आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फूल कितने सुंदर होते हैं और खुशबू भी देते हैं! आइये नीचे दी गयी स्टेप्स के साथ चलकर एक फूल बनाना सीखें।

विधि 1
विधि 1 का 9:

एक सनफ्लावर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बड़ा गोला ड्रॉ करके उसके बीच में एक छोटा गोला बनायें।
  2. तीसरी स्टेप को दोहराते जायें ताकि अंदर के गोले का किनारा पूरी तरह से ढक जाये।
  3. नुकीले कोंण इस्तेमाल करके खाली जगह में पेटल्स जोड़ें।
  4. पत्तियों और स्टेम में डिटेल्स ड्रॉ करके उन्हें सुंदर बनायें।
विधि 2
विधि 2 का 9:

एक स्टेम वाला गुलाब

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके नीचे, उसी के समान, ज़रा सा बड़े दो और शेप्स बनायें।
  2. स्टॉक के लिए एक घुमावदार खड़ी हुई लाइन ड्रॉ करें: उसके एक ओर पत्ती बनायें।
  3. गुलाब की रफ आउटलाइन स्केच करने के बाद पेटल्स ड्रॉ करना शुरू करें: पहले सबसे छोटा "U" >> शेप इस्तेमाल करें।
  4. पहले "U" पर परस्पर व्याप्त करती हुई पेटल्स स्केच करें।
  5. अंत में आखिरी "U" का सहारा लेकर पहले दोनों "U" के समान पेटल्स स्केच करें।
  6. गुलाब को अधिक आकर्षक बनाने के लिए आप चाहें तो और पेटल्स जोड़ सकते हैं।
  7. इसके लिए नुकीले कोंण अच्छे रहेंगे। गुलाब की पत्ती में डिटेल्स बनायें। याद रखें उसका किनारा सेरेटिड होता है।
विधि 3
विधि 3 का 9:

एक बिना स्टेम का गुलाब

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फूल के अंदर का किनारा बनाने के लिए एक गोला बनायें।
  2. दो और गोले बनाकर फूल की पेटल्स के बाहर का किनारा बनायें।
  3. ड्रॉइंग में रंग भरें व कुछ शैडोस और सीमांकित करने की लाइन्स बनायें।
विधि 4
विधि 4 का 9:

एक डैफोडिल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक अंडाकार ड्रॉ करके फूल की पत्तियों के बाहर का किनारा बनायें: दो समान्तर लाइन्स ड्रॉ करें और उनको नीचे जोड़ दें। जैसे तस्वीर में दिखाया गया है।
  2. समान्तर लाइन्स के ऊपर, उनको जोड़ता हुआ एक छोटा अंडाकार ड्रॉ करके फूल के ऊपर का भाग बनायें।
  3. जैसे तस्वीर में दिखाया गया है।
  4. शैडोस और सीमांकित करने की लाइन्स ड्रॉ करें व फूल में रंग भरें।
विधि 5
विधि 5 का 9:

एक कॉसमॉस फूल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोशिश करके सबको समान नाप और रूप का बनायें।
  2. छोटे गोले के चारों ओर सेमी-सर्कल्स बनायें ताकि वह देखने में फूल के समान लगे: फिर आप उसके मध्य भाग में कुछ बना सकते हैं।
  3. सामने की पेटल्स पीछे की पेटल्स से भिन्न होनी चाहियें।
विधि 6
विधि 6 का 9:

एक ट्यूलिप

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फूल के लिए एक गोला स्केच करें और स्टॉक के लिए एक लम्बी हल्की घुमावदार लाइन बनायें।
  2. सामने दो पेटल्स ड्रॉ करके उनके पीछे एक पेटल ड्रॉ करें। ट्यूलिप की पत्तियाँ सीधी नहीं होती हैं। इसलिए उनकी गाइडलाइन्स लम्बी घुमावदार लाइन्स होनी चाहियें।
  3. डिटेल्स बनायें। पत्तियों व पेटल्स में लाइन्स ड्रॉ करके उन्हें और सुंदर बनायें।
विधि 7
विधि 7 का 9:

एक सिम्पल डेज़ी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आसानी के लिए याद रखें कि उसकी बेसिक आउटलाइन डिस्क जैसी होती है।.
  2. छोटे गोले को बीच में रखकर वास्तव लाइन्स बनाना शुरू करें।
  3. पेटल्स को ऊपर व नीचे डाइरेक्शंस में दो लाइन्स के स्ट्रोक्स से ड्रॉ करना शुरू करें। हमेशा वास्तव लाइन्स को मिरर इफ़ेक्ट के साथ बनाना शुरू करना चाहिए।
  4. आउटलाइन की स्केचिस मिटा दें और ड्राफ्ट में रंग भरें।
विधि 8
विधि 8 का 9:

एक बेसिक फूल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. छोटे गोले के सेंटर पॉइन्ट से एक बड़ा गोला ड्रॉ करें।
  2. गोलों को गाइड जैसे इस्तेमाल करें।
  3. पेटल्स को ड्रॉ करें ताकि ऐसा लगे कि वे गोले के चारों ओर घूम रहीं हैं।
  4. गोले में खाली जगह भरने के लिए और पेटल्स ड्रॉ करें: यह ज़रूरी नहीं है कि सबकी लम्बाई एक सी हो
विधि 9
विधि 9 का 9:

एक कार्टून फूल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके नीचे स्टेम के लिए एक पतला रेक्टैंगल बनायें।
  2. लेफ्ट और राइट साइड्स से अंडाकार पर दो कर्व्स बनायें।
  3. ओब्लॉंग के नीचे के भाग से चारों दिशाओं में जाती हुई लाइन्स ड्रॉ करें: ओब्लॉंग के नीचे एक कर्व्ड लूप भी बनायें।
  4. फूल की पेटल्स बनाने के लिए कर्व्स ड्रॉ करके लाइन्स को जोड़ें।
  5. अंडाकार में कली जैसे ऊपर की ओर जाते हुए कर्व्स ड्रॉ करें।
  6. यही प्रिंसिपल व लाइन्स इस्तेमाल करके ओब्लॉंग के साथ एक और पेटल बनायें।
  7. ड्रॉइंग को सुंदर बनायें व कलम से ट्रेस करें। अनावश्यक लाइन्स मिटा दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कागज़ / आउटलाइन बनाने के लिए रंग (इच्छानुसार )
  • पेंसिल
  • पेंसिल शार्पनर
  • इरेज़र
  • क्रेयॉन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,९३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?