आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या कभी लोगों ने आपको एकदम उबाऊ, नीरस या एक बोरिंग इंसान बोला है? क्या आपको ऐसा महसूस होता है, जैसे आपको किसी सामाजिक माहौल को मजेदार बनाना नहीं आता है? अगर ये सब सुनकर आपको ऐसा लगता है, जैसे ये आप के ही बारे में है, तो इसे लेकर परेशान न हों—आपको सिर्फ दूसरे लोगों के साथ में ज्यादा से ज्यादा सहमति दिखाने की कोशिश करना है, अपने खुद के बारे में भी मजाक करना है और अगले एडवेंचर के लिए तैयार रहना है। अगर आप पूरी मेहनत करते हैं, तो लोग भी आपको एक बोरिंग इंसान की बजाय, एक बहुत एंटर्टेनिंग या मजेदार इंसान समझने लगेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मजेदार बनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लोगों को उनके फ्रेंड्स के साथ सेफ और कम्फ़र्टेबल फील करना अच्छा लगता है और हमेशा मजे करने के लिए तैयार रहें। आपको उन्हें ऐसा अहसास दिलाना है जैसे आप उनके साथ में मस्ती करने और साथ ही दूसरों को भी अच्छा टाइम देने को लेकर एकदम कम्फ़र्टेबल हैं। इसलिए थोड़ा सा चिल (chill) हो जाएँ और अपने साथ-साथ दूसरों को भी चिल करने दें।
    • लोगों को फौरन कोई कोम्प्लिमेंट दें। ये उन्हें ऐसा दिखाएगा कि आपको उनकी केयर है और आप उनके ऊपर ध्यान दे रहे हैं।
    • बहुत ज्यादा हँसें। ओपन, रिलैक्स्ड, बॉडी लेंग्वेज रखें। लोगों को ऐसा दिखाएँ कि आप कुछ भी करने वाले हैं।
    • खुद को जितना हो सके उतना ढील देने या खुला छोड़ने की कोशिश करें। अगर आप परेशान हैं, तो आपके फ्रेंड्स भी परेशान ही रहेंगे। इसलिए खुद को थोड़ा ढील दे दें!
  2. उन से आइ कांटैक्ट करें, अपने फोन को दूर रख दें और अपने आसपास के लोगों को आपके लिए उनकी अहमियत का अहसास कराएँ। अगर आप डिसट्रेक्ट होते दिखेंगे और आपके मन में कई सारी दूसरी चीजें चल रहीं होंगी, तो फिर लोग आपके साथ में खुद को रिलैक्स नहीं कर पाएँगे और न ही आपके साथ में मजे कर पाएँगे। [१]
    • लोगों की तरफ उनकी सहमति के साथ देखें। उन्हें ऐसा अहसास मत कराएँ कि आप उन्हें दयाभव से देख रहे हैं या उन्हें जज कर रहे हैं, नहीं तो उनके आपके साथ में खुलने की संभावना कम हो जाएगी।
  3. अगर आप लोगों के सामने खुद के सिली या अजीब तरह का दिखाने को लेकर परेशान ही नहीं हैं, तो लोग आपके साथ रहना चाहेंगे। यहाँ पर आपके आपके लिए मजेदार इंसान बनने के कुछ तरीके दिए हुए हैं:
    • आपकी जानकारी में मौजूद कोई इंसान, जिसका आपके ऊपर सबसे अच्छा (या सबसे बदतर) इम्प्रेसन रहा हो, फिर चाहे वो कोई टीचर हो या फिर कोई को-वर्कर।
    • एकदम पागलों की तरह डांस करें, ठीक ऐसा दिखाकर जैसे कि आप दुनिया के सबसे अच्छे डांसर हैं।
    • आपके किसी फेवरिट अजीब गाने के शब्दों को गाना।
    • कोई अजीब सा आउटफिट या कोई अजीब से मेसेज वाली टी-शर्ट पहनें।
    • कोई एकदम बकवास मज़ाक करने से भी मत घबराएँ।
  4. अगर आपने इसके पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया है, तो फिर आपके पास में अभी उसे करने का एक अच्छा कारण है! सहज बनें और बहाने बनाने के बजाय कुछ नया करने की कोशिश करें। अगर आप ही वो इंसान होंगे, जो ट्राय करने के लायक नए आइडिया लेकर आ रहा है, तो आपके फ्रेंड्स को लगेगा कि आपके साथ में रहना सच में बहुत मजेदार है। [२]
    • ज्यादा "हाँ" कहें। हर बात के लिए “नहीं, क्योंकि…” कहने की बजाय, नए चैलेंजेस को अपनाएं और नई चीजें करके देखें।
    • अपने फ्रेंड्स के साथ में मिलकर कुछ नई चीजें करने के लिए कुछ मजेदार आइडिया पाने के लिए लास्ट सेक्शन को देखें।
  5. वैसे तो कभी न कभी हम सभी का एक बुरा दिन आता है, आपको उन छोटी-छोटी, आपको परेशान करने वाली चीजों के ऊपर ध्यान लगाने की बजाय, हमेशा अपनी ज़िंदगी में नई चीजों के बारे में बातें करने के ऊपर और उन चीजों के ऊपर फोकस करना चाहिए, जिन्हें आप आगे करना चाहते हैं। ये आपके सोशल इंटरेक्शन के लिए एक पॉज़िटिव टोन सेट करता है और लोगों के मन में और ज्यादा आपके करीब रहने की भावना जगाता है। [३]
    • अगर आप खुद को कुछ नेगेटिव बोलते हुए पाते हैं, तो अपने उस कमेन्ट के सामने दो पॉज़िटिव कमेन्ट रखने की कोशिश करें।
    • अगर आपके आसपास के लोग बुझे हुए नजर आते हैं, तो फिर आपको उनके लेवल को और नीचे गिराने की बजाय, उन्हें हिम्मत देने के ऊपर काम करना चाहिए।
    • अगर आपका दिन बहुत ज्यादा बुरा गुजरा है, तो आपको पूरी तरह से दिखावा नहीं करना है और साथ ही न ही अपने चेहरे पर एक नकली मुस्कुराहट रखना है। हालांकि, अगर आप थोड़ा सा परेशान हैं या फिर आपको कोई ऐसी चीज बहुत परेशान कर रही है, वो शायद कोई इतनी भी बड़ी बात नहीं है, तो आपको पॉज़िटिव बनने की कोशिश करना चाहिए। [४]
    • अगर आपका दिन कुछ ज्यादा ही बुरा बीता है, तो उसके बारे में बता दें और फिर एक पॉज़िटिव कमेन्ट के साथ आगे बढ़ जाएँ। कहें, "आज का दिन बहुत बेकार गया है, लेकिन मैं पॉज़िटिव रहने की कोशिश कर रहा हूँ!"
    एक्सपर्ट टिप

    Klare Heston, LCSW

    क्लीनिकल सोशल वर्कर
    क्लेयर हेस्टन ओहियो में एक लाइसेंस्ड क्लीनिकल सोशल वर्कर है। उन्होंने 1983 में वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ सोशल वर्क प्राप्त किया।
    Klare Heston, LCSW
    क्लीनिकल सोशल वर्कर

    और भी इन्ट्रस्टिंग बनने के लिए, पॉज़िटिव रहें और खुद को बाहर दुनिया के सामने निकालें। सोशल वर्कर Klare Heston सलाह देती हैं, “अगर आप एक और भी इन्ट्रस्टिंग इंसान बनना चाहते हैं, तो पॉज़िटिव रहें और नेगेटिव बातों पर या शिकायतों के ऊपर ध्यान देना बंद कर दें। ये सामाजिक परिस्थितियों में एक शुरुआत करने में भी मदद करता है। उदाहरण के लिए, एक्टिविटीज़ में शामिल हो जाएँ और नई चीजें करने का मौका लें, जोक्स के लिए रिस्पोंड करें और टेक्स्ट्स भेजें और खुद भी टेक्स्ट का जवाब दें। अपने इन्ट्रस्ट्स के बारे में बातें करें और दूसरों के इन्ट्रस्ट्स और हॉबीज के बारे में भी सवाल करें।”

  6. किसी ग्रुप में, कोशिश करें, कि वहाँ मौजूद हर कोई एक-दूसरे को पसंद करता है या एक-दूसरे को कम से कम जानता तो है। आपके आसपास मौजूद लोगों को एक-साथ करके और एक-दूसरे के और भी करीब लाकर, लोगों को इकट्ठा करें, फिर चाहे इसमें आपकी तरफ से कितनी भी मेहनत क्यों न लगे।
    • इसे लेकर ज्यादा स्पष्ट मत बनें। अगर आप ऐसे दो लोगों के साथ हैं, जिनके बीच में कुछ भी कॉमन नहीं है, तो फिर ऐसे किसी म्युच्युअल इन्ट्रस्ट को सामने लेकर आएँ, जो उन्हें एक-साथ लेकर आने में मदद कर सके।
    • अगर आपके ऐसे दो फ्रेंड्स हैं, जो एक-दूसरे के साथ में मिल नहीं पा रहे हैं, तो एक इंसान के सामने दूसरे के बारे में ऐसी अच्छी बातें कहें, जिससे वो लोग एक-दूसरे के साथ में घुल-मिल सकें।
    • ऐसी कुछ एक्टिविटीज़ को सामने लाकर लोगों को एक-दूसरे के साथ में बॉन्ड करने में मदद करें, जिसे लेकर हर कोई सहमत हो, जैसे कि बोलिंग (bowling) या रेड रोवर (Red Rover) खेलना। एक्टिविटी जितनी ज्यादा मजेदार होगी, उतना ही बेहतर रहेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सही चीजें बोलना (Saying the Right Thing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लोगों से काफी सारे एंटर्टेनिंग क्वेश्चन्स पूछें: कन्वर्जेशन की शुरुआत करें। [५] आपको कुछ अच्छे कन्वर्जेशन स्टार्टर क्वेश्चन्स पूछने के लिए और लोगों को कम्फ़र्टेबल और खुश महसूस कराने के लिए, बहुत ज्यादा भी सोचने की जरूरत नहीं है। यहाँ पर आपके द्वारा लोगों से, उनके बारे में पूछने लायक कुछ बातें दी हुई हैं:
    • ऐसा कोई अजीब पल, जो उनके बचपन में बीता हो
    • एक ऐसा कोई फनी कॉमेडी स्क्रेच या शो, जिसे उन्होने अभी हाल ही में देखा हो
    • ऐसा वक़्त जब उन्होने सच में बहुत गड़बड़ की थी या मुश्किल में पड़ गए थे
    • एक ऐसा टाइम, जब उनका फर्स्ट इम्प्रेसन पूरी तरह से गलत रहा हो
    • ऐसी कोई अजीब जगह, जहां वो गए हों
  2. अगर आपकी शिकायतें बहुत ज्यादा मजेदार न हो, तो ऐसे में चीजों को पॉज़िटिव रखना ही सबसे सही रहता है। किसी भी इंसान को शिकायत करने वाला या नीचे दिखाने वाले इंसान पसंद नहीं आते हैं। [६] ये आपके फ्रेंड्स को ऐसा महसूस कराता है, कि आप कहीं से भी जरा भी मजेदार नहीं हैं। अगर कोई सच में आपको परेशान कर रहा है, तो उसे लिख लें या फिर अपने किसी करीबी फ्रेंड को बता दें, लेकिन अगर आप मजेदार बनना चाहते हैं, तो किसी ग्रुप सेटिंग में ज़ोर-ज़ोर से शिकायत मत करें।
    • दूसरे लोगों को भी बहुत ज्यादा शिकायतें न करने दें। अगर आपके आसपास के दूसरे लोग बहुत ज्यादा शिकायत कर रहे हैं, तो उस टॉपिक के ऊपर कोई मजाक बनाने की कोशिश करें और कन्वर्जेशन को किसी और ज्यादा पॉज़िटिव डाइरैक्शन में ले जाएँ, जिससे लोगों को और भी मजा मिलने की संभावना बढ़ जाए।
  3. मजेदार लोग अपने खुद के साथ में कम्फ़र्टेबल रहते हैं और अपने खुद के एक्सपीरियंस और आइडिया शेयर करने में खुश होते हैं। [७] अगर आप ओपन होते हैं, तो आपके आसपास के लोगों के भी ओपन होने की संभावना बढ़ जाती है और आप ऐसे माहौल को बना सकेंगे, जो और ज्यादा मजेदार और वेलकमिंग होगा। यहाँ पर ऐसी कुछ चीजें दी हुई हैं, जिनमें आप ओपन हो सकते हैं:
    • आपके बचपन का कोई मजेदार पल
    • कोई ऐसा वक़्त जब आपने कुछ बेदिमागी का काम किया हो
    • रोमांस करने की कोई बेतुकी कोशिश
    • किसी फ्रेंड या रिलेटिव के साथ में आपका रिश्ता, जो हमेशा आपको हँसा-हँसा कर लोट-पोट कर देता है
    • ऐसा कोई अजीब जॉब, जो आपने कभी किया हो
    • एक ब्लाइंड डेट, जो बहुत बुरी गुजरी हो
    एक्सपर्ट टिप

    Klare Heston, LCSW

    क्लीनिकल सोशल वर्कर
    क्लेयर हेस्टन ओहियो में एक लाइसेंस्ड क्लीनिकल सोशल वर्कर है। उन्होंने 1983 में वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ सोशल वर्क प्राप्त किया।
    Klare Heston, LCSW
    क्लीनिकल सोशल वर्कर

    अपनी असली पर्सनालिटी को अपनाएँ। Klare Heston, एक सोशल वर्कर, कहती हैं, “वैसे तो नई सोशल स्किल्स को सीखना जरूरी होता है, लेकिन आपको ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए, कि सिर्फ और मजे करने के लिए अपनी पूरी पर्सनालिटी को बदलना होगा! उदाहरण के लिए, अगर आप किसी ऐसे इंसान के सामने खुलने को लेकर बहुत ज्यादा शर्मीले हैं, जिसे आप जानते ही नहीं हैं, आप दूसरी टेक्निक्स इस्तेमाल करके देख सकते हैं, जैसे कि और ज्यादा ह्यूमर इस्तेमाल करना या फ्रेंड्स के साथ में नए अनुभवों को शेयर करना। याद रखें, दुनिया में हर तरह के इन्सानों के लिए जगह मौजूद है!”

  4. खुद को बहुत ज्यादा भी सीरियसली मत लें। अगर इसका मतलब आपके लिए कुछ जोक्स करके किसी के सामने खुलना हो या फिर थोड़ी सी मसखरेबाजी करना ही क्यों न हो, इससे आपका वक़्त अच्छा ही गुजर सकता है। [८] ऐसा करना दूसरे लोगों के आपके सामने और भी ज्यादा खुलने की संभावना को बढ़ा देगा, साथ ही इससे और भी मजेदार स्थितियाँ बन जाएँगी।
    • किसी ऐसी चीज के बारे में एक मजेदार स्टोरी सुनाएँ, जो आपने अभी हाल ही में की है, जो दूसरे लोगों को लोट-पोट कर सके। अगर आप कोई अजीब सा कमेन्ट कर देते हैं, अपने चारों तरफ कॉफी को फैला लिया है या फिर बस ऐसा कुछ कर दिया है, जिसकी वजह से लोग आपकी तरफ देख सकें, तो उस स्टोरी को बस मजे के लिए शेयर करें।
    • अगर आपकी जुबां फिसल जाती है या आप गलती से कुछ अजीब बोल देते हैं, तो इसकी वजह से इस तरह से शर्मिंदा मत हो जाएँ, जैसे कि आप सबके सामने इतना अजीब दिखने को लेकर बहुत परेशान हैं। इसकी बजाय, अपने खुद के ऊपर हँसें और फिर इन लाइन्स “देखो मैंने फिर से कर दिया!” के साथ में कुछ बोलें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मजेदार चीजें करना (Doing Fun Things)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फिर चाहे आप खुद को किसी क्यूट बरिस्ता में इंट्रोड्यूस कर रहे हैं या फिर किसी कॉफी शॉप में कुछ नए इन्ट्रस्टिंग लोगों से मिल रहे हैं, यहाँ पर आपका उस सामने वाले इंसान के द्वारा कही जाने वाली बातों के ऊपर मजेदार बनना जरूरी होता है। ये खुद को नए लोगों के सामने ओपन करने का और उन्हें महसूस करने का और साथ ही ज्यादा से ज्यादा मजे करने का एक अकेला तरीका होता है। [९]
    • फिर चाहे वो इंसान आप से कितना भी अलग ही क्यों न हो, आपको सिर्फ अपने कमफर्ट जोन में रहने की बजाय, फिर भी अपनी तरफ से पूरे मजे करने और उन अलग चीजों को स्वीकार करना चाहिए।
    • हर एक इंसान के पास में आपको सिखाने के लिए कुछ न कुछ होता है और आप जितने ज्यादा लोगों को जानते होंगे, आप उतना ही ज्यादा नॉलेज हासिल कर सकेंगे। किसी भी नए पैशन को कभी भी इस तरह से मत देखें, जैसे वो आपकी कोशिशों के काबिल ही नहीं या उसे अपनाना सिर्फ टाइम बर्बाद करना है।
    • बस एक हाय बोलें, खुद को इंट्रोड्यूस करें और सामने वाले इंसान से उसके बारे में एक या दो सवाल करें। उस इंसान को बेहतर तरीके से जानने की कोशिश करते वक़्त आप अपनी टोन को हल्का रख सकते हैं।
  2. अपनी या अपने पड़ोस की सिटी के नए हिस्सों को एक्सप्लोर करें: आप जहां रहते हैं, वहीं पर किसी न किसी मजेदार एक्टिविटी की तलाश में रहें, फिर चाहे वो कोई टेनिस टूर्नामेंट हो, कोई सिंगिंग कोंप्टीशन हो या फिर कोई फूड फेस्टिवल ही क्यों न हो। अपने टाउन के किसी ऐसे नए हिस्से में कुछ नई अपोर्चुनिटी की तलाश में रहें, जिसे आपने इसके पहले कभी न देखा हो और अपने फ्रेंड्स को भी इस नए एडवेंचर को देखने के लिए आपको जॉइन करने के लिए बुलाएँ।
    • अगर उस इवेंट ने आपको आपके कंफ़र्ट जोन से एकदम अलग महसूस होता है, फिर चाहे ये सिंगिंग कोंप्टीशन हो या फिर ऐसा ही और कुछ, तो ये सब और भी बेहतर रहेगा। हर एक नए एक्साइटिंग इंसान के बारे में सोचें, जिसे आप ऐसा कुछ भी ट्राय करते वक़्त मिल सकते हैं, जो आपके लिए एकदम अलग हो।
    • अपने फ्रेंड्स को भी आपके साथ में एडवेंचरस होने के लिए प्रेरित करें। उन्हें ये बात समझ आने दें कि कुछ नया करके देखना कितना मजेदार होता है।
  3. फिर चाहे आप कोई नई लेंग्वेज सीखने की कोशिश में हों या 5K की दौड़ लगाने का सोच रहे हों, नई और एक्साइटिंग चीजों को करने के लिए खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश करें और ये सब आपको एक और भी मजेदार इंसान बना देगा। आपको जितनी ज्यादा चीजें करते आएंगी, आप उतने ही ज्यादा डाइनेमिक इंसान बन जाएंगे, जिसका मतलब आपके पास में लोगों के साथ में शेयर करने के लायक और भी ज्यादा अनुभव भी मौजूद हों। [१०] इन्हें इस्तेमाल करके देखें:
    • जगलिंग (Juggling)
    • बॉलरूम, हिप-हॉप या बैली डांसिंग
    • एकदम शुरुआत से पास्ता बनाना
    • कोई थिएटर क्लास लेना
    • बेसिक जिम्नैस्टिक ट्रिक्स सीखना
    • कार्ड ट्रिक्स सीखना
    • टेरो कार्ड्स पढ़ना सीखना
  4. फिर चाहे आप किसी पार्टी में अकेले ही डांस कर रहे हों, अपने फ्रेंड्स के साथ डांस फ्लोर पर किसी ऐसे डांस को करने के लिए गए हों, जो आपको आता ही नहीं या फिर अपने पार्टनर के साथ में डांस फ्लोर पर मूव कर रहे हों, यहाँ पर अगर आप कुछ सबसे जरूरी चीज कर सकते हैं, तो वो है वहाँ पर रहना और उसमें मजे करना।
    • अगर आप डांस करने के लिए हिलते हैं, अपने फेवरिट गाने के लिरिक्स को गाएँ और अपने बालों को पीछे ले जाएँ, फिर दूसरे लोग भी आपके साथ में मजे करेंगे।
    • दूसरे लोगों को भी आपके साथ में डांस फ्लोर पर आने के लिए प्रेरित करें। अपने साथ मौजूद दूसरे फ्रेंड्स को भी खींचकर ले आएँ और उन्हें दिखा दें कि वो कितने मजे कर सकते हैं।
  5. [११] फिर चाहे आप हाइट्स से जोकर से या छोटे-छोटे डॉग्स से ही क्यों न डरते हों, अपने इस तरह के डर से निपटने की कोशिश के लिए कुछ वक़्त निकालें और फिर आगे की तरफ मजबूती से कदम उठाएँ। आप भी अपनी क्षमताओं को देखकर सरप्राइज़ हो जाएंगे।
    • नई चीजों को करने के ज्यादा से ज्यादा इन्विटेशन्स को हाँ करने की आदत बना लें। हालांकि क्योंकि आपने इन एक्टिविटीज़ को कभी ट्राय नहीं किया है, इसलिए आपके द्वारा आपके किसी ऐसे फ्रेंड को मना जरूर किया गया हो सकता है, जो एक हाइकर हो या एक ऑइल पेंटर, लेकिन अगली बार आपको उन्हें हाँ कहना है और देखना है कि आप उसमें क्या कर सकते हैं।
    • अब अगली बार आप जब भी किसी पार्टी या सोशल गैदरिंग के लिए बाहर जाएँ, फिर वहाँ मौजूद लोगों में से किसी ऐसे इंसान को ढूँढें, जिसके और आपके बीच में बहुत ही कम चीजें कॉमन हों। खुद को उस इंसान से इंट्रोड्यूस करें और देखें आपको उससे कितना कुछ सीखने को मिलता है।
    • अगर किसी शो में कोई वॉलंटियर की मांग करता है, तो अपना हाथ उठाने से बिल्कुल मत घबराएँ। आपके फेवरिट कॉन्सर्ट में लाउड और क्रेज़ी हो जाएँ। ऐसा कोई क्रेज़ी आउटफिट पहनें, जो आपको अच्छा अहसास कराता हो। साइन अप करें और अपने फेवरिट कैरीओके (karaoke) सॉन्ग को गाएँ, फिर चाहे आप में सुर-ताल की कोई समझ हो या न हो। कोई अजीब सी थीम वाली पार्टी दें। बस मजेदार बनें!

सलाह

  • ईमानदार रहें और अपने संकल्प को पूरा करें। लोगों के लिए सच्चाई बहुत मायने रखती है और अगर उन्हें मालूम होगा कि आप भरोसे के लायक हैं, तो वो आपके साथ में कुछ ज्यादा ही रिलैक्स रह पाएंगे।
  • अपने फ्रेंड्स और दूसरे लोगों के ऊपर नहीं, बल्कि उनके साथ में हँसें।
  • लोगों के साथ में ठीक उसी तरह का व्यवहार करें, जैसा आप अपने साथ में होते देखना चाहते हैं। [१२]
  • गॉसिप करने और झूठी अफवाह फैलाने से दूर ही रहें। [१३] इससे आपको किसी का भी साथ नहीं मिलेगा और ये आपकी एक मजेदार और जिसके साथ में हर कोई रहना चाहता है, उस इंसान वाली इमेज को पूरा बर्बाद कर सकती है। उस वक़्त मज़े करना बहुत मुश्किल है, जब आपको लगता है, कि कोई इंसान बस आपके पास आने वाला है और आपके बारे में सच्चाई बताने ही वाला है।
  • बहुत ज्यादा मुस्कुराएँ और हर किसी को पसंद करने की कोशिश करें। दूसरों को जज मत करें, क्योंकि आपको शायद मालूम ही नहीं, कि वो इंसान किस दौर से गुजर रहा है।
  • सुनिश्चित कर लें, कि आप सिर्फ वही चीजें कर रहे हैं, जो दूसरे लोग भी करना चाहते हैं, न कि सिर्फ वो चीजें, जो सिर्फ आप करना चाहते हैं।
  • हर किसी से बात करें, फिर चाहे वो लोग बिल्कुल भी पॉपुलर न हों। ये उनका दिन बना देता है और आपको क्या मालूम, कि आपके बीच में कितना कुछ कॉमन मिल जाए!
  • अपने किसी सबसे बड़े डर के ऊपर जीत हासिल करें। ब्रेव (brave) और एडवेंचरस (adventurous) बनें।
  • अपने जोक्स की अति भी मत कर दें, ये किसी की भावनाओं को आहत भी कर सकते हैं। [१४]
  • लोगों को जानें और उनकी सीमाओं का सम्मान करें। [१५] हर किसी के पास में बताने के लायक कुछ न कुछ रहता ही है।

