आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आर्मीट्रोन (Armitron) एक पोपुलर वॉच ब्रांड है जो कई स्टाइल की डिजिटल और ऐनलॉग वाचेज़ बनाता है। वैसे तो हर मॉडल थोड़ा अलग होता है, लेकिन जब आप टाइम और डेट को सेट करने की कोशिश करते हैं तो लगभग एक जैसी इन्स्ट्रक्शन को फ़ॉलो करते हैं। टाइम और डेट को बदलने के लिए आर्मीट्रोन डिजिटल वाचेज़ बटन, जबकि ऐनलॉग वाचेज़ घूमने वाले क्राउन का यूज करती हैं। एकबार आप अपनी आर्मीट्रोन वॉच सेट कर देते हैं, तो आप फिर से टाइम को ट्रैक करने से नहीं चूकेंगे!

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक आर्मीट्रोन (Armitron) डिजिटल वॉच को सेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी आर्मीट्रोन वॉच के ऊपरी बाएँ तरफ रीसेट बटन देखें। बटन को लगभग 3 सेकंड तक होल्ड करें या जबतक यह बीप नहीं देती है। आप नोटिस करेंगे कि आपकी स्क्रीन पर नंबर फ्लैश करने लगे हैं। [१]
    • आपकी वॉच के मॉडल के अनुसार, सेट की जगह रीसेट बटन हो सकता है।
  2. घंटे, मिनट, दिन, और तारीख के बीच बदलने के लिए मोड बटन दबाएँ: आमतौर पर मोड बटन आपकी आर्मीट्रोन वॉच के निचले दाएँ तरफ होता है। जब आप मोड बटन दबाते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर फ्लैश करने वाला सेक्शन बदल जाएगा। इस तरह से, आप आसानी से घंटे, मिनट, दिन, और तारीख के बीच स्विच कर सकते हैं। मोड बटन को तब तक दबाते रहें जब तक कि आप उस वैल्यू तक नहीं पहुँच जाते हैं जिसे आपको बदलने की ज़रूरत है। [२]
    • आपकी वॉच में जो भी फ़्लैश हो रहा है यह वही वैल्यू है जिसे आप बदल रहे हैं।
  3. आर्मीट्रोन वॉच के ऊपरी दाएँ तरफ St/Stp बटन को देखें। जब कभी भी आप वैल्यू को बदलना चाहते हैं, तो बटन को तब तक दबाते रहें जब तक कि आप सही नम्बर पर नहीं पहुँच जाते हैं। यदि आपको पहले के समय या दिन पर पहुँचना है, तो बटन को तब तक दबाते रहें जबतक कि इसके साइकल पूरे नहीं हो जाते हैं। [३]
    • यदि आपने अपनी वॉच में टाइम को AM या PM सेट किया है तो चेक करें कि सभी इन्फ़र्मेशन सही है।
    • WR330 जैसे कुछ मॉडल में, St/Stp बटन पर Adj लिखा हुआ हो सकता है।
  4. जब आप काम पूरा कर लेते है, तो ऊपर बाईं ओर के रीसेट बटन को दबाएँ: सभी जानकारी को सही ढंग से सेट करने के बाद, सभी जानकारी को लॉक करने के लिए रीसेट बटन दबाएँ। अगले दिन अपनी वॉच को चेक करके सुनिश्चित करें कि टाइम सही है। [४]
    • यदि आपकी वॉच पर कोई चौथा बटन है, तो यह टाइम और तारीख बदलने के लिए यूज नहीं होता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

आर्मीट्रोन ऐनलॉग वॉच में टाइम और तारीख बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आर्मीट्रोन वॉच की बगल में क्राउन को तब तक खींचें जब तक कि यह तारीख को सेट करने के लिए एक बार क्लिक नहीं करता है: क्राउन वॉच फेस के या तो बाएँ या दाएँ तरफ एक डायल होता है। क्राउन को अपनी उंगलियों के बीच पकड़ें और इसे तब तक बाहर खींचें जब तक यह एक बार क्लिक नहीं होता है। यदि आपको एक से ज्यादा क्लिक सुनाई देती हैं, तो क्राउन को वापस दबाएँ और धीरे से बाहर खींचें। [५]
    • यदि आपकी वॉच डेट नहीं दिखाती है, तो टाइम सेट करने के लिए क्राउन केवल एक बार बाहर की ओर खिचेगा। आप इस चरण को छोड़ सकते हैं।
  2. क्राउन को तब तक घुमाएँ जब तक कि विंडो में सही तारीख़ नहीं दिखने लगती है: अपनी वॉच मॉडल के अनुसार क्राउन को क्लॉकवाइज़ या काउंटरक्लॉकवाइज़ घुमाएँ। तब तक घुमाते रहें जब तक कि आपकी वॉच की विंडो में सही तारीख़ नहीं आ जाती है। यदि आपको केवल तारीख बदलना है, तो क्राउन को सेट करने के लिए इसे पूरी तरह से अंदर दबाएँ। [६]
    • अपनी वॉच को 11 PM और 5 AM के बीच ऐडजस्ट करने से बचें क्योंकि तब यह अगले दिन में जाती है।
  3. सप्ताह के दिन और टाइम को ऐडजस्ट करने के लिए क्राउन को तब तक खीचें जब तक कि यह दो बार क्लिक नहीं करता है: यदि आपके पास एक वॉच है को दिन/तारीख़ दिखाती है, तो क्राउन को तब तक खींचें जब तक यह दो बार क्लिक नहीं करता है। यदि आपकी वॉच में यह डिस्पले नहीं है, तो क्राउन को बस तब तक खीचें जब तक यह और आगे न जाए। [७]
  4. क्राउन को तब तक घुमाएँ जब तक सप्ताह का दिन सही नही हो जाता है: आपके द्वारा यूज किए जाने वाले वॉच मॉडल के आधार पर क्राउन को क्लॉकवाइज या काउंटरक्लॉकवाइज घुमाएँ। काँटों को 24 घंटे आगे बढ़ाने के लिए वॉच फ़ेस के पूरे 2 चक्कर लगाएँ। क्राउन को तब तक घुमाते रहें जब तक कि आप सप्ताह के सही दिन पर नहीं पहुंच जाते हैं। [८]
    • सप्ताह के दिन को 11 PM और 5 AM के बीच सेट न करें क्योंकि तब वॉच इसे आगे बढ़ाएगी।
  5. एकबार आपने सप्ताह का दिन और तारीख को सेट कर लिया है, क्राउन को तब तक घुमाएँ जब तक कि काँटे सही टाइम को पॉइंट नहीं करते हैं। जितना हो सके उतना सही टाइम के पास जाएँ जिससे आपकी वॉच एक या दो मिनट में सटीक रहती है। [९]
    • काँटे अपने आप चलना शुरू नहीं करेंगे जबतक कि आप क्राउन को वापस नहीं दबाते हैं।
    • यदि आपकी क्लॉक में मिलिट्री टाइम डाइल है, तो सुनिश्चित करें कि यह करेंट टाइम की तुलना में सही है।
  6. एक बार आपने अपने सभी एडजस्टमेंट्स को कर लिया है, तो क्राउन को पूरी तरह दबा दें जिससे कि यह फिर से शुरू हो जाता है। वॉच को दिन में समय-समय पर चेक करके सुनिश्चित करें कि यह सही टाइम बताती है। [१०]

सलाह

  • मॉडल के इंस्ट्रक्शन मैन्युअल के डिजिटल वर्जन को पता करने के लिए अपनी वॉच के पीछे से स्टाइल नंबर को आर्मीट्रोन वेबसाइट पर टाइप करें। [११]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?