आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब चुनने के लिए बहुत सारी वेबसाइट्स, एयरलाइंस और ट्रैवल एजेंट होते हैं, तो एयरलाइन टिकट बुक करना कठिन लग सकता है। फ्लाइट की कीमतों में भी हर समय उतार-चढ़ाव होता है, जिससे बुकिंग प्रॉसेस और भी कठिन हो जाती है। लेकिन थोड़ी रिसर्च और फ़्लेक्सिबिलिटी से, आप अपने अगले एयरलाइन टिकट को बुक कर पाएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक एयरलाइन टिकट को ऑनलाइन बुक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे सस्ते किराये को सिक्योर करने के लिए आपके डिपार्ट करने से पहले 112 और 21 दिन के बीच डॉमेस्टिक फ्लाइट को बुक करने का सही समय होता है। 54 दिन पहले के समय को परफेक्ट माना जाता है। हालाँकि, आपकी ट्रिप से 54 दिन पहले बुक करना भी आपको सबसे सस्ते किराए की गारंटी नहीं देता है। [१]
    • अगर आप एक इंटरनेशनल टिकट बुक कर रहे हैं, तो विशेष कर अगर आपका डेस्टिनेशन छोटी जगह है या आसपास केवल एक एयरपोर्ट है, आपको जितनी जल्दी हो सके उतनी एडवांस में बुकिंग कर लेनी चाहिए। [२]
    • अगर आप एक पॉपुलर समय में एक पॉपुलर डेस्टिनेशन, जैसे कि समर ब्रेक के दौरान फ्लोरिडा जा रहे हैं, तो आपको जितना हो सके उतनी एडवांस में बुक कर लेना चाहिए। चूँकि यह फ्लाइट पॉपुलर है, तो इसकी संभावना नहीं है कि किराया कम होगा। [३]
    एक्सपर्ट टिप

    Allyson Edwards

    वर्ल्ड ट्रैवलर और इंटरनेशनल कंसलटेंट
    एलिसन एडवर्ड्स ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में BA के साथ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। बाद में, वह बीस से अधिक देशों में एजेंसियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए आगे बढ़ी, और शिक्षा, फिनटेक और रिटेल इंडस्ट्री की कंपनियों के लिए परामर्श किया।
    Allyson Edwards
    वर्ल्ड ट्रैवलर और इंटरनेशनल कंसलटेंट

    एक्सपर्ट सलाह : अपने टिकट को स्ट्रेटेजिकली बुक करें। इंटरनेशनल फ्लाइट लगभग दो महीने पहले सस्ती रहती हैं, लेकिन डॉमेस्टिक फ़्लाइट में एक महीने पहले बहुत उतार-चढ़ाव आता है जब कीमत ज्यादा होती है। कीमतों को मॉनिटर करते रहें और उनके सबसे कम होने पर बुक करें!

  2. बुकिंग से पहले, सेल के लिए Airfare Watch Dog जैसी एयरफ़ेयर डील वेबसाइट को स्कैन करें। यह विशेषकर तब उपयोगी होता है, जब आपका डेस्टिनेशन या ट्रिप की डेट्स फ्लेक्सिबल हों, जिससे आप किसी भी डील का लाभ उठा सकते हैं।
    • कभी-कभी एयरलाइन सेल्स को अपनी वेबसाइट या न्यूजलैटर से कस्टमर्स के साथ शेयर करती हैं। आप अपनी टॉप एयरलाइन के न्यूजलैटर को सब्सक्राइब करने या डील्स को सर्च करने के लिए उनकी साइट्स पर जा सकते हैं।
  3. कई एयरलाइन को सर्च करने वाली एक एग्रीगेटर वेबसाइट, जैसे कि SkyScanner, Momondo या GoogleFlights पर जाएँ, और अपनी ट्रिप की इन्फॉर्मेशन डालें। वेबसाइट आपको आपके रिक्वेस्ट किए गए डेस्टिनेशन और डेट के लिए कई फ्लाइट ऑप्शन दिखाएगी, जिन्हें आप कीमत, एयरलाइन या ट्रिप की लम्बाई से क्रमबद्ध कर सकते हैं। [४]
