आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपनी गेमिंग को अगले स्तर तक ले जाना चाहते हैं? एक समर्पित ग्राफिक्स कार्ड आपकी विडीयो गेमों के प्रदर्शन को बढ़ा सकता है, खासकर यदि आप पहले अपने मदरबोर्ड के संकलित ग्राफिक्स का उपयोग कर रहे थे । एक ग्राफिक्स कार्ड लगाने का मतलब है अपने कंप्यूटर को खोलना, लेकिन आप जितना सोच रहे हैं यह प्रक्रिया उससे कम चुनौतीपूर्ण है । जानने के लिए नीचे चरण 1 देखें ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक कार्ड चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वीडियो कार्ड उन उपकरणों में से एक होते हैं जिन्हें आपकी कंप्यूटर की पावर सप्लाइ से सबसे ज्यादा बिजली की ज़रूरत होती है, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि वह उपयुक्त बिजली देने के लायक है । आप अपनी पावर सप्लाइ की वाट क्षमता उसपर जुड़े स्टीकर पर देख सकते हैं । अधिकांश वीडियो कार्डों का उनके उत्पाद विनिर्देश में विवरण होगा कि उन्हें कितनी बिजली की ज़रूरत होगी । [१]
    • यदि आपके पास पर्याप्त पावर नहीं है, तो शायद आपका हार्डवेयर सही ढंग से काम नहीं करेगा या आपका कंप्यूटर शुरु नहीं होगा ।
    • ऑनलाइन ऐसे कई कैलकुलेटर हैं जिसमें आप अपने सब उपकरणों की जानकारी डाल कर देख सकते हैं कि आपकी पावर सप्लाइ को कितनी वाट क्षमता का उत्पादन करने की ज़रूरत होगी । [२]
    • एक पावर सप्लाइ के यूनिट का चयन करते समय, अज्ञात ब्रांडों से बचें । भले ही वे आपके कंप्यूटर को पर्याप्त बिजली देने के योग्य हों, पर सस्ते पावर सप्लाइ के यूनिट में विस्फोट हो सकता है और उससे आपके नए ग्राफिक्स कार्ड सहित कंप्यूटर के अंदर सब चीज़ों को नुकसान हो सकता है, भले ही फिर आपके कंप्यूटर के उपकरण पीएसयू (PSU) की बिजली की अधिकतम राशि से कम बिजली का उपयोग कर रहे हों ।
  2. यह पहले की तुलना में एक छोटी समस्या है, लेकिन यदि आप एक पुराने कंप्यूटर को अपग्रेड कर रहे हैं, तो आप कुछ मुश्किलों में पड़ सकते हैं । अधिकांश आधुनिक मदरबोर्डों में एक पीसीआइई स्लॉट होता है, जिसका लगभग सभी आधुनिक ग्राफिक्स कार्ड उपयोग करते हैं । पुराने मदरबोर्डों में एजीपी (AGP) स्लॉट हो सकता है, जिसे ऐसे कार्ड की आवश्यकता होती है जो एजीपी सपोर्ट करता है ।
    • यदि आप अनिश्चित हों कि आपका बोर्ड किसे सपोर्ट करता है तो अपने मदरबोर्ड के दस्तावेज देखें ।
  3. कई नए ग्राफिक्स कार्ड काफी बड़े होते हैं, जिससे कम खाली स्थान वाले कंप्यूटर केसों के लिए एक समस्या खड़ी हो सकती है । कार्ड के आयामों को देखें, और फिर अपने कंप्यूटर के अंदर मापने के लिए एक टेप का प्रयोग करें । सुनिश्चित करें कि आप लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई माप लें ।
  4. बाजार में सैकड़ों अलग ग्राफिक्स कार्ड हैं, जिनका मूल्य $50 से लेकर $1000 से भी ऊपर है । एक कार्ड का निर्णय लेते हुए आपको सबसे पहले यह स्थापित करने की ज़रूरत है कि आप उसके साथ क्या करना चाहते हैं है । कीमत और पावर के बीच एक अच्छा संतुलन ढूंढे । [३]
    • यदि आप गेमों से उच्चतम प्रदर्शन पाने के बारे में चिंतित नहीं हैं और सिर्फ एक अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो आप $100 से $200 के बीच एक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं जो अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप होगा । एक लोकप्रिय विकल्प है रेडिओन आर9 270 (Radeon R9 270) या जीफ़ोर्स 750 टीआइ (GeForce 750 Ti) है ।
