आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने फिश टैंक में एक नई फिश एड करना काफी एक्साइटिंग हो सकता है, जैसे कि अब आप आपके अंडरवॉटर एनवायरनमेंट में एक नई फ्रेंड को शामिल करने वाले हैं। लेकिन ऐसी ज़्यादातर फिश, जिन्हें टैंक में गलत तरीके से डाला गया हो, वो अक्सर बीमार हो जाती हैं या मर भी जाती हैं। उन्हें अपने टैंक में एड करने से पहले आपको आपके टैंक को तैयार कर लेना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

नए टैंक को तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बार जब आप आपका नया टैंक और टैंक एडिशन ले आएँ, फिर आपको उन्हें गरम पानी से धोना होगा। ग्रेवल, रॉक्स और ओर्नमेंट्स को धोने के लिए सोप या डिटर्जेंट का यूज न करें, सिर्फ गरम पानी ही यूज करें। ऐसा करते ही इन आइटम्स के डर्ट, बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स से फ्री होने की पुष्टि हो जाएगी। [१]
    • आप चाहें तो ग्रेवल को एक कोलंडर (colander) में भी धो सकते हैं। कोलंडर को एक प्लास्टिक पैन या बकेट के ऊपर रखें और कोलंडर में पानी के साथ ग्रेवल डाल दें। ग्रेवल को चारों तरफ घुमाएँ, उसे ड्रेन करें और जब तक पानी एकदम साफ न हो जाए, तब तक इसे रिपीट करते रहें और कोलंडर से पूरा साफ कर लें।
    • जैसे ही ये आइटम्स साफ हो जाते हैं, तो आप इन्हें टैंक में एड कर सकते हैं। ग्रेवल के टैंक के बॉटम पर एक-समान रूप से डिस्ट्रीब्यूट होने की पुष्टि कर लें। रॉक्स और ओर्नमेंट्स को टैंक में रख दें, ताकि आपकी फिश के छिपने के लिए जगह बन जाए।
  2. टैंक में पानी डालने के लिए एक साफ बकेट का यूज करें। पानी डालते वक़्त ग्रेवल को कहीं भी मूव होने से रोकने के लिए उन पर एक प्लेट या सॉसर रख दें। [२]
    • एक बार जब आप आपके वन-थर्ड टैंक को रूम टेम्परेचर पानी से भर दें, फिर आपको अपनी फिश से क्लोरीन हटाने के लिए वॉटर कंडीशनर या डिक्लोरीनेटर एड कर देना चाहिए। टैंक वॉटर में मौजूद क्लोरीन आपकी फिश के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकती है और/या इसकी वजह से उन्हें हैल्थ इशूज भी हो सकते हैं।
    • शुरुआती दो से तीन दिन तक आपको आपके टैंक का पानी क्लाउडी होता हुआ नजर आएगा। ये बैक्टीरिया ग्रोथ की वजह से होता है और ये नेचुरली चला भी जाएगा।
  3. आपको आपके टैंक के पानी में भरपूर ऑक्सीज़न होने की पुष्टि करने के लिए, टैंक में एक एयर पंप भी लगाना होगा। आपको एयर पंप की एयरलाइन ट्यूबिंग को एयर स्टोन जैसे किसी एयर आउटलेट्स से कनेक्ट करना होगा। [३]
    • आपको एक एक्वेरियम चेक वाल्व भी यूज करना होगा, जो आपके टैंक के बाहर की तरफ, एयर ट्यूबिंग को होल्ड करने वाला एक एक स्माल वाल्व होता है। ये फिर आपको आपके टैंक या एक्वेरियम में नीचे एयर पंप लगाने में मदद करेगा। ये वाल्व एक स्टॉप की तरह भी काम करते और अगर गलती से भी टैंक का पावर बंद हो जाए, तब पानी को बैकअप होने से रोकते हैं।