    • कई एग्रीगेटर साइट्स आपको मल्टीप्ल डेस्टिनेशन डालने और मल्टीप्ल डेट्स पर फ्लाइट्स सर्च करने देंगी। अगर आपकी ट्रिप फ्लेक्सिबल है, तो यह आपको सबसे अच्छी डील सर्च करने में मदद करेगा।
    • अगर आपके पास समय है, तो कुछ एग्रीगेटर साइट्स को चेक करें। कुछ साइट्स अलग-अलग प्राइस एडवर्टाइज कर सकती हैं, इसलिए थोड़ा चेक करना और आपको सबसे अच्छी डील मिल रही है सुनिश्चित करना अच्छा होता है। [५]
  4. विशेषकर लम्बी लोकेशन वाली कई फ्लाइट्स में, आपको रास्ते में एयरपोर्ट पर रुकना होगा। कभी-कभी इसमें प्लेन भी बदलने होंगे और सिक्योरिटी से दोबारा गुजरना होगा। जब आप फ्लाइट्स देखते हैं, तो ध्यान रखें कि आप कितने स्टॉप में कम्फ़र्टेबल हैं। यह भी चेक करें कि स्टॉप कितने लम्बे और दिन में किस समय हैं।
    • अगर आप एक्स्ट्रा स्टॉप एड करने में कम्फ़र्टेबल हैं, तो आपको एक सस्ती फ्लाइट मिल सकती है। हालाँकि, इस पर ध्यान देना अच्छा होता है, कि क्या स्टॉप की लम्बाई और समय आपके द्वारा बचाए जाने वाले पैसे के मुकाबले फायदेमंद है।
  5. आपके द्वारा सबसे अच्छी ट्रिप खोज लेने के बाद, उसे एग्रीगेटर साइट पर सेलेक्ट करें और अपने टिकट को बुक करने के लिए सीधे एयरलाइन की साइट पर चले जाएँ। कुछ एग्रीगेटर साइट आपको उनकी साइट से टिकट बुक करने देती हैं, लेकिन वहाँ एडिशनल सर्विस फीस लग सकती है। [६]
  6. कई एयरलाइन्स आपको बुकिंग के समय अपनी सीट चुनने देंगीं। सुनिश्चित करें कि आप उन सभी पैसेंजर के लिए सीट चुनते हैं जिनके लिए आप एयरलाइन टिकट बुक कर रहे हैं। आप एक साथ बैठना चुन सकते हैं, यदि आपकी पार्टी के लिए जगह है, और आप एक आइल, विंडो या मिडिल सीट चाहते हैं। आप एक्सट्रा फीस से सीट अपग्रेड, जैसे कि एक्स्ट्रा लेगरूम भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
    • अगर आपकी एयरलाइन आपको बुकिंग के समय सीट चुनने नहीं देती है, तो आप चेक इन करते ऐसा समय कर सकते हैं। अगर आपका स्पेसिफिक सीट प्रेफेरेंस है या अपने ट्रैवल कम्पैनियन के साथ बैठना है, उदाहरण के लिए, अगर आप बच्चे के साथ ट्रैवल कर रहे हैं, तो आप पहले से कैसे अरेंजमेंट कर सकते हैं इसे देखने के लिए, अपनी एयरलाइन को कॉल करें।
  7. बुकिंग प्रोसेस के अंत में, आपकी एयरलाइन आपको एड-ऑन, जैसे कि होटल या कार रेंटल का सुझाव दे सकती है जिन्हें आप बुक कर सकते हैं। आप इन्हें बुकिंग के समय एड कर सकते हैं या अपने एयरलाइन टिकट से अलग बुक कर सकते हैं।
    • एक एड-ऑन, जैसे कि होटल या कार रेंटल चुनने से पहले, आपको थोड़ी ऑनलाइन रिसर्च कर लेनी चाहिए या सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपकी एयरलाइन आपको एक अच्छी डील ऑफर कर रही है।
  8. अगर आपको आपकी फ्लाइट में किसी स्पेशल एकोमोडेशन, जैसे कि व्हीलचेयर की जरुरत है, तो बुकिंग के समय इसकी रिक्वेस्ट करें। अगर ऑनलाइन बुकिंग के समय आपको यह जानकारी डालने के लिए नहीं कहता है, तो सीधे अपनी एयरलाइन को कॉल करें।
