आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अच्छी रौशनी, हवा वाले दिन में बाहर निकलकर पतंग उड़ाने में जो मजा आता है, उसकी तो बात ही अलग है। इससे भी बेहतर और क्या होगा? अपनी खुद की बनाई पतंग को उड़ाना! एक सिम्पल डायमंड के शेप की पतंग बनाना एक आसान प्रोजेक्ट है, जिसे आप बस कुछ ही घंटे में तैयार कर लेंगे। इस गाइड में एक एक स्टेप करके इस प्रोसेस से आपको अवगत कराएंगे और आपको फ्रेम बनाना, पतंग का असली भाग (sail) या शीर तैयार करना और इसे एक साथ रखना सिखाया जाएगा। फिर, आप अपनी हाथों से बनी पतंग को आसमान में उड़ाने का आनंद ले सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फ्रेम बनाना (Making the Frame)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी स्टिक्स या छोटी पतली डंडियों से लोअरकेस T-शेप बनाएँ: 20 इंच (51 cm) की डंडी लें और एक लोअरकेस T-शेप बनाने के लिए उसे एक 24 इंच (61 cm) की डंडी के ऊपर रखें, ताकि ये एक लोअरकेस T जैसा दिखे। ये दो छड़ें आपकी पतंग के लिए फ्रेम बनाएंगी। [१]
    • अगर आप एक बड़ी पतंग बनाना चाहते हैं, तो लंबी छड़ियों का उपयोग करें। सुनिश्चित करें कि क्षैतिज या हॉरिजॉन्टल रखी जाने वाली छड़ी लंबी रखने वाली छड़ी से कम से कम 4 इंच या 10 सेमी छोटी है।
  2. Watermark wikiHow to एक पतंग बनायें
    एक छोटे तार को छड़ियों के बीच में मौजूद 2 पीस या डंडियों के मिलने वाले स्थान के चारों ओर एक से दो बार लपेटें। फिर, तार या धागे पर एक छोटी गांठ बाँधें और अतिरिक्त तार को कैंची से काटकर हटा दें। आप चाहें तो दोनों पीस पर जरा सी सुपर ग्लू भी लगा सकते हैं और उन दोनों को एक साथ दबा सकते हैं, जिससे ये दोनों ज्यादा मजबूती के साथ चिपक जाएँ। [२]
    • दोनों को जोड़ते समय सुनिश्चित कर लें कि दोनों छड़ें एक दूसरे के लंबवत (90 डिग्री के कोण पर) हैं। हॉरिजॉन्टल रखी छड़ को वर्टिकल रखी छड़ के ऊपर स्ट्रेट रखा जाना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to एक पतंग बनायें
    हर एक स्टिक के सिरे पर एक 1 से 2 इंच (2.5 से 5.1 cm) नॉच या खांचे बनाएँ: कैंची का इस्तेमाल करके हर छड़ी के सिरे पर एक नॉच बनाएँ। इन नॉच को हॉरिजॉन्टल रहना चाहिए या छड़ी की चौड़ाई के सामने पूरे में जाना चाहिए। इन्हें इतना गहरा बनाएँ, ताकि इसमें आपके द्वारा सेल को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली रस्सी फिट हो जाए।
    • यदि आप बहुत पतली छड़ियों और पतले तार का उपयोग कर रहे हैं, तो आप छड़ियों के सिरों पर खांचे बनाने के बजाय उनमें छेद कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to एक पतंग बनायें
    तार को छड़ी के ऊपर से एक बार लपेटते हुए, इसे फ्रेम के ऊपरी खांचे पर पूरा लूप करें या घुमाएँ। फिर, फ्रेम के दाएँ सिरे पर मौजूद खांचे में से तार को खींच लें। तार को फ्रेम के निचले सिरे पर मौजूद खांचे तक फैलाएँ और फिर फ्रेम के बाएँ सिरे में से लाएँ। आखिर में, तार को 1 से 2 बार फ्रेम के ऊपरी सिरे के चारों ओर लपेटें। बचे हुए तार को कैंची से काटकर हटा दें।
