आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ आपको किसी विंडोज (Windows) या मैक (Mac) कंप्यूटर पर अपना खुद का माइनक्राफ्ट सर्वर होस्ट करना सिखाएगा। अगर आप माइनक्राफ्ट PE पर एक सर्वर तैयार करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इसके सब्स्क्रिप्शन के लिए पे (भुगतान) करना पड़ेगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने राउटर को तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपने राउटर के वेबपेज को खोलें: अपने कंप्यूटर के लिए एक स्टेटिक (जिसे बदला न जा सके) एड्रेस तैयार करने और आपके माइनक्राफ्ट सर्वर के लिए यूज किए जाने वाले पोर्ट को फॉरवर्ड करने के लिए, आपको आपके राउटर के पेज का यूज करना होगा। आप चाहें तो किसी ब्राउज़र पर अपने राउटर के एड्रेस को एंटर करके भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।
    • चूंकि वर्च्युअली सारे राउटर मॉडल्स के उनके अपने यूनिक पेजेस होते हैं, इसलिए आपको आपके राउटर के एड्रेस असाइन करने और पोर्ट्स को फॉरवर्ड करने के लिए मौजूद खास इन्सट्रक्शन को पता करने के लिए, अपने राउटर के मेन्यूअल या ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन को देखना होगा।
  2. 2
    पूछे जाने पर लॉगिन करें: अगर आप से अपने यूजरनेम और/या पासवर्ड से लॉगिन करने का कहा जाता है, तो अपने राउटर के पेज पर लॉगिन करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल्स को एंटर कर दें।
    • अगर आपने कभी भी इन क्रेडेंशियल्स को सेट ही नहीं किया है, लेकिन फिर भी आप से पूछा जा रहा है, तो उसके यूजरनेम और पासवर्ड को जानने के लिए राउटर के मेन्यूअल को देखें।
  3. 3
    अपने कंप्यूटर के लिए एक स्टेटिक आईपी एड्रेस असाइन करें: अपने कम्प्यूटर कर लिए एक स्टेटिक आईपी एड्रेस यूज करने से इस बात की पुष्टि हो जाएगी, कि आगे जाकर कभी आपके कंप्यूटर को एक नया एड्रेस असाइन नहीं होगा, इसके साथ ही इस बात की पुष्टि भी कर लें, कि आगे आपको आपके सर्वर की इन्फॉर्मेशन या पोर्ट फॉरवर्डिंग को नहीं बदलना होगा:
    • अपने राउटर से कनेक्ट आइटम्स की लिस्ट को पा लें।
    • अपने कंप्यूटर को चुनें।
    • जरूरत पड़ने पर अपने कंप्यूटर के नंबर्स को बदल लें।
  4. 4
    किए हुए बदलावों को सेव कर लें: Save या Apply बटन को क्लिक करें, फिर अगर जरूरी हो, तो अपने राउटर के रिबूटिंग पूरा होने तक इंतज़ार करें।
    • चूंकि आपका राउटर रिबूट होते वक़्त, आपके कंप्यूटर को एक नया एड्रेस असाइन करेगा और पोर्ट फॉरवर्डिंग सेट करने के बाद ये आमतौर पर रिबूट होता ही है, इसलिए एक स्टेटिक आईपी एड्रेस असाइन करना बहुत जरूरी होता है।
  5. 5
    "Port Forwarding" सेक्शन ढूंढें: वैसे तो आपको ये सेक्शन Advanced सेटिंग्स सेक्शन में मिल जाएगा, लेकिन अगर आप इसे वहाँ नहीं पाते हैं, तो आपके राउटर के पेज की सेटिंग्स में अच्छे से देखें।
    • फिर से बता दें, राउटर पेज एक-दूसरे से अलग होते हैं, इसलिए जब तक आपको "Port Forwarding" सेक्शन नहीं मिल जाता, तब तक यहाँ-वहाँ देखते रहने के बजाय, अपने राउटर के डॉक्यूमेंटेशन को चेक कर लें।
