आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सख्त उबले अण्डों को आप एग सलाद, डेविल्ड एग्स (आधे कटे अंडे और साथ में सफ़ेद सॉस और सरसों सॉस) आदि व्यंजन तैयार करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है, या फिर आप उन्हें ऐसे ही एक प्रोटीन से भरपूर और पेट भरने वाले अतिरिक्त व्यंजन के रूप में खा सकते है | हालाँकि अगर अंडे उबालने के बाद अक्सर आप को टूटे अंडे या उसकी जर्दी हरी मिलती है, तो आप सख्त उबले अण्डों का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है | खुशकिस्मती से, ऐसे कई तरीके है जिनसे आप यह निश्चित कर सकते है कि आप को हर बार उत्तम और स्वादिष्ट उबले अंडे ही मिले | सबसे बढ़िया बात, आप ये आसान तरीके बस कुछ ही मिनटों में सीख सकते है !

विधि 1
विधि 1 का 2:

चूल्हे पर अंडे उबाले

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक अंडे को सख्त उबालें
    अण्डों को छाँटें और उन्हें एक बरतन या सॉसपैन में डाले: अपने अण्डों को आराम से एक भारी तले वाले सॉसपैन में रखें | उन्हें आराम से एक के ऊपर एक रखें ताकि वे टूटे नहीं | एक बारी में आप ज्यादा से ज्यादा अण्डों की चार परत ही बनाये, यानी कि एक अंडे पर तीन अंडे | [१]
    • अगर आप यह जानना चाहते है कि आप के अंडे ताज़ा है या नहीं, तो आप उन्हें एक कटोरी नमकीन पानी में डाल कर जाँच सकते है | अगर अंडा नमकीन पानी में डूब जाता है, तो वह ताज़ा है, और अगर वह ऊपर तैरता है तो आप उसे फेंक दीजिये |
    • अंडे उबलने के दौरान टूटे नहीं, इसके लिए आप पैन के तले पर एक पनीर वाला कपड़ा बिछा सकते है ताकि अण्डों को एक गद्दे जैसे सतह मिल जाये | हालाँकि, इसकी कोई ख़ास ज़रुरत नहीं है |
  2. Watermark wikiHow to एक अंडे को सख्त उबालें
    पैन को आराम से कम से कम 1 इंच (3 सेंटीमीटर) पानी से भरे | अण्डों के साथ एक चुटकी नमक डाले | पैन में पानी भरते वक़्त आप अण्डों को अपने हाथों से संतुलित कर सकते है ताकि वे टूटे न | या फिर, आप चाहे तो पानी को पैन के बीच में डालने के बजाये किनारे से डाले |
    • ठन्डे पानी की वज़ह से अंडे ज़रुरत से ज्यादा नहीं पकते | कभी भी अण्डों को उबलते हुए पानी में सीधा न डाले, नहीं तो उनका खोल टूट जायेगा और उनका तरल बाहर आ जायेगा (इससे आप के पास सख्त उबले अण्डों की जगह उबले-सिके अंडे होंगे) | [२]
    • नमकीन पानी से अंडे की सफ़ेदी और जल्दी सख्त हो जाती है | इससे उबालने के दौरान अगर अण्डों में छोटे छेद हो जाये तो वे भी बंद हो जाते है | [३]
  3. Watermark wikiHow to एक अंडे को सख्त उबालें
    एक ढक्कन से पैन को ढके | पानी में एक हल्का सा उबाल आने दे | ढक्कन लगाने से पानी जल्दी उबलना शुरू हो जायेगा, पर अगर आप अपने अण्डों पर नज़र रखना चाहते है और ढक्कन नहीं लगाना चाहते है, तो भी चलेगा |
    • आप बीच बीच में अण्डों को आराम से हिला सकते है ताकि वे पैन में नीचे न बैठ जाये, जहाँ पर वे समान रूप से नहीं पकेंगे और उनके टूटने का भी खतरा है | एक लकड़ी की चम्मच से अण्डों को हिलाये और बिल्कुल आराम से |
  4. Watermark wikiHow to एक अंडे को सख्त उबालें
    जैसे ही पानी में एक पूरा उबाल आ जाये, आँच को बंद कर दे | ढक्कन को पैन पर ढका रहने दे | पानी की गर्मी और चूल्हे की बची हुई गर्मी, अण्डों को पूरी तरह से पकाने के लिए काफ़ी होगी | आप अपने अंडे कितने नर्म या सख्त चाहते है, इस बात पर निर्भर करते हुए आप अपने अण्डों को पैन में 3-20 मिनटों के लिए छोड़ सकते है:
    • अगर आप अपने अंडे नर्म उबले पसंद करते है , तो उन्हें पानी में से 3 मिनट या उससे कम वक़्त में निकाल ले | अंडे की सफ़ेदी जम जायेगी और उसकी जर्दी गर्म और तरल होगी | [४]
    • अगर आप को अपने अंडे मध्यम उबले चाहिये , तो उन्हें पानी में से 5-7 मिनटों में निकाल ले | अंडे की जर्दी अंडे के मध्य में होगी और मध्यम नर्म होगी, साथ ही अंडे की सफ़ेदी काफी सख्त होगी |
    • अगर आप को अपने अंडे सख्त उबले पसंद है , तो आप अण्डों को पानी में 10-15 मिनटों के लिए छोड़ दे | अंडे की जर्दी पूरी तरह से सख्त हो जायेगी | इस तरह से अण्डों का ज़रुरत से ज्यादा पकना बहुत मुश्किल है |
  5. Watermark wikiHow to एक अंडे को सख्त उबालें
    अण्डों के पकने की प्रक्रिया को रोकने के लिए उन्हें ठंडा करें: जैसे ही आप ने अपने स्वादनुसार अण्डों का पैन में पकने का इंतज़ार कर लिया हो, आप आराम से पैन में से गर्म पानी निकाल दे | आप अण्डों को एक छेदों वाली चम्मच से एक-एक कर के भी निकाल सकते है | अण्डों को नल से आ रहे ठन्डे पानी के नीचे रख दे या फिर उन्हें बर्फ़ युक्त पानी की एक कटोरी में डाल कर एक दम से ठंडा कर दे | उन्हें ठन्डे पानी में करीब 5 मिनट तक रहने दे |
    • एक बार अंडे आप के हाथ में पकड़ने लायक ठन्डे हो जाये, उन्हें फ्रिज में करीब 20-30 मिनटों के लिए रख दे ताकि उनके खोल आसानी से निकल जाये |
    • अगर आप अण्डों को बहुत ज्यादा सफ़ाई से नहीं छीलना चाहते है, तो आप अण्डों को फ्रिज में न रखें और उन्हें ठन्डे पानी से निकालने के बाद ही छीलना शुरू कर दे |
    • यह जाँचने के लिए कि, अंडा सख्त उबला है या नहीं, उसे एक मेज़ पर घुमाये | अगर वह तेज़ी और आसानी से घूमता है, तो वह सख्त उबल गया है | अगर वह आराम से घूमता है तो उसे कुछ देर और पकाना होगा |
  6. Watermark wikiHow to एक अंडे को सख्त उबालें
    जब आप अण्डों को खाने के लिए तैयार हो तो उन्हें छील ले: हर अंडे को एक साफ़ और समतल सतह पर दबाये और फिर अपने हाथ में घुमाये ताकि उसका खोल टूट जाये | अंडे को उसकी मोटी तरफ से छीलना शुरू करें, जहाँ पर आपको खोल के नीचे एक छोटी खाली जगह मिलेगी | इससे अंडे को छीलना आसान हो जाता है | जब आप अंडे को छील रहे हो तो उसे ठन्डे पानी के नीचे धोते रहे ताकि उसके खोल के टुकड़े और झिल्ली, अंडे से न चिपके |
    • छीलने का एक तेज़ तरीका: अण्डों को उसी पैन में वापस डाल दे जिसमें आप ने उन्हें उबाला था और पैन का ढक्कन लगा दे | पैन को आगे-पीछे हिलाये और इससे सारे अण्डों के खोल एक साथ टूट जायेंगे !
  7. Watermark wikiHow to एक अंडे को सख्त उबालें
    छीलने के बाद अंडे खाने के लिए तैयार है | आप बचे हुए अण्डों को एक कटोरी में डाल कर और थाली से ढक कर या फिर एक बंद हो सकने वाले डब्बे में डाल कर फ्रिज में रख सकते है | दोनों ही तरीकों में, अण्डों को एक गीले टिश्यू से ढक दे | इस टिश्यू को हर दिन बदल दे ताकि अंडे सूखे न | [५] अण्डों को 4-5 दिनों में खा ले |
    • आप अण्डों को ठन्डे पानी में डाल कर भी रख सकते है | पानी को हर दिन बदलते रहे ताकि अंडे टूटे न |
    • आप सख्त उबले अण्डों को बिना छीले और उसके खोल को तोड़े बिना भी कई दिनों तक फ्रिज में रख सकते है, पर ऐसा करने से अंडे सूख जाते है और रबर जैसे हो जाते है | तो इसलिये बेहतर यह है कि आप सख्त उबले अण्डों को छीले और उन्हें पानी में डाल कर या गीले टिश्यू से ढक कर फ्रिज में रखें |
विधि 2
विधि 2 का 2:

वैकल्पिक माइक्रोवेव तरीका

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक अंडे को सख्त उबालें
    अक्सर माइक्रोवेव सख्त उबले अंडे बनाने के लिए उतनी उपयुक्त नहीं होती जितना कि चुल्हा होता है, पर थोड़े से धैर्य के साथ आप माइक्रोवेव में भी बढ़िया सख्त उबले अंडे बना सकते है | इस तरीके में आप पहले बिना अण्डों के , माइक्रोवेव में पानी उबालेंगे | आप हमारा लेख पढ़ सकते है कि कैसे सुरक्षित तरीके से माइक्रोवेव में पानी गर्म करें |
    • बेहद ज़रूरी बात: कच्चे अण्डों को कभी भी माइक्रोवेव में न गर्म करे | खोल से निकालने के बाद भी, अंडे की जर्दी के अन्दर जो दबाब बनेगा उससे वह फट सकता है, जिससे कि आप के माइक्रोवेव को नुक्सान पहुँच सकता है | [६]
  2. Watermark wikiHow to एक अंडे को सख्त उबालें
    माइक्रोवेव में से कटोरी को निकाले और उसमें सावधानी से अंडे डाले: एक रसोई के तौलिये या ओवन के दस्ताने के सहारे, माइक्रोवेव में से गर्म पानी की कटोरी निकाले | एक छेदों वाली चम्मच से एक-एक कर के अंडे गर्म पानी की कटोरी में डाले | यह निश्चित कर ले कि हर अंडा पूरी तरह से गर्म पानी से ढक जाये |
    • अण्डों को सीधे गर्म पानी में न डाले | न सिर्फ वे कटोरी के तल में एकदम जाने की वज़ह से टूट सकते है, बल्कि वे गर्म पानी भी ऊपर की तरफ उछाल सकते है |
  3. एक बार जब आपने सारे अंडे कटोरी में डाल दिए हो, तो आप उसे किसी ढक्कन या थाली से ढक सकते है | उसे कुछ देर के लिए छोड़ दे — कटोरी के अन्दर मौजूद गर्म पानी जो कि करीब उबलने के तापमान पर है, उसकी गर्मी की वज़ह से अंडे पक जायेंगे | अण्डों को इस तरह से रखने का वक़्त इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने अंडे कितने सख्त उबले हुए चाहते है | प्रमुख बात यह है कि, चूल्हे पर पकाने के मुकाबले, इस तरीके से अंडे पकाने में थोड़ा ज्यादा वक़्त लगेगा | और ऐसा इसलिये क्योंकि, इन अण्डों को उबलते हुए पानी में पकना का मौक़ा ही नहीं मिला जो कि चूल्हे पर पके अण्डों को मिलता है |
    • अगर आप अपने अंडे नर्म उबले पसंद करते है , तो उन्हें पानी में 10 मिनट या उससे कम वक़्त तक रहने दे | [७] अंडे की जर्दी अभी भी कुछ हद तक तरल होगी |
    • अगर आप को अपने अंडे मध्यम उबले चाहिये , तो उन्हें पानी में करीब 15 मिनटों के लिए रहने दे | [८] अंडे की जर्दी मध्यम नर्म होगी, साथ ही अंडे की सफ़ेदी काफी सख्त होगी |
    • अगर आप को अपने अंडे सख्त उबले पसंद है , तो आप अण्डों को पानी में 20 मिनट या उससे ज्यादा समय तक रहने दे | [९] अंडे की जर्दी और सफ़ेदी पूरी तरह से सख्त हो जायेगी और साथ ही वे गंदे ग्रे-हरे रंग के भी नहीं होंगे |
  4. Watermark wikiHow to एक अंडे को सख्त उबालें
    एक बार जब आपने अपने अण्डों को गर्म पानी में रख कर पका लिया हो, तो उन्हें एक छन्नी या छेदों वाली चम्मच से बाहर निकाल ले | अब, बाकी की प्रक्रिया वही है जो कि आपने अण्डों को चूल्हे पर पकाने के बाद अपनाई थी | नीचे नज़र डाले:
    • अण्डों को ठन्डे पानी से ढक दे या उन्हें बर्फ़ युक्त पानी में करीब 5 मिनटों के लिए छोड़ दे ताकि वे ठन्डे हो जाये |
    • एक बार जब वे ठन्डे हो जाये और आप उन्हें अपने हाथ में आराम से पकड़ पाये, तो उन्हें तुरंत तोड़ कर छील ले या उन्हें 20-30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दे ताकि उन्हें छीलना और आसान हो जाये |
    • अण्डों के ऊपर एक गीला टिश्यू ढक दे या उन्हें एक कटोरी पानी में भिगो कर रखें | अण्डों को 4-5 दिनों में ही खत्म कर ले और हर रोज़ उनका गीला टिश्यू बदलना न भूले |

समस्या का निवारण

  1. अगर आप के अंडे की जर्दी ग्रे-हरे रंग की हो रही है, तो आप अण्डों को कम समय तक पकाये: उबले अण्डों को ज्यादा देर तक पकाने से अंडे की जर्दी में एक ग्रे-हरे रंग का छल्ला बन जाता है और उसमें से सड़ने की बदबू आती है | पर ये अंडे असल में खराब नहीं होते और ये खाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है | हालाँकि, अगर आप को ऐसे अंडे पसंद नहीं है, तो आप बस अगली बार इन्हें थोड़े से कम समय के लिए पकाये |
    • अंडे की जर्दी में ग्रे-हरे रंग का छल्ला तब बनता है जब जर्दी में मौजूद 'आयरन' तत्व, अंडे की सफ़ेदी में मौजूद 'हाइड्रोजन सल्फाइड' से रसायनिक प्रक्रिया करता है | [१०] यह रसायनिक प्रक्रिया तब घटती है जब बाकी का अंडा पक जाता है |
    • ज्यादा गर्मी की वज़ह अंडे में मौजूद 'प्रोटीन' तत्व एकत्र हो कर जम से जाते है | इससे अंडे की सफ़ेदी रबर जैसी हो जाती है और अंडे की जर्दी सुख जाती है |
  2. अगर आप के अंडे में मौजूद तरल ज्यादा हिल रहा है, तो अंडे को कुछ समय तक और पकाये: अगर आप अण्डों को प्रयाप्त समय तक नहीं पकायेंगे, तो आप को ऊपर दी गयी समस्या, जिसमें जर्दी ग्रे-हरे रंग की हो जाती है, उसकी उल्ट समस्या हो जायेगी | जो अंडे पर्याप्त समय तक नहीं पके होते, उनकी जर्दी आप की इच्छानुसार सख्त नहीं होगी | बिल्कुल कम समय तक पके अंडे की 'सफ़ेदी' पूरी तरह से जमेगी नहीं | जब आप अपना पहला अंडा छीले और तोड़े और आप को उसमें कच्चापन दिखे, तो आप बाकी के अण्डों को कुछ देर और गर्म पानी में रख दे और उनका पूरी तरह से पकने का इंतज़ार करें |
    • अधपके अण्डों से 'साल्मोनेला' (एक बेहद हानिकारक कीटाणु) संक्रमण का भी खतरा होता है | FDA (अमेरिका की शीर्ष सरकारी संस्था जो कि सुरक्षित भोजन और दवाइयों का निर्णय लेती है) की सलाह के अनुसार, अण्डों को तब तक पकाये जब तक कि उनकी जर्दी सख्त न हो जाये, या फिर ऐसे अंडे इस्तेमाल करें जिन्हें पहले से एक ख़ास तापमान पर गर्म कर कीटाणुरहित किया गया हो | [११]
    • जैसे कि पहले भी बताया गया था कि, अंडे सख्त उबले है या नहीं, यह जाँचने के लिए उन्हें एक सख्त सतह पर घुमाये | अगर वह एक लट्टू की तरह बराबर घूमता है, तो अंडा पूरी तरह से पक गया है | अगर अंडा अधपका है तो वह एक तरफ घूमेगा या लुड़कने लगेगा |
  3. ताज़े अण्डों को भाप से गर्म करें ताकि उन्हें छीलना आसान हो जाये: जब अंडे सिर्फ़ 1-2 दिन पुराने होते है, तो उनकी झिल्ली अंडे के खोल से चिपक जाती है, और फ़िर अंडे को छीलना मुश्किल हो जाता है | [१२] अण्डों को सख्त उबालने के लिए 7-10 पुराने अंडे बिल्कुल उपयुक्त है | अगर आप को ताज़ा अंडे ही उबालने है, तो आप उन्हें पहले भाप से गर्म कर ले, ताकि उसकी झिल्ली, खोल से अलग हो जाये:
    • अण्डों को एक धातु के कोलंडर (छेदों वाली बड़ी कटोरी) में रखें और कलेंडर को एक पैन पर | पैन में करीब 1 इंच पानी डाले और उसे करीब 10 मिनटों के लिए उबाले, बीच बीच में अण्डों को पलटते रहे | उसके बाद, अण्डों को सामान्य तरीके से उबाले | [१३]
    • कुछ लोग बिलकुल ताज़ा अण्डों को उबालते वक़्त उसमें एक छोटी चम्मच बेकिंग सोडा की डाल देते है | हालाँकि, इससे अण्डों में सल्फर जैसा स्वाद आ सकता है, जो कि अच्छा नहीं होता |
  4. Watermark wikiHow to एक अंडे को सख्त उबालें
    अंडे जिन्हें छीलना मुश्किल हो, उन्हें तोड़ कर भिगो दे: अगर अंडा छीलते वक़्त आपको लगे कि अंडे की सफेदी अंडे के खोल से चिपक गयी है, तो आप अंडे को दबा कर घुमाये ताकि उसके खोल पर जगह जगह दरारें पड़ जाये | उसके बाद, अंडे को एक ठन्डे पानी की कटोरी में 5-10 मिनटों के लिए छोड़ दे | इससे खोल ढीला और अंडे की झिल्ली अलग हो जाती है, जिससे कि अंडे को छीलना आसान हो जाता है |
  5. Watermark wikiHow to एक अंडे को सख्त उबालें
    अगर पानी में अंडा टूटता है तो पानी में सिरका डाले: यह एक आम समस्या है, ख़ासकर जब अंडे ज्यादा ठन्डे होते है | अगर आप को लगे कि उबालते वक़्त अंडे में दरार आ गयी है, तो आप पानी में एक छोटी चम्मच सिरके की डाल दे ताकि अंडे में मौजूद प्रोटीन जल्दी जम जाये और अंडे के खोल की दरारों को बंद कर दे | [१४] यह काम आप को तुरंत करना होगा — अगर आप अंडे के खोल में दरार देखते ही पानी में सिरका डाल दे, तो अंडा अच्छी तरह से पक जायेगा |
    • आप को अंडे में से कुछ सफ़ेद तरल रिसता हुआ दिख सकता है | अगर आप समय पर सिरका नहीं डाल पाते है, तो भी कोई बात नहीं | वह तब भी सही से पक जायेगा, पर वह देखने में थोड़ा सा अजीब लग सकता है |

