आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि कैसे आपके आईफोन पर, Looper (लूपर) एप द्वारा, एक विडियो को लूप करें (loop – लगातार चलाएं), तथा कैसे Boomerang (बूमरैंग) से एक छोटा, लूपिंग (looping - लगातार चलने वाला) विडियो, बनाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 2:

Boomerang (बूमरैंग) से एक लूपिंग विडियो बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Boomerang एक फ्री एप है जिससे आप 10, जल्दी जल्दी ली गयी फोटो से, एक छोटा, लूपिंग विडियो बना सकते हैं।
  2. यह एक सफ़ेद आइकॉन है जिसके अंदर एक सफ़ेद और बैगनी इन्फिनिटी का साइन (घूमे हुए “8” जैसा) है।
  3. वेलकम स्क्रीन्स (welcome screens) पर बाएँ स्वाइप करें और फिर Get Started पर टैप करें: यह आखिरी स्क्रीन में नीचे की तरफ होता है।
  4. Boomerang को आपके कैमरे का प्रयोग करने की आज्ञा देने के लिए OK पर टैप करें।
  5. बूमरैंग को आपकी लोकेशन को एक्सैस अलाउ (allow) करने के लिए चुने: डिस्क्रिप्शन पढ़ें और Don't Allow या Allow पर इच्छानुसार टैप करें।
  6. बूमरैंग को लूप्ड (looped) विडियो सेव करना अलाउ करने के लिए OK को टैप करें: अब, जब आप अपनी परमिशन की सेटिंग कर चुके हैं, आप अपना पहला विडियो बना सकते हैं।
  7. विडियो जिनका बनाना है उनको कैमरे की सीध में लाएँ: Boomerang शुरू होता है आपके सेलफ़ी (आगे वाले) कैमरे के प्रयोग से।
    • अगर आप पीछे वाले कैमरे से रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो, बदलने के लिए, स्क्रीन के नीचे-दाहिने कोने में दो घूमी हुई तीर के आइकॉन पर टैप करें।
    • स्क्रीन के ऊपरी-दाहिने कोने में एक सर्कल के बीच में बने, कड़कती बिजली के निशान पर, फ्लैश को ऑन या ऑफ टॉगल (toggle) करने के लिए, टैप करें।
  8. रिकॉर्ड करने के लिए, शटर बटन को टैप करें और दबाये रखें: अंतिम शॉट लेने के बाद ही, आपको लूपिंग विडियो दिखाई देगा।
    • अपने नए लूपिंग विडियो को Facebook या Instagram पर शेयर करने के लिए, स्क्रीन के नीचे दिये हुए इन एप्स में से किसी एक को टैप करें, और फिर विडियो भेजें या पोस्ट करें।
    • किसी अन्य एप से शेयर करने के लिए More पर टैप करें।
  9. पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-दाहिने कोने पर है। यह विडियो को आपके कैमरा रोल पर सेव कर लेगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

Looper का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Looper ऐसा अकेला फ्री एप है जो आपको, अपने आईफोन से, किसी विडियो के लूपिंग वर्जन को, बिना आवाज़ को गवाएं या एप को खरीदने के लिए बाध्य करे, एक्सपोर्ट करने देता है। Looper को डाउनलोड करने के लिए, निम्न कीजिये:
  2. एप स्टोर में OPEN पर टैप करें, या अपने आईफोन की कोई एक होम स्क्रीन पर Looper एप आइकॉन को टैप करें।
  3. को टैप करें: यह Looper स्क्रीन के ऊपर होता है। एक पॉप-अप मेन्यू दिखाई देगा।
  4. Camera Roll पर टैप करने के बाद, आप यहाँ रिडायरेक्ट (redirect) कर दिये जाएँगे।
  5. आपके आईफोन का कैमरा रोल खुल जाएगा।
  6. उस विडियो को पाने तक, जिसे आप लूप करना चाहते हैं, नीचे स्क्रॉल करें, फिर विडियो पर एक बार टैप करें।
    • सहज तरीके के विपरीत (counterintuitively), Looper आपके सबसे पुराने विडियो को लिस्ट में सबसे ऊपर खोलता है; इसलिए नवीनतम विडियो को देखने के लिए आपको पूरा नीचे तक स्क्रॉल करना पड़ेगा।
  7. पर टैप करें: यह स्क्रीन के निचले-दाहिने कोने में है। ऐसा करने से, विडियो Looper में खुल जाएगा।
  8. यह विकल्प स्क्रीन के निचले-दाहिने कोने में है।
  9. स्क्रीन के नीचे स्लाइडर को पूरी तरह से दाहिने घसीट ले जाइए: जब बड़ा, सफ़ेद, नौब (knob) लाइन के अंत में पहुँच जाये, तो आपको स्लाइडर के ऊपर “Play clip indefinitely” शब्द दिखाई देंगे। इसका मतलब हैं कि क्लिप 50 बार लूप करेगी (अधिकतम बार)।
    • अगर आप अपने विडियो को केवल कुछ ही बार लूप कराना चाहते हैं तो, स्लाइडर को पूरी तरह दाहिने मत ले जाइए; बल्कि, उसे तब तक घसीटें जब तक आपको "Play # Times", आपके वांक्षित संख्या में लूप के साथ, दिखाई न दे।
  10. यह स्लाइडर के अंत में दहीने तरफ है।
  11. यह स्क्रीन के नीचे है।
  12. यह Looper को आपके विडियो को एक्सपोर्ट करने की अनुमति देता है।
  13. इस पर निर्भर करते हुए कि आपने अपना विडियो वर्टीकली (vertically) या हौरिज़ोनटली (horizontally) फिल्म किया है, आप Portrait या Landscape में से एक पर टैप करें।
  14. यह Looper को आपके विडियो को कैमरा रोल पर स्टोर करने की अनुमति देगा।
  15. आपका लूपिंग विडियो अब Photos एप में सेव हो गया है।
    • लूपिंग विडियो को चलाने के लिए, Photos को खोलें, वांक्षित विडियो पर जाएँ, और उस पर टैप करें।

सलाह

चेतावनी

  • Looper आपके विडियो को भेजने से पहले उसकी क्वालिटी को कम कर देगा।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?