    • यदि आप अधिकांश गेमों को उनकी अधिकतम सेटिंग्स पर खेलना चाहते हैं, तो $300 से $400 के बीच वाले कार्ड देखें । एक लोकप्रिय विकल्प जीफ़ोर्स जीटीऐक्स 970 (GeForce GTX 970) है ।
    • यदि आपको सबसे अच्छे कार्ड ज़रूरत है, तो आपको एक उच्च कार्ड की ज़रूरत होगी । औसत उपयोगकर्ता उस कीमत के लिए ज्यादा अंतर नहीं देख पाएंगे, लेकिन ओवरक्लॉकर और श्रेष्ठ पीसी बिल्डरों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ऐसे कार्डों की ज़रूरत होगी । इस श्रेणी में सबसे लोकप्रिय कार्ड जीफ़ोर्स जीटीऐक्स 980 (GeForce GTX 980) है ।
    • यदि आप सबसे अच्छे ग्राफिक्स कार्डों में से एक कार्ड चाहते हैं, तो जीटीऐक्स टाइटन एक्स (GTX Titan X) चुनें ।
    • यदि आप एक पेशेवर ग्राफिक कार्ड चाहते हैं, तो क्वाड्रो के6000 (Quadro K6000) चुनें ।
    • यदि आप वीडियो एन्कोडिंग या ग्राफिक डिजाइन कर रहे हैं, तो आपको एक ऐसे ग्राफिक्स कार्ड की ज़रूरत होगी जिसमें बहुत सारी वीरैम (VRAM) हो, 3 या फिर 4 जीबी (GB) ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कंप्यूटर खोलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपने पुराने ड्राइवर्स को अनइंस्टॉल करें: अपना कंप्यूटर खोलने से पहले, आपको अपने पुराने ग्राफिक्स ड्राइवर्स को अनइंस्टॉल करना होगा । यह एक सॉफ्टवेयर है जो आपके हार्डवेयर और आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच संपर्क बनाता है ।
    • विंडोज़ में, आप डिवाइस मैनेजर का उपयोग करके ड्राइवर्स को अनइंस्टॉल कर सकते हैं । आप स्टार्ट मेनू या स्टार्ट स्क्रीन में सर्च बार में device manager टाइप करके डिवाइस मैनेजर का उपयोग कर सकते हैं ।
    • डिवाइस मैनेजर विंडो में डिस्प्ले एडेप्टर श्रेणी को खोलें । इंस्टॉल्ड डिस्प्ले अडैप्टर पर राइट क्लिक करें और "Uninstall" पर क्लिक करें । अपने सिस्टम से ड्राइवर्स अनइंस्टॉल करने के लिए निर्देशों का पालन करें । आपके डिस्प्ले की गुणवत्ता शायद कम और धुंधली हो जाएगी ।
    • मैक ओएस एक्स के प्रयोक्ताओं को नया कार्ड लगाने से पहले ड्राइवर्स को अनइंस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं है ।
  2. ड्राइवर्स को अनइंस्टॉल करने के बाद अपने कंप्यूटर को बंद करें । कंप्यूटर के शट डाउन हो जाने के बाद, पीछे से सभी उपकरणों की तारें और केबल निकालें, और फिर पावर केबल को निकालें ।
  3. पीछे के कनेक्टर्स को मेज के निकटतम रख कर, केस के चौड़े वाले सिरे को मेज पर रखें । ये कनेक्टर्स मदरबोर्ड से जुड़े होते हैं, और आपको यह निर्धारित करने में मदद करेंगे कि आप कंप्यूटर के किस सिरे को खोल सकते हैं । कंप्यूटर के साइड पैनल पर लगे पेचों को खोलें ।
    • अधिकांश आधुनिक कंप्यूटर केस थंबस्क्रूस (thumbscrews) का उपयोग करते हैं, हालांकि आपको पुराने केस या तंग पेचों के लिए एक फिलिप्स के पेचकश की ज़रूरत होगी ।
    • इसे आसानी से करने के लिए, केस को एक मेज या कार्यक्षेत्र पर रखें । केस को एक कालीन पर न रखें ।
    • यदि बंद करने से पहले कंप्यूटर थोड़ी देर के लिए चल रहा था, तो आगे बढ़ने से पहले आपको पुर्ज़ों को ठंडा होने के लिए कुछ समय देना होगा ।