    • दूसरे स्पेशल एकोमोडेशन में जानवरों के साथ यात्रा करना, मेडिकल सुविधाएँ, और डाइटरी रेस्ट्रिक्शन शामिल हैं।
  9. बुकिंग प्रोसेस के समय, आपको इंश्योरेंस एड करने के लिए भी कह सकता है। आख़िरी प्रिंट को पढ़ें और डिसाइड करें कि क्या आपकी फ्लाइट और ट्रिप को इंश्योरेंस की जरुरत है या नहीं।
    • आप अपने वर्क, हेल्थकेयर या क्रेडिटकार्ड द्वारा इंश्योरेंस से कवर हो सकते हैं। अगर आप अपनी ट्रिप में इंश्योरेंस कवरेज एड करना चाहते हैं, तो इन ऑप्शन को देखना और कीमतों को कम्पेयर करना अच्छा आइडिया है।
  10. एयरलाइन की वेबसाइट पर, कन्फर्म करें कि आपकी ट्रिप की पूरी इन्फॉर्मेशन सही है। फिर अपने टिकट की बुकिंग को पूरा करने के लिए अपनी पर्सनल और पेमेंट इन्फॉर्मेशन डालने के लिए, प्रोम्प्ट्स को फॉलो करें। आपको अपने साथ फ्लाई करने वाले व्यक्ति में से किसी एक की पर्सनल इन्फॉर्मेशन की जरुरत पड़ सकती है।
  11. बुकिंग के बाद, आपकी रसीद और टिकट कन्फर्मेशन आपको ईमेल हो जाने चाहिए। अगर बुकिंग के कुछ घंटों बाद भी आपको यह नहीं मिलता है, तो अपनी एयरलाइन को कांटेक्ट करें।
    • एक सुरक्षित फोल्डर में रसीद की ईमेल कॉपी सेव करें। उसकी एक हार्ड कॉपी प्रिंट कर लेना भी एक अच्छा आइडिया है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी ट्रिप की रिसर्च करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी ट्रिप के अनुसार, आपकी सही लोकेशन में थोड़ी फ्लेक्सिबिलिटी हो सकती है। अपने लिए पर्फ़ेक्ट डेस्टिनेशन पता करने के लिए थोड़ी रिसर्च करें।
    • उदाहरण के लिए, अगर आप कैरिबीयन जाना चाहते हैं, तो वहाँ चुनने के लिए 28 से ज़्यादा टापू देश और 7000 टापू हैं।
    • अगर आपका डेस्टिनेशन निश्चित है, तो अभी भी आप दूसरे एयरपोर्ट को रिसर्च कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप सैन फ्रांसिसको में अपने रिश्तेदारों के यहाँ जा रहे हैं, तो आप पास के ऑकलैंड एयरपोर्ट में फ्लाई करना देख सकते हैं। [७]
  2. अपने साथ के यात्री के साथ डिसाइड करें कि आप अपनी ट्रिप पर कब और कितने समय के लिए जा रहे हैं। आपकी डेट्स जितनी फ्लेक्सिबल होती हैं, एक डील को खोजना उतना ही आसान होता है। [८]
    • अगर आपकी डेट्स फ्लेक्सिबल नहीं हैं या आपकी ट्रिप पास आ रही है, तो जितना हो सके उतना जल्दी बुक करना अच्छा होता है। यह विशेषकर तब महत्वपूर्ण होता है, जब आप एक पॉपुलर समय, जैसे थैंक्सगिविंग में फ्लाई कर रहे हों। [९]
  3. चेक करें कि क्या आपको वीजा या वैक्सीनेशन की जरूरत है: कुछ इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर जाने से पहले विजिटर को उन देशों में जाने के लिए स्पेशल वीजा की या पहले से वैक्सीनेशन लेने की जरुरत होती है। अपनी रिसर्च में इसे शामिल करें, जिससे आपके पास अरेंजमेंट करने, किसी भी वीजा के लिए अप्लाई करने और ट्रेवल वैक्सीनेशन के अपॉइंटमेंट को लेने का समय हो।
    • सबसे ज्यादा अप टू डेट इन्फॉर्मेशन के लिए, अपने देश की ट्रैवल एडवाइजरी, जैसे कि कैनेडियन के लिए www.travel.gc.ca पर या अमेरिकन के लिए www.travel.state.gov पर जाएँ।