  4. टैंक में ऑक्सीज़न को सर्क्युलेट करते रहने के हिसाब से लाइव प्लांट्स अच्छे होते हैं, लेकिन आप आपकी फिश के छिपने की जगह तैयार करने के लिए प्लास्टिक प्लांट्स भी एड कर सकते हैं। आप टैंक में मौजूद किसी भी इक्विपमेंट को, बस सजावट के हिसाब से छिपाने के लिए भी प्लांट्स एड कर सकते हैं। [४]
    • लाइव प्लांट्स को एक गीले न्यूज़पेपर में लपेटकर रखते हुए, उन्हें तब तक नम रखें, जब तक कि आप उन्हें टैंक में नहीं प्लांट कर देते हैं। रूट्स को ग्रेवल की सर्फ़ेस के नीचे, उसके क्राउन को एक्सपोज हुआ रखते हुए प्लांट करें। आप चाहें तो लाइव प्लांट्स के सही ढ़ंग से बढ़ने की पुष्टि करने के लिए एक एक्वेटिक प्लांट फर्टिलाइजर भी अप्लाई कर सकते हैं।
  5. एक साइकलिंग किट की मदद से टैंक में पानी को साइकल कर दें: फिश के द्वारा प्रोड्यूस किए जाने वाले नाइट्राइट्स और अमोनिया को बैलेंस करने में मदद के लिए और इन हार्मफुल केमिकल्स को खाने के लिए एक बैक्टीरिया को इंट्रोड्यूस करने में मदद के लिए, टैंक के पानी की साइकलिंग की जरूरत पड़ती है। आपके टैंक में एक हैल्दी बायोलोजिकल और केमिकल बैलेंस को मेंटेन करने के लिए आपको हर चार से छह हफ्ते के अंदर टैंक वॉटर की साइकलिंग की जरूरत पड़ेगी। फिश को टैंक में एड करने से पहले इसे करने से इस बात की पुष्टि हो जाएगी, कि आपकी नई फिश अपने नए माहौल में खुश और हैल्दी रहने वाली है। आप आपके लोकल पैट स्टोर या ऑनलाइन भी आपके एक्वेरियम के लिए साइकलिंग किट्स पा सकते हैं। [५]
    • जब आप पहली बार आपके टैंक को साइकल करते हैं, तब आप दूसरे या तीसरे हफ्ते के आसपास उसमें अमोनिया का बिल्डअप नोटिस करेंगे। फिर, जब अमोनिया का लेवल जीरो पर पहुँच जाएगा, तब उसमें नाइट्राइट्स का एक बिल्ड नजर आएगा। साइकलिंग के छटे हफ्ते के आसपास, अमोनिया और नाइट्राइट जीरो पर पहुँच जाएंगे और अब आप नाइट्रेट के बिल्डअप को नोटिस करेंगे। नाइट्रेट अमोनिया और नाइट्राइट से जरा कम टॉक्सिक होता है। आप आपके टैंक के पानी का प्रोपर और रेगुलर मेंटेनेंस करके नाइट्रेट के लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।
    • अगर आप साइकलिंग किट का यूज कर रहे हैं और नोटिस करते हैं, कि वहाँ पर अमोनिया या नाइट्राइट्स की पॉज़िटिव रीडिंग है, तो आपका टैंक अभी भी साइकलिंग कर रहा है, और अभी टैंक में फिश एड करने से पहले और साइकलिंग होने की जरूरत है। एक हैल्दी टैंक का, कभी किसी भी केमिकल के लिए पॉज़िटिव रीडिंग नहीं दिखाना चाहिए।
  6. एक बार जब टैंक अच्छी तरह से साइकल हो जाए, तब आपको टैंक के पानी की क्वालिटी को भी टेस्ट करना होगा। आप किसी पैट स्टोर से या ऑनलाइन भी इसे यूज कर सकते हैं।
    • टैंक वॉटर का क्लोरीन के लिए एक जीरो रीडिंग होना चाहिए और पानी का पीएच (pH) उस पीएच के बराबर या करीब होना चाहिए, जो उस फिश शॉप का था, जहां से ये फिश आई है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक नए टैंक में फिश एड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ज़्यादातर पैट स्टोर्स फिश को पानी से भरे हुए एक क्लियर प्लास्टिक बैग में रखा करते हैं। स्टोर से घर लेकर जाते वक़्त, फिश को एक डार्क प्लेस पर रखने की पुष्टि कर लें। [६]
    • उसे प्लास्टिक बैग में रखने के बाद, काफी जल्दी से टैंक में डालना होता है, इसलिए उसे फौरन घर लेकर आ जाएँ। ये उसके स्ट्रेस लेवल को कम करेगा और उसे टैंक वॉटर में तेज़ी से कम्फ़र्टेबल होने में मदद करेगा। हो सकता है, कि घर ले जाते वक़्त आपकी फिश जरा सी कलरिंग भी लूज करे, लेकिन इससे घबराएँ नहीं, ये नॉर्मल है और आपकी फिश टैंक में आने के बाद, अपनी कलरिंग को वापस पा लेगा।
  2. नई फिश को टैंक में एड करने से पहले एक्वेरियम में मौजूद किसी भी लाइट को बंद कर दें, क्योंकि ऐसा करने से फिश के जरा कम स्ट्रेस वाला माहौल बन जाएगा। इसके साथ ही आपको इस बात की भी पुष्टि करना होगी, कि टैंक में आपकी नई फिश के छिपने के लायक भरपूर प्लांट्स और रॉक्स मौजूद हैं। ये उसे उसके नए घर में एडजस्ट करने की कोशिश करते वक़्त, जरा कम स्ट्रेस का अहसास करने में मदद करेंगे।
  3. एक-साथ में एक से ज्यादा फिश को एड करने की वजह से, आपके टैंक में पहले से मौजूद फिश को इस नए एडिशन के साथ कम्फ़र्टेबल होने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, ऐसा करने से क्योंकि इस नई फिश के पहले से ही काफी सारे नए फ्रेंड्स मौजूद होंगे, इसलिए ये किसी एक अकेली नई फिश को, बाकी की दूसरी फिश के द्वारा परेशान करने से भी बचा लेगा। नई फिश को टैंक में 2-4 के नए बैच में डालें, ताकि आप आपके टैंक को एकदम भरने से बचा लें। [७]
    • स्टोर से हमेशा एक ऐसी फिश को ही चुनें, जो दिखने में हैल्दी और डिसीज फ्री नजर आ रही हो। इसके साथ ही आपको डिसीज या स्ट्रेस के नए साइन न नजर आने की पुष्टि करने के लिए, पहले कुछ हफ्तों तक आपके इस नए बैच को चेक करते रहना चाहिए।
    • कुछ एक्वेरियम ओनर्स अपनी फिश में किसी भी डिसीज या इन्फेक्शन के न होने की पुष्टि करने के लिए, इस नई फिश को अलग से (क्वारंटाइन टैंक में) रखा करते हैं। अगर आपके पास में काफी वक़्त है और आपके पास में एक ऐसा दूसरा टैंक भी है, जिसे आप क्वारंटाइन की तरह यूज कर सकते हैं, तो आप इस ऑप्शन को ट्राय करके देख सकते हैं। अगर आप क्वारंटाइन टैंक में अपनी फिश को बीमार होता हुआ पाते हैं, तो आप उसे, किसी दूसरी फिश को या पूरे टैंक की केमिस्ट्री को प्रभावित किए बिना ट्रीट कर सकते हैं।
  4. टैंक में 15-20 मिनट्स के लिए बंद ही रखे प्लास्टिक बैग को रख दें: फिश को एक्वेरियम के सर्फ़ेस पर तैरते रहने देते हुए, इस बिना खुले हुए प्लास्टिक बैग को ऐसा ही रहने दें। ये फिश को टैंक के पानी के टेम्परेचर के साथ कम्फ़र्टेबल होने में मदद करेगा। [८]
