PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

इंटरनेट पर जरूरी पेपर वर्क करते समय ऑफिसियल पेपर डॉक्यूमेंट्स की जगह फ़िलेबल पीडीएफ फॉर्म का उपयोग अक्सर किया जाता है। आप अधिकांश तरह के डॉक्यूमेंट्स जैसे स्कैन किए गए पेपर डॉक्युमेंट्स, गैर-संवादात्मक पीडीएफ फ़ॉर्म, स्प्रेडशीट और वर्ड डॉक्यूमेंट्स सभी से एक फ़ॉर्म बना सकते हैं। यह विकीहाउ आपको सिखाता है कि एडोब एक्रोबेट प्रो का उपयोग करके किसी भी डॉक्यूमेंट से फ़िलेबल पीडीएफ कैसे बनाया जाए।

भाग 1
भाग 1 का 3:

डॉक्यूमेंट से एक फॉर्म बनाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एडोब एक्रोबेट डीसी (Adobe Acrobat DC) को अपने कंप्यूटर में ओपन करें: एडोब एक्रोबेट डीसी पीडीएफ फाइलों को बनाने और मैनेज करने की ऑफिसियल सब्सक्रिप्शन पर आधारित ऐप है। [१] साधारण और प्रो दोनों प्लान आपको फ़िलेबल पीडीएफ बनाने देते हैं।
  2. मेन्यु पर क्लिक करें: वह ऐप के टॉप पर है।
  3. पर क्लिक करें: वह विंडो के बीच में बैंगनी आइकन है।
  4. पर क्लिक करें: यह आपको एक्रोबेट में अपने फॉर्म को दूसरी फाइल जैसे कि वर्ड, एक्सेल, या नॉन-फिलेबल पीडीएफ फाइल से इम्पोर्ट करने देगा। [२]
  5. डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करें जिसे आप इम्पोर्ट करना चाहते हैं: ऐसा आप डॉक्यूमेंट के नाम पर डबल क्लिक करके कर सकते हैं।
  6. यह फाइल को एक्रोबेट में इम्पोर्ट कर देता है। ऐप डॉक्यूमेंट की दिखावट के आधार पर फिलेबल फ़ील्ड बनाने की कोशिश करता है। आप इन फ़ील्डों को एडिट कर सकते हैं और आवश्यकतानुसार नए जोड़ सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 3:

फॉर्म के फील्डों को एडिट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मेन्यु पर क्लिक करें और Prepare Form सेलेक्ट करें: यह स्क्रीन के टॉप पर है। यह आपको फॉर्म एडिटिंग मोड में ला देता है। अब आप फॉर्म इम्पोर्ट कर चुके हैं, आप मौजूदा फील्डों को एडिट, नई फील्ड, और दूसरे एलिमेंट जैसे मेन्यु और लिस्ट को जोड़ सकते हैं।
  2. एक्रोबेट आपके डॉक्यूमेंट के लेआउट के आधार पर फील्ड बनाने की कोशिश करता है। दायें पैनल में "fields" हैडर के नीचे फील्डों की लिस्ट दिखती है। यहाँ कुछ तरीके हैं जिससे आप मौजूदा फील्ड को बदल सकते हैं: [३]
  3. एक नए फील्ड को जोड़ने के लिए टेक्स्ट फील्ड टूल पर क्लिक करें: यह टूल "T" के साथ एक कर्सर जैसा दिखता है और डॉक्यूमेंट के ऊपर आइकन बार में होता है।
  4. लोकेशन को क्लिक करें जहाँ आप टेक्स्ट फील्ड जोड़ना चाहते हैं: यह डिफ़ॉल्ट साइज की फील्ड को इस लोकेशन पर रख देता है: अगर आप स्पेसिफिक साइज़ का बॉक्स बनाना चाहें, तो माउस कर्सर को क्लिक करें और मनमाने साइज़ को ट्रेस करने तक खींचें। एक बार जब फील्ड रख गया, तो एक पीला बॉक्स दिखेगा।
  5. यह केवल आपके खुद के रिफ़रेंस के लिए है और फॉर्म के अंतिम रूप पर नहीं दिखाई देगा।
  6. फील्ड के एडिटिंग टूल्स को खोलने के लिए All Properties पर क्लिक करें: यह नया डायलॉग बॉक्स आपको फील्ड की दिखावट को एडिट करने देता है और स्पेशल ऑप्शन को जोड़ने देता है। [४]
  7. "Text Field Properties" डायलॉग पर, अपने फील्ड के फॉर्मेट को चेक करने के लिए विभिन्न टैब पर क्लिक करें।
  8. डॉक्यूमेंट के ऊपर टेक्स्ट फील्ड टूल के आगे दूसरे फीचर्स के आइकन दिखते हैं जिन्हें आप फॉर्म में जोड़ सकते हैं। किस तरह के फॉर्म आइटम हैं देखने के लिए हर अलग-अलग टूल पर से अपने माउस का कर्सर घुमाएं। कुछ आईडिया इस प्रकार हैं:
भाग 3
भाग 3 का 3:

