आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फ्लीस (fleece) मनुष्य द्वारा बनाया गया एक ऊन जैसी बनावट वाला नरम और गरम मटेरियल है। आमतौर पर इसे पॉलिएस्टर से बनाते हैं लेकिन कभी-कभी इसमें कुछ नेचुरल फाइबर्स भी मिलाये जाते हैं। प्लास्टिक को रीसायकल करके भी फ्लीस बनाया जाता है जो एको-फ्रेंडली और सस्ता होता है। संभव है कि फ्लीस टाई ब्लैंकेट्स (fleece tie blankets) और थ्रो ब्लैंकेट्स (छोटे पीसिस जो सोफे वगैरह पर डाले जाते हैं) हमेशा आपका ध्यान आकर्षित करती हों और नरम, गरम, व आरामदेह होने के कारण आपको बहुत पसंद हों। अगर ऐसा है तो आप उन्हें बाज़ार से खरीदने के बजाय घर में खुद क्यों न बनाएं? ये विकीहाउ आर्टिकल आपको उन्हें बनाने का तरीका सिखाएगा।

  1. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    आप दो भिन्न पैटर्न वाले फ्लीस या एक दूसरें से मैच करने वाले दो अलग-अलग रंगों की प्लेन फ्लीस ब्लैंकेट्स यूज़ कर सकती हैं। नहीं तो, एक साइड में पैटर्न वाला फ्लीस और दूसरी साइड में एक प्लेन रंग का फ्लीस इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • आप अलग-अलग कॉम्बिनेशन्स आजमा कर देखें। कई बार ऐसा लगता है कि दो खास पैटर्न्स एक दूसरे के साथ मैच नहीं करेंगे लेकिन असल में वे साथ में काफी अच्छे लगते हैं। जब तक आप खुद उनको मैच करके नहीं देखेंगी आप ये पता नहीं कर पाएंगी कि कौन सा कॉम्बिनेशन अच्छा लगेगा।
  2. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    1.3 m के फ्लीस से एक सामान्य साइज़ की थ्रो ब्लैंकेट बना सकती हैं और 2.3 m से 2.7 m (2.5 – 3 yards) की एक अच्छी ट्विन साइज़ ब्लैंकेट (66” x 90” या 167.64 cm x 228.6 cm) बनाई जा सकती है। [१]
  3. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    आप उसे इस तरह फैलाकर रखें कि उसकी ज्यादा नरम या ज्यादा ब्राइट रंग वाली साइड बाहर की ओर हो। आप दोनों पीसिस के जितने हिस्से को फ्लैट बिछायेंगे उतने हिस्से में उनके एक एंड और साइड्स को एक दूसरे से मैच करना चाहिए। [२] अगर ज़रूरत हो तो कपड़े को थोड़ा सा ट्रिम करें। [३]
    • आपके पास मटेरियल को फ़ैलाने के लिए कितनी जगह है उसे ध्यान में रखें। अगर पूरे मटेरियल को फ़ैलाने के लिए काफी जगह न हो या आप फर्श पर सब जगह क्रॉल न करना चाहें तो एक किचन की टेबल या कोई दूसरी ऊँची जगह यूज़ करें और उसके मुताबिक फ्लीस को काटने और बांधने का काम करें।
  4. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    आप टाईस बनाने के लिए कट्स को कैसे नापेंगे, इसके बारे में सोचें: उन्हें एकदम सटीक होने की ज़रूरत नहीं है। रोएं या नैप की विपरीत दिशा में (आमतौर पर छोटा वाला एंड) काटते समय आपको स्ट्रिप्स को थोड़ा ज्यादा लंबा (करीब 4” - 5” या 11 cm – 14 cm) रखना चाहिए। लंबी साइड्स पर आपको उन्हें थोड़ा कम लंबा (करीब 2.5" -3" या 7 cm – 9 cm) काटना चाहिए क्योंकि वे बांधते समय उतना ज्यादा नहीं खिंचती हैं।
  5. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    एक कैंची से दोनों कोनों पर से दो आयत या रेक्टैंगल काटें (टिप्स देखें): ध्यान रखें कि आप काटते समय फ्लीस के दोनों पीसिस को साथ में काटें। [४]
    • नापने के लिए रेक्टैंगल के शेप वाली कोई चीज इस्तेमाल करें। अगर आपको रूलर पर बने हुए निशानों को देखने में परेशानी होती है तो आप कोनों और स्ट्रिप्स को काटने के लिए एक सही नाप (उदाहरण के तौर पर, 3” x 5” या 9 cm x 14 cm) का कार्ड काटकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे कोने बराबर से कटेंगे और एक सी नाप वाली स्ट्रिप्स बनेंगी।
  6. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    हर कोने पर, सामने वाले एंड, और साइड्स में जहाँ तक मटेरियल फ्लैट बिछा हुआ है, करीब 1” (2.5 cm) लंबी स्ट्रिप्स काटें।
    • ये ज़रूरी नहीं है कि सब स्ट्रिप्स एकदम बराबर नाप की हों, लेकिन उनकी नाप करीब-करीब एक सी होनी चाहिए। जब प्रोडक्ट रेडी हो जायेगा तो उनके बीच में अगर छोटे-मोटे अंतर होंगे तो वे दिखाई नहीं देंगे। [५]
    • अगर आप उनको आसानी से नापना चाहती हैं तो उनकी चौड़ाई नापने के लिए अपना अंगूठा इस्तेमाल करें। यदि आपकी उंगलियाँ बड़ी हैं तो आप अपने अंगूठे की चौड़ाई को यूज़ करें, अगर आपकी उंगलियाँ छोटी हैं तो आप अपनी उंगली की टिप से पहले पोर (knuckle) तक नाप सकती हैं।
  7. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    एक साधारण गांठ बांधकर नीचे के लेयर को ऊपर के लेयर के साथ जोड़ें।
  8. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    अगर आपकी उंगलियाँ कमजोर हैं या आर्थराइटिस (arthritis) की वजह से आपको गांठ को कसने में परेशानी हो तो आप एक हाथ से दो बंधी हुई स्ट्रिप्स के एक एंड को पकड़ें और दूसरे हाथ की उंगलियों को ऊपर स्लाइड करके गांठ को धक्का दें और कसें।
  9. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    इसके बाद, इसी तरह से सामने वाले एंड के दोनों कोनों के बीच में जो स्ट्रिप्स हैं उन्हें बांधें: अगर फ्लीस थोड़ा सा सिकुड़ जाये तो आप चिंता न करें।
  10. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    अपने हाथों से मटेरियल को फैलाएं और स्मूद करें ताकि वह फिर से सतह पर फ्लैट हो जाये।
  11. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    ब्लैंकेट की दोनों लंबी साइड्स में जो स्ट्रिप्स हैं उन्हें बांधें: ज़रूरत हो तो मटेरियल को फैलाकर फ्लैट करें। [६]
  12. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    फ्लीस को नीचे की ओर खिसकाएँ ताकि आप मटेरियल के बाकी हिस्से को फ्लैट बिछा सकें (ज़रूरत हो तो उसे ट्रिम करें)। #6 से #8 तक की स्टेप्स को दोहराएं ताकि ब्लैंकेट का करीब 2/3 हिस्सा बंध जाये।
  13. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    फिर उसे फैलाएं ताकि उसका दूसरा एंड सतह पर फ्लैट बिछा हो।
  14. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    स्टेप #5 से दोहराते जाएँ जब तक सारी ब्लैंकेट पूरी हो जाये।
    • आप नोट करें कि छोटी-मोटी कमियां कितने अच्छे से पैटर्न के साथ ब्लेंड हो जाती हैं।
    • ब्लैंकेट को फोल्ड करें और एक गिफ्ट बैग (टिप्स देखें) में रखें और हैंडल्स को एक रिबन से साथ में बांधें।
    • आप उसे किसी ऐसी व्यक्ति को दें जो उसकी कद्र करे या अपने को दें और उसे अच्छे से यूज़ करें।
  15. Watermark wikiHow to एक फ्लीस टाई ब्लैंकेट बनाएं (Make a Fleece Tie Blanket)
    आपका काम पूरा हो गया है।

