आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप अपनी त्वचा को नेचुरली हल्का करने के तरीकों की तलाश में हैं, तो हो सकता है कि आप शायद नींबू का रस इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में सोचें। भले नींबू में कुछ खास विटामिन मौजूद होते हैं, लेकिन अपनी त्वचा पर सीधे नींबू का रस लगाना, अपने काले निशानों को हल्का करने का एक अच्छा (या सुरक्षित) तरीका नहीं होता है। यहाँ हमने आपके स्किन लाइटनिंग या त्वचा के रंग को हल्का करने के बारे में कुछ आम सवालों के जवाब दिए हैं, जिससे आप इन्हें अपनाकर अपनी त्वचा को हल्का बनाए रख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 6:

क्या बिना पतले किए नींबू के रस को त्वचा पर लगाना खतरनाक है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नींबू के छिलके में अक्सर फुरेनोकौमरिन्स (furanocoumarins) और सोरालेंस (psoralens) नाम के केमिकल्स पाए जाते हैं। भले ये केमिकल्स आपके छाँव में होने पर आपकी त्वचा के लिए ठीक होते हैं, लेकिन अगर आप धूप में बाहर जाते हैं, तो इनकी वजह से लालिमा, इरिटेशन, सूजन और बड़े छाले भी हो सकते हैं। नींबू के रस का इस्तेमाल करने वाले ज़्यादातर प्रॉडक्ट में इन केमिकल्स को बाहर करने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से साइट्रस या खट्टी चीजों वाले लोशन या फ्रेगरेंस का इस्तेमाल करना सेफ होता है। हालांकि, नींबू का रस तो फिल्टर नहीं होता है और इसे अपनी त्वचा पर लगाए रखना खतरनाक हो सकता है, फिर चाहे आपने उसे पानी के साथ मिलाकर पतला भी करके क्यों न इस्तेमाल किया हो। [१]
विधि 2
विधि 2 का 6:

कई सारी साइट्स पर क्यों नींबू के रस का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि साइट्रिक एसिड (citric acid) एक नेचुरल लाइटनर होता है: ऐसे कई सारे स्किन प्रॉडक्ट हैं, जिनमें साइट्रिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें नींबू के रस वाले प्रॉडक्ट भी शामिल हैं। हालांकि, इन प्रॉडक्ट में फिल्टर किया नींबू का रस इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इन्हें त्वचा पर इस्तेमाल करना खतरनाक नहीं होता है और इनकी वजह से धूप में जाने पर छाले नहीं होंगे। बिना फिल्टर किए नींबू के रस से आपकी त्वचा हल्की हो सकती है, लेकिन ये आपको गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए इन्हें इस्तेमाल करने का खतरा नहीं उठाया जा सकता है। नींबू को रस को त्वचा पर इस्तेमाल करने योग्य सुरक्षित बनाने के लिए नींबू के रस को घर पर फिल्टर करने या पतला करने का कोई तरीका नहीं मौजूद है। [२]
विधि 3
विधि 3 का 6:

क्या नींबू के रस वाले स्किन प्रॉडक्ट इस्तेमाल किए जाने के लिए सुरक्षित हैं?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लोशन और क्रीम में मौजूद नींबू का रस त्वचा पर लगाने के लिए सुरक्षित होता है और इनसे इरिटेशन होने की संभावना भी नहीं होती। ऐसे प्रॉडक्ट, जिनमें साइट्रिक एसिड होता है, ये डार्क निशानों को और उड़े रंग को हल्का करने में मदद कर सकते हैं और ये बिना फिल्टर किए नींबू के रस के जितना खतरनाक भी नहीं होते हैं। [३]
    • ज़्यादातर नींबू के रस वाले प्रॉडक्ट को त्वचा को टाइट करने के लिए और झुर्रियों के अपीयरेंस को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
विधि 4
विधि 4 का 6:

आप अपनी त्वचा को नेचुरली कैसे हल्का करते हैं?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्किन लाइटनिंग प्रॉडक्ट आपकी त्वचा में प्रवेश करेंगे और मेलेनिन (melanin) को कम करेंगे, जो काले धब्बे या डार्क स्पॉट बनाते हैं। सबसे ज्यादा असरदार होने की पुष्टि के लिए उन प्रॉडक्ट की तलाश करें जिनमें 2% हाइड्रोक्विनोन (hydroquinone), एज़ेलिक एसिड (azelaic acid), ग्लाइकोलिक एसिड (glycolic acid), कोजिक एसिड (kojic acid), रेटिनोइड्स (retinoid) या विटामिन C हो। अगर आप श्योर नहीं हैं कि आपको कौन सा प्रॉडक्ट खरीदना चाहिए, तो एक लाइसेन्स प्राप्त डर्मेटॉलॉजिस्ट से रिकमेंडेशन पाएँ। [४]
  2. 2
    हर दिन सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें: सनस्क्रीन आपकी त्वचा को UV किरणों से बचाती है और आपकी त्वचा पर मौजूद डार्क पैच को और बदतर बनने से रोकती है। डार्क स्पॉट और झुर्रियों से बचने के लिए हर दिन 30 या ज्यादा का इस्तेमाल करने का एक रूटीन बना लें। [५]
विधि 5
विधि 5 का 6:

डार्क स्पॉट को हल्का होने में कितना समय लगता है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप सनस्क्रीन का और एक डर्मेलॉजिस्ट के द्वारा अप्रूव की गई लाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप एक साल में रिजल्ट्स देखने की उम्मीद रख सकते हैं। हालांकि, अगर आपके डार्क स्पॉट काफी ज्यादा डार्क हैं, तो इसमें कुछ दो साल तक का समय लग भी सकता है। [६]
    • हर किसी की त्वचा अलग होती है और आपकी त्वचा को हल्का होने में शायद थोड़ा ज्यादा या कम समय लग सकता है। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है, तो अपने डर्मेलॉजिस्ट के साथ एक अपोइंटमेंट फिक्स कर लें।
विधि 6
विधि 6 का 6:

क्या त्वचा को हल्का करने वाले प्रॉडक्ट खतरनाक होते हैं ?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कई सारे स्किन लाइटनिंग प्रॉडक्ट को रेगुलेशन या नियमों के आधार पर नहीं बनाया गया होता है और कुछ में मर्करी मौजूद होती है। मर्करी आपकी किडनी और नर्वस को डैमेज कर सकती है और आपकी वजह से शायद त्वचा से त्वचा का संपर्क होने से दूसरे लोगों को भी मर्करी की पॉइजनिंग फैल सकती है। अगर आपके प्रॉडक्ट में कैलोमेल (calomel), सिनाबारिस (cinnabaris), हाइड्रारगिरि ऑक्सीडम रूब्रम (hydrargyri oxydum rubrum), या क्विकसिल्वर (quicksilver) हैं, तो इसका मतलब प्रॉडक्ट में मर्करी है और आपको फौरन उसे इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए। [७]
    • इस तरह के प्रॉडक्ट को आप एक लाइसेन्स प्राप्त डर्मेलॉजिस्ट से लेकर असुरक्षित त्वचा को हल्का करने वाले प्रॉडक्ट से बच सकते हैं। स्टडीज़ से पता चलता है कि ब्यूटी स्टोर्स में बेचे जाने वाले काफी सारे स्किन लाइटनर में मर्करी मौजूद होता है।

चेतावनी

  • अपनी त्वचा पर नींबू का रस लगाकर धूप में बाहर जाने की वजह से बहुत गंभीर स्किन बर्न (या त्वचा का झुलसना) देखा जा सकता है। [८]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?