    • डबल चेक करके सुनिश्चित करें कि तार टाइट है, लेकिन इतना टाइट नहीं कि ये छड़ी को मुड़ने या टेढ़ा होने का कारण बने।
    • तार पतंग के हवा में उड़ने के दौरान फ्रेम को उसके शेप में बनाए रखने में मदद करेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पतंग के लिए सेल या शीर को मापना और काटना (Measuring and Cutting the Sail)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक पतंग बनायें
    सेल बनाने के लिए ऐसे प्लास्टिक बैग, पेपर या कपड़े का इस्तेमाल करें, जिसका साइज 40 इंच (100 cm) हो: यहाँ पर आप क्रिएटिव बन सकते हैं। एक बड़ा, सफेद कचरे का बैग एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि ये मजबूत होगा और इसे सजाना आसान होगा। या आप एक मजबूत सफेद कांटैक्ट पेपर या न्यूज़पेपर भी यूज कर सकते हैं। [३]
    • जल्दी में पतंग की सेल के लिए कपड़ा भी काम आ सकता है, लेकिन इसके लिए आपको मोटे, कड़े कपड़े का उपयोग करना चाहिए, ताकि सेल मजबूत रहे।
  2. Watermark wikiHow to एक पतंग बनायें
    सेल बनाने के लिए आप जिस मटेरियल का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे जमीन पर फैलाएँ। फिर, फ्रेम को सेल के बीच में रखें।
  3. Watermark wikiHow to एक पतंग बनायें
    रूलर को फ्रेम के ऊपर रखें और फिर छड़ी के सिरे को फ्रेम के दाएँ तरफ पर झुकाएँ। रूलर को गाइड की तरह इस्तेमाल करके पेन या पेंसिल का इस्तेमाल करके छड़ी के ऊपरी सिरे से लेकर दाएँ ओर छड़ी के सिरे तक एक टेढ़ी लाइन (diagonal line) खींचें। ऐसा दोबारा फ्रेम के दाएँ सिरे से निचले सिरे तक के लिए, साथ में बाएँ सिरे पर निचले सिरे से दोहराएँ। फ्रेम के बाएँ सिरे से लेकर फ्रेम के ऊपरी सिरे तक एक टेढ़ी लाइन बनाकर इसे पूरा करें। [४]
    • जब आपका काम पूरा होगा, आपके पास में सेल पर एक डायमंड शेप होगा, जिसमें फ्रेम डायमंड के मिडिल में रहेगा।
  4. Watermark wikiHow to एक पतंग बनायें
    डायमंड को आउटलाइन से 2 इंच या 5 cm ज्यादा चौड़ा काटें: कैंची का इस्तेमाल करके डायमंड को काटें, आउटलाइन के चारों ओर थोड़ी जगह छोटे जाएँ, ताकि आप सेल को आसानी से फ्रेम पर लपेट सकें।
    • अब आपके पास में एक अच्छी, साफ डायमंड सेल होगी, जो फ्रेम पर अच्छी तरह से फिट हो जाएगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पतंग को इकट्ठा करना (Assembling the Kite)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक पतंग बनायें
    पतंग सेल के किनारे को फ्रेम के ऊपर लपेटें, गोंद लगाएं और टेप से दबाएं: फ्रेम पर सुपर ग्लू की एक पतली परत लगाएं और सेल के किनारे को जगह पर बनाए रखने के लिए फ्रेम पर दबाकर रखें। आप सेल को फ्रेम से जोड़ने के लिए, पतंग के किनारे को अंदर से चिपकाकर रखने के लिए डक्ट टेप या बिजली के टेप का उपयोग भी कर सकते हैं। [५]
    • चेक करें कि सेल फ्रेम पर टाइट रहता है—क्योंकि आप नहीं चाहेंगे कि ये हवा में ढीला होकर निकल जाए!
