PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल (Microsoft Excel) में एक छुपी (hidden) कॉलम को कैसे प्रदर्शित (डिस्प्ले – display) किया जाये। इसे आप एक्सेल के दोनों विंडोज (Windows) और मैक (Mac) वर्शन्स (versions) में कर सकते हैं।

  1. एक्सेल डॉकयुमेंट पर डबल-क्लिक करें, या एक्सेल आइकॉन पर डबल-क्लिक करें और फिर, होम पेज से, डॉकयुमेंट का नाम सिलैक्ट करें। यह आपके डॉकयुमेंट को खोल देगा, जिसके एक्सेल में कॉलम्स छुपी (hidden) हैं।
  2. छुपी हुई (hidden) कॉलम के दोनों तरफ की कॉलम्स को सिलैक्ट करें: Shift की (key) को दबाये रखते हुए पहले, छुपी हुई कॉलम के, बाईं ओर की कॉलम के ऊपर के अक्षर को क्लिक करें और फिर दाहिने ओर की कॉलम के ऊपर क्लिक करें। जब आप उन्हे सफलतापूर्वक सिलैक्ट कर लेंगे, तब कॉलम्स हाइलाइट हो जाएंगी।
    • उदाहरण के लिए, यदि कॉलम B छुपी हुई (hidden) है, तब आपको, Shift को दबाये हुए, A पर क्लिक करना चाहिए औ फिर C पर।
    • अगर आप कॉलम A को अनहाइड करना चाहते हैं, तो "Name Box" में, जो की फॉर्मूला बार के बाईं ओर है, "A1" टाइप करें।
  3. टैब पर क्लिक करें: यह एक्सेल विंडो के ऊपरी-बाएँ कोने पर, हरे रंग के रिबन के नीचे है। ऐसा करने से यह सुनिश्चित होगा कि Home टूलबार, हरे रिबन के नीचे, प्रदर्शित (डिस्प्ले) हो जाये।
  4. पर क्लिक करें: यह बटन Home टैब के "Cells" सेक्शन में है; इस सेक्शन को आप टूल बार के दाहिनी तरफ दूर में पाएंगे। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू दिखाई देगा। [१]
  5. को सिलैक्ट करें: यह विकल्प, Format ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, "Visibility" हेडिंग के नीचे है। इसको सिलैक्ट करने से एक पॉप-आउट मेन्यू आएगा।
  6. पर क्लिक करें: यह Hide & Unhide मेन्यू में नीचे की तरफ है। ऐसा करने से दोनों चुनी हुई कॉलम्स के बीच वाली कॉलम अनहाइड हो जाएगी।

टिप्स

  • अगर कुछ कॉलम आपके उनको अनहाइड करने के प्रयास के बाद भी दिखाई नहीं दे रही हैं, तो उस कॉलम की चौड़ाई “0” या अन्य छोटी संख्या पर निर्धारित होगी। कॉलम की चौड़ाई बढ़ाने के लिए, अपने कर्सर (cursor) को कॉलम के दाहिने बार्डर पर ले जाएँ, और कॉलम की चौड़ाई बढ़ाने के लिए उसे ड्रैग (drag) करें।
  • अगर एक एक्सेल स्प्रेडशीट की सभी छुपी हुई (hidden) कॉलम को आप अनहाइड करना चाहते हैं, तो "Select All" बटन पर क्लिक करें, जो कॉलम A“ के बाईं तरफ और रो (row) "1" के ऊपर एक आयत (रेक्टैंगल – rectangle) है। उसके बाद, उन कॉलम्स को अनहाइड करने के लिए, इस आर्टिक्ल में दिये हुए बाकी स्टेप्स को आप ले सकते हैं।

संबंधित लेखों

डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)
एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करें
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करें
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)
दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)
एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)
एक्सेल में लिंक्स एड करें (Add Links in Excel)
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट की (key) पता करें
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करें (Center Text in Microsoft Word)
MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तेमाल करके एक पोस्टर बनाएँ (Make a Poster Using Microsoft Word)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,९०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?