सलाह

  • ये ज़रूरी नहीं है कि कट्स एकदम सीधे होंगे तभी सुंदर लगेंगे, लेकिन वे सीधे और कम टेढ़े-मेढ़े हों तो ज्यादा बेहतर है इसलिए आराम से काम करें।
  • अगर आपके हाथों में दर्द हो तो आप ब्लैंकेट बनाने का काम शुरू करने से पहले उनको गुनगुने पानी में कुछ मिनटों के लिए डुबो सकती हैं।
  • अक्सर लोग सोचते हैं कि अगर वे इंस्ट्रक्शन्स को एकदम सही तरीके से फॉलो नहीं करेंगे तो वे प्रोजेक्ट को नहीं बना सकेंगे। अच्छी बात ये है कि ये प्रोजेक्ट बहुत उदार है और इसमें सब भूलें माफ हो जाती हैं।
  • पैटर्न चुनते समय, आप जिस व्यक्ति को ब्लैंकेट गिफ्ट करने जा रही हैं उसकी पसंद को ध्यान में रखें और उसके अनुसार पैटर्न चुनें। उदाहरण के तौर पर, आप उनको एक ऐसी ब्लैंकेट दे सकती हैं जिसके ऊपर उनकी पसंद की स्पोर्ट्स टीम, पसंदीदा कार्टून, मूवी के पात्र, डॉग्स, या कैट्स के पैटर्न बने हों। नहीं तो, कोई ऐसी ब्लैंकेट दें जो उनके बेडरूम या लिविंग रूम के रंगों की स्कीम से मैच करती हो।
  • अगर आपको फ्लीस के दोनों पीसिस को सतह पर फ्लैट रखने में परेशानी हो और नीचे के मटेरियल को एकत्र होने से से रोकना हो तो आप दो डिनर प्लेट्स यूज़ कर सकती हैं। आप पहले नीचे वाले पीस को फ्लैट रखने के लिए प्लेट्स को उसके ऊपर रखें और ऊपर वाले पीस को बिछाएं, फिर प्लेट्स को ऊपर वाले पीस पर रखें ताकि जब आप काटें तो मटेरियल इधर-उधर स्लाइड न करे।
  • पक्का करें कि आपने जो गांठें बांधी हैं वे टाइट हैं। ऐसे उनको आसानी से दोबारा बांधा जा सकता है लेकिन जब आप उसे किसी को गिफ्ट जैसे देंगी तो गांठें ठीक से बंधