आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जीमेल अकाउंट, गूगल अकाउंट से जुड़ा हुआ एक तरह का ईमेल एड्रेस है। आप चाहें तो अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर / डेस्कटॉप पर भी जीमेल अकाउंट बना सकते हैं। यह विकी लेख आपको जीमेल अकाउंट बनाने में मदद करेगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

मोबाइल पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपने अभी तक जीमेल एप डाउनलोड नहीं किया है, तो डाउनलोड कर लें, अपने फोन पर App Store (आईफोन / iPhone) या गूगल प्ले स्टोर / Google Play Store (एंड्राइड / Android) खोलें, फिर ऐंसा करें:
    • आईफोन / iPhone - सर्च (Search) पर जाएँ, फोन स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद सर्च (search) बार पर जाएँ , फिर gmail लिखें, अब ड्रॉप-डाउन मेन्यू से gmail चुनें, अब "Gmail - Email by Google" की दाहिनी ओर मौजूद GET को छुएँ, और फिर अपनी एप्पल आईडी पासवर्ड या टच आईडी दर्ज करें।
    • एंड्राइड (Android) - फोन स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद सर्च (search) बार पर जाएँ , फिर gmail , लिखें, अब ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Gmail चुनें, अब INSTALL को चुनें, और फिर ACCEPT चुनें।
    • यदि आपके फोन पर पहले से ही जीमेल एप मौजूद है तो आपको यह प्रक्रिया दोहराने की कोई जरुरत नहीं है।
  2. अपने फोन के एप स्टोर में OPEN पर या फिर लाल और सफ़ेद रंग के जीमेल आइकॉन पर जाएँ। यदि आपके फोन में पहले से ही किसी जीमेल अकाउंट से लॉग इन नहीं हुआ है, तो इस तरह से एक खाली साइन-इन पेज खुल जाएगा।
    • यदि आपके फोन में पहले से ही किसी जीमेल अकाउंट पर लॉग इन है तो ऊपर बायीं तरफ मौजूद चिन्ह पर जाएँ, फिर Manage accounts चुनें, अब Add account चुनें फिर Google , चुनें और फिर अगले दो स्टेप्स छोड़ दें।
  3. चुनें : यह बटन आपको स्क्रीन के निचले भाग पर दिखाई देगा।
  4. चुनें : यह लिंक आपको स्क्रीन के बांये भाग में नजर आयेगी। एक मेन्यू नजर आएगा।
    • यदि आपके फोन पर कोई भी निष्क्रिय (inactive) अकाउंट सेव है, तो आपको पहले इस पेज पर Use another account पर जाना होगा।
  5. चुनें : मेन्यू में यह एक अकेला आइटम मौजूद होगा।
  6. : "First name" पर जाएँ और यहाँ अपना पहला नाम लिखें फिर ऐंसा ही अपने सरनेम "Last name" के लिए दोहराएँ।
  7. चुनें: यह पेज के दाहिनी ओर नीले रंग कि बटन होगी।
  8. अपने जन्मदिन का महिना और दिन चुनें, फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Gender चुनें।
  9. चुनें।
  10. अपनी इच्छानुसार एक यूजरनेम चुनें, जो कि आपके ईमेल एड्रेस में "@gmail.com" के पहले "Username" फील्ड में नजर आएगा।
    • यह कोई ऐंसा नाम होना चाहिए जिसे पहले कभी किसी ने भी यूज़ न किया हो। यदि आपके द्वारा चुना हुआ यूजरनेम पहले से ही किसी और ने चुन लिया होगा तो आपको इसके बारे में फ़ौरन सूचित किया जाएगा और आप से कोई दूसरा यूजरनेम चुनने का अनुरोध किया जाएगा।
  11. चुनें।
  12. "Create password" फील्ड पर जाकर अपनी इच्छानुसार पासवर्ड लिखें, फिर "Confirm password" फील्ड पर जाकर वही पासवर्ड दोबारा दर्ज करें।
  13. चुनें।
  14. : "Phone number" फील्ड पर जाकर अपना फोन नंबर दर्ज करें। यह आपका वही नंबर होना चाहिए जिस पर आप मेसेज प्राप्त कर सकें।
    • आपको पेज के बांयी ओर एक Skip लिंक भी नजर आएगी। यदि आप अपना नंबर नहीं दर्ज करना चाहते हैं तो आप इस लिंक से फोन नंबर दर्ज करने की प्रक्रिया से बाहर भी आ सकते हैं।
  15. : जब आप से पूछा जाए तब VERIFY पर जाएँ, फिर गूगल द्वारा प्राप्त टेक्स्ट मेसेज को खोलें, मेसेज में मौजूद छः अंकों के कोड को देखें, इस कोड को "Enter code" टेक्स्ट फील्ड में दर्ज करें, फिर NEXT चुनें।
    • यदि आपने पहले चरण में Skip को चुना है तो आपको ये प्रक्रिया करने की जरुरत नहीं है।
  16. यह बटन स्क्रीन की दाहिनी ओर पेज के सबसे निचले भाग में मौजूद होगी।
  17. चुनें: इस से आपके नए जीमेल अकाउंट का इनबॉक्स (inbox) खुल जाएगा। अब आप adding contacts , organizing mail पर जाकर आगे बढ़ें।
    • आप इस जीमेल अकाउंट के द्वारा यूट्यूब (YouTube), गूगल ड्राइव (Google Drive) और गूगल डॉक्स (Google Docs) जैसी सर्विस पर भी लॉग इन कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

डेस्कटॉप (Desktop) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउज़र में https://www.gmail.com/ पर जाएँ। यदि आपके कंप्यूटर पर पहले से ही किसी अकाउंट पर लॉग इन नहीं होगा तो इस तरह से एक नया साइन-इन पेज खुल जाएगा।
    • यदि आपके कंप्यूटर पर किसी और ने अपने अकाउंट से साइन-इन किया हुआ हो, तो उसका जीमेल इनबॉक्स खुल जाएगा। साइन आउट करने के लिए पेज के ऊपरी-दाहिनी तरफ मौजूद प्रोफाइल सर्कल पर जाएँ, फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Sign out चुनें।
  2. पर क्लिक करें : यह लिंक पेज के निचले बांयी ओर मौजूद होगी। एक मेन्यू नजर आएगा।
  3. सामने मौजूद पेज में ये फील्ड दर्ज करें:
    • Name - "First" फील्ड में अपना पहला नाम दर्ज करें और फिर ऐंसा ही "Last" टेक्स्ट फील्ड के लिए करें।
    • Choose your username - अपनी इच्छानुसार एक यूजरनेम चुनें, जो कि आपके ईमेल एड्रेस में "@gmail.com" के पहले "Username" फील्ड में नजर आएगा।
    • Create a password और Confirm your password - एक ऐंसा पासवर्ड दर्ज करें जो आप अपने जीमेल अकाउंट के लिए यूज़ करना चाहते हैं। दर्ज किये हुए दोनों ही पासवर्ड एक-दूसरे से मेल खाने चाहिए।
    • Birthday - अपने जन्मदिन का महिना, दिन और साल चुनें।
    • Gender - अपना लिंग (gender) चुनें।
    • Mobile phone - इच्छानुसार। अपना फोन नंबर दर्ज करें, यदि आप कभी अपने जीमेल अकाउंट पर लॉग इन नहीं कर पाते या फिर अपनी लॉग इन जानकारी भूल जाते हैं, तो उस समय आपके द्वारा दर्ज किया हुआ फोन नंबर आपको दोबारा लॉग इन करने में मदद करेगा।
    • Your current email address - इच्छानुसार। अपना सक्रिय ईमेल एड्रेस दर्ज करें, यदि आप कभी अपने जीमेल अकाउंट पर लॉग इन नहीं कर पाते या फिर अपनी लॉग इन जानकारी भूल जाते हैं, तो उस समय आपके द्वारा दर्ज किया हुआ सक्रिय ईमेल एड्रेस आपको दोबारा लॉग इन करने में मदद करेगा।
    • Location - यदि पेज पर दर्शाई गई स्थिति आपकी मौजूदा स्थिति से अलग है तो आप लोकेशन (location) पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यु से अपनी स्थिति चुनें।
  4. क्लिक करें : यह नीली रंग की बटन पेज के निचले भाग में मौजूद होगी।
    • यदि आपने सभी जरूरी फील्ड नहीं दर्ज की हैं तो आपको आगे बढ़ने से तब तक के लिए रोका जाएगा जब तक कि आप सारी फील्ड नहीं भर देते।
  5. यह पॉप-अप विंडो के निचले-दांये भाग में मौजूद होगी। ऐंसा कर के अब आप वेलकम पेज पर पहुँच जाएँगे।
  6. क्लिक करें : यह नीले रंग की बटन पेज के बीचों-बीच मौजूद होगी। इसे क्लिक करने से आपका नया जीमेल इनबॉक्स खुल जाएगा; अब आप adding contacts, organizing mail, और भी बहुत कुछ के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
    • आप इस जीमेल अकाउंट के द्वारा यूट्यूब (YouTube), गूगल ड्राइव (Google Drive) और गूगल डॉक्स (Google Docs) जैसी सर्विस पर भी लॉग इन कर सकते हैं।

सलाह

  • ज्यादातर एंड्राइड फोन पर जीमेल पहले से ही इंस्टाल होकर आता है, क्योंकि आपको सारी एंड्राइड सर्विस पर लॉग इन करने के लिए गूगल अकाउंट की जरुरत होती है।

चेतावनी

  • अपना जीमेल अकाउंट बनाते वक़्त एक ऐंसा पासवर्ड चुनें जो कि आपको याद करने में कोई परेशानी ना हो। आप इस जीमेल अकाउंट के द्वारा यूट्यूब, गूगल ड्राइव और गूगल डॉक्स जैसी सर्विस पर भी लॉग इन कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २३,६१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?