    • 15-20 मिनट्स के बाद, बैग को खोल दें और फिर टैंक के पानी को प्लास्टिक बैग में बराबर मात्रा में डालने के लिए एक साफ कप का यूज करें। बैग में दोगुना ज्यादा पानी होना चाहिए, 50% टैंक का पानी और 50% पैट स्टोर पानी। प्लास्टिक बैग के पानी को टैंक में न मिलाने की पुष्टि कर लें, नहीं तो ये आपके टैंक के पानी को संक्रमित कर सकता है।
    • बैग को और 15-20 मिनट्स के लिए टैंक में ही तैरने दें। आप चाहें तो बैग खुलने से बचाए रखने के लिए उसकी एज को सील भी कर सकते हैं।
  5. नेट के जरिए फिश को बैग में से निकाल लें और उसे टैंक में डाल दें: 15-20 मिनट्स के बाद, फिश को टैंक में रिलीज कर दें। इसे करने के लिए फिश को बैग में से नेट से निकाल लें और उसे एक्वेरियम में डाल दें। [९]
    • अब आपको आपकी फिश पर किसी भी तरह की डिसीज या बीमारी के लक्षणों के ऊपर नजर रखना होगी। अगर आपके टैंक में पहले से ही फिश मौजूद हैं, तो आपको इस बात की भी पुष्टि करना होगी, कि वो इस नई फिश को तंग न कर रही हों। टाइम और टैंक के प्रोपर मेंटेनेंस के साथ, सभी फिश बड़ी आसानी से एडजस्ट हो जाएंगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फिश को मौजूदा टैंक में रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी नई फिश को क्वारंटाइन करना, उनके हैल्दी होने और आपके मौजूद टैंक में डिसीज या बीमारी आदि न फैलाने की पुष्टि करने का एक तरीका है। क्वारंटाइन टैंक में, फिश के साथ एक स्पंज फिल्टर के साथ में कम से कम 5 से 10 गैलन्स पानी होना चाहिए। ये फिल्टर्स के द्वारा आपके टैंक में गुड बैक्टीरिया फैलाने की पुष्टि कर देगा। टैंक में एक हीटर, एक्वेरियम लाइट और एक कवर भी होना चाहिए। [१०] [११]
    • अगर आप एक एविड एक्वेरियम ओनर हैं, तो आपके पास में पहले से ही एक क्वारंटाइन टैंक सेट अप होगा। आपको आपके रेगुलर टैंक में एड करने के लिए एक नई फिश को लाने से पहले, अपने क्वारंटाइन टैंक को क्लीन कर लेना चाहिए।
  2. नई फिश को दो से तीन हफ्तों के लिए इस क्वारंटाइन टैंक में रख दें: एक बार जब आप क्वारंटाइन टैंक को सेट अप कर लेते हैं, फिर आप अनुकूलन (acclimatization) के जरिए, नई फिश को टैंक में डाल सकते हैं। [१२]
    • बंद प्लास्टिक बैग को 15-20 मिनट्स के लिए टैंक में ही रहने देकर शुरुआत करें। ये फिश को क्वारंटाइन टैंक में मौजूद पानी के साथ कम्फ़र्टेबल होने के लिए वक़्त देगा।
    • 15-20 मिनट्स हो जाने के बाद, बैग को खोलें और फिर टैंक में से बराबर मात्रा के पानी को प्लास्टिक बैग में डालने के लिए कप को साफ कर लें। बैग में 50% टैंक वॉटर और 50% पैट स्टोर वॉटर होना चाहिए। प्लास्टिक बैग के पानी को टैंक में न मिलाने की पुष्टि कर लें, नहीं तो ये आपके टैंक के पानी को भी संक्रमित कर सकता है।
    • बैग को और 15-20 मिनट्स के लिए टैंक में ही तैरने दें। आप चाहें तो बैग खुलने से बचाए रखने के लिए बैग के एज को सील भी कर सकते हैं। 15-20 मिनट्स हो जाने के बाद, फिश को आराम से बाहर निकालने के लिए एक नेट का यूज करें और फिर उन्हें क्वारंटाइन टैंक में रख दें।