  4. फ़ैसला करें कि आप किसके साथ और क्या लेकर ट्रैवल कर रहे हैं: उदाहरण के लिए, अगर आप एक शिशु के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो फ्लाइट कैरियर के अनुसार, आपको बच्चे के लिए एक अलग सीट खरीदने के जरुरत नहीं पड़ सकती है। हालाँकि, एक बच्चे के साथ ट्रैवल करने का मतलब यह भी है कि आपको एक्स्ट्रा चीजों, जैसे कि एक डायपर बैग, प्लेपेन या स्ट्रोलर को पैक करना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ट्रैवल एजेंट से एयरलाइन टिकट बुक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी रिसर्च से, अगर आपकी ट्रिप की डेस्टिनेशन और डेट्स फ्लेक्सिबल हैं, फिर भी उन्हें तय करें। यह भी सुनिश्चित करें कि आपके हाथ में अपनी खुद की और आपके यात्री साथी की पेमेंट इन्फॉर्मेशन और पर्सनल इन्फॉर्मेशन है।
    • उदाहरण के लिए, आपको सभी यात्रियों की बर्थडेट और पासपोर्ट नंबर जानना पड़ सकता है।
  2. अगर आपने पहले एक ट्रैवल एजेंट के साथ बुक नहीं किया है, तो अपने फ्रेंड या फैमिली से सलाह लें। अगर आप पर्सनल सलाह नहीं ले सकते हैं, तो अच्छे रिव्यू वाली ट्रैवल एजेंसी को ऑनलाइन सर्च करें। [१०]
    • खराब रिव्यू पर ज़्यादा ध्यान न दें। कई लोग खराब रिव्यू इसलिए पोस्ट कर देते हैं क्योंकि कम्पनी की पॉलिसी के कारण उन्हें अपने अनुसार कुछ नहीं मिल पाया।
    • ध्यान दें कि एजेंट को कितने अच्छे और खराब रिव्यू मिले हैं। अगर उन्हें हाल ही में कई खराब रिव्यू मिले हैं, तो उन्हें छोड़ना सबसे अच्छा होगा।
  3. अपने ट्रैवल एजेंट से व्यक्तिगत रूप से या फ़ोन पर मिलें: ट्रैवल एजेंसी के अनुसार, आप व्यक्तिगत रूप से जा सकते हैं या किसी के साथ फ़ोन पर बात कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपका ट्रैवल एजेंट जानकार, फ्रेंडली और सर्विस-ओरिएंटेड हो। वह आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम और जिस ट्रिप में आप जाना चाहते हैं उसे बुक करने में एक्सपीरियंस होना चाहिए।
    • पहले से अपने सभी प्रश्न तैयार रखें, विशेषतः पेपर शीट पर प्रिंट कर लें। यह सुनिश्चित करेगा कि आप कुछ भी पूछना नहीं भूलते हैं।
  4. अपने ट्रैवल एजेंट को अपनी ट्रिप की इन्फॉर्मेशन दें: अपने ट्रैवल एजेंट को अपनी ट्रिप का डेस्टिनेशन और डेट्स बताएँ। अगर आप आसपास के डेस्टिनेशन, मल्टीप्ल स्टॉप या समान डेट्स के लिए फ्लेक्सिबल हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप यह जानकारी अपने ट्रैवल एजेंट को बता देते हैं। अपने ट्रैवल एजेंट को अपने प्रेफेरेंस और किसी भी जरुरी एकोमोडेशन के बारे में भी बताएँ। उदाहरण के लिए:
    • उन्हें अपना सीट प्रेफेरेंस, जैसे कि आइल या विंडो बताएँ।
    • अगर आप स्पेशल एकोमोडेशन, जैसे कि व्हीलचेयर चाहते हैं, तो उन्हें बता दें।
    • अगर आप एड-ऑन, होटल स्टे या कार रेंटल खरीदने के इच्छुक हैं, तो बताएँ।
    • अगर आपको इंश्योरेंस खरीदने की जरुरत है, तो उन्हें यह भी बताना सुनिश्चित करें।
