आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने विंडोज़ (Windows) 10 कम्प्यूटर से एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव या फ़्लैश ड्राइव को सेफली रिमूव कैसे करना है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

डेस्कटॉप टास्कबार का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी फ़्लैश ड्राइव के किसी भी ओपन डॉक्युमेंट को सेव करें: इसे करने का सबसे आसान तरीका Ctrl को होल्ड करके S को दबाना है।
  2. यह चौकोर, फ्लैश ड्राइव की शेप के बगल में चेकमार्क वाला आइकन है। यह स्क्रीन के निचले-दाएँ कोने में ऑप्शन्स की रो में होता है, हालाँकि आपको इसे देखने के लिए इन ऑप्शन्स से सबसे बाईं तरफ ऊपर मुँह वाले एरो को क्लिक करना पड़ सकता है।
  3. इससे एक ड्रॉप-डाउन मेनू आएगा।
  4. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के बॉटम पर है। इसमें "Eject" प्रोम्प्ट के बाद आपकी फ़्लैश ड्राइव के नाम के साथ कुछ Eject SDHC (E:) की तरह लिखा होगा।
  5. आपके कंप्यूटर स्क्रीन की निचली-दाईं तरफ इस नोटिफ़िकेशन के डिस्प्ले होने पर आपकी फ़्लैश ड्राइव रिमूवल के लिए तैयार हो जाती है।
  6. फ़्लैश ड्राइव को अपने कम्प्यूटर से आराम से निकालें: यह बाहर निकल जानी चाहिए। अगली बार आपके द्वारा अपनी फ़्लैश डाइव को अपने कम्प्यूटर में प्लग करने पर आपकी सभी फ़ाइल उसमें वैसी ही होनी चाहिए जैसे आपने छोड़ी थीं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

This PC प्रोग्राम का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी फ़्लैश ड्राइव के किसी भी ओपन डॉक्युमेंट को सेव करें: इसे करने का सबसे आसान तरीका Ctrl को होल्ड करके S को दबाना है।
  2. ऐसा करने के लिए, आप स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में विंडो आइकन को क्लिक, या अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड पर Win को दबा सकते हैं। स्टार्ट मेनू को ओपन करने पर आपके माउस का कर्सर ऑटोमेटिकली "Search" बार में आ जाएगा।
  3. टाइप करें: ऐसा करने से आपका कंप्यूटर "This PC" प्रोग्राम को सर्च करने लगेगा।
  4. यह स्टार्ट मेनू की सर्च विंडो के टॉप पर कंप्यूटर मॉनिटर के शेप की इमेज है। इससे This PC ओपन हो जाएगा।
  5. यह पेज के बीच में "Devices and drives" हैडिंग के नीचे दिखाई देगा; आमतौर पर आपकी फ़्लैश ड्राइव इस पेज की दाईं तरफ होगी।
    • आपको फ़्लैश ड्राइव के नाम के आगे "(E:)" या "(F:)" दिखाई देगा।
  6. एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  7. को क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के मिडिल में है। आपके ऐसा करने पर फ़्लैश ड्राइव का नाम This PC विंडो में से ग़ायब हो जाना चाहिए।
  8. आपके कंप्यूटर स्क्रीन की निचली-दाईं तरफ इस नोटिफ़िकेशन के डिस्प्ले होने पर आपकी फ़्लैश ड्राइव रिमूवल के लिए तैयार हो जाती है।
  9. फ़्लैश ड्राइव को अपने कम्प्यूटर से आराम से निकालें: यह बाहर निकल जानी चाहिए। अगली बार आपके द्वारा अपनी फ़्लैश डाइव को अपने कम्प्यूटर में प्लग करने पर आपकी सभी फ़ाइल उसमें वैसी ही होनी चाहिए जैसे आपने छोड़ी थीं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

क्विक रिमूवल को इनेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आपकी फ़्लैश ड्राइव आपके कंप्यूटर में लगी हुई है: क्विक रिमूवल विंडोज़ सर्विस है जो आपकी फ्लैश ड्राइव को नो-इजेक्ट रिमूवल के लिए तैयार करती है, जिसका मतलब है कि आपकी फ्लैश ड्राइव का काम हो जाने पर आप उसे अनप्लग कर सकते हैं। क्विक रिमूवल इनेबल करने के लिए, आपकी फ्लैश ड्राइव अभी प्लग इन होनी चाहिए।
    • आप SD कार्ड के लिए क्विक रिमूवल सेट नहीं कर सकते हैं।
  2. यह स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में विंडोज़ लोगो है। इससे एक पॉप-अप मेनू आएगा।
    • आप पॉप-अप मेनू लाने के लिए Win होल्ड करके X टैप कर सकते हैं।
  3. को क्लिक करें: यह ऑप्शन पॉप-अप मेनू के टॉप पर है।
  4. डिस्क ड्राइव सेक्शन डिवाइस मैनेजर विंडो के टॉप की तरफ़ होता है। उसके बाएँ तरफ वाले एरो को क्लिक करने से आपके कंप्यूटर की डिस्क ड्राइव की लिस्ट आती है, जिसमें आपकी अभी लगी हुई फ्लैश ड्राइव भी होगी।
  5. फ़्लैश ड्राइव का नाम अलग-अलग होगा, लेकिन आपको उसके टाइटल में "USB" दिखेगा।
  6. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में राइट-क्लिक के बॉटम पर है।
  7. पर क्लिक करें: यह "Properties" विंडो के टॉप पर एक टैब है।
  8. ऑप्शन पर क्लिक करें: यह इस विंडो के टॉप के नज़दीक है।
  9. पर क्लिक करें: यह इस स्पेसिफिक फ़्लैश ड्राइव के लिए क्विक रिमूवल को इनेबल कर देगा। आपकी फ़्लैश ड्राइव का काम हो जाने पर आप इसे अपने कंप्यूटर से "Eject" प्रोसेस के बिना फिजिकली निकाल सकते हैं।

सलाह

  • "Eject" प्रोसेस SD कार्ड (जैसे, कैमरे के मेमोरी कार्ड) के लिए भी काम करेगी।
  • चूँकि क्विक रिमूवल डिवाइस-स्पेसिफिक फंक्शन है, इसलिए अगर आप इसे अपनी सभी फ़्लैश ड्राइव के लिए यूज करना चाहते हैं तो आपको इस फ़ंक्शन को उन सभी फ़्लैश ड्राइव के लिए इनेबल करना होगा।

चेतावनी

  • आपको एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव्स के लिए क्विक रिमूवल को यूज नहीं करना चाहिए। चूँकि एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव में आम फ्लैश ड्राइव के मुकाबले ज्यादा डाटा स्टोर होता है इसलिए "Eject" प्रोसेस एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को रिमूव करने का सबसे सुरक्षित तरीका है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?