    • आपको आपकी फिश के द्वारा किसी भी तरह की डिसीज या पैरासाइट्स को लेकर न चलने की पुष्टि करने के लिए, रोजाना आपकी फिश पर नजर रखना होगी। क्वारंटाइन टैंक में बिना कोई खामी पाए, दो से तीन दिन हो जाने के बाद, आपकी ये नई फिश अब असली टैंक में डाली जाने के लिए तैयार है।
  3. पानी को चेंज करने की वजह से आपको फिश को पानी में मौजूद नाइट्राइट्स के साथ कम्फ़र्टेबल होने में मदद मिलेगी और आपकी नई फिश को कोई स्ट्रेस भी नहीं होगा। अगर आप आपके मेन टैंक में रेगुलर वॉटर चेंज नहीं किया करते हैं, तो फिर ऐसे में आपके लिए ये करना ज्यादा जरूरी हो जाता है। [१३]
    • एक 25 से 30 परसेंट वॉटर चेंज करने के लिए, 25 से 30 परसेंट टैंक वॉटर को निकाल दें और इसे डिक्लोरीनेटेड वॉटर से रिप्लेस कर दें। फिर, आपके टैंक में नाइट्रेट बैलेंस के ठीक होने की पुष्टि करने के लिए, आपके फिल्टर से कई बार पानी को साइकल करना होगा।
  4. अगर आपके टैंक में पहले से ही फिश मौजूद हैं और अब आप एक नई फिश को टैंक में डाल रहे हैं, तो आपको पहले आपकी फिश को फीड करने की पुष्टि करना होगी। ये टैंक की फिश को नए एडिशन की तरफ जरा कम अग्रेसिव कर देगा।
  5. टैंक में रॉक्स, प्लांट्स और छिपने की जगहों को एक नई जगह पर मूव कर दें। नई फिश को टैंक में डालने से पहले, टैंक की सारी एक्सेसरीज़ को रिअरेंज करने की वजह से मौजूदा फिश डिस्ट्रेक्ट हो जाएंगी और ये टैंक में बनाए हुए इलाकों को भी हटा देगा, जिन्हें पहले से मार्क किया गया हो। ये आपकी नई फिश को टैंक में एकदम एक-जैसे माहौल में एंटर करने और दूसरी फिश के द्वारा अलग न किए जाने की पुष्टि कर देगा। [१४]
  6. एक बार जब आपकी नई फिश अच्छी तरह से क्वारंटाइन हो चुकी हो, फिर आपको एक बार फिर से उसी अनुकूलन (acclimatization) वाली प्रोसेस को रिपीट करना होगा, जिसे आपने मेन टैंक वॉटर के लिए क्वारंटाइन टैंक के साथ किया था। ये आपकी फिश को मेन टैंक वॉटर के साथ कम्फ़र्टेबल होने में मदद करेगा और उसे इस नए माहौल में आसानी से ढ़ाल देगा। [१५]
    • फिश को क्वारंटाइन टैंक वॉटर से भरे हुए एक बाउल या बैग में रख दें। बैग या बाउल को मेन टैंक वॉटर की सरफेस पर कुछ 15-20 मिनट्स तक के लिए रहने दें। फिर, मेन टैंक वॉटर की कुछ मात्रा को निकालकर बैग या बाउल में डालने के लिए एक साफ कप का यूज करें। उसमें अब 50% मेन टैंक वॉटर और 50% क्वारंटाइन टैंक वॉटर होना चाहिए।
  7. आपकी फिश को और 15-20 मिनट्स के लिए बैग या बाउल में रहने दें। फिर, फिश को आराम से बैग या बाउल से निकालने के लिए एक नेट का यूज करें और फिर उसे मेन टैंक में रख दें। [१६]
    • आपकी ये नई फिश, टैंक में मौजूद अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ कम्फ़र्टेबल हो रही है या नहीं, और उसमें किसी बीमारी के कोई लक्षण नजर तो नहीं आ रहे हैं, इसे जानने के लिए, उसके ऊपर हर एक हफ्ते में नजर रखकर देखें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?