चेतावनी

  • लोगों के ऊपर मत हँसें। उनके साथ में हँसें। हालांकि, अपने खुद के ऊपर हँसना ठीक है। अपनी गलतियों और फेलर्स के साथ में खुश रहने के लिए ऐसा करना जरूरी होता है।
  • अपने मौजूदा फ्रेंड्स को खुद से दूर मत करें, क्योंकि वो आपको मिले सबसे अच्छे लोग हैं। उन्हें भी अपनी ज़िंदगी में बनाए रखें, नहीं तो वो नाराज हो जाएंगे।
  • सिर्फ मजे ही करने के ऊपर ध्यान मत दें। आपको आपके गंभीर वाले साइड को भी बनाए रखना है और उसे भी सही टाइम पर दिखाना है। अगर आपका फ्रेंड उसके मुश्किल दौर में आप से मदद मांगता है, तो आपको उसे आपकी एक ज़िम्मेदारी की तरह लेना चाहिए और उन्हें ये भी दिखा देना चाहिए, कि आप उनके कितने अच्छे फ्रेंड हैं। ठीक ऐसा ही आपके पैरेंट्स के लिए भी होता है--वो जो कहते हैं, उस पर भरोसा करके और जिम्मेदार बन कर उन्हें दिखा दें, कि वो आपको छूट दे सकते हैं।
  • इस बात से भी अवगत रहें, कि आप जिस भी तरह का मजाक करते हैं, वो हैल्दी, लीगल है और उसकी वजह से आपके साथ ही, किसी और को भी कोई नुकसान नहीं हो रहा है।
  • लोगों को ऐसा मानने के लिए मजबूर मत करें कि आप बहुत मजेदार हैं। इसकी वजह से वो जबरदस्ती में आपका साथ निभा रहे होंगे।
  • अगर आप सच में बहुत करीब हैं, तो कुछ जाहिर रूप से फ़्लर्ट वाली टीजिंग (teasing) करना भी ठीक है। लेकिन अगर आप अभी सिर्फ एक-दूसरे को जान ही रहे हैं, तो फिर थोड़ा पोलाइट या सभ्य रूप से शुरुआत करें।

संबंधित लेखों

बुरे विचारों से छुटकारा पाएँ (Get Rid of Bad Thoughts)
फोन पर प्यार जताएँ (Show Affection over the Phone)
किसी की यादों को आने से रोकें (Not Miss Someone)
ये 16 मनोवैज्ञानिक सलाह टिप्स करेंगी आत्ममुग्ध व्यक्ति को हराने में
दुखी रहना बंद करें (Stop Feeling Hurt)
कंसिस्टेंट या नियमित बनें (Be Consistent)
खुद को ही सब कुछ मानने वाले पति से निपटें (Deal With a Narcissistic Husband)
मुस्कुराना सीखें (Smile)
निडर बनें (Be Brave)
तुतलाने की परेशानी से छुटकारा पाएँ (Get Rid of a Lisp)
फेक या झूठे व्यक्ति की पहचान करें (Spot a Fake Person)
किसी साइकोपैथ या मनोरोगी से खुद को बचाएं (Protect Yourself from a Psychopath)
ब्रेन एक्सरसाइज़ करें (Brain Exercises Kaise Kare)
उदास होने से बचें (Stop Being Sad)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?