फॉर्म को सेव करना और बाँटना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फॉर्म को प्रिव्यू करने के लिए ऊपरी दाएँ कोने में Preview पर क्लिक करें: यह आपको फिलेबल पीडीएफ को देखने और टेस्ट करने देता है।
  2. एडिटिंग मोड में वापस जाने के लिए Edit पर क्लिक करें: यह ऊपरी दाएँ कोने में है। यह आपको वापस एडिटिंग मोड में लाता है, जहाँ आप जरूरत पड़ने पर अंतिम बदलाव कर सकते हैं।
  3. ऐसा करने के लिए, File मेन्यु के ऊपरी बाएँ कोने में क्लिक करें और Save As सेलेक्ट करें। आप सेव करने की जगह सेलेक्ट कर सकते हैं और Save पर क्लिक करें।
    • आप जितनी बार चाहें इस फॉर्म को फिर से ओपन और एडिट कर सकते हैं।
  4. पर क्लिक करें: जब तक आप एडिटिंग मोड में हैं, वह एक्रोबेट के दायीं तरफ पैनल के निचले-दायें कोने पर होता है। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करके रेसिपिएंट को फॉर्म भेजते हैं, तो रिजल्ट अपने आप आपके प्रिफर्ड फॉर्मेट में कलेक्ट हो जायेगा। [५]
    • अगर आपको Distribute ऑप्शन नहीं दिखता है, तो पक्का करें कि आपने एडिटिंग मोड में बापस जाने के लिए स्क्रीन के दायें-ऊपरी एरिया पर Edit दबाया हो।
    • आपके द्वारा फॉर्म में जोड़ें गए एलीमेंट्स के अनुसार, आपको अभी और एडजस्टमेंट करने के लिए कहा जाए। कहे जाने पर ऑन-स्क्रीन दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  5. आप कैसे फॉर्म के रिजल्ट चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें: अगर आप रिजल्ट ईमेल के जरिये पाना चाहते हैं, तो Email विकल्प सेलेक्ट करें। अगर आपके पास रिजल्ट कलेक्ट करने के लिए इन्टरनेट सर्वर हो, Internal Server सेलेक्ट करें और तब सर्वर स्पेसीफाई करने के लिए ऑन-स्क्रीन दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  6. पर क्लिक करें: अगर आप फॉर्म ईमेल के द्वारा भेज रहे हैं, अब आपको थोड़ी और जानकारी भरनी पड़ेगी।
  7. हर ईमेल एड्रेस को एक कॉमा (,) से अलग करें। अगर आप अब भी फॉर्म दूसरे लोगों को भेजने के लिए तैयार नहीं हैं, तो उसकी बजाय अपना खुद का एड्रेस डाल दें।
  8. फॉर्म के साथ ईमेल मेसेज में दिखने के लिए अपना खुद का मेसेज टाइप करें।
  9. अगर आप उनके फॉर्म रेस्पोंस ईमेल में पर्सन का नाम और ईमेल एड्रेस देखना चाहते हैं तो "Collect Name & Email from Recipients to Provide Optimal Tracking" सेलेक्ट करें। आप एनोनिमस सबमिशन करवाने वाले फीचर्स को इनेबल या डिसएबल भी कर सकते हैं।
  10. फॉर्म भेजने के लिए ऑन-स्क्रीन दिए निर्देशों का पालन करें: फॉर्म एक अटैचमेंट की तरह रेसीपिएंट की इनबॉक्स में दिखेगा।

सलाह

  • अगर आपके यूजर्स "This operation is not permitted" एरर देखते हैं जब आप फॉर्म भरते हैं, यह इसलिए हो सकता है क्योंकि फॉर्म में हिडन ऑब्जेक्ट्स या उनएम्बेडेड फोंट्स होते हैं। अनएम्बेडेड फोंट्स को चेक करने के लिए File > Properties > Font पर जाएँ।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
यूजरनेम बनाएँ
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
मूवी डाउनलोड करें
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
किसी को ईमेल भेजें
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?