  4. आधुनिक ग्राफिक्स कार्ड लगभग आम तौर पर हमेशा प्रोसेसर के सबसे करीब स्थित पीसीआइई (PCIe) स्लॉट में कनेक्ट होते हैं । हो सकता है कि वहां आपका एक पुराना ग्राफिक्स कार्ड लगा हो, या यदि आप अपने मदरबोर्ड के एकीकृत ग्राफिक्स का उपयोग कर रहे थे, तो वह खाली हो सकता है । [४]
    • यदि आपको पीसीआइई स्लॉट की पहचान करने में कठिनाई हो रही है, तो अपने मदरबोर्ड या कंप्यूटर के दस्तावेज देखें ।
  5. जब भी आप संवेदनशील कंप्यूटर के पुर्ज़ों के साथ काम करें, तब आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आपने खुद को ठीक तरीके से ग्राउन्ड कर लिया है । ऐसा करने से आपके पुर्ज़ों को विद्युत्स्थैतिक नुकसान पहुंचने की संभावना कम हो जाएगी ।
    • यदि संभव हो, तो अपने कंप्यूटर के नंगे धातु के हिस्से से एक इलेक्ट्रोस्टैटिक रिस्ट स्ट्रैप को जोड़ें ।
    • यदि आपके पास एक रिस्ट स्ट्रैप नहीं है, तो आप एक धातु के पानी का नल छूने से किसी भी निर्मित स्थिर आवेश का निर्वहन कर सकते हैं।
    • सुनिश्चित करें कि कंप्यूटर के साथ काम करते हुए आप रबर के तले वाले जूते पहनें ।
  6. यदि आपका पुराना ग्राफिक्स कार्ड लगा हुआ है, तो आपको एक नया कार्ड लगाने से पहले उसे निकालने की ज़रूरत होगी । वे पेच खोलें जो उस कार्ड को केस के साथ जोड़ कर सुरक्षित रखे हुए हैं, और फिर स्लॉट के पिछले हिस्से के पास, कार्ड के तल पर टैब को रिलीज़ करें ।
    • कार्ड को हटाते वक्त, स्लॉट को नुकसान पहुंचाए बिना उसे सीधे ऊपर की ओर खींचें ।
    • सुनिश्चित करें कि कार्ड हटाने से पहले कोई भी लगे हुए डिस्प्ले या मॉनिटरों को कार्ड से अलग किया जा चुका है, और कार्ड में पावर सप्लाइ की कोई भी तारें नहीं लगी हुई हैं ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कार्ड लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चूंकि अब आपने कंप्यूटर खोला ही है और आप उसके अंदर कुछ भी कर सकते हैं, तो यह अंदर जमा हुई धूल को साफ करने के लिए अच्छा अवसर है । धूल की वजह से पुर्जे बहुत गर्म हो सकते हैं, जिससे अंततः हार्डवेयर खराब हो सकता है ।
    • कम्प्रेस्ड एयर या एक छोटे वैक्यूम का प्रयोग करके जितना संभव हो सके उतनी धूल और कचरा हटाएं । सुनिश्चित करें कि आप सभी छिद्रों की सफ़ाई करें ।
  2. उसे ध्यान से किनारों से पकड़ते हुए, अपने नए ग्राफिक्स कार्ड को उसके आस्थैतिक बैग से निकालें । सुनिश्चित करें कि आप उसके नीचे लगी हुई चिप को न छुएं ।
    • यदि आपके कंप्यूटर में पहले एक कार्ड नहीं लगा हुआ था, तो आपको वह धातु का कवर हटाने की आवश्यकता होगी जो पीसीआइई स्लॉट के ऊपर लगा हुआ है ।
    • बराबर, स्थिर दबाव लगाते हुए नए कार्ड को सीधे पीसीआइई स्लॉट में डालें । जब कार्ड अपनी जगह पर लग जाए तब आपको पीसीआइई स्लॉट के तल पर लगे हुए टैब के क्लिक होने की आवाज़ सुननी चाहिए । सुनिश्चित करें कि कार्ड के पेचों के छेद केस के छेदों के एक सीध में लग जाएं ।
    • यदि आपके नए कार्ड को दो खण्डों की आवश्यकता है तो आपको अपने केस के पीछे उसके साथ वाला पैनल हटाने की ज़रूरत हो सकती है ।
    • सुनिश्चित करें कि कार्ड लगाते हुए उसके रास्ते में कोई तारें या अन्य पुर्जे न हों । आप अन्य तारों को निकाल सकते हैं और कार्ड लगाने के बाद उन्हें फिर से लगा सकते हैं ।
  3. केस के पीछे खुले हुए खण्ड पर कार्ड को सुरक्षित करने के लिए केस के पेचों का प्रयोग करें । यदि वीडियो कार्ड दो खण्ड चौड़ा है, तो आपको उसे सुरक्षित करने के लिए दो पेचों की ज़रूरत होगी ।