  6. 6
    "Minecraft" नाम का एक नया रूल तैयार करें: कुछ राउटर्स पर, आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में सिर्फ Minecraft टाइप करना होगा; वहीं दूसरों पर, आपको New rule (या ऐसा ही कुछ) क्लिक करना होगा और फिर राउटर की इन्फोर्मेशन एंटर कर दें।
  7. 7
    अपने कंप्यूटर के स्टेटिक आईपी एड्रेस को एंटर करें: रूल के "IP" या "Address" सेक्शन में अपने कंप्यूटर के आईपी एड्रेस (जो आमतौर पर, "192.168.2.number" होता है) एंटर कर दें।
  8. 8
    TCP और UDP दोनों को ही सिलेक्ट करें: आपके रूल के सामने, "TCP" या "UDP" ड्रॉप-डाउन में TCP & UDP क्लिक कर दें।
  9. 9
    माइनक्राफ्ट पोर्ट को फॉरवर्ड कर दें: दोनों पोर्ट टेक्स्ट बॉक्सेस में 25565 एंटर कर दें।
    • पोर्ट 25565 माइनक्राफ्ट सर्वर के द्वारा यूज किए जाने वाला डिफ़ाल्ट पोर्ट होता है।
  10. 10
    रूल (rule) को एनेबल कर दें: अगर रूल बाय डिफ़ाल्ट एनेबल नहीं होता है, तो उसके बॉक्स को चेक कर दें या On बटन को क्लिक कर दें।
  11. 11
    किए हुए बदलावों को सेव कर लें: Save या Apply बटन को क्लिक करें, फिर अगर जरूरी हो, तो अपने राउटर के रिबूटिंग पूरा होने तक इंतज़ार करें। जैसे ही आपका राउटर रिबूट होना बंद कर देता है, फिर आप आपके विंडोज (Windows) या मैक (Mac) कंप्यूटर पर सर्वर इन्स्टाल करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज (Windows) पर इन्स्टाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    जावा (Java) के अप टू डेट होने की पुष्टि कर लें: इंटरनेट एक्सप्लोरर पर (दूसरे ब्राउज़र काम नहीं आएंगे) में https://java.com/en/download/installed.jsp पर जाएँ, फिर Agree and Continue क्लिक करें और स्क्रीन पर आने वाले प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करें।
    • अगर आपके कंप्यूटर का जावा अप टू डेट नहीं है, तो सर्वर होस्ट करते वक़्त आपको मुश्किल आ सकती हैं।
  2. 2
    अगर आपने Java JDK को इन्स्टाल नहीं किया है, तो कर लें: जावा कमांड्स को रन करने से पहले इसे अपने कंप्यूटर पर इन्स्टाल करना बहुत जरूरी होता है:
    • JDK वेबपेज पर जाएँ
    • "Java SE Development Kit 8u171" हैडिंग के नीचे "Accept License Agreement" को चेक कर दें।
    • "Windows x64" हैडिंग के राइट साइड मौजूद jdk-8u171-windows-x64.exe डाउनलोड लिंक को क्लिक करें।
    • इन्स्टाल फ़ाइल पर डबल क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करें।
  3. 3
    सर्वर फ़ाइल डाउनलोड करें: अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://minecraft.net/en-us/download/सर्वर पर जाएँ, फिर पेज के बीच में मौजूद minecraft_server.1.13.jar लिंक को क्लिक करें।
  4. 4
    एक नया फोल्डर तैयार करें: डेस्कटॉप पर राइट-क्लिक करें, New सिलेक्ट करें, Folder क्लिक करें और Enter प्रैस करने से पहले Minecraft Server टाइप करें।
  5. 5