  2. Watermark wikiHow to एक पतंग बनायें
    फ्लाइंग लाइन के लिए ऐसे तार का इस्तेमाल करें, जो कम से कम 40 इंच (51 cm) लंबा हो। ठीक जहां पर दोनों छड़ें एक दूसरे से मिलती हैं, वहाँ पर कैंची से एक छोटा छेद करें। इस छेद को इतना बड़ा होना चाहिए कि फ्लाइंग लाइन फिट हो जाए। फिर, फ्लाइंग लाइन के एक सिरे को छेद में से निकालें और उसे क्रॉस पॉइंट पर चारों तरफ टाइट बांध लें। जब आप बाकी की पतंग को बनाएँ, तब फ्लाइंग लाइन को नीचे आराम से लटकने दें।
    • आप चाहें तो अपनी आर्म की लंबाई और ऊंचाई के आधार पर फ्लाइंग लाइन को लंबा बनाने के लिए उसमें तार एड कर सकते हैं। कभी कभी फ्लाइंग लाइन पर ज्यादा धागा लगाने से पतंग को सीधा उड़ाने में मदद मिल सकती है।
  3. Watermark wikiHow to एक पतंग बनायें
    मोटे धागे के एक 6 ft (1.8 m) लंबे पीस से पतंग के लिए पूंछ बनाएँ: पूंछ को फ्रेम के निचले सिरे पर इसे कई बार लूप करते या घुमाते हुए और टाइट बांधकर जोड़ें। पूंछ बनाने के लिए एक मोटे तार का या कपड़े की एक पट्टी का इस्तेमाल करें। [६]
    • एक ऐसे कलर के तार या कपड़े को चुनें, जो आपकी पतंग के सेल के कलर से मैच करता हो, ताकि आपकी पतंग हवा में खूबसूरत नजर आए।
  4. Watermark wikiHow to एक पतंग बनायें
    तकरीबन 1 फुट (0.30 m) के अंतर पर कपड़े का एक पीस या रिबन जोड़ें: ऐसे पीस का इस्तेमाल करें, जो 2 से 3 इंच (5.1 से 7.6 cm) लंबे हों। एक छोटी गांठ के साथ उन्हें पूंछ पर बाँधें, उन्हें तार के आगे तक लटकने दें। कपड़े या रिबन के पीस पूंछ को बैलेंस में रखने की पुष्टि करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आपकी पतंग हवा में सीधी उड़ती रहे।
  5. Watermark wikiHow to एक पतंग बनायें
    ये मजेदार भाग है! अपनी पतंग पर मार्कर से प्रेरणादायी शब्द या फ्रेज लिखकर थोड़ा क्रिएटिव बन जाएँ। आप चाहें तो अपनी पतंग को मार्कर से कलर कर सकते हैं, उस पर स्ट्रिप्स या डॉट्स जैसे मजेदार पैटर्न भी बना सकते हैं। कलर पेपर से बने शेप, जैसे कि स्वर्ल, ट्राएंगल या सर्कल को सेल पर चिपकाकर देखें।
    • आप अपनी पतंग पर अपना नाम भी लिख सकते हैं, जिससे आप अपने नाम को हवा में उड़ता हुआ देख सकते हैं।
  6. Watermark wikiHow to एक पतंग बनायें
    ऐसी किसी जगह पर पतंग उड़ाकर देखें, जहां पर पेड़ या बिजली के तार न हों: पानी वाली जगहें, जैसे एक झील या समुद्र की तलाश करें, क्योंकि यहाँ पर पतंग उड़ाने के लिए अच्छी हवा मिलती है। पतंग की डोरी को टाइट पकड़ें और हवा की दिशा में भागते जाएँ। फिर, दौड़ते समय पतंग को, हवा में ऊपर की ओर धकेलते हुए छोड़ दें। पतंग को हवा में बनाए रखने के लिए फ्लाइंग लाइन का इस्तेमाल करें।

सलाह

  • कई अन्य प्रकार की पतंगें हैं, जिन्हें आप एक सिम्पल डायमंड शेप पतंग बनाने के बाद बना सकते हैं, जैसे एक डेल्टा, शेड और एड्डी काइट। यदि आपको इस पतंग को बनाने में मजा आया, तो और भी दूसरी तरह की पतंग बनाने के लिए इन पतंगों के बारे में सर्च करें।
  • पूंछ बनाने के लिए पुरानी चादर आसानी से, अलग अलग चौड़ाई पर फट जाती हैं। इन्हें एडजस्ट करने के लिए आसानी से छोटा किया जा सकता है और स्ट्रिप्स को बढ़ाने के लिए उन्हें एक साथ बांधा भी जा सकता है। इन्हें छड़ी के निचले भाग पर, तार के बीच में लपेटें, और बांध दें। ये ऊंची उड़ान के लिए अच्छी होती हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • प्लास्टिक की कचरे वाली थैली, मजबूत पेपर या पतला कपड़ा
  • 2 पतली लकड़ियाँ, 24 इंच (61 cm) और 40 इंच (51 cm)
  • कम से कम 8 से 10 फीट (2.4 से 3 मीटर) का कॉटन का धागा या तार
  • 5-6 पीस रिबन या कपड़ा
  • सुपर ग्लू
  • मास्किंग टेप या इलेक्ट्रिकल टेप
  • एक रूलर
  • कैंची
  • कलर्ड पेंसिल/मार्कर/कलर्ड पेपर (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४२,३१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?