आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हाइ-एफीश्यंसी (high-efficiency - HE), फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन प्यार करने के लिए आसान हैं क्योंकि वह कम पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करती हैं। परंतु, इस मॉडेल की सफाई और उपकरणों को हवा दिखाने के लिए, विशेष प्रक्रिया के प्रयोग की जरूरत होती है। अगर आपको अपना फ्रंट लोड वॉशर, एक लॉकर के कमरे जैसा महकता लगे, तो उसे पूरी तरह साफ करने का, और विशेष मेंटेनेंस तरीकों को प्रयोग करने का, समय आ गया है। वॉशर के गैसकेट और ड्रम को नियमित साफ करें, जिससे फफूंदी (mildew) ना पैदा हो। आपको अपनी वॉशिंग मशीन को सूखा रखना चाहिए और हर प्रयोग के बीच में साफ करना चाहिए।

भाग 1
भाग 1 का 3:

गैसकेट को साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गैसकेट वह रबर रिंग है जो वॉशर के ड्रम के मुंह में, पूरी गोलाई में, लगी होती है। इसी की वजह से सील बनती है जिससे पानी वॉशिंग मशीन से लीक नहीं हो पाता है। वॉशिंग मशीन के दरवाजे को, जितना हो सके, उतना खोलें और, मुंहाने के चारों ओर लगे रबर को, बाहर की ओर खींचे।
    • गैसकेट वॉशिंग मशीन से लगी रहेगी लेकिन आप उसे, खींच कर, सफाई के लिए, और यह देखने के लिए की कोई चीज़ फंसी तो नहीं है, खोल सकते हैं।
    एक्सपर्ट टिप

    Chris Willatt

    Alpine Maids, मालिक
    क्रिस विलैट Alpine Maids के मालिक और संस्थापक हैं, जो डेनवर, कोलोराडो में सबसे अधिक रेटेड सफाई एजेंसी है। उन्होंने 2012 में कोलोराडो यूनिवर्सिटी से BS की डिग्री प्राप्त की।
    Chris Willatt
    Alpine Maids, मालिक

    जब आप गैसकेट को साफ करें, तब फ़िल्टर को भी साफ करें। Alpine Maids के मालिक Chris Willatt, कहते हैं: "एक फ्रंट लोडर में, फ़िल्टर आम तौर पर मशीन के निचले-बाएँ कोने में होता है। लिंट और डिटर्जेंट के अवशेष साफ करने के लिए, महीने में एक बार, फ़िल्टर को साफ करें।"

