आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कद्दू को तराशना एक मजेदार हेलोवीन ट्रेडीशन है, जो बच्चों और बड़ों सभी को बहुत पसंद होती है। अपने खुद के कद्दू को तराशने के लिए, आपको सबसे पहले अपने स्थानीय किसान बाजार या कद्दू के खेत से एक कद्दू को खरीदना या चुनना होगा। कद्दू को तराशने के लिए एक साफ काम की जगह को तैयार करें और काटना शुरू करने से पहले कद्दू के एक साइड पर अपने डिजाइन को बनाएँ। यह भी याद रखें, कि आपको कद्दू के अंदर से सभी बीजों को निकालना होगा। छोटे बच्चों से चाकू को दूर रखना सुनिश्चित करें और बच्चे जो अपने कद्दू को खुद से काटना चाहते हैं, उनका ध्यान रखें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

कद्दू को चुनना (Choosing a Pumpkin)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है, कि हैलोवीन का आनंद अक्टूबर की शुरुआत में (विशेषकर बच्चों के लिए) में हो रहा हो , लेकिन अपने कद्दू को बहुत जल्दी न खरीदें। क्योंकि, अधिकांश कद्दू डेढ़ से दो सप्ताह के बाद पूरी तरह से सड़ जाएंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हैलोवीन से लगभग एक सप्ताह या उससे कम समय पहले ही अपने कद्दू को खरीदें।
  2. कद्दू के खेत या सुपरमार्केट से अपने कद्दू को चुनें: हैलोवीन से पहले, आपको कई जगहों पर तराशने वाले कद्दू मिल सकते हैं। एक अच्छे कद्दू के लिए अपने लोकल सुपरमार्केट या कद्दू के खेत पर जाएँ। यदि आप किसी किसान बाजार के पास में रहते हैं, तो वहां से भी आप कद्दू को खरीद सकते हैं। [१] अच्छी क्वालिटी और अलग-अलग आकार के कद्दू को बेचने वाली एक जगह को चुनें।
    • यदि आप छोटे बच्चों के साथ कद्दू को लेने जा रहे हैं, तो कद्दू का खेत उनके लिए सबसे मजेदार हो सकता है। आप जिस जगह पर रहते हैं, उसके आस-पास चिपके हुए विज्ञापनों के आधार पर या ऑनलाइन सर्च करके आप अपने लोकल कद्दू के खेत का पता लगा सकते हैं।
  3. जब आप चुनते हैं, तो एक ऐसे कद्दू को चुनें जिस पर कोई दाग, खरोंच और काटने का निशान न हो। चारों तरफ एक जैसे रंग के छिलके वाले एक ऐसे कद्दू को चुनें, जिसका तना मजबूत हो और जो बहुत अधिक लचीला न हो। [२] जिस तरह आप एक तरबूजे को चुनते हैं, वैसे ही कद्दू के ऊपर के आवरण को अपने हथेली से थपथपाएँ; यदि आप एक खोखली आवाज सुनते हैं, तो कद्दू पक चुका है।
    • एक सपाट तली वाले कद्दू की तलाश करें। इससे, आपको हैलोवीन की रात तराशे हुए कद्दू को रखना आसान हो जाएगा।
    • इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, कि जो कद्दू आपने पसंद किया है वह साफ है या गंदा है। याद रखें, कि घर आने पर आप अपने कद्दू को एक पुराने कपड़े से पोंछकर साफ कर सकते हैं।
  4. यदि आप कद्दू को तराशने के लिए एक बड़ी और मुश्किल डिजाइन बनाना चाह रहे हैं, तो ध्यान दें कि एक बड़ा कद्दू आपको अधिक फ्लैट सरफेस देगा, लेकिन इसे तराशने में आपको अधिक काम भी करना होगा। एक गोल, मीडियम साइज के कद्दू को चुनना एक पॉपुलर विकल्प है।
    • यदि आपके बच्चे हैं और वे बस एक पर्मानेंट मार्कर से अपने कद्दू पर चेहरे को बनाने की योजना बनाते हैं, तो उनके लिए कुछ छोटे से मीडियम साइज के कद्दू लेने की कोशिश करें, ताकि वे उन पर अलग-अलग तरह की डिज़ाइन को बना सकेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

एक डिजाइन को बनाना (Tracing a Design)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कद्दू को तराशना शुरू करने से पहले, एक डिज़ाइन को चुनें: इससे पहले कि आप काटना शुरू करें, यह पता करें कि आप अपने कद्दू पर किस तरह की डिज़ाइन या चेहरा बनाना चाहते हैं: आप इस पर दांतों वाली मुस्कराहट के साथ एक विशेष "डरावना" चेहरा, एक हॉन्टेड हाऊस (haunted house) या बिल्ली या चमगादड़ के सिल्हूट (silhouette) को बना सकते हैं। [३]
    • कई जैक-ओ-लेंटर्न टेम्पलेट (jack-o'-lantern templates) ऑनलाइन उपलब्ध हैं; और अधिक विचारों को खोजने की कोशिश करें। वैकल्पिक रूप से, अपनी लोकल लाइब्रेरी में जाकर, तराशने के विचारों से भरी एक बुक को ले सकते हैं। आपको कई प्रकार के पिक्चर्स भी मिल सकते हैं, जो आपके खुद के डिजाइन को बनाने में आपकी बहुत मदद कर सकते हैं।
  2. हालांकि, पहले अपने कद्दू को खाली करना और फिर उसे बाहर के सरफेस के माध्यम से तराशना एक ट्रेडीशनल तरीका है, लेकिन तराशने के दूसरे तरीके भी हैं जो आपके कद्दू को लंबे समय तक चलने देंगे और चाकू के साथ आपको कम काम करना होगा। तराशने के कुछ पॉपुलर विकल्पों में ये तरीके शामिल हैं:
    • एक ट्रेडीशनल जैक-ओ-लेंटर्न को तराशें। इसमें आपको आंखें, मुंह और शायद नाक को काटकर बाहर निकालना होगा। शुरुआत करने वाले लोगों के लिए यह डिज़ाइन सबसे आसान होती है।
    • एक सिल्हूट को तराशें। एक शेप को चुनें - जैसे कि, एक भूत—और एक भूत के शेप के चारों तरफ "नकारात्मक जगह" को बनाएँ, फिर आंखों या मुंह जैसे फीचर्स को तराशें। आखिर में, आपको चमकीले छोटे भागों वाले गहरे रंग के शेप के चारों तरफ एक चमकदार घेरा मिलेगा।
    • कद्दू के गूदे तक तराशें। दिन के दौरान के लिए एक जैक-ओ-लेंटर्न को बनाने के लिए, जिसे आप लाइट से सजाना नहीं चाहते हैं, कद्दू के छिलके को खरोंचने और गूदे को बाहर निकालने के लिए एक एक्स-एक्टो चाकू (x-acto knife) का इस्तेमाल करें। कद्दू को अंदर से पूरी तरह से न तराशें।
  3. Watermark wikiHow to एक कद्दू को तराशें (Carve a Pumpkin)
    ट्रेडीशनल, सिल्हूट और पल्प को तराशने के लिए, कद्दू पर अपने डिजाइन की आउटलाइन बनाने के लिए एक पर्मानेंट मार्कर या ड्राई-इरेज़ मार्कर (dry-erase marker) का इस्तेमाल करें। [4] (यदि आप कुछ गलती करते हैं, तो ड्राई-इरेज़ मार्किंग को मिटाया जा सकता है।) यदि आप अपने जैक-ओ-लेंटर्न डिज़ाइन को फ्री-हैंड नहीं बनाना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन एक पैटर्न मिल सकता है और इसे आप अपने कद्दू पर ट्रेस कर सकते हैं।
    • आप अपनी डिजाइन को कद्दू पर सुरक्षित करने के लिए, कील का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फिर, टेम्पलेट के किनारों के चारों तरफ कुरेद दें, ताकि यह पता चल सके कि कहां तराशना है।
    • यदि आप कद्दू को बच्चों के साथ सजा रहे हैं, तो उन्हें डिजाइन बनाने देना उन्हें शामिल करने का एक मजेदार तरीका हो सकता है, फिर भी तराशने वाले तेज औजारों को उनके हाथ में देने से बचें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

कद्दू को तराशना (Carving the Pumpkin)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कद्दू को तराशते समय गंदगी फैल सकती है और उस गंदगी से फर्श या किचन की टेबल को बचाना बेहतर होता है। एक फ्लैट सरफेस पर कुछ न्यूजपेपर या ग्रोसरी स्टोर पर मिलने वाले ब्राउन कलर के पेपर बैग्ज को बिछा लें। [5] कद्दू के अंदर से निकाले गए सभी हिस्सों को रखने के लिए एक कटोरे और साथ ही साथ अपने टूल्स को सरफेस पर रखें।
    • ऐसा करने से आपके फर्श या टेबल की सरफेस सुरक्षित रहती है और जब आपका काम पूरा हो जाता है, तो इन्हें साफ करना आसान होता है। जब आप अपने कद्दू को तराशने का काम पूरा कर लेते हैं, तो आप न्यूज़पेपर को इकट्ठा कर सकते हैं और पूरी गंदगी को दूर फेंक सकते हैं। फिर, आप न्यूज़पेपर्स को रीसायकल (recycle) कर सकते हैं।
  2. अपने कद्दू को प्रभावशाली तरीके से तराशने के लिए, एक दाँतेदार ब्रेड चाकू, एक जैब चाकू (ड्राईवॉल को काटने के लिए इस्तेमाल किया जाता है) या एक कद्दू-को तराशने के लिए बनाए गए एक विशेष दाँतेदार चाकू का इस्तेमाल करें। यदि आपके पास दाँतेदार चाकू नहीं है या यदि आप सीधी धार वाली ब्लेड का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो फल और सब्जियों को काटने वाले एक छोटे चाकू या एक फिलेट चाकू (fillet knife) का इस्तेमाल करें। [6]
  3. Watermark wikiHow to एक कद्दू को तराशें (Carve a Pumpkin)
    तने से लगभग 2 इंच (5-सेमी) त्रिज्या वाले एक सर्कल को मापें। ढक्कन बनाने के लिए, आपको इस घेरे को पूरा काटना होगा। इसे पूरी तरह से सीधा न काटें; इसके बजाय, चाकू की नोक को सर्कल के सेंटर की तरफ झुकाएँ। तब ढक्कन एक कटोरे के शेप में कटेगा जो इसे कद्दू के अंदर गिरने से बचाता है। [7]
    • ढक्कन को एक सर्कल में काटने की जरूरत नहीं है। ढक्कन को चौकोर, तारे या दूसरे शेप्स की तरह काटने की कोशिश करें। जब आप ढक्कन को तराशते हैं और इसे खोलते हैं, तो बस यह सुनिश्चित करें कि आप चाकू को कद्दू के सेंटर की तरफ झुकाकर रखते हैं।
  4. Watermark wikiHow to एक कद्दू को तराशें (Carve a Pumpkin)
    अपने कद्दू के अंदर से सभी रेशे और बीजों को निकालने के लिए, एक बड़े चम्मच, एक आइसक्रीम स्कूप, या अपने हाथों का इस्तेमाल करें। बीज, गूदा और आपके द्वारा खरोंच कर निकाले गए सारे मटेरियल को किचन के उस बड़े बाउल में रखें, जिसे आपने पहले से रखा हुआ है। कद्दू को खुरचकर जितना हो सके उतना साफ कर लें, ताकि आपके जैक-ओ-लैटर्न के माध्यम से अधिक लाइट चमक सके। [8]
    • यदि आप कद्दू को पूरी तरह से खोखला किए बिना ही गूदे को तराशना चाहते हैं, तो इस स्टेप को छोड़ा जा सकता है।
  5. Watermark wikiHow to एक कद्दू को तराशें (Carve a Pumpkin)
    अपने कद्दू में डिजाइन को काटने के लिए, एक जेंटल आगे और पीछे के मोशन का इस्तेमाल करें और कोई जल्दबाज़ी न करें। कद्दू के सरफेस पर आपके द्वारा ट्रेस की गई डिज़ाइन के बिल्कुल साथ-साथ में काटना सुनिश्चित करें। लगातार नीचे की तरफ दबाव बनाए रखते हुए, चाकू को आगे-पीछे करें। जब तक कि आप अपनी पूरी डिज़ाइन को तराश न लें, तब तक अपने बनाए हुए पैटर्न पर चलते रहें। [9]
    • अगर पहली बार काटने पर आपके डिज़ाइन का कोई कटा हुआ भाग आसानी से नहीं निकलता है, तो उसके चारों तरफ ब्लेड को फिर से चलाएं और फिर, उस हिस्से को अंदर से धक्का दें। आप यह भी देख सकते हैं, कि एक कटे हुए हिस्से में फंसाई गई टूथपिक भी इसे बाहर निकालने में आपकी मदद कर सकती है।
    • चाकू चलाते समय सावधानी रखें। चाकू को खुद से दूर रखें; कभी भी कद्दू के माध्यम से चाकू को अपनी तरफ न खींचे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने तराशे हुए कद्दू की लाइटनिंग और डिस्प्ले करना (Lighting and Displaying Your Carved Pumpkin)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक कद्दू को तराशें (Carve a Pumpkin)
    ट्रेडीशनल रूप से, जैक-ओ-लैटर्न को मोमबत्ती या टी लाइट से सजाया जाता है। [10] यदि आप अपने तराशे हुए कद्दू को मोमबत्तियों से सजाना चुनते हैं, तो उन्हें रात भर के लिए या आपके घर से दूर होने पर उन्हें जलता हुआ न छोड़ें।
    • जरूरत के अनुसार हवादार करें। यदि आप एक असली मोमबत्ती का इस्तेमाल करना चुनते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपकी डिजाइन से मोमबत्ती को जलने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन मिलेगी। यदि आपने अपने कद्दू में कई बड़े छेद बनाए हैं, तो इसमें कोई समस्या नहीं होना चाहिए। यदि नहीं, तो ढक्कन में एक छोटा सा छेद काटने पर विचार करें या ढक्कन को पूरी तरह से हटा दें।
  2. यदि आप अपने जैक-ओ-लैटर्न को एक जलती हुई मोमबत्ती से सजाना नहीं चाहते हैं, तो आप इसके जैसे प्रभाव के लिए एक आर्टिफ़िशियल लाइट को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए, फ्लैशलाइट और टिमटिमाती हुई LED पॉपुलर और आधुनिक विकल्प हैं। [11]
    • LED और दूसरी आर्टिफ़िशियल लाइट सुरक्षित होती हैं (इनसे, आग लगने की संभावना कम होती है) और ये टी लाइट के विपरीत, पूरी रात जल भी सकती हैं।
  3. यदि आप अपने कद्दू में एक मोमबत्ती का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे जलने वाली चीजों से कहीं दूर एक जगह में रखें। उदाहरण के लिए, इसे घास की गठरी या बिजूका (scarecrow) के पास न रखें; क्योंकि यदि आपके कद्दू पर ठोकर लगने की वजह से यह गिर जाता है, तो उन चीजों में आग लग सकती है। इसके अतिरिक्त, इस बात का भी ध्यान रखें कि ट्रिक-या-ट्रीटर्स (trick-or-treaters) की लटकती हुई कॉस्टयूम मोमबत्ती की लौ की चपेट में न आ जाए।
    • यदि आप अपने कद्दू को सजाने के लिए मोमबत्ती का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसे लकड़ी की किसी भी चीज़ जैसे, कि लकड़ी के फर्श, टेबल या सीढ़ियों पर रख रहे हैं, तो मोम को इन पर चिपकने और आग लगाने से बचने के लिए एक डिनर प्लेट को नीचे रखें।

सलाह

  • असल में यादगार जैक-ओ-लैटर्न के लिए, आप अपना खुद के बहुत बड़े कद्दू को उगाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।
  • अपने कद्दू को बाहर ठंडी हवा में छोड़ने से इसकी उम्र बढ़ जाएगी।
  • अधिकांश स्टोर पर चाकू और डिजाइन के साथ वाली कद्दू को तराशने की किट आसानी से मिल सकती है।
  • यदि आपका कद्दू सिकुड़ने लगे, तो एक गहरी सिंक को पानी से भरें और तराशे हुए कद्दू को कुछ घंटों के लिए भिगो दें; यह फिर से हाइड्रेट हो जाएगा और थोड़ा फूल जाएगा और एक बार फिर डिस्प्ले के कुछ और दिनों के लिए पर्याप्त रूप से तैयार हो जाएगा।
  • यदि आप एक ऐसे एडल्ट हैं जो हैलोवीन को बहुत पसंद करते हैं और आपके पास स्किल और समय है, तो आप तराशने की प्रोसेस को तेज करने के लिए पॉवर टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि कद्दू को तराशने के लिए किट में शामिल पतली आरी का इस्तेमाल करने की तुलना में एक आरी (jigsaw) से कद्दू को काटना आसान होता है। आप मूर्तिकला के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टूल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिसे लोग मिट्टी के साथ काम करने के लिए इस्तेमाल करते हैं और एक सब्जी छीलने वाले से आप इसके मोटे छिलकों को छील सकते हैं और फिर कद्दू को बहुत प्रभावी ढंग से आकार देने के लिए एक बेहतर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अपने आप को केवल कद्दू को एक तरफ तराशने तक सीमित न रखें। चारों तरफ और भी डिजाइन शामिल करें, जैसे कि बिल्ली के पैरों के निशान या उड़ने वाले चमगादड़, क्योंकि वे इसे बहुत अच्छा लुक देते हैं।

चेतावनी

  • छोटे बच्चों को मोमबत्तियों और चाकुओं से दूर रखें। यदि बच्चों ने एक विशेष कद्दू को चुना है और इसे वे खुद बनाना चाहते हैं, तो बारीकी से निगरानी करना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें चोट न लगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक कद्दू
  • एक तेज (विशेषतौर से दाँतेदार) चाकू
  • न्यूजपेपर या ब्राउन बैग
  • एक स्पून या स्कूप
  • एक पर्मानेंट या ड्राई इरेज़ मार्कर
  • मोमबत्तियाँ या LED लाइट्स
  • गूदे को तराशने के लिए या छोटे-छोटे भागों के लिए एक x-एक्टो चाकू (वैकल्पिक)
  • एक लाइटर या माचिस

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६२० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?