    • सुनिश्चित करें कि कार्ड सुरक्षित रूप से लग चुका है । जब आप फिर से अपने कंप्यूटर का प्रयोग करेंगे, तो कार्ड क्षैतिज स्थिति में रहेगा, इसलिए सुरक्षित कनेक्शन करना नुकसान रोकने के लिए महत्वपूर्ण हैं ।
  4. अधिकांश आधुनिक ग्राफिक्स कार्ड में आमतौर पर कार्ड के शीर्ष पर स्थित एक या दो पावर कनेक्टर्स होते हैं । अपनी पावर सप्लाइ के पीसीआइई कनेक्टर्स का उपयोग कर के आपको इन कनेक्टर्स को अपनी पावर सप्लाइ से जोड़ने की आवश्यकता होगी । यदि आपके पावर सप्लाइ में ये कनेक्टर्स नहीं है, तो कई ग्राफिक्स कार्ड मोलेक्स से पीसीआइई (Molex-to-PCIe) एडाप्टर के साथ आते हैं ।
  5. एक बार कार्ड लगाने के बाद और सभी आवश्यक तारें जोड़ने के बाद, आप केस बंद कर सकते हैं । सुनिश्चित करें कि आप केस को थंबस्क्रूस (thumbscrews) के साथ बंद करें ।
    • यदि आपने ग्राफिक्स कार्ड के लिए जगह बनाने के लिए किसी चीज़ को निकाला था, तो सुनिश्चित करें कि केस को बंद करने से पहले आप उसे फिर से उसके उचित स्थान पर लगा दें ।
  6. अपने नए ग्राफिक्स कार्ड का लाभ उठाने के लिए, आपको कार्ड की पीछे किसी एक डिस्प्ले पोर्ट में अपने मॉनिटर की केबल लगानी होगी । सबसे अच्छी गुणवत्ता के लिए, एचडीएमआई (HDMI) या डिस्प्लेपोर्ट (DisplayPort) कनेक्टर का उपयोग करें (यदि आपका मॉनिटर उसका सपोर्ट करता है) । पुराने मॉनिटरों के लिए, डीवीआई (DVI) का उपयोग करें । यदि आपका मॉनिटर की डीवीआई केबल नहीं है, तो कई ग्राफिक्स कार्ड वीजीए-से-डीवीआई (VGA-to-DVI) अडैप्टर के साथ आते हैं ।
  7. 7
    नए ड्राइवर्स इंस्टॉल करें: अपने कंप्यूटर से सब कुछ वापस जोड़ें और फिर इसे शुरू करें । आपका ऑपरेटिंग सिस्टम स्वचालित रूप से आपके ग्राफिक्स कार्ड का पता लगा लेगा और आप के लिए उसे विन्यस्त करने का प्रयास करेगा, लेकिन यदि वह वैसा न कर सके, तो निर्माता की वेबसाइट से ड्राइवर्स डाउनलोड करें या यदि कार्ड के साथ एक ड्राइवर डिस्क हो, तो उससे ड्राइवर्स इंस्टॉल करें । यदि आप अपने कार्ड से सबसे अच्छा प्रदर्शन चाहते हैं, तो आपको उसके ड्राइवर्स इंस्टॉल करने चाहिए ।
    • यदि आप ड्राइवर को एक डिस्क से इंस्टॉल करते हैं, तो नए संस्करणों की जांच करें क्योंकि वे पुराने हो सकते हैं । आप निर्माता की वेबसाइट से नए ड्राइवर्स डाउनलोड कर सकते हैं ।
  8. चूंकि अब कार्ड और ड्राइवर्स इंस्टॉल हो चुके हैं, अब उन्हें इस्तेमाल करने समय है। अपना पसंदीदा परीक्षण का प्रोग्राम शुरु करें, चाहे वह एक एक तीव्र ग्राफिक्स की गेम हो या एक वीडियो एनकोडर हो । अपने नए कार्ड के साथ, आप सेटिंग्स को बढ़ा सकते हैं और बेहतर ग्राफिक्स या तेज एन्कोडिंग का अनुभव कर सकते हैं ।
    • गेम का प्रदर्शन कई कारणों से प्रभावित होता है, जिन कारणों में उपलब्ध रैम, प्रोसेसर की गति, और मुफ़्त हार्ड डिस्क स्पेस की मात्रा भी शामिल हैं ।

चेतावनी

  • एक ग्राफिक्स कार्ड लगाते हुए या निकालते हुए, उसे उसके कनेक्टर्स या पुर्ज़ों द्वारा नहीं, बल्कि केवल उसके किनारों से पकड़ें ।
  • अधिकांश लैपटॉप समर्पित ग्राफिक्स कार्ड सपोर्ट नहीं करते हैं । यदि आपका लैपटॉप कार्ड अपग्रेड करने का सपोर्ट करता है, तो आपको लैपटॉप के लिए डिज़ाइन किया गए विशिष्ट मॉडल खरीदने की आवश्यकता होगी ।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?