आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप कुछ ही मिनटों में एक नकली काली आँख बनाना चाहते हैं, जो बिल्कुल असली आँख की तरह दिखती है, तो इसके लिए आपके पास सही मेकअप का होना और इसे सही तरीके से लगाते आना जरूरी है। नकली काली आंख बनाने का सबसे आसान तरीका है, कि प्ले या कॉस्टयूम के लिए स्टेज मेकअप के रूप में अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्रूज कलर व्हील (bruise color wheel) का इस्तेमाल किया जाए। आप गहरे रंग के आई शैडो और आईलाइनर के इस्तेमाल से भी असली दिखने वाली नकली काली आंख बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

काली आँख बनाने के लिए कॉस्मेटिक्स को लगाना (Applying Cosmetics to Make a Black Eye)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मेकअप को लगाने से पहले, आपको अपनी स्किन पर मौजूद किसी भी गंदगी और तेल को धोना होगा, ताकि मेकअप बिना जमा हुआ दिखे लगा रह सके। अपनी आंखों के चारों तरफ के हिस्से को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करें और एक टॉवल का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को सुखा लें।
    • आपकी आंख के आसपास की स्किन पतली होती है और इसमें आसानी से जलन हो सकती है, इसलिए अपनी स्किन को इतनी जोर से न रगड़ें कि मेकअप लगाने से पहले वो दागदार हो जाए।
    • सुनिश्चित करें, कि मेकअप लगाने से पहले यह जगह पूरी तरह से सूख चुकी है, वरना मेकअप में लकीरें बन सकती हैं या वो बह सकता है।
  2. ब्लैक आईलाइनर से अपनी आंख के चारों तरफ एक रिंग बनाएं: आईलाइनर के साथ अपनी आंख के चारों तरफ एक बड़ा रिंग बनाने के लिए, अपनी आई सॉकेट (eye socket) की हड्डी के साथ में चलें। फिर आईलाइनर को अपनी पलकों पर लगाएं। इसे एक बिल्कुल सही लाइन में बनाना जरूरी नहीं है, लेकिन इस घेरे को बस पूरा करना जरूरी है।
    • यदि आपके पास ब्लैक आईलाइनर नहीं है, तो आप अपनी काली आँख का बेस बनाने के लिए किसी दूसरे गहरे रंग के आईलाइनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  3. अपनी इंडेक्स फिंगर की नोक का इस्तेमाल करके, रिंग को अपनी आंख के चारों तरफ गहरे रंग के धब्बे के रूप में फैलाएँ। गोले को भरें, ताकि आपकी आंख के आस-पास के पूरे भाग में एक गहरा रंग हो। आईलाइनर को अपनी आंख के बाहर के किनारों में और अपनी आंख और नाक के बीच की लकीरों पर लगाना सुनिश्चित करें।

    सलाह: अगर आप आईलाइनर को फैलाने के लिए कॉटन पैड, कपड़े या टिश्यू का इस्तेमाल करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि यह गीला नहीं है, वरना यह धारियाँ छोड़ सकता है।

  4. अपनी काली आँख के रंग को और गहरा करने के लिए, पर्पल आई शैडो का इस्तेमाल करें: डार्क पर्पल आई शैडो को लें और इसे अपनी आंखों के चारों तरफ लगाने के लिए, एक साफ मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करें। चोट के प्रभाव को गहरा करने के लिए, अपनी आंख के बाहरी किनारों के साथ-साथ अपनी आँख और नाक के बीच की लकीरों पर ध्यान दें। [1]
  5. मैट यलो आईशैडो के साथ पर्पल और ब्लैक कलर्स को एक साथ मिलाएँ: एक और मेकअप ब्रश को लें, उस पर मैट यलो आई शैडो कलर को लगाएं और इसका इस्तेमाल पर्पल और ब्लैक कलर्स को हल्का सा मिक्स करने के लिए करें। बहुत अधिक पीले रंग का इस्तेमाल न करें, वरना यह काली आंख के प्रभाव को हल्का कर देगा।
    • पीले रंग से एक पुराने निशान का लुक मिलता है।
  6. अपनी काली आँख में और भी अधिक गहराई को जोड़ने के लिए, गहरे हरे रंग के आई शैडो को लगाएँ: उसी ब्रश का इस्तेमाल करें जिसका इस्तेमाल आपने मैट यलो कलर को लगाने के लिए किया था, ताकि दो रंग मोटे तौर पर एक साथ मिल जाएँ और आपकी काली आंख इस तरह से दिखाई दे, कि जैसे यह ठीक हो रही है।
    • पर्पल कलर के किनारों पर आई शैडो का थोड़ा सा ग्रीनिस-यलो शेड लगाएं।
  7. ब्लैक आई को पूरा करने के लिए, रंगों के किनारों को मिलाएँ: एक बार जब आप अपनी काली आंखों को गहराई देने और इसे असली दिखाने के लिए पर्याप्त आई शैडो लगा लेते हैं, तो रंगों के किनारों को हल्के से मिलाने के लिए एक साफ मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करें, ताकि वे स्मूद और असली जैसे दिखाई दें। [2]
    • सभी रंगों को एक साथ मिलाकर एक जैसा कलर न बनाएँ, इसके बजाय सिर्फ किनारों को स्मूद करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें, जहां पर रंग मिलते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