  5. आपकी इन्फॉर्मेशन लेने के बाद, आपका ट्रैवल एजेंट आपकी ट्रिप के लिए कुछ फ्लाइट ऑप्शन आपको देगा। अपने लिए सबसे अच्छा ऑप्शन सेलेक्ट करें और अपने एयरलाइन टिकट की बुकिंग पूरा करने के लिए अपने ट्रैवल एजेंट से बात करना जारी रखें। एजेंट को आपकी पर्सनल और पेमेंट इन्फॉर्मेशन की जरुरत पड़ेगी।
    • अपनी सभी इन्फॉर्मेशन को हाथ में रखें और अपना टिकट बुक करने से पहले तैयार हो जाएँ। यह बुकिंग प्रोसेस को और सरल बना देगा।
  6. आपका ट्रेवल एजेंट आपको आपकी एयरलाइन टिकट की खरीददारी की रसीद और कन्फर्मेशन ईमेल करेगा। अगर बुकिंग करने की थोड़ी देर में एक ईमेल नहीं आता है, तो अपने ट्रेवल एजेंट को कॉल करें। अगर आपके पास ईमेल की एक्सेस नहीं है, तो आप अपनी रसीद और कन्फर्मेशन की हार्ड कॉपी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
    • अपने कन्फर्मेशन ईमेल को एक सिक्योर फोल्डर में सेव करें जिससे आप उसे गलती से डिलीट न कर दें। अगर आपको अपनी ट्रिप के समय टेक्निकल दिक्कत आ जाती है, तो उस केस में ईमेल को प्रिंट भी कर लें।

सलाह

  • अगर आपकी एयरलाइन आपकी फ्लाइट में खाना देती है, तो बुकिंग के समय खाने के प्रेफेरेंस भी नोट कर सकते हैं। अगर आपको कोई डाइटरी रेस्ट्रिक्शन, जैसे कि एलर्जी है, तो सुनिश्चित करें कि आप इसे अपने खाने की रिक्वेस्ट में शामिल करते हैं।
  • अगर आपको फ्लाई करते समय मदद, जैसे कि व्हीलचेयर की जरुरत है, तो बुकिंग के समय उसकी रिक्वेस्ट अवश्य करें। अगर अपना टिकट बुक करते समय आप रिक्वेस्ट करना भूल जाते हैं, तो जितना जल्दी हो सके अपने ट्रैवल एजेंट या एयरलाइन को कॉल करें।
  • अगर आप फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम में हैं, तो फ्लाइट डील के लिए अपने प्रोग्राम को चेक करें या सस्ता एयरलाइन टिकट बुक करने का दूसरा तरीका चेक करें।

चेतावनी

  • बुकिंग करने से पहले अपनी एयरलाइन की एयरलाइन टिकट को कैंसिल करने, ट्रांसफर करने या बदलने की पॉलिसी पढ़ लें। अगर आपको किसी भी कारण अपनी ट्रिप को पोस्टपोन या कैंसिल करना पड़ता है, तो आपको पता होना चाहिए कि उसका आपके प्लेन टिकट पर क्या प्रभाव पड़ेगा। आप ट्रैवल इंश्योरेंस को भी लेना चाह सकते हैं।
  • अगर आप एक ट्रैवल एजेंट से बुक करना चाहते हैं, तो उससे पहले थोड़ी ऑनलाइन रिसर्च ट्राई करें। आपका ट्रैवल एजेंट आपको सबसे अच्छी डील दे रहा है सुनिश्चित करने के लिए, आपके डेस्टिनेशन तक जाने वाली फ्लाइट की कीमत को जानना एक अच्छा आइडिया होता है।
  • अपनी फ्लाइट चुनते समय लेओवर टाइम पर ध्यान अवश्य दें। कभी-कभी, सस्ती फ्लाइट्स में लंबा लेओवर होता है, जिससे किसी बच्चे या वृद्ध व्यक्ति के साथ ट्रैवल करने पर आपको परेशानी हो सकती है।
  • कोई भी 100% नहीं बता सकता है कि फ्लाइट सेल कब जाएगी। फ्लाइट की सेल के लिए इंतजार करना लुभावना लग सकता है, लेकिन अगर आपका डेस्टिनेशन और डेट्स फिक्स हैं, तो आपको जल्द से जल्द बुक कर लेना चाहिए। आखिरी मिनट तक इंतजार करने से आपको अधिक खर्च करना होगा। [११]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?