आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ग्रीटिंग या थैंक यू कार्ड को घर में बनाये हुए एनवलप में देने से अपनापन लगता है। यह बच्चों के लिए एक आसान हैण्ड वर्क है। इसे बनाने में मज़ा आता है। कोई पुराना या नया सुन्दर कागज़ लेकर आप एक निजी एनवलप बना सकते हैं ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक टेप्ड एनवलप बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    [१] एनवलप बनाने के शुरू से आखिर तक उसे लम्बाई में ही रखें।
  2. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    किनारों को मैच करके कागज़ को सीधा मोड़ें। मोड़ को ऊँगली से दबायें और क्रीज़ (मोड़ का निशान) बनायें। फिर आप कागज़ को खोल सकते हैं। अब उसके बीच में एक क्रीज़ होगी।
  3. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    जब ऊपर के राईट कोने का किनारा बीच की क्रीज़ के साथ सीधी लाइन में हो, आप मोड़ को दबायें। इससे ऊपर के राईट कोने से एक ट्रायैंगल बन जायेगा।
  4. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    राईट कोने के समान लेफ्ट कोने को बीच की क्रीज़ तक लाकर मोड़ को दबायें। अच्छे से कागज़ को बराबर करलें ताकि मोड़ सीधा हो। अब आपके पास एक रेक्टैंगल पर दो ट्रायैंगल्स होंगे।
  5. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    ऊपर व नीचे के किनारे बीच की क्रीज़ की ओर एक इंच मोड़ें: [२] यहाँ पर एकदम ठीक नाप ज़रूरी नहीं है। अंदाज़ से एक इंच मोड़ें ताकि बीच में लेटर या कार्ड रखने के लिए काफी जगह रहे।
    • अभी भी कागज़ लम्बाई में ही रखा होना चाहिए।
    • कागज़ का तिकोना पॉइंट लेफ्ट साइड की ओर होना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    कागज़ का राईट किनारा ट्रायैंगल के नीचे के हिस्से के साथ मोड़ें: कागज़ के मोड़े हुए लेफ्ट ट्रायैंगल का किनारा राईट किनारे के पैरलेल होना चाहिए। ट्रायैंगल अभी भी दिखेगा। मोड़ को ऊँगलियों से बराबर करें फिर कागज़ को खोलें।
  7. 7
    अपनी मेसेज को एनवलप के बराबर मोड़ें: बड़े कार्ड्स इस एनवलप के लिए ज़्यादा बड़े हो सकते हैं। सामान्य लेटर साइज़ कागज़ दो या तीन मोड़ देकर ठीक से आ जायेगा।
  8. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    एनवलप की हॉरिजॉन्टल (लेटी हुई) क्रीज़िस में अपना नोट रख सकते हैं। नीचे का तिकोना फ्लैप और साइड्स के फ्लाप्स एनवलप में मेसेज रखने के लिए इस्तेमाल करें।
  9. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    पहले की तरह कागज़ का राईट किनारा ट्रायैंगल के किनारे तक मोड़ें। ट्रायैंगल के ऊपर के हिस्से को रेक्टैंगल के सेंटर की ओर मोड़ें अब आप देखेंगे कि आपके एनवलप के पीछे का हिस्सा रेडीमेड एनवलप्स जैसा लगेगा।
  10. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    टेप के छोटे टुकड़े लगाकर एनवलप के किनारों को पक्का करें। एनवलप का फ्लैप भी टेप से बंद करें।
  11. 11
    अपने लेटर को हैण्ड डेलीवर करें: दुख की बात है कि ऐसे एनवलप्स जिनके किनारे एकदम ठीक या रेक्टैंगुलर नहीं होते हैं उनके लिए पोस्टल सर्विसिज़ ज़्यादा चार्ज करती हैं। [३] एक्स्ट्रा पैसे न देना चाहें तो अपना घर में बनाया हुआ एनवलप हाथ में दें हैण्ड डेलीवर करें ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक चौकोर ऑरीगेमी एनवलप बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    [४] ज़्यादा बड़े कार्ड के लिए आप क्राफ्ट स्टोर से सही नाप का कागज़ खरीदें। जैसे 8.5x11 इंच कार्ड के लिए 12x12 इंच का कागज़ लें। छोटे 4x5 इंच कार्ड के लिए 7x7 इंच कागज़ काफी है।
  2. 2
    कागज़ को ऐसे रखें कि उसके कोने डायमेन्ड शेप में हों: उसके कोने ऊपर, नीचे, लेफ्ट और राईट की ओर होने चाहिए। [५]
  3. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    पहले, दो आमने सामने के किनारों को लाइन में करके क्रीज़ बनायें, फिर कागज़ को खोलें। दुसरे दोनों कोनों के लिए भी ऐसा ही करें, फिर से कागज़ को खोलकर डायमेन्ड शेप में फ्लैट रखें। आप के कागज़ पर ऊपर के लेफ्ट कोने से नीचे के राईट कोने तक और ऊपर के राईट कोने से नीचे के लेफ्ट कोने तक दो क्रीज़िस होंगी।
  4. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    नीचे के कोने को कागज़ के बीच में जहाँ दोनों क्रीज़िस मिलती हैं वहाँ तक मोड़ें। कागज़ को फ्लैट करके क्रीज़ बनायें।