सलाह

  • आप सख्त उबले अण्डों को कई व्यंजनों में इस्तेमाल कर सकते है, जैसे कि दिवाय्ल्ड अंडे, अंडा सलाद, अंडा रोल, सलाद निकोईस (काले जैतून, छोटी मछली, टमाटर, अंडे आदि से बना सलाद) और इनके अलावा और भी व्यंजनों में !
  • पानी जब उबलने वाला हो तो कुछ एक बार अण्डों को चम्मच आदि से हिला ले, ताकि अंडे की जर्दी उसके बीच में स्थित हो जाये और अंडे समान रूप से पके |
  • अगर आप सफ़ेद अंडे इस्तेमाल कर रहे है, तो जब आप उन्हें पानी में उबाले, तो उनके साथ कुछ प्याज के छिलके (सूखे भूरे छिलके) भी डाल दे | इससे अंडे मज़ेदार भूरे रंग के हो जायेंगे, और आप देख कर ही बता सकेंगे कि कौन से अंडे पके हुए है और कौन से नहीं !
  • एक छोटी चम्मच का इस्तेमाल कर के आप अण्डों को छीलते हुए उनका सफ़ेद भाग सुरक्षित रख सकते हो | अंडे के बड़े छोर से उसके खोल और झिल्ली का एक छोटा सा हिस्सा निकाल ले | एक छोटी चम्मच को खोल और झिल्ली के नीचे लगा कर अंडे पर ढक दे | फिर आप बस इस छोटी चम्मच को अंडे के चारों और खींचे और उसके खोल को निकाल ले |
  • अगर आप सख्त उबले अण्डों को आधा काटना चाहते है, तो आप के पास जो सबसे ताज़ा अंडे हो, उन्हें चुने | क्योंकि इन अण्डों की जर्दी ज्यादा मध्य में होती है और उसके हरे होने की संभावना भी बेहद कम होती है | [१५] आप ऊपर दिए गये नुस्खों की मदद से ताज़ा अण्डों को आसानी से छील सकते है |
  • जब आप अण्डों को उबाले तो यह निश्चित कर ले कि पानी उबलने के तापमान पर हो | सामान्य अण्डों को 12 मिनटों के लिए पकाये और ज्यादा बड़े अण्डों को 15 मिनटों के लिए |
  • उबलते हुए पानी में एक चुटकी बेकिंग सोडा डालने से, अंडे के दोनों छोर में दरारें आ जाती है (उबलने के बाद) | आप अंडे के छोटे छोर पर अपना मुँह लगा कर फुलाये | शायद आप यह एक बारी में न कर पाये, पर जब आप ऐसा कर लेंगे तो पूरा छीला हुआ अंडा दूसरे छोर से बाहर आ जायेगा !
  • उबालने से पहले अण्डों को कमरे के तापमान पर रखने से अंडे की जर्दी हरी नहीं होगी और साथ ही अंडे उबालते वक़्त अंडे टूटेंगे नहीं | [१६]
  • कुछ जानकार सलाह देते है कि अंडे को उबालने से पहले उसकी समतल सतह पर एक पिन से उथला छेद करें, ताकि अंडे के अन्दर फैलती हुए हवा को निकलने का एक रास्ता मिल जाये और अंडे के टूटने की संभावना कम हो जाये | [१७] हालाँकि, कई शोधों के हिसाब से यह तकनीक हमेशा कामयाब नहीं होती है | [१८]

चेतावनी

  • बहुत ज्यादा सिरका इस्तेमाल करने से आपके अण्डों में से दुर्गन्ध आने लगेगी और उनका स्वाद सिरके जैसा ही हो जायेगा |
  • पानी को उबाल कर बनाने वाले इस व्यंजन में या किसी भी दूसरे व्यंजन में सावधान रहे | जलने के दर्दनाक घावों से बचने के लिए अपने हाथों और मुँह को हमेशा सुरक्षित रखें |
  • कभी भी एक अंडे को उसके खोल के साथ एक माइक्रोवेव में न गर्म करें — इससे अंडा माइक्रोवेव में फट भी सकता है | इसकी बजाये, माइक्रोवेव में पहले पानी को गर्म करें, और फिर अण्डों को गर्म पानी में डाल कर माइक्रोवेव के बाहर गर्म करें | अगर आप उबले-सिके अंडे बनाना चाहते है तो भी उन्हें इसी तरह से उबाले |
  • कभी भी दरार युक्त अंडे इस्तेमाल न करें, क्योंकि उनमें बैक्टीरिया जैसे कीटाणु हो सकते है | [१९]

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अंडे को सख्त उबालने के लिए, उसे एक पॉट में रख दें और कम से कम 1 इंच तक पानी और एक चुटकी नमक से ढँक दें। एक बाउल में ठंडा बर्फ का पानी भरें और उसे अलग रख दें। पॉट को मीडियम हीट पर रखें, हर मिनट पर अंडे को हिलाते जाएँ। जब पानी में उबाल आना शुरू हो जाए, तो अंडे को किसी चम्मच की मदद से पॉट से बाहर निकाल लें और उसे बर्फ के ठंडे पानी में डाल दें। मीडियम उबले अंडे के लिए, अंडे को 5 से 7 मिनट के बाद निकाल लें। एक सख्त उबले अंडे के लिए, उसे 10 से 15 मिनट के बाद निकाल दें। शैल निकालने के लिए, अंडे को एक साफ काउंटर पर घुमाकर उसमें दरार कर दें। फिर, अपनी उँगलियों से शैल निकाल लें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २८,१०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?