आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप किसी पुरानी ज़िप वाली ड्रेस को, जो अब दान देने लायक है, यूज़ करने की कोशिश कर रही हैं? क्या आप चाहती हैं कि स्कूल और ऑफिस की हलचल में आपकी ज़िप बंद रहे? आप एक की रिंग (key ring) या रबर बैंड की मदद से यह सुनिश्चित कर सकती हैं कि उसकी ज़िप हर समय बंद रहेगी। अगर ज़िप का स्लाइडर टूट गया होगा तो आपको उसे बदलना पड़ेगा ताकि ज़िप ठीक से काम कर सके। इसके अलावा, अपनी ज़िप को टूटने या घिसने से बचने के लिए आपको उसकी अच्छे से देखभाल करनी चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक की रिंग (Key Ring) या रबर बैंड (Rubber Band) इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी ढीली ज़िप को ठीक करने की खातिर आप एक छोटी मेटल की की रिंग लें जो करीब एक सिक्के के बराबर हो। की रिंग टिकाऊ और पतली हो तो अच्छा है। [१] [२]
    • अगर आप एक लचीला विकल्प खोज रही हैं तो आप एक छोटा रबर बैंड यूज़ करें। यदि आपकी ज़िप अपने आप आधी दूर तक खुलने के बाद अटक जाती है तो आपके लिए रबर बैंड काफी उपयोगी हो सकता है। आप रबर बैंड को खींचकर ज़िप के स्लाइडर को पैन्ट्स के टॉप बटन के साथ जोड़ सकती हैं।
  2. Watermark wikiHow to एक ज़िप को अपने आप खुलने से रोकें (Stop a Zipper from Unzipping Itself)
    की रिंग को ज़िप के स्लाइडर पर जो छेद है उससे जोड़ें: की रिंग को ज़िप के स्लाइडर में जो छेद है उसमें फंसायें। ये छेद ज्यादातर स्लाइडर के एक एंड पर होता है। जोड़ने के बाद चेक करें की रिंग पक्की तरह से ज़िप के स्लाइडर से जुड़ गयी है। [३]
    • रबर बैंड यूज़ करते समय आप रबर बैंड को ज़िप के स्लाइडर में जो छेद है उसमें से डालें। फिर रबर बैंड के ऊपर के हिस्से को, रबर बैंड का जो हिस्सा स्लाइडर के छेद में से होकर निकला है, उसके ऊपर फंदाकर एक गांठ बनायें। गांठ बांधने के बाद स्लाइडर के ऊपर रबर बैंड का एक लम्बा हिस्सा खुला रहना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to एक ज़िप को अपने आप खुलने से रोकें (Stop a Zipper from Unzipping Itself)
    की रिंग को अपनी पैन्ट्स के टॉप बटन के साथ फंसायें: की रिंग को ज़िप के स्लाइडर के साथ जोड़ने के बाद उसे अपनी पैन्ट्स के ऊपर वाले बटन में फंसायें। [४]
    • यदि आप एक रबर बैंड यूज़ कर रही हैं तो उसके लम्बे हिस्से को पकड़ें और अपनी पैन्ट्स के टॉप बटन के ऊपर डालकर फंसायें।
    • अगर आप पैन्ट्स के बजाय किसी और ज़िप वाली ड्रेस या गारमेंट (garment) को ठीक कर रही हैं तो रबर बैंड या की रिंग को उस गारमेंट के टॉप बटन पर डालकर फंसायें, जैसे कि एक स्कर्ट या ड्रेस का टॉप बटन। याद रखें कि ये तरीका उन स्कर्ट्स या ड्रेस्सेस के लिए अच्छा है जिनकी ज़िप्स छिपी हुई हैं। यदि ज़िप एकदम सामने होगी तो रबर बैंड या की रिंग सबको दिखाई देगी।
  4. Watermark wikiHow to एक ज़िप को अपने आप खुलने से रोकें (Stop a Zipper from Unzipping Itself)
