अगर सही तरीके से साफ न किया जाए, तो ये बिना काम के रह जाते हैं, जिसकी वजह से जरूरी है कि आप आपके ब्रश को हर बार इस्तेमाल करने के बाद अच्छी तरह से साफ करें। अपने ब्रश को साफ करना भूलने की वजह से ये खराब हो सकते हैं, क्योंकि ये ब्रिसल को कड़क और एक-साथ चिपका हुआ छोड़ देता है, खासतौर से तब, जब आप तेजी से सूखने वाले एक्रिलिक पेंट का इस्तेमाल करते हैं। अच्छी बात ये है कि एक्रिलिक ब्रश को साफ करने में केवल जरा ही मेहनत की जरूरत होती है। अपने ब्रश को साफ करना आपको उन्हें बार-बार यूज करने की सुविधा देता है और ये आपके पेंटब्रश की लाइफ को बढ़ाने में मदद करता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ब्रश से एक्सट्रा पेंट को हटाना (Removing Excess Paint From the Brush)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये स्टेप ऑप्शनल है, लेकिन इससे मदद मिल सकती है। इसके पहले कि आप पेंटब्रश को पानी से साफ करें, पहले ब्रश के ब्रिसल के चारों ओर पेपर टॉवल या रैग लपेट लें और एक्सट्रा पेंट को निकालने के लिए उसे आराम से हल्का सा दबाएँ। एक्सट्रा पेंट को पोंछकर साफ करना, उसे धोने की प्रोसेस को आसान और तेज बना देगा। [1]
    • पेंटिंग और कलिंग के बीच में इंतज़ार न करें। जरूरी है कि आप आपके ब्रश को इस्तेमाल करने के बाद तुरंत उसे साफ कर लें। [2]
  2. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट ब्रश साफ करें (Clean Acrylic Paint Brushes)
    पेंटब्रश के ब्रिसल को पेपर टॉवल या रैग के ऊपर तब तक ब्रश करें, जब तक कि ब्रश से मार्क्स बनना बंद नहीं हो जाते। ऐसा करना ब्रश को धोने के पहले पेंट को निकालने में मदद करता है।
  3. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट ब्रश साफ करें (Clean Acrylic Paint Brushes)
    अपने ब्रश को पानी से भरे एक कप में डालें और ब्रश के ब्रिसल को उसके बॉटम में चारों तरफ कुछ सेकंड के लिए स्वर्ल करें। ब्रश को बहुत ज्यादा देर के लिए मत डुबोए रखें; बस ब्रश पर लगे एक्सट्रा पेंट को लूज करने के लिए ब्रश को चारों ओर घुमाते जाएँ। [3]
    • अगर आपने पानी से भरे कप का इस्तेमाल किया है, तो कलर बदलने के बीच में ब्रश को धोते जाएँ, आप चाहें तो इसी पानी का या साफ पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप आपके ब्रश को इस शुरुआती वॉश के बाद में साबुन और पानी से धोएँगे, इसलिए अगर पानी बहुत ज्यादा गंदा हो जाए तो परेशान न हों।
    • आपके पेंट को पोंछने और ब्रश को डुबोने के बाद आपका ब्रश पहले से ज्यादा साफ होगा। हालांकि, इतना करना भी ब्रश को पूरी तरह से साफ नहीं कर देता है। ब्रश को साफ करने के लिए आपको साबुन और पानी का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी और ब्रश को सॉफ्ट और फ्लेक्सिबल रखना होगा। [4]
विधि 2
विधि 2 का 3:

साबुन और पानी से साफ करना (Cleaning With Soap and Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट ब्रश साफ करें (Clean Acrylic Paint Brushes)
    जब तक कि पानी गुनगुना न हो जाए, तब तक के लिए गरम और ठंडे पानी को चालू रखें। फिर अपने ब्रश को 5 से 10 सेकंड के लिए पानी की धार में पकड़े रखें और उसे चारों तरफ रोटेट करके आराम से स्क्रब करें, ताकि पानी ब्रश की सभी साइड्स पर लगते जाए। [5]