    सर्वर फ़ाइल को आपके "Minecraft Server" फोल्डर में मूव कर दें: डाउनलोड की हुई JAR फ़ाइल को ड्रेग करके "Minecraft Server" फोल्डर में ले जाएँ, फिर इसे वहीं पर ड्रॉप कर दें।
    • आप चाहें तो सर्वर फ़ाइल को सिलेक्ट करने के लिए उसे सिलेक्ट भी कर सकते हैं, Ctrl + C प्रैस करें, "Minecraft Server" फोल्डर खोलें और फिर फ़ाइल को पेस्ट करने के लिए Ctrl + V प्रैस करें।
  6. 6
    सर्वर फ़ाइल रन करें: ये करने के लिए "Minecraft Server" फोल्डर के अंदर server जावा फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें। आप फोल्डर के अंदर काफी सारी फाइल्स और फ़ोल्डर्स को पाएंगे।
  7. 7
    यूज करने की टर्म्स को एक्सेप्ट करें: जैसे ही आपको "Minecraft Server" फोल्डर में "eula" टेक्स्ट फ़ाइल नजर आ जाती है, फिर ऐसा करें:
    • "eula" फ़ाइल को डबल-क्लिक करें।
    • "eula=false" टेक्स्ट लाइन को "eula=true" से रिप्लेस कर दें।
    • आपके द्वारा किए हुए बदलावों को सेव करने के लिए Ctrl + S प्रैस कर दें।
    • टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को बंद कर दें।
  8. 8
    सर्वर फ़ाइल को फिर से डबल-क्लिक करें: ये पॉप-अप विंडो पर फिर से रन होना शुरू कर देगी और "Minecraft Server" फोल्डर पर और भी फाइल्स एड हो जाएंगी।
  9. 9
    सर्वर रन होना बंद होने के बाद उसे बंद कर दें: जैसे ही आपको सर्वर की मेन विंडो में नीचे "Done!" नजर आ जाए, सर्वर विंडो के बॉटम-लेफ्ट साइड मौजूद टेक्स्ट बॉक्स को क्लिक कर दें, फिर stop टाइप करें और Enter प्रैस करें।
  10. 10
    server.properties" फ़ाइल को पाएँ: ये "Minecraft Server" फोल्डर के अंदर होगी।
  11. 11
    फ़ाइल को रिनेम करें: "server.properties" फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें, Rename क्लिक करें, और नेम में से पीरियड (period) को रिमूव कर दें, फिर Enter प्रैस करें। ये उसे "serverproperties" नाम की रेगुलर फ़ाइल में बदल देगा, उसे खुलने लायक बना देगा।
  12. 12
    "serverproperties" फ़ाइल को ओपन करें: फ़ाइल को डबल-क्लिक करें, फिर सामने आने वाले पॉप-अप मेन्यू में Notepad पर डबल-क्लिक करें।
  13. 13
    फ़ाइल में अपने कंप्यूटर के स्टेटिक आईपी एड्रेस को एड करें: टेक्स्ट की "server-ip=" लाइन को पाएँ, फिर "=" साइन के ठीक सामने, आपके द्वारा तैयार की हुई अपने कंप्यूटर की स्टेटिक आईपी को टाइप करें।
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके कंप्यूटर का स्टेटिक आईपी एड्रेस "192.168.2.30" है, तो आपके पास में यहाँ पर server-ip=192.168.2.30 होगा।
  14. 14
    फ़ाइल को सेव करें: Ctrl + S प्रैस करें, फिर नोटपैड से बाहर आ जाएँ।
  15. 15
    एक लॉंच (launch) फ़ाइल तैयार करें: हालांकि आप server फ़ाइल पर डबल-क्लिक करके भी सर्वर को लॉंच कर सकते हैं, ऐसा करने पर सर्वर, कंप्यूटर मेमोरी के लिमिटेड अमाउंट पर रन होगा। आप "Minecraft Server" फोल्डर के अंदर एक लॉंच फ़ाइल बनाकर इस प्रॉब्लम को फिक्स कर सकते हैं:
विधि 3
विधि 3 का 4:

मैक (Mac) पर इन्स्टाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    जावा (Java) के अप टू डेट होने की पुष्टि कर लें: https://java.com/en/download/ पर जाएँ, Free Java Download क्लिक करें, सेटअप फ़ाइल खोलें और सेटअप इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
    • अगर आपके कंप्यूटर का जावा अप टू डेट नहीं होगा, तो आपको अपने सर्वर को होस्ट करने में परेशानी आ सकती है।
  2. 2
    अगर आपने Java JDK को इन्स्टाल नहीं किया है, तो कर लें: जावा कमांड्स को रन करने से पहले इसे अपने कंप्यूटर पर इन्स्टाल करना बहुत जरूरी होता है:
    • JDK वेबपेज पर जाएँ
    • "Java SE Development Kit 8u171" हैडिंग के नीचे "Accept License Agreement" को चेक कर दें।
    • हैडिंग के राइट साइड मौजूद jdk-8u171-macosx-x64.dmg डाउनलोड लिंक को क्लिक करें।
    • DMG फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें, फिर जावा आइकॉन को ड्रेग करके "Applications" फोल्डर तक ले आएँ।
    • स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करें।
  3. 3
    सर्वर फ़ाइल डाउनलोड कर लें: अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://minecraft.net/en-us/download/सर्वर पर जाएँ, फिर पेज के बीच में मौजूद minecraft_server.1.13.jar लिंक को क्लिक करें।
  4. 4
    एक नया फोल्डर तैयार करें: डेस्कटॉप पर राइट-क्लिक करें, File , सिलेक्ट करें, New Folder क्लिक करें, Minecraft Server टाइप करें और Return प्रैस करें।
  5. 5
    सर्वर फ़ाइल को आपके "Minecraft Server" फोल्डर में मूव कर दें: डाउनलोड की हुई JAR फ़ाइल को ड्रेग करके "Minecraft Server" फोल्डर में ले जाएँ, फिर इसे वहीं पर ड्रॉप कर दें।
    • आप चाहें तो सर्वर फ़ाइल को सिलेक्ट करने के लिए उसे सिलेक्ट भी कर सकते हैं, Command + C प्रैस करें, "Minecraft Server" फोल्डर खोलें और फिर फ़ाइल को पेस्ट करने के लिए Command + V प्रैस करें।
  6. 6
    सर्वर फ़ाइल रन करें: ये करने के लिए "Minecraft Server" फोल्डर के अंदर server जावा फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें। आप फोल्डर के अंदर काफी सारी फाइल्स और फ़ोल्डर्स को पाएंगे।
  7. 7
    यूज करने की टर्म्स को एक्सेप्ट करें: जैसे ही आपको "Minecraft Server" फोल्डर में "eula" टेक्स्ट फ़ाइल नजर आ जाती है, फिर ऐसा करें:
    • "eula" फ़ाइल को डबल-क्लिक करें।
    • "eula=false" टेक्स्ट लाइन को "eula=true" से रिप्लेस कर दें।
    • आपके द्वारा किए हुए बदलावों को सेव करने के लिए Command + S प्रैस कर दें।
    • टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को बंद कर दें।
  8. 8
    सर्वर फ़ाइल को फिर से डबल-क्लिक करें: ये पॉप-अप विंडो पर फिर से रन होना शुरू कर देगी और "Minecraft Server" फोल्डर पर और भी फाइल्स एड हो जाएंगी।
  9. 9
    सर्वर रन होना बंद होने के बाद उसे बंद कर दें: जैसे ही आपको सर्वर की मेन विंडो में नीचे "Done!" नजर आ जाए, सर्वर विंडो के बॉटम-लेफ्ट साइड मौजूद टेक्स्ट बॉक्स को क्लिक कर दें, फिर stop टाइप करें और Enter प्रैस करें।
  10. 10
    server.properties" फ़ाइल को पाएँ: ये "Minecraft Server" फोल्डर के अंदर होगी।
  11. 11
    फ़ाइल को खोलें: "server.properties" फ़ाइल क्लिक करें, फिर File क्लिक करें, Open With सिलेक्ट करें और उसे खोलने के लिए TextEdit क्लिक करें।
    • अगर आप फ़ाइल को नहीं खोल पा रहे हैं, तो उसे क्लिक करें, File क्लिक करें, Rename क्लिक करें, "server" और "properties" के बीच से पीरियड (period) को रिमूव कर दें, (आपको पहले "Name" बॉक्स के राइट में मौजूद, नीचे की ओर फेस किए हुए एरो को क्लिक करना होगा और फिर "Hide Extensions" को हाइड करना होगा), और Save क्लिक करें।
  12. 12
    फ़ाइल में अपने कंप्यूटर के स्टेटिक आईपी एड्रेस को एड करें: टेक्स्ट की "server-ip=" लाइन को पाएँ, फिर "=" साइन के राइट में, आपके द्वारा तैयार की हुई अपने कंप्यूटर की स्टेटिक आईपी को टाइप करें।
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके कंप्यूटर का स्टेटिक आईपी एड्रेस "192.168.2.30" है, तो आपके पास में यहाँ पर server-ip=192.168.2.30 होगा।
  13. 13
    फ़ाइल को सेव करें: Command + S प्रैस करें, फिर विंडो के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद रेड सर्कल को क्लिक करके टेक्स्टएडिट ( TextEdit) से बाहर आ जाएँ।
  14. 14
    एक लॉंच (launch) फ़ाइल तैयार करें: हालांकि आप server फ़ाइल पर डबल-क्लिक करके भी सर्वर को लॉंच कर सकते हैं, ऐसा करने पर सर्वर, कंप्यूटर मेमोरी के लिमिटेड अमाउंट पर रन होगा। आप "Minecraft Server" फोल्डर के अंदर एक लॉंच फ़ाइल बनाकर इस प्रॉब्लम को फिक्स कर सकते हैं:
    • Spotlight खोलें, फिर textedit टाइप करें, TextEdit पर डबल-क्लिक करें और New Document क्लिक करें।
    • टेक्स्टएडिट में java -Xmx3G -Xms1G -jar server.jar टाइप करें।
    • Format क्लिक करें, फिर Make Plain Text क्लिक करें और OK क्लिक करें।
    • File क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Save क्लिक करें।
    • "Name" टेप में run टाइप करें, फिर "Name" बॉक्स के राइट में मौजूद नीचे की तरफ फेस किए हुए एरो को क्लिक करें।
    • "Hide Extension" बॉक्स को अनचेक कर दें, फिर "Name" बॉक्स में ".txt" को .command स्से रिप्लेस कर दें।
    • "Minecraft Server" फोल्डर को सेव लोकेशन की तरह सिलेक्ट करें, Save क्लिक करें, और जब पूछा जाए, तब Use .command क्लिक करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

सर्वर से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये वही एड्रेस है, जिसे आप अपने फ्रेंड्स को, आपके गेम से कनेक्ट करने के लिए देंगे। एक बात ध्यान रखें, कि ऐसा कोई भी इंसान, जिसके पास में ये एड्रेस है, वो आपके गेम को जॉइन कर सकता है।
    • अगर आपके फ्रेंड्स भी उसी नेटवर्क पर है, जिस पर आप हैं, तो आपको आपके कंप्यूटर के स्टेटिक आईपी एड्रेस की जरूरत पड़ेगी।
  2. 2
