आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपने कभी अपने एक्शन फिगर्स (action figures) को स्टाइल में डिस्प्ले किया है, तो आप जानते ही होंगे कि जब एक फिगर गिरता है और बाकी सभी को गिरा देता है तो कितनी निराशा होती है। अच्छी बात ये है कि अपने फिगर्स को सीधे खड़े रखने के लिए कई सारे उपाय मौजूद हैं। विशेष रूप से एक्शन फिगर्स के लिए बनाए गए स्टैंड से लेकर होममेड ट्रिक्स (DIY hacks) तक, आजमाने योग्य विकल्पों की कोई कमी नहीं है। हालांकि, ध्यान रखें कि यदि आप इसकी वैल्यू को आगे जाकर सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इस काम के लिए विशेष रूप से उस ब्रांड के लिए बने स्टैंड का उपयोग करना हमेशा सबसे सही होता है। (10 Easy Ways to Make Action Figures Stand Up, with DIY Solutions in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 10:

पेग स्टैंड का इस्तेमाल करना (Peg stand)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके फिगर्स पर सॉकेट है, तो पेग स्टैंड (Peg stands) एक आदर्श विकल्प है: अपने एक्शन फिगर को उल्टा पलटकर देखें यदि उसके किसी भी पैर के नीचे एक गोलाकार ओपनिंग मौजूद हो। अगर उसमें एक खुला हुआ भाग है, आप पेग स्टैंड इस्तेमाल कर सकते हैं! पेग स्टैंड खरीदने के लिए गेम शॉप पर जाएँ या ऑनलाइन सर्च करें। आपको बस इतना करना है कि पैर वाले खुले भाग को उठे हुए पेग के ऊपर फिट कर देना है और आपका केरेक्टर सीधे खड़े हो जाएगा। [१]
    • ये पेग्स केवल कुछ ही साइज में आते हैं। आप ओपनिंग का माप लेकर देख सकते हैं कि आपको किस तरह के पेग की जरूरत होगी। कुछ कॉमन ऑप्शन में 3⁄32 इंच (0.24 cm), 1⁄8 इंच (0.32 cm), 127⁄1000 इंच (0.32 cm), और 143⁄1000 इंच (0.36 cm) शामिल है। [२]
    • आप हमेशा स्टैंड की पैकेजिंग के पीछे या ऑनलाइन देख सकते हैं कि कोई पॉपुलर एक्शन ब्रांड साथ में संगत है या नहीं।
विधि 2
विधि 2 का 10:

कमर वाला स्टैंड (Waist stand)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप अपने फिगर्स को एक यूनिक पोज में डिस्प्ले करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए अच्छे ऑप्शन हैं: कमर के स्टैंड छोटे प्लेटफॉर्म होते हैं, जिनमें एडजस्ट होने योग्य गोलाकार ब्रैकेट होता है, जो बेस से लगभग 4–6 इंच या और (10–15 cm) ऊपर होता है। बस अपने फिगर की कमर को ब्रेकेट के अंदर सेट कर दें, ताकि वो कहीं न खिसके और अपनी जगह पर बना रहे। पेग स्टैंड के विपरीत, ये आपको फिगर के पैर को बेस पर परफेक्टली सपाट रखने के बारे में चिंता से बचाकर। उसके पोज को एडजस्ट करने की अनुमति देता है। [३]
    • आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि ब्रेकेट आपके फिगर पर ठीक से फिट होता है, इसलिए खुद जाकर इनकी खरीदी करें या फिर ऑनलाइन सर्च करके देखें अगर आपके फिगर की ब्रांड इनके साथ में कंपेटेबल हो।
    • ये स्टैंड केवल तभी काम करते हैं, अगर आपका एक्शन फिगर का ट्रेडीशनल ह्यूमन शेप हो। अगर आपके पास में एक बहुत बड़ा हल्क (Hulk) फिगर है या Funko Pop फिगरीन हैं, तो एक कमर वाला स्टैंड शायद उन पर काम नहीं करेगा।
विधि 3
विधि 3 का 10:

फ्लाइट स्टैंड (Flight stand)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप अपने फिगर को हवा में उड़ता हुआ दिखाना चाहते हैं, तो फ्लाइट स्टैंड इसके लिए बहुत अच्छा विकल्प होगा: इन स्टैंड पर ऊपर या तो छोटे हुक्स या फिर प्रोंग जैसे होते हैं। अपने फिगर को सेट करने के लिए, उस जुड़ी हुई जगह की तलाश करें, जहां पर पैर हिप्स से मिलते हैं। इन हिस्सों के मिलने वाली जगह पर आमतौर पर खिलौने में एक छोटा सा अंतर होता है। स्टैंड के ऊपरी आधे हिस्से को इस जंक्शन में स्लाइड करें ताकि आपका चरित्र ऊपर उठे। अपने फिगर के लिए सही संतुलन बिंदु खोजने के लिए आपको अपने फिगर को इस स्टैंड पर विभिन्न स्थितियों पर रखने का प्रयास करने की आवश्यकता हो सकती है। [४]
    • उदाहरण के लिए, यदि आप चाहते हैं कि ऐसा लगे कि स्पाइडरमैन एक इमारत से दूसरी इमारत की ओर झूल रहा है, या फिर आप बैटमैन को एक्शन में जाते हुए दिखाना चाहते हैं, तो यह स्टैंड सबसे अच्छा विकल्प है।
    • आप लकड़ी के एक ब्लॉक में एक छोटा सा छेद ड्रिल करके और उसके अंदर एक स्क्यूअर, यानि छोटी सी लकड़ी डालकर खुद भी इस स्टैंड को बना सकते हैं। इस लकड़ी को अपने मनचाहे रंग में रंग दें, फिर लकड़ी के स्क्यूअर के ऊपर अपने फिगर को संतुलित करने का प्रयास करें। [५]
विधि 4
विधि 4 का 10:

पोस्टर टैक (Poster tack)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप स्टैंड को छिपाना चाहते हैं, तो पोस्टर टैक का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प है: बहुत छोटा, मटर के दाने के बराबर पोस्टर टैक लें। उसे अपने फिगर के पैर के नीचे की तरफ दबाएँ और अपनी उँगलियों के उभार से उसे सपाट कर दें। फिर, आप फिगर को जहां भी खड़ा करना चाहते हैं, उसके पैर को वहाँ पर दबा दें। ये आपके फिगर को गिरने से रोके रखता है और इनके इस्तेमाल के साथ में पीछे एक स्टैंड भी चिपका हुआ नहीं रहेगा। [६]
    • पोस्टर टैक को आप किसी भी आर्ट सप्लाई, क्राफ्ट या ऑफिस सप्लाई स्टोर पर से खरीद सकते हैं।
    • अगर आप अपने फिगर को ग्लास के अलावा और किसी चीज पर डिस्प्ले कर रहे हैं, तो पोस्टर टैक अपने पीछे थोड़ा सा अवशेष छोड़ सकता है। ये शायद आपके लिए बहुत बड़ी बात नहीं होगी, लेकिन अगर आप अपने डिस्प्ले को फिर से अरेंज करते हैं, तो ये आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
    • अगर आप थोड़ी और अच्छी तरह से चिपकाना चाहते हैं, तो आप अपने फिगर के दोनों पैरों के नीचे भी पोस्टर टैक को लगा सकते हैं। अगर आप एक यूनिक पोज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसके लिए केवल एक पीस भी काफी होगा।
विधि 5
विधि 5 का 10:

फिशिंग लाइन (Fishing line)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने एक्शन फिगर को बीच हवा में रोकने के लिए फिशिंग लाइन का इस्तेमाल करें: फिशिंग लाइन को अपने फिगर की कमर के चारों तरफ लपेटें और उसे टाइट बांध लें। लाइन के दूसरे सिरे को काटें और या तो इसे एक सक्शन कप, यूटिलिटी हुक से या थंबटैक से लटका दें। ये अपने फिगर्स को एक बुकशेल्फ या डिस्प्ले केस के अंदर की तरफ से रोकने का एक अच्छा तरीका है। [७]
    • अगर आपके पास में एक गेम रूम है या फिर बहुत भरा हुआ डिस्प्ले एरिया है, तो आप इसे सीलिंग पर भी लटका सकते हैं।
    • अच्छा होगा कि आप इसे ऐसे फिगर्स के लिए न करें, जो बहुत महंगे हैं या फिर जो आपके लिए बहुत खास हैं। फिशिंग लाइन शायद हुक से या सक्शन कप में से खिसककर नीचे निकल सकती है और समय के साथ आपकी गांठ खुल भी सकती है।
विधि 6
विधि 6 का 10:

मल्टीपर्पस वायर (Multipurpose wire)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक सस्ता, कस्टम स्टैंड बनाने का अच्छा तरीका है: कुछ मल्टीपर्पस वायर खरीदें और साथ में कटर और प्लायर्स ले आएँ। वायर के आगे वाले सिरे को अपने फिगर के एंकल के चारों तरफ लपेटें, ताकि ये उस पर टाइट बंध जाए। फिर, आपके फिगरीन की ऊंचाई के आधार पर रील में से 3–6 इंच (7.6–15.2 cm) एक्सट्रा वायर को काट दें। वायर को हाथ से एडजस्ट करें या वायर को फिगर के पीछे एक लूप के एक फ्लेट सीक्वेंस में बदलने के लिए अपने प्लायर्स का इस्तेमाल करें। अपने फिगर को ऊंचा खड़ा करें और कुछ छोटे एडजस्टमेंट्स करें, ताकि वायर सपाट खड़ा रहे। [८]
    • मल्टीपर्पस वायर को आप किसी भी होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से खरीद सकते हैं। ये आमतौर पर गेल्वेनाइज़ स्टील से बना होता है।
    • अगर आपके फिगर के पीछे एक पेग छेद है, तो आप एक कस्टम वर्टिकल स्टैंड बनाने के लिए, उस छेद में फिट करने के लिए वायर को मोड़ सकते हैं। [९]
    • एक बात का ख्याल रखें कि आपके फिगर के पीछे वायर के घिसने की वजह से बाद में उस पर कुछ निशान रह जाएंगे।
    • अगर आपकी फिगरीन खासतौर से कम वजन की है और से खड़े रहने के लिए बहुत ज्यादा सपोर्ट की जरूरत नहीं है, तो इसे इस्तेमाल करना एक अच्छा ऑप्शन होगा।
विधि 7
विधि 7 का 10:

इंसुलेशन फ़ोम (Insulation foam)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको कस्टम स्टैंड पेंट करना पसंद है, तो ये आजमा सकते हैं: एक यूटिलिटी नाइफ की मदद से पिंक इंसुलेशन फ़ोम को चौकोर या गोल काट लें। यहाँ से, फ़ोम बेस को ट्रिम या कट करके उसे घास, पत्थर या फिर आप अपनी पसंद का कोई भी टेक्सचर दें। आप चाहें तो वेदर्ड टाइल्स या फिर मुड़े हुए बेटल ग्राउंड को बनाने के लिए मुड़े हुए एल्यूमिनियम फॉईल का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर, स्टैंड को एक्रिलिक पेंट से पेंट कर दें! [१०]
    • आप चाहें तो फिगर को गिरने से रोकने के लिए फ़ोम में एक पेग को लगाकर अपने फिगर को ऊपर खड़ा रख सकते हैं या फिर आपके फिगर के पैर के शेप से मैच करती हुई एक ओपनिंग को काट सकते हैं। आप इसके ऊपर एक और दूसरा स्टैंड रख सकते हैं!
विधि 8
विधि 8 का 10:

मैगनेट और वॉशर (Magnets and washers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. छोटे मैगनेट और वॉशर बहुत अच्छे, हल्के स्टैंड बनते हैं: कुछ छोटे डिस्क के आकार के मैगनेट (रेफ्रीजरेटर पेग्स अच्छे होते हैं) लें और उन्हें अपने उन सभी एक्शन फिगर के पैर पर गोंद से चिपका दें, जिन्हें आप खड़ा रखना चाहते हैं। अगर आप और छोटे मैगनेट पा सकते हैं, तो आप उन्हें आपके फिगर के पैर के नीचे पेग्स के अंदर स्लाइड कर सकते हैं। फिर छोटे मेटल वॉशर लें और उन्हें मैगनेट पर चिपका दें। जब आप फिगर को सीधा खड़ा करते हैं, तब वॉशर आपके एक्शन फिगर को सामने गिरने से रोके रखते हैं। [११]
    • वॉशर को आप किसी भी हार्डवेयर या होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से खरीद सकते हैं।
विधि 9
विधि 9 का 10:

एक्रिलिक डिस्प्ले केस (Acrylic display case)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप महंगे फिगर्स को डिस्प्ले करना चाहते हैं, तो ऐसे में अलग-अलग डिस्प्ले केस बेहतर होंगे: इनमें से अधिकांश में स्टैंड के लिए काफी स्पेस होती है, लेकिन आपको शायद इनकी जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप अपने एक्शन फिगर को उसके पैरों पर केस के अंदर खड़ा रखना चाहते हैं, तो एक्रिलिक वॉल उसे गिरने से रोकने में और उसके आसपास डिस्प्ले में रखे दूसरे फिगर्स पर लगने से रोकने में मदद करेगी। [१२]
    • अगर आपका फिगर बहुत कीमती या आपके लिए बहुत खास है, तो एक एक्रिलिक केस आपके फिगर को प्रोटेक्ट भी करेगा।
    • अगर आप अपने फिगर को शेल्फ पर सबसे हटके दिखाना चाहते हैं, तो कुछ केस तो बिल्ट-इन LED लाइटिंग के साथ में भी आते हैं।
विधि 10
विधि 10 का 10:

दीवार पर (Wall)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर शेल्फ में रख रहे हैं, तो आप अपने फिगर को दीवार के सामने टिकाकर भी रख सकते हैं: ये शायद हमेशा इस्तेमाल करने योग्य एक अच्छा विकल्प नहीं होगा, लेकिन फिगर एक पैक डिस्प्ले शेल्फ पर ज्यादा हटके नहीं दिखेंगे। अगर आपके पास में बहुत सारे फिगर हैं और उनमें एक या दो ऐसे फिगरीन हैं, जो बार-बार लुढ़कने की वजह से आपको बहुत परेशान कर रहे हैं, तो शेल्फ में उन्हें सबसे पीछे एक लाइन में रखें और उन्हें इस तरह से पोजीशन करें, ताकि वो दीवार के ऊपर टिके हुए रह सकें।
    • एक्शन फिगर जितने ज्यादा भारी होंगे, उनके सीधे रुके रहने की संभावना उतनी ही अधिक रहेगी।
    • आप चाहें तो अपने एक्शन फिगर को दीवार के ऊपर टिके हुए दिखाने के लिए उनके पोज को थोड़ा एडजस्ट भी कर सकते हैं!

सलाह

  • अगर आपके पास में एक ऐसा एक्शन फिगर है, जो अभी भी अपनी पैकेजिंग में है और आप उसे दीवार पर डिस्प्ले करना चाहते हैं, तो आप हमेशा एक छोटे कील या पुश पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं और पैकेज को हुक पर या फिर अपने पैकेज की ओपनिंग पर सबसे ऊपर लटका सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?