  2. एक बार जब अपने गैसकेट को पीछे खींच लिया हो, तो रबर के बीच में फंसी कोई भी चीज़ के लिए चेक करें। नुकीले आइटम गैसकेट और वॉशिंग मशीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, अगर आप मशीन चला देते हैं तो। हमेशा कपड़े धोने से पहले, अपने कपड़ों की जेबों को देखें, और उसके आइटम को निकालें। सामान्य बाहरी आइटम में शामिल हैं: [१]
    • हेयर पिन
    • नाखून
    • सिक्के
    • पेपर क्लिप्स
  3. अगर आप गैसकेट में बाल देखें, तो इसका मतलब है की आपके कपड़ों के रेशे निकलने लगे हैं। अगर आपके घर में पालतू जानवर या लंबे बाल वाले लोग हैं, तो आपको बालों के लिए, गैसकेट को हफ्ते में एक या दो बार चेक करना चाहिए। अगर गैसकेट धूल भरा लगता है, तो आपको अपने वॉशर का दरवाजा कभी कभी बंद रखना चाहिए। उदाहरण के लिए, यदि आप का कुत्ता, लौंडरी रूम में रात भर रहता है, तो दरवाजे को बंद रखें।
    • गैसकेट के ऊपर धूल तब जमती है जब आपके ड्रायर या लौंडरी रूम से धूल या लिंट उड़ती हुई गैसकेट के ऊपर जा बैठती है। अपने लिंट ट्रैप को नियमित बदलकर, आप हवा में धूल के कणों को कम करें।
  4. अगर आपको काले धब्बे दिखाई पड़ें, तो आपकी वॉशिंग मशीन में फफूंदी मौजूद है। इसका मतलब है की गैसकेट, दो धुलाइयों के बीच में, ठीक से सूख नहीं पा रही है, या आपका साबुन बहुत ज्यादा अवशेष छोड़ता है। इस नमी से फफूंदी बढ़ती है। फफूंदी को हटाने के लिए, गैसकेट पर गर्म साबुन का पानी या मिलड्यू क्लीनर (mildew cleaner) को स्प्रे करें। क्लीनर को किसी साफ कपड़े या रैग (rag) से पोंछ कर साफ करें। [२]
    • अगर ज्यादा फफूंदी लगने से गैसकेट चिपचिपी हो गयी है, तो आपको कई कपड़े लग सकते हैं। तब तक स्प्रे करते और पोंछते रहें जब तक कपड़ा साफ सुथरा नहीं निकलता है।
  5. फफूंदी को मारने के लिए, खाली मशीन में एक कप ब्लीच डालकर गरम (hot) साइकल में चलाएं। आपको 1/2 कप ब्लीच, डिटर्जेंट या फ़ैब्रिक सॉफ्टनर के कंपार्ट्मेंट में भी डालना चाहिए जिससे सुनिश्चित हो सके की पूरी मशीन की सफाई हो जाए। साइकल के पूरा होने पर, बिना ब्लीच डाले हुए कुछ और साइकल चलाएं। इससे, इसके पहले की आप अपने कपड़े मशीन में धोएँ, आपकी मशीन से ब्लीच की महक निकल जाएगी। [३]
    • अगर मशीन चलाने के बाद, आपको फफूंदी के स्पॉट्स पर काला मोल्ड दिखाई पड़े, तो आपको दस्ताने और मास्क पहनने की जरूरत हो सकती है, जिसके बाद आप स्पॉट्स को ब्लीच सोल्युशन से स्क्रब कर सकते हैं। 10% से कम ब्लीच के सोल्युशन में एक टूथब्रश डुबाएँ, और फफूंदी को स्क्रब करें। [४]
भाग 2
भाग 2 का 3:

ड्रम को साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1/3 कप (74 ग्राम) बेकिंग सोडा को ड्रम के अंदर फैलाएँ (sprinkle): बेकिंग सोडा फफूंदी या गंदे कपड़ों की कोई दुर्गंध को हटाने में सहायता करेगा। दरवाजे को बंद करें। डिटर्जेंट ट्रे में दो कप (473 मिलीलीटर) सफ़ेद सिरका डालें। सिरके और बेकिंग सोडा से एक रीएक्शन होगा जो आपकी वॉशिंग मशीन के ड्रम को साफ कर देगा। [५]
    • अपनी मशीन के साथ आई हुई निर्देश पुस्तिका को हमेशा, विशेष सफाई के निर्देशों के लिए, चेक करें।
  2. अपनी वॉशिंग मशीन को क्लीनिंग साइकल (यदि यह ऑप्शन उपलब्ध है) को करने के लिए सेट करें। अगर नहीं, तो उसे सामान्य वॉश के लिए सेट करें। अधिक-तापमान वाले वॉश को चुनें जिससे बेकिंग सोडा और सिरके को अच्छे से रीएक्ट करने का मौका मिले। मशीन को पूरे वॉश और रिंस साइकल से चलने दें। [६]
    • अगर आपके हाइ-एफीश्यंसी वाशर में क्लीनिंग साइकल है, तो ओनर मैनुयल (owner manual) में विशिष्ट निर्देश होंगे की कब बेकिंग सोडा और सिरका डाला जाए।
  3. एक बहुत गंदे हाइ-एफीश्यंसी वाशर में पड़े दाग-धब्बों को हटाएँ: अगर आप की मशीन बहुत बदबूदार है और आपको लगता है की ड्रम के अंदर फफूंदी उग रही है, तो ब्लीच के साथ एक साइकल चलाएं। दो कप (473 मिलीलीटर) ब्लीच को ब्लीच डिस्पेंसर में डालें। एक वॉश और रिंस साइकल चलाएं। मशीन को पूरी तरह से रिंस करने के लिए, ड्रम में बिना कुछ डाले, एक और रिंस साइकल चलाएं।
    • कभी भी बेकिंग सोडा, सिरका और ब्लीच के साथ साइकल ना चलाएं। इनसे खतरनाक रीएक्शन हो सकता है जो आपकी मशीन को नुकसान पहुंचा सकता है।
  4. डिटर्जेंट डिस्पेंसर पैनल को निकालें और साफ करें: डिटर्जेंट डिस्पेंसर पैनल को, पॉप-ऑफ कर, निकालें और गरम पानी में भिगोएँ। पैनल को निकालकर उसपर ऑल-पर्पस (all-purpose) क्लीनर से स्प्रे करें। पोंछ कर साफ करें और वापस, पॉप-इन करके, अपनी जगह पर लगाएँ।
    • अगर आपकी मशीन में एक फ़ैब्रिक सॉफ्टनर डिस्पेंसर है, तो आपको उसका पैनल भी साफ करना और पोंछना चाहिए।
  5. एक साफ कपड़े या रैग पर ऑल-पर्पस क्लीनर स्प्रे करें। अपनी वॉशिंग मशीन की सभी बाहरी सतहों को पोंछे। आप बाहर लगे हुए लिंट, धूल, और बाल को पोंछ कर साफ कर देंगे।
    • मशीन के बाहरी हिस्से को साफ रखने से आप धूल और गंदगी को मशीन के अंदर जाने से रोक पाएंगे।
भाग 3
भाग 3 का 3:

फ्रंट लोड वॉशर की देखभाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसा डिटर्जेंट खरीदें जो विशेषकर हाइ-एफीश्यंसी (HE) मशीन के लिए ही बनाया गया हो। आपको सही मात्रा में ही HE डिटर्जेंट (और फ़ैब्रिक सॉफ्टनर) का प्रयोग करना चाहिए। अगर आप जरूरत से अधिक डिटर्जेंट का प्रयोग करेंगे, तो डिटर्जेंट आपके कपड़ों पर और आपकी मशीन पर इकठ्ठा हो जाएगा। [७]
    • डिटर्जेंट के इकठ्ठा होने से, बदबू आएगी और इससे फफूंदी उग सकती है।
  2. अपने साफ, नम कपड़ों को, ड्रायर में डालने से पहले, वॉशिंग मशीन में घंटों पड़ा ना रहने दें। HE वॉशर में में, टॉप लोड मॉडेल की तुलना में, फफूंदी और बदबू जल्दी आने लग जाती है। [८]
    • अगर आप गीली लौंडरी का लोड (ड्रायर में) स्विच (डाल) नहीं कर पा रहे हैं, तो कम से कम दरवाजे को खोल दीजिये जिससे नमी, वॉशिंग मशीन में, पूरी तरह से कैद ना हो जाए।
  3. कपड़े धोने के दो अवसरों के बीच में, गैसकेट को सुखाएँ: आदर्श रूप में, हर बार कपड़े धोने के बाद, आपको एक पुरानी तौलिया लेनी चाहिए और गैसकेट के आसपास के इलाके को पूरी तरह पोंछना चाहिए। लक्ष्य है गैसकेट से पूरी नमी को निकालना जिससे फफूंदी ना उग सके। धुलाई के बाद, दरवाजे को हल्का सा खुला रखें, जिससे नमी भाप बनकर उड़ जाए। [९]
    • आपको दरवाजे का अंदरूनी हिस्सा भी सुखाना चाहिए, विशेषकर अगर आप दरवाजे को बंद रखते हैं।
  4. यद्यपि आपकी आदत होनी चाहिए की डिटर्जेंट डिस्पेंसर पैनल या ट्रे को नियमित साफ किया जाए, परंतु इसकी आदत जरूर डालें की हर वॉश साइकल के बाद, कम से कम, उसे आप बाहर निकालेंगे। डिस्पेंसर ट्रे को बाहर निकालें और हवा में सूखने दें। इससे हवा मशीन के अंदर भी घूमेगी जिससे फफूंदी के उगने में रोक होगी।
    • अगर आपकी आदत हर वॉश साइकल के बाद, डिस्पेंसर ट्रे को निकालने की है, तो आप उस पर धब्बों के लिए देख सकते हैं, जिन्हें साफ करने की जरूरत होगी।

चीज़ें जिनकी आपको जरूरत होगी

  • साफ कपड़े (रैग)
  • टूथब्रश
  • ब्लीच
  • टॉवल (तौलिया)l
  • रबर के दस्ताने

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,५०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?