आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह पाठ आपको घोड़ा ड्रॉ करने के चार तरीके दिखायेगा। शुरू करें!

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक कार्टून घोडा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बड़ा गोला ड्रॉ करें उसके अंदर एक क्रॉस बनायें: बड़े गोले के नीचे के भाग में उससे छोटा अंडाकार बनायें।
  2. बड़े गोले के ऊपर के हिस्से में दोनों तरफ हल्का साइडवेस स्लांट करते हुए, डाइमेन्डस ड्रॉ करें।
  3. बड़े गोले के परपेँडिक्युलर एक बड़ा ओब्लॉंग ड्रॉ करें।
  4. घोड़े की बॉडी की आउट लाइन बनाने के लिए इस ओब्लॉंग से जुड़ी हुई चार लिम्बस बनायें।
  5. बड़े गोले के अंदर के क्रॉस के सहारे सही जगह पर आँखें, नाक और मुँह बनायें।
  6. छोटे गोले से जुड़ी हुई दो कर्व्ड लाइन्स ड्रॉ करके बाहर को निकली हुई नाक बनायें।
  7. बॉडी की आउटलाइन गाढ़ी करें व घोड़े पैरों में और डिटेल्स बनायें।


विधि 2
विधि 2 का 4:

एक रेरिंग घोड़ा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. याद से नाक के छेद के लिए जगह छोड़ें।
  2. यह बॉडी का सबसे बड़ा भाग है। इसलिए इसे अन्य गोलों से बड़ा होना चाहिए।
  3. सामने के पैरों के लिए कर्व्ड ट्रेपिज़ॉइड्स से जुड़े हुए दो अंडाकार ड्रॉ करें: उनके नीचे हूव्स के लिए कर्व्स बनायें।
  4. पीछे के पैरों के लिए ट्रेपिज़ॉइड्स से जुड़ी हुई दो लाइन्स ड्रॉ करें: उनके नीचे हूव्स के लिए कर्व्स बनायें।
  5. घोड़े की मेन और पूँछ के लिए कर्वी लाइन्स ड्रॉ करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक गैलपिंग घोड़ा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अंडाकार के लेफ्ट साइड में मुँह के लिए एक कर्व बनायें।
  2. बॉडी की आउटलाइन पूरी करने के लिए अंडाकार के दोनों तरफ गोले बनायें।
  3. कानों के लिए सिर के ऊपर भी कर्व्स बनायें।
  4. फीट के लिए चार सेट्स रेक्टैंगल्स से जुड़े हुए गोले ड्रॉ करें: उनमें हूव्स के लिए अंडाकार जोड़ें।
  5. घोड़े की मेन और पूँछ के लिए कर्वी लाइन्स ड्रॉ करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक रीयलिस्टिक घोड़ा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऊपर एक बड़ा गोला बनायें उसके नीचे तिरछी लाइन में उससे छोटा गोला बनायें। एक रेक्टैंगल बनाकर दोनों गोलों को जोड़ें।
  2. एक तरफ दोनों गोलों को जोड़ती हुई एक कर्व्ड लाइन बनायें: घोड़े की गर्दन स्केच करें।
  3. अभी तक जो शेप्स बनाये हैं उनको इस्तेमाल करके घोड़े का फेस स्केच करें।
  4. रैंडम कर्व्ड स्ट्रोक्स से घोड़े के बाल ड्रॉ करें।
  5. ज़्यादा डिटेल्ड लुक के लिए, फेस के कुछ हिस्सों में हल्के, बहुत छोटे स्ट्रोक्स स्केच करें: फेस को ज़्यादातर शैडो से डार्क करते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कागज़
  • पेंसिल
  • पेंसिल शार्पनर
  • इरेज़र
  • रंगीन पेंसिल्स, क्रेयॉन्स, मार्कर्स या वॉटर कलर्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?