  5. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    कोने के नीचे के फ्लैट किनारे को बीच की क्रीज़ तक मोड़ें: अब कागज़ ट्रायैंगल के शेप में हो जायेगा। कोशिश करके कागज़ के किनारों को ठीक से लाइन के साथ रखें और मोड़ को बराबर करें।
  6. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    ट्रायैंगल के लेफ्ट किनारे को बीच की क्रीज़ के ज़रा सा आगे तक मोड़ें।
  7. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    इसी प्रकार ट्रायैंगल का राईट कोना भी क्रीज़ के ऊपर होना चाहिए।
  8. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    राईट कोना बीच की क्रीज़ के साथ एकदम लाइन में नहीं है इसलिए ओवरलैप करने वाला हिस्सा पीछे को मोड़ें। राईट कोने का किनारा वर्टीकल (खड़ी हुई) क्रीज़ के साथ लाइन में होना चाहिये। इससे एक छोटा ट्रायैंगल बनेगा।
  9. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    छोटे ट्रायैंगल के अंदर ऊँगली डालने से वह अपने आप डायमेन्ड शेप में खुलेगा। उसे खोलकर फ्लैट करें। छोटे डायमेन्ड के बीच में क्रीज़ होगी।
  10. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    एनवलप के ऊपर का किनारा छोटे खुले हुए हिस्से में डालें: अब एनवलप पूरा हो गया ! आप एनवलप को खोलकर उसके अंदर अपना कार्ड या चिट्ठी रखें और फिर से ऊपर का किनारा बंद करें। किनारे अपने आप बंद रहेंगे पर आप चाहें तो ढीले किनारों को टेप से पक्का सकते कर हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक पाउच एनवलप बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    एक स्टैण्डर्ड साइज़ (8.5x11 इंच) के कागज़ को चार हाल्वस (आधे हिस्सों में) मोड़ें: कागज़ को एक बार आधे में मोड़ें फिर उसे दुबारा आधे में मोड़ें। उसके बाद कागज़ को खोलें। उसपर चार स्कुएर्स (चौकोर) की आउटलाइन होगी। इन स्कुएर्स को आप एनवलप बनाने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
  2. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    हॉरिजॉन्टल या वर्टीकल मोड़ पर काटकर कागज़ के दो हिस्से करें।
  3. 3
    कागज़ के दोनों हिस्सों को मोड़कर दो रेक्टैंगल्स बनायें: कागज़ के दोनों हिस्सों के बीच में एक क्रीज़ होगी। इस क्रीज़ पर कागज़ को फिर से मोड़कर दोनों हिस्सों से एक-एक रेक्टैंगल बनायें।
  4. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    खुले हुए लेफ्ट और राईट किनारों को टेप से जोड़ दें: रेक्टैंगल के दोनों खुले हुए किनारों को टेप लगाकर बंद करें और ऊपर का हिस्सा खुला रहने दें। यहाँ से चिट्ठी अंदर रखेंगे।
  5. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    रेक्टैंगल का ऊपर का खुला हुआ किनारा नीचे की ओर मोड़कर एक छोटा फ्लैप बनाये। करीब 1/2 इंच का फ्लैप काफी है। इससे आपकी चिट्ठी एनवलप के बाहर नहीं गिरेगी।
  6. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    फ्लैप को खोलें और अपनी चिट्ठी कार्ड या और कुछ रखकर फ्लैप को वापस नीचे की ओर मोड़े।
  7. Watermark wikiHow to एक एनवलप बनायें
    मेसेज को संभालकर अंदर बंद रखने के लिए फ्लैप को ग्लू से चिपकायें: फ्लैप के अंदर के किनारे पर ग्लू की एक पतली लाइन लगायें और उसे दबा दें। इससे लेने वाले के हाथों में पहुँचने तक एनवलप बंद रहेगा। फ्लैप को बंद करने के लिए आप सजाने का टेप या स्टीकर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

सलाह

  • रंगीन कंस्ट्रक्शन पेपर इस्तेमाल करके एक मज़ेदार एनवलप बना सकते हैं, इसके अंदर का सामान बाहर से नहीं देखेगा।
  • कई स्टोर्स में पैटर्न वाले टेप बिकते हैं जिनसे एनवलप को क्यूट बना सकते हैं।
  • एनवलप को स्टीकर्स से सजाकर देखें।
  • मोड़ने से पहले आप कागज़ पर डिज़ाइनन्स बना सकते हैं; एनवलप तैयार होने के बाद उसपर सब जगह डिज़ाइन्स होंगे।

चेतावनी

  • यह पक्का कर लें कि मोड़ सही जगह पर है तभी क्रीज़ बनायें।
  • सावधानी से तेज़ कागज़ इस्तेमाल करें उससे चोट लग सकती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लेटर-साइज़ कागज़
  • टेप
  • ग्लू

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,९३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?