    अपने सर्वर को "run" फ़ाइल से स्टार्ट करें: अगर सर्वर अभी रन हो रहा हो, तो उसे बंद कर दें, फिर आपके द्वारा "Minecraft Server" फोल्डर में तैयार की हुई run फ़ाइल को डबल-क्लिक करें और आगे बढ़ने से पहले इसके पूरी तरह से लोड होने का इंतज़ार करें।
    • सर्वर होस्ट करते वक़्त, सर्वर विंडो को हमेशा खुला रहना चाहिए।
  3. 3
    माइनक्राफ्ट खोलें: माइनक्राफ्ट एप आइकॉन, जो एक ग्रासी (grassy) डर्ट ब्लॉक की तरह दिखता है, पर डबल-क्लिक करें, फिर लॉंचर में नीचे मौजूद PLAY क्लिक करें।
    • अगर आपने माइनक्राफ्ट को काफी वक़्त से नहीं खोला है, तो आप से आपकी माइनक्राफ्ट ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करने का बोला जाएगा।
  4. 4
    Multiplayer क्लिक करें: ये माइनक्राफ्ट मेन्यू में होगा।
  5. 5
    Add Server क्लिक करें: आप विंडो के लोअर-राइट साइड पर इस बटन को पाएंगे।
  6. 6
    सर्वर नेम एंटर करें: विंडो में ऊपर मौजूद "Server Name" टेक्स्ट बॉक्स में, आप आपके माइनक्राफ्ट सर्वर को जो भी नाम देना चाहते हैं, उसे टाइप करें।
  7. 7
    अपने कंप्यूटर के एड्रेस को एंटर करें: "Server Address" टेक्स्ट बॉक्स में, आपके कंप्यूटर के स्टेटिक आईपी एड्रेस को एंटर करें।
  8. 8
    Done क्लिक करें: ये आपके सर्वर को तैयार कर देगा।
  9. 9
    सर्वर को सिलेक्ट करें: विंडो में सबसे ऊपर मौजूद सर्वर के नाम पर क्लिक करें।
  10. 10
    Join Server क्लिक करें: ये आपके सर्वर के वर्ल्ड को खोल देगा।
  11. 11
    फ्रेंड्स को जॉइन करें: आप आपके ज्यादा से ज्यादा 19 फ्रेंड्स को अपना पब्लिक आईपी एड्रेस भेजकर ऐसा कर सकते हैं और उन्हें ऐसा करने के लिए बोल सकते हैं: [१]
    • माइनक्राफ्ट खोलें और Multiplayer क्लिक करें
    • Direct Connect क्लिक करें
    • अपने कंप्यूटर के पब्लिक आईपी एड्रेस (आपके द्वारा सर्वर को होस्ट करने के लिए एंटर किए हुए लोकल आईपी एड्रेस को नहीं , वरना वो आपके वाई-फ़ाई नेटवर्क पर आ जाएंगे) को क्लिक करें।
    • Join Server को क्लिक करें
  12. 12
    अगर जरूरत हो, तो फायरवाल (firewall) को डिसेबल कर दें: अगर आपके फ्रेंड आपके गेम को जॉइन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको आपके कंप्यूटर के फायरवाल को डिसेबल करना होगा। ध्यान रहे, कि ये आपके कंप्यूटर को इंट्रूडर्स अटेक के लिए खुला छोड़ देगा, इसलिए आपको इसे सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ में करना चाहिए, जिन पर आपको भरोसा है।

सलाह

  • आपका कंप्यूटर जितना ज्यादा फास्ट होगा, आप बिना किसी एडवर्ज (adverse) इफ़ेक्ट्स (एक सर्वर पर 20 प्लेयर्स की लिमिट होती है) के उतने ही ज्यादा प्लेयर्स को आपके सर्वर में होस्ट कर पाएंगे।
  • ईथरनेट (Ethernet) कनैक्शन पर होस्ट करना, वायरलेस पर होस्ट करने से कहीं ज्यादा सिक्योर रहता है।

चेतावनी

  • राउटर के जरिए पोर्ट ओपन करने से, किसी के आपके नेटवर्क पर एक्सेस हासिल कर लेने के काबिल होने की संभावना बढ़ जाती है।
  • अगर आपका कंप्यूटर शट्डाउन या फ्रीज़ हो जाता है, तो सर्वर भी डाउन हो जाएगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?