    की रिंग या रबर बैंड को टॉप बटन के ऊपर फंसा रहने दें और गारमेंट की ज़िप को ऊपर खींचकर बंद करें। फिर गारमेंट का टॉप बटन बंद करें। ये पक्का करें कि बटन के पास जो फ्लैप है वह ज़िप के ऊपर के हिस्से के साथ रिंग या रबर बैंड को भी ढक दे। उम्मीद है कि इस तरह आपकी ज़िप रबर बैंड या की रिंग की सहायता से बंद रहेगी। [५]
    • जब आप बाथरूम जाएँ तो ध्यान से काम करें। आपको कपड़े उतारने के लिए पहले टॉप बटन को खोलना होगा फिर की रिंग को हटाना पड़ेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

टूटे हुए स्लाइडर को बदलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपकी ज़िप अपने आप से खुलती रहती है तो हो सकता है कि उसका स्लाइडर टूट गया हो। यदि ऐसा है तो आपको उसे बदलना चाहिए। इस काम को घर पर करने के लिए आपको इन चीजों की ज़रूरत होगी - [६]
    • एंड निप्पर्स (End nippers) - ये आपको अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर में मिल जायेंगे। इनको कीलों, तारों, और ज़िप के स्टॉप्स को काटने के लिए यूज़ किया जा सकता है।
    • चिमटी (tweezers)
    • छोटा प्लास (pliers)
    • एक ज़िप स्लाइडर - आप अपने लोकल फैब्रिक या क्राफ्ट स्टोर से एक ज़िप स्लाइडर खरीदें। ध्यान रखें, अगर आपके पास एक कॉयल ज़िप है तो आप एक कॉयल ज़िप स्लाइडर लें और प्लास्टिक के दांतों वाली ज़िप के लिए प्लास्टिक टूथ ज़िप स्लाइडर खरीदें। कॉयल ज़िप टाइट कॉयल से, और प्लास्टिक टूथ ज़िप प्लास्टिक की बनी होती है। [७]
    • एक ज़िप स्टॉप - ज़िप स्टॉप्स प्लास्टिक (प्लास्टिक के दांतों वाली ज़िप के लिए) या मेटल (कॉयल ज़िप स्लाइडर्स के लिए) के बने हो सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to एक ज़िप को अपने आप खुलने से रोकें (Stop a Zipper from Unzipping Itself)
    ज़िप स्टॉप एक छोटा सा पीस होता है जो ज़िप के स्लाइडर को ज़िप के दांतों से जोड़ता है। अगर ज़िप स्टॉप किसी कपड़े से ढका हुआ हो तो उसे हटायें और अपने अंगूठे और तर्जनी को ज़िप स्टॉप के ऊपर रखें। ये आपको उस साइड पर करना चाहिए जिस पर स्लाइडर लगा हुआ है। [८]
  3. Watermark wikiHow to एक ज़िप को अपने आप खुलने से रोकें (Stop a Zipper from Unzipping Itself)
    ज़िप स्टॉप को निकालने के लिए एंड निप्पर्स यूज़ करें: ध्यान रखें कि आप केवल मेटल या प्लास्टिक के स्टॉप को काटें। स्टॉप के पीछे जो महीन कपड़े की मजबूत किनारी या वेब्बिंग (webbing) है उसे खराब न करें क्योंकि उससे ज़िप को नुकसान पहुँच सकता है। [९]
    • ज़िप स्टॉप को काटकर निकालने के बाद एक चिमटी से ज़िप स्टॉप के बचे हुए टुकड़ों को हटायें। चेक करें कि पूरा ज़िप स्टॉप ज़िप के दांतों पर से हट गया है।
  4. Watermark wikiHow to एक ज़िप को अपने आप खुलने से रोकें (Stop a Zipper from Unzipping Itself)
    ज़िप स्टॉप को हटाने के बाद आप आराम से टूटे हुए स्लाइडर को ज़िप पर से हटा सकते हैं। फिर उसकी जगह एक नया ज़िप स्लाइडर लगायें। आपको नए वाले स्लाइडर को पुराने ज़िप स्टॉप के ऊपर से धीरे से खींचना पड़ सकता है। [१०]
    • ध्यान रखें, जब आप ज़िप के स्लाइडर को ज़िप के ऊपर स्लाइड करें तो उसकी सीधी साइड (right side) ऊपर हो। जोड़ने के बाद स्लाइडर को आसानी से ज़िप पर ऊपर नीचे चलना चाहिए।
  5. Watermark wikiHow to एक ज़िप को अपने आप खुलने से रोकें (Stop a Zipper from Unzipping Itself)
    नए ज़िप स्टॉप को चिमटी से पकड़ें। जहाँ पर पुराना ज़िप स्टॉप लगा था, ठीक उसी जगह पर नए वाले स्टॉप के एक एंड के दांतों को ज़िप की वेब्बिंग के अंदर डालें। [११]
    • प्लास से ज़िप स्टॉप के ऊपर के हिस्से को वेब्बिंग के किनारों के चारोंओर मोड़ें। स्टॉप पर जो अकेला दांत है उसे वेब्बिंग के पीछे के हिस्से में से जाना चाहिए।
    • स्टॉप को सही जगह पर मोड़कर ठहराने के लिए प्लास यूज़ करें। अपनी नयी ज़िप को आजमा कर देखें और पक्का करें कि वह ठीक से चलती है और अपने आप खुलती नहीं है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ज़िप की देखभाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ज़िप्स को सही सलामत रखने के लिए आपको कपड़ों को धोने से पहले ये पक्का करना चाहिए कि उनकी ज़िप्स बंद हैं। आप अपनी पैन्ट्स, शर्ट्स, शॉर्ट्स, स्कर्ट्स, और ड्रेस्सेस को धोने के लिए रखने से पहले उन सब की ज़िप्स बंद करें। [१२]
    • आप सेफ्टी पिंस यूज़ करके पक्का कर सकती हैं कि धोते समय ज़िप्स बंद रहें। सेफ्टी पिन को ज़िप के स्लाइडर के छेद में डालें और उसे गारमेंट के ऊपर के हिस्से से जोड़ें। ऐसा करने से वॉशिंग मशीन व ड्रायर में ज़िप्स बंद रहेंगी।
  2. जिन गारमेंट्स में ज़िप लगी हो उनको कम गरमाई पर सुखाएं: गरमाई ज़िप्स को, खासकर प्लास्टिक की ज़िप्स को, नुकसान पहुंचा सकती है। यदि कपड़ों में ज़िप लगी हो तो उनको कम गरमाई पर सुखाएं और कम समय के लिए ड्रायर में छोड़ें। ड्रायर के अंदर लुढ़कने की वजह से कुछ ज़िप्स खराब हो सकती हैं। [१३]
    • जैसे ही सुखाने का साइकिल पूरा हो आप ज़िप वाले कपड़ों को ड्रायर में से बाहर निकालें और फ्लैट बिछाएं। कपड़े और ज़िप को एक फ्लैट सतह पर ठीक से फैलाने से ज़िप टेढ़े-मेढ़े दांतों के साथ सूखने से बच जाएगी। इससे ज़िप के जाम होने की समस्या और कई अन्य परेशानियां उत्पन्न नहीं होंगी।
  3. धोने के बाद अगर ज़िप के आसपास का कपड़ा सिकुड़ जाये तो आप चिंता न करें। ज्यादातर धोने पर गारमेंट्स थोड़ा सा सिकुड़ जाती हैं जिसकी वजह से ज़िप के आसपास भी सिकुड़न नज़र आती है। आमतौर पर ये सिकुड़न गारमेंट के मटेरियल और ज़िप के मटेरियल पर निर्भर करती है और स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देती है। [१४]
    • शत प्रतिशत कॉटन की बनी हुई गारमेंट्स खासतौर से सिकुड़ जाती हैं जिसकी वजह से कॉटन-पॉलिएस्टर की ज़िप्स के टैब्स के आसपास काफी सिकुड़न दिखाई देती है। कॉटन और अन्य सिकुड़ने वाले कपड़ों को ड्रायर में सुखाने के बजाय टांग कर सुखाना ज्यादा अच्छा है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?