आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

घर या व्यवसाय के ऐसे मालिक, जो की मामूली सुधार करने में सहज होते हैं, सामान्य टूल्स का इस्तेमाल करके, ज़्यादातर आसानी से, एक एलसीडी टीवी को दीवार पर माउंट (लगा) कर सकते हैं। हालांकि यह एक सरल प्रोसैस है, दीवार पर एक एलसीडी टीवी को लगाना, एक-व्यक्ति का काम नहीं है। आम तौर पर, टेलिविजन को पकड़ने के लिए, इस पर निर्भर करते हुए की आपका टेलिविजन सेट कितना भारी है, आपको एक या दो लोग लगते हैं, और एक व्यक्ति लगता है, माउंट को दीवार पर लगाने के लिए। प्रोसैस को पूरा करने के लिए करीब एक घंटे का समय रखें, एक बार जब आपके पास सभी टूल्स और माउंट उपलब्ध हो।

  1. सुनिश्चित करें की आपका एलसीडी टीवी माउंट करने योग्य है: बहुत सारे एलसीडी टीवी माउंट होने लायक होते हैं, इसलिए यह संभवतः कोई समस्या नहीं होगी। हालांकि कुछ शुरुआती मॉडेल केवल टेबलटॉप के लिए बनाए हुए हैं और आप उनको माउंट नहीं कर सकते हैं।
    • यह पता करने के लिए की आपका एलसीडी टीवी माउंट करने योग्य है की नहीं, ओनर मैनुयल चेक करें यह देखने के लिए क्या टेलिविजन सेट “VESA Compatible” है। VESA, या Video Electronics Standards Association, इस बात की पहचान करता है की टेलिविजन सेट, स्टैंडर्ड माउंट पर फिट होने लायक है।
    • अगर आपके पास अपना ओनर मैनुयल नहीं है, तो अपने एलसीडी टीवी के पीछे देखें। अगर उसमे 4 या इससे ज्यादा, चूड़ीदार स्क्रू लगाने के छेद हैं, जहां माउंट सेट पर अटैच हो सकता है, तो टेलिविजन दीवार पर माउंट करने लायक है।
  2. माउंट को सिलैक्ट करें जिसे आप एलसीडी टीवी को दीवार पर माउंट करने के लिए इस्तेमाल करेंगे:
    • माउंट को चुनते समय, टेलिविजन सेट का साइज़ और टिल्ट (tilt) या रोटेशन (rotation) के लेवेल, जो आप चाहते हैं, पर विचार करें। कुछ माउंट दीवार से सट के लगते हैं और आपको टेलिविजन सेट को, लगने के बाद, हिलने नहीं देते हैं। जबकि बाकी एलसीडी टीवी माउंट, आपको दीवार से टेलिविजन सेट को दूर खीचने और रोटेट (घुमाने) करने, या टेलिविजन सेट को एक एंगल पर टिल्ट करने देते हैं। आम तौर पर ऐसे माउंट, स्टैंडर्ड, फ़िक्स्ड माउंट से, महंगे होते हैं।
  3. उस दीवार को चुने जिस पर आप अपने एलसीडी टीवी को माउंट करेंगे, और उस दीवार पर, माउंट के नीचे, व्यवधानों (obstructions) के लिए देखें, जहां पर आपके केबल लगेंगे:
    • अंदरूनी दीवारें, बाहरी दीवारों से आसान होती है, क्योंकि आपको दीवार के अंदर से केबल डालने की जरूरत पड़ेगी। बाहरी दीवारों में, स्वे ब्रेसेस (sway braces) या फायर ब्लॉक (fire block) जैसे व्यवधान होते, जिससे आपका केबल तक पहुँचना उतना ही कठिन हो जाता है।
  4. जब आप यह तय करें की दीवार पर कहाँ अपना माउंट लगाएंगे, तब यह भी सुनिश्चित करें की एलसीडी टीवी को देखने में कोई व्यवधान ना आए।
  5. (ऑप्शनल) जहां आप अपना एलसीडी टीवी माउंट करेंगे, उसके पीछे एक अतिरिक्त पॉवर सोर्स जोड़ें: आप उस स्थान तक एक आउटलेट ले जा सकते हैं, या फिर एक क्लॉक-बॉक्स (clock-box) इन्स्टाल कर सकते हैं, जिसकी सिफ़ारिश National Electric Code करता है।
    • आप एक सर्ज प्रोटेक्टर (surge protector) लगाने पर भी विचार कर सकते हैं, जो इतना छोटा हो की वह आपके एलसीडी टीवी के पीछे छिप सके। वह इतने छोटे होते हैं की टेलिविजन के पीछे छिप सकें, परंतु यह पॉवर के उतार चड़ाव (fluctuation) के दौरान, आपको अतिरिक्त इलैक्ट्रिकल प्रोटेक्शन प्रदान करेंगे।
  6. दीवार में आस-पास स्ट्ड (stud) पता करने के लिए, और माउंट को लटकाने के लिए, स्ट्ड फ़ाइंडर का उपयोग करें: अपने एलसीडी टीवी माउंट के 2 बोल्ट को कम से कम 1 स्ट्ड से अटैच करने से, आप यह सुनिश्चित कर पाएंगे की टेलिविजन लगाने के बाद, माउंट अपने स्थान पर रहेगा। भारी सेट्स के लिए, एक्सपर्ट सिफ़ारिश करते हैं की माउंट को कम से कम 2 स्ट्ड पर, प्रत्येक स्ट्ड में 2 बोल्ट के साथ, लगाया जाए।
  7. माउंटिंग रेल को अपने टेलिविजन सेट के पीछे अटैच करें:
  8. वाल माउंट के साथ आए हुए निर्देशों के अनुसार, एलसीडी टीवी को वाल माउंट पर लटकाएँ: विभिन्न प्रकार के माउंट में भिन्न तरीके शामिल होते हैं, टेलिविजन को अटैच करने के लिए, इसलिए, अपने टेलिविजन को सबसे अच्छी सुरक्षा प्रदान करने के लिए, सुनिश्चित करें की आपने निर्देशों को पढ़ा हों।
    • सुरक्षा स्क्रू, जो खींचे जाने या ठोकर लगने की दशा में, टेलिविजन को गिरने से बचाते हैं, उनको इन्स्टाल करना याद रखें।
  9. अपने एलसीडी टीवी की सही इनपुट लोकेशन पर उचित केबल को कनैक्ट करें: अधिकतर समय, यह इनपुट कनैक्शन, एलसीडी टीवी के पीछे की तरफ नीचे या पीछे बगल में, होते हैं।

टिप्स

  • अगर आप आश्वस्त नहीं है की आप अपनी दीवार पर एलसीडी टीवी लगाने का काम कर सकते हैं, तो किसी प्रॉफेश्नल की सेवाएँ लेने पर विचार करें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

रेफरेन्स

  1. Videos provided by dial2fast
  2. Ken Hart, Technician/Designer for Allstar AVN; Nixa, Missouri; 417-724-2424

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,५१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?