आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये लेख आपको एक्सैल में अलग अलग सेट्स के डाटा, फिर चाहे वो एक ही स्प्रेडशीट के दो कॉलम में हों या दो अलग एक्सैल फाइल्स, को कंपेयर करना सिखाएगा |

विधि 1
विधि 1 का 3:

दो कॉलम को कंपेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप एक वर्कशीट में दो कॉलम को कंपेयर कर रहे हैं, तो आप अपने नतीजों को किसी खाली कॉलम में डालेंगे | ये ध्यान रहे की आप जिन दो कॉलम को कंपेयर कर रहे हैं उसी की बराबर की रो से शुरुआत करें |
    • उदाहरण के तौर पर, अगर जिन दो कॉलम को आप कंपेयर करना चाहते हैं वो A2 और B2 से शुरु होते हैं, तो C2 को हाईलाइट करें |
  2. नीचे लिखा फार्मूला टाइप करें, जो की A2 और B2 को कंपेयर करेगा | अपने सैल वैल्यूज बदल दें अगर आपके कॉलमस अलग अलग सैल्स से शुरू होते हैं:
    • =IF(A2=B2,"Match","No match")
  3. सैल के बॉटम कार्नर में स्थित फिल बॉक्स को डबल क्लिक करें: इससे फार्मूला कॉलम में मौजूद बाकि सैल्स पर लागू हो जायेगा, और साथ की वैल्यूज को मिलाने के लिए मैच भी कर देगा |
  4. और No match को ढूंढें: ये इस बात का सूचक होंगे की दोनों सैल्स के अंदर मौजूद डाटा में कुछ समानता है | ये स्ट्रिंग्स, डेट्स, नंबर्स और समय के लिए लागू होता है | ध्यान रहे की केस पर ध्यान नहीं दिया जाता है ("RED" और "red" समान रहेंगे | ) [१]
विधि 2
विधि 2 का 3:

दो वर्कबुक्स को साथ के साथ कंपेयर करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप एक्सैल में View Side by Side फीचर की मदद से एक समय पर स्क्रीन पर दो फाइल्स देख सकते हैं | इससे एक और फायदा होता है जिससे आप एक साथ दोनों शीट्स को स्क्रॉल कर सकते हैं |
  2. अब आपके पास अपने कंप्यूटर पर एक्सैल के दो उदाहरण खुले होंगे |
  3. क्लिक करें: आप इसे रिबन के विंडोज सेक्शन में पाएंगे | दोनों ही वर्कबुक्स स्क्रीन पर आमने सामने दिखाई देंगी |
  4. को क्लिक करके ओरिएंटेशन बदल लें
  5. क्लिक करें और फिर OK क्लिक करें: वर्कबुक्स परिवर्तित हो जाएँगी ताकि एक लेफ्ट, में हो और एक राइट में |
  6. जब साइड बाई साइड इनेबल हो जायेगा, दोनों विंडोज के बीच की स्क्रॉलिंग इकट्ठे संभव हो पायेगी | इससे जब आप स्प्रेडशीट्स में स्क्रॉल कर रहे होंगे आपके लिए अंतर पता करना आसान होगा |
    • आप व्यू टैब में जाकर Synchronous Scrolling बटन पर क्लिक करके इस फीचर को डिसेबल कर सकते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

अंतर वाली दो शीट्स को कंपेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको जिन दो शीट्स को कंपेयर करना है उसकी वर्कबुक को ओपन करें: इस कम्पैरिजन फार्मूला का प्रयोग करने के लिए, दोनों शीट्स को एक ही वर्कबुक फाइल में होना चाहिए |
  2. एक नयी ब्लैंक शीट शुरू करने के लिए + बटन को क्लिक करें: आप इसे ओपन शीट्स के राइट में स्क्रीन के नीचे पाएंगे |
  3. नीचे लिखे फार्मूला को नयी शीट के A1 में टाइप या कॉपी करें:
    • =IF(Sheet1!A1<> Sheet2!A1, "Sheet1:"&Sheet1!A1&" vs Sheet2:"&Sheet2!A1, "")
  4. फिल बॉक्स को सैल के एक कार्नर में क्लिक करके ड्रैग करें |
  5. उसे जितनी नीचे पहली दोनों शीट्स जा रही हैं वहां तक ड्रैग करें | उदाहरण के तौर पर, अगर आपकी स्प्रेडशीट्स रो 27 तक जा रही हैं, तो फिल बॉक्स को वहां तक ड्रैग करे |
  6. नीचे ड्रैग करने के बाद, उसे राइट में ड्रैग करके ओरिजिनल शीट्स को ढक लें | उदाहरण के तौर पर, अगर आपकी स्प्रेडशीट्स कॉलम Q तक हैं, तो फ़िल बॉक्स को उस कॉलम तक ड्रैग करें |
  7. सैल्स के बीच में वो अंतर देखें जो मेल नहीं खाते हैं: फ़िल बॉक्स को नयी शीट तक ड्रैग करने के बाद, आपको जिन सैल्स में फ़र्क़ हैं वो फिल होती दिखेंगी | जो भी सैल है वो पहली शीट और दूसरी शीट में अपनी वैल्यू पेश करेंगे |
    • उदाहरण के तौर पर अगर, शीट 1 में, A1 "Apples," है और शीट 2 में "Oranges." तो शीट 3 में आपको कम्पैरिजन फार्मूला की मदद से "Sheet1:Apples vs Sheet2:Oranges" डिस्प्ले होगा | [२]

संबंधित लेखों

डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)
एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करें
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करें
एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)
MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)
दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करें (Center Text in Microsoft Word)
एक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करें
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट की (key) पता करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?