    • पानी का प्रैशर उस पेंट को घोलने में मदद करता है, जिसे आप शायद ब्रश को पोंछने बस के बाद साफ नहीं कर पाए हैं।
  2. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट ब्रश साफ करें (Clean Acrylic Paint Brushes)
    पानी की धार को ब्रश के ऊपर 5 से 10 मिनट तक चलाने के बाद, ब्रश के ब्रिसल को आराम से दबाने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें।
    • इस समय पर, ब्रश शायद साफ दिखाई देगा, लेकिन इसे अभी भी साबुन से साफ करने की जरूरत होगी।
    • इस समय पर सारे पेंट को हटाने के लिए आपको ब्रश कोम्ब का इस्तेमाल करके देखने की जरूरत पड़ेगी।
  3. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट ब्रश साफ करें (Clean Acrylic Paint Brushes)
    ब्रश पर जेंटल सोप लगाएँ और उसे ब्रिसल्स में लगा दें: पानी चालू करें, फिर करीब एक छोटा चम्मच जेंटल सोप या आर्टिस्ट सोप को ब्रश के ब्रिसल पर रखें। साबुन को ब्रश के ब्रिसल्स पर मसाज करने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। [6]
    • आप चाहें तो साबुन की जगह पर शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर आप एक बड़े ब्रश का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप साबुन को इनर ब्रिसल पर, साथ ही बाहरी ब्रिसल पर भी मसाज कर रहे हैं।
    • जरूरी है कि आप साबुन से ब्रश की उस जगह पर झाग बनाएँ, जहां पर ब्रश के ब्रिसल्स ब्रश के स्टेम की रिंग के आसपास मिलते हैं, जिसे फेरल कहा जाता है। फेरल के आसपास के ब्रिसल के एरिया को साफ नहीं करना आखिर में ब्रिसल को फैला देगा, हार्ड कर देगा और ब्रश के शेप को बदल देगा।
  4. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट ब्रश साफ करें (Clean Acrylic Paint Brushes)
    जब तक कि गुनगुना पानी आना शुरू न हो जाए, पानी को फिर से चालू रखें। फिर ब्रश को पानी में डालें। ब्रश पर बुलबुले वाले, साबुन वाले पानी की धार के बाद अपनी उँगलियों की मदद से ब्रिसल को मसाज करें और साबुन के आखिरी भाग तक को हटा दें।
  5. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट ब्रश साफ करें (Clean Acrylic Paint Brushes)
    साबुन को धोने के बाद, आपके हाथ की हथेली पर एक सिक्के के बराबर साबुन की मात्रा रखें। ब्रश को अपने हाथ में पकड़ें और ब्रश के ब्रिसल्स को साबुन में चारों ओर स्वर्ल करें।
    • पेंट ब्रश को साबुन में स्वर्ल करना ब्रश के फेरल के पास के पहुँचने में मुश्किल एरिया को टार्गेट करने में मदद करता है।
    • स्वर्लिंग मोशन ठीक वैसा ही होता है, जैसा आप पेंटिंग करते समय यूज करते हैं, जिसकी वजह से साबुन ब्रश के उन एरिया पर भी पहुँच जाता है, जहां पर अभी भी पेंट बचा हुआ रह गया है।
  6. ब्रश को अपनी हथेली के साबुन में घुमाने के बद्म ब्रश पूरी तरह से साफ हो चुका होगा। उसे गुनगुने पानी के नीचे रखें, फिर साबुन के आखिरी हिस्से तक को ब्रिसल्स से मसाज करके निकाल दें। [7]
  7. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट ब्रश साफ करें (Clean Acrylic Paint Brushes)
    ब्रश को लंबे समय तक के लिए गीला रखना ठीक नहीं है। साबुन को धोना पूरा करने के बाद, ब्रश के ब्रिसल्स को पेपर टॉवल में या एक साफ कपड़े में लपेटें, फिर पानी को निकालने के लिए उसे दबाएँ। [8]
    • ब्रश को सूखने के लिए हॉरिजॉन्टली रखें। उन्हें वर्टिकली स्टोर करने की वजह से ब्रिसल टेढ़े होकर अपने शेप से अलग हो सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पेंटिंग के दौरान ब्रश यूज करने की अच्छी आदतें अपनाना (Maintaining Healthy Brush Habits While Painting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट ब्रश साफ करें (Clean Acrylic Paint Brushes)
    कई सारे ब्रश इस्तेमाल करते समय ब्रश को बीच-बीच में पानी में डुबोएँ: ऐसी कई आदतें हैं, जिन्हें आप पेंटिंग के दौरान अपनाकर, अपने ब्रश को साफ करना आसान बना सकते हैं और ब्रिसल्स को हार्ड या डैमेज होने से बचाए रख सकते हैं। याद रखने के लायक एक सबसे जरूरी बात ये है कि आपको ब्रिसल्स पर पेंट को सूखने नहीं देना है।
    • अगर आप पेंटिंग के दौरान कई सारे ब्रश यूज कर रहे हैं, और हर ब्रश को यूज करने के बीच में लंबा ब्रेक ले रहे हैं, तो ब्रश को सूखने से बचाए रखने के लिए बीच-बीच में उसे बार-बार वापस पेंट में डुबोते जाना न भूलें।
    • ब्रश को पानी में डुबोना और उसे चारों ओर घुमाना एक्सट्रा पेंट को निकालकर उसके ब्रश के ब्रिसल्स पर सूखकर न जमने की पुष्टि कर देगा। [9]
  2. अगर आप कई सारे ब्रश यूज कर रहे हैं, तो आपको शायद अपने ब्रश को पानी में छोड़ने का मन हो सकता है। हालांकि, अपने ब्रश को पानी में रखने से ब्रिसल्स फैल जाएंगे और उसका शेप भी टेढ़ा हो जाएगा। पेंटिंग के दौरान अपने ब्रश को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप उन्हें एक कपड़े या पेपर टॉवल की शीट के ऊपर हॉरिजॉन्टली रखें। [10]
  3. Watermark wikiHow to एक्रिलिक पेंट ब्रश साफ करें (Clean Acrylic Paint Brushes)
    जब आप पेंटिंग करें, तब आपको शायद ब्रश के ब्रिसल्स को पूरा पेंट में डुबोने का मन हो सकता है, जिससे कि ब्रश का पूरा हैड डूब जाए। हालांकि, ऐसा करने से पेंट ब्रश के फेरल्स के आसपास चला जाएगा, जिसके बाद उसे साफ करना मुश्किल हो जाएगा और आखिर में इसके ब्रिसल डैमेज हो जाएंगे और बिखर जाएंगे। [11]
    • ब्रश को पेंट में पूरे फेरल्स तक डुबोने की बजाय, पेंट में केवल ब्रश के 3/4 भाग तक ब्रिसल को ही डुबोने की कोशिश करें।

सलाह

  • याद रखें कि अपने ब्रश को साफ करने में केवल एक मिनट या इससे थोड़ा ज्यादा टाइम ही लगेगा, जो अपने ब्रश को हेल्दी रखने की बहुत छोटी कीमत है, खासतौर से अगर ये हाइ क्वालिटी के हैं।
  • 3 मिनट के लिए बहुत गरम पानी में सोखकर देखें, फिर 5 मिनट के लिए एसीटोन में सोखें।
  • अगर आप आपके ब्रश को साफ नहीं करते हैं और ब्रिसल हार्ड और पेंट में चिपक जाते हैं, तो आप आपके ब्रश को एक दिन के लिए नेल पॉलिश रिमूवर में सोखकर उसे ठीक कर सकते हैं।
  • नेल पॉलिश रिमूवर एक हार्ष या कठोर पदार्थ होता है, इसलिए आपका ब्रश थोड़ा सा डैमेज हो जाएगा, लेकिन ये पहले से तो ज्यादा इस्तेमाल करने योग्य होगा।
  • ब्रश को सीधे Murphy's Oil Soap में 24 घंटे के लिए सोखना ज़्यादातर सूखे पेंट को निकाल सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • जेंटल सोप, आर्टिस्ट सोप या शैम्पू
  • साफ रैग या पेपर टॉवल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?