स्टेज मेकअप का इस्तेमाल करना (Using Stage Makeup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लाल, बैंगनी, पीले और हरे रंग वाले कलर व्हील का इस्तेमाल करें: आप अपनी काली आँख बनाने के लिए, आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्राइमरी रंगों के साथ कलर व्हील में पैक किए गए स्टेज मेकअप को खरीद सकते हैं। सुनिश्चित करें, कि आपके द्वारा खरीदे गए कलर व्हील में पीले, बैंगनी, लाल और हरे रंग के डार्क, अर्थी (earthy) टोन हैं, क्योंकि ये आपकी काली आँख को और अधिक असली जैसा बना देंगे। [3]
    • कुछ ब्रांड, जैसे कि बेन नी (Ben Nye) और मेहरॉन (Mehron), "ब्रूज़ व्हील (bruise wheel)" नाम के एक कलर व्हील को बेचते हैं, जो काली आंख बनाने के लिए एकदम सही है।
    • आप स्टेज मेकअप कलर व्हील्स को ऑनलाइन या लोकल कॉस्ट्यूम स्टोर्स पर खरीद सकते हैं।
  2. लाल रंग कि मदद से, अपनी आंख के चारों तरफ बेस लेयर बनाएं: एक मेकअप स्पंज को लें, इसे लाल रंग में थपथपाएं और फिर, इसे अपनी आंखों के चारों तरफ लगाएं। अपनी आंख के सॉकेट की हड्डी के साथ-साथ चलें और ऐसा करते हुए, अपनी आंख और नाक के बीच की लकीरों और किनारों तक पहुँचना सुनिश्चित करें। [4]
    • बेस लेयर को हल्का होना चाहिए और आपको इसके माध्यम से अपनी स्किन दिखाई देनी चाहिए। यह परत बाकी मेकअप को आपकी स्किन पर चिपकने में आपकी मदद करेगी।
  3. अपनी काली आँख में गहराई जोड़ने के लिए पर्पल कलर का इस्तेमाल करें: अपने मेकअप स्पंज के एक साफ हिस्से का इस्तेमाल करते हुए अपने कलर व्हील के पर्पल कलर को थपथपाएँ और फिर, इसे अपनी आंखों के चारों तरफ थोड़ी मात्रा में लगाएं। अपनी आंख के बाहरी किनारों से शुरू करें और सेंटर की तरफ काम करें, सुनिश्चित करें कि आप अपनी आंखों के चारों तरफ की लकीरों और किनारों पर भी कलर को लगाते हैं। [5]
    • असली काली आँखें भद्दी और धब्बेदार होती हैं, इसलिए मेकअप से एक जैसे रंग की परत न बनाएँ।
  4. अपनी काली आंख को हाइलाइट करने के लिए थोड़ा सा पीला और हरा रंग लगाएं: चोट को उभारने के लिए पीले और हरे रंग की बहुत कम मात्रा का इस्तेमाल करें और इसे गहरा और अधिक असली जैसा बनाएं। मेकअप स्पंज के एक साफ हिस्से को पीले रंग में थपथपाएं और इसे अपनी आंखों के चारों तरफ लगाएं, फिर स्पंज के उसी हिस्से को हरे रंग में डुबोएँ और आँखों के हरे रंग पर हल्का सा पीला रंग दें। [6]

    सलाह: अपनी काली आंख के सेंटर की तरफ थोड़ी मात्रा में पीले रंग का इस्तेमाल करें। अपनी काली आंख को पुराना और हल्का सा ठीक हुआ दिखाने के लिए, बाहरी किनारों पर थोड़ा सा हरा रंग मिलाएं और इसमें उसे मिलाएँ।

  5. रंगों के किनारों को स्मूद बनाने के लिए मिक्स करें, जहां पर रंग मिलते हैं: अपनी काली आंख को पूरा करने के लिए और इसे असली और सही दिखाने के लिए, अपने मेकअप स्पंज को लें और कलर को उन लाइनों पर हल्का सा मिक्स करें, जहां पर 2 रंग मिलते हैं, लेकिन बाकी सभी रंगों को एक साथ न मिलाएं। [7]

सलाह

  • बिल्कुल असली जैसी दिखने वाली नकली काली आँख बनाने के लिए मैट रंगों का इस्तेमाल करें। स्पार्कल या ग्लिटर वाला आई शैडो या मेकअप नकली लगेगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

काली आँख बनाने के लिए कॉस्मेटिक्स को लगाना

  • ब्लैक आईलाइनर
  • मैट पर्पल, यलो और ग्रीन आई शैडो
  • मेकअप ब्रश

स्टेज मेकअप का इस्तेमाल करना

  • स्टेज मेकअप कलर व्हील
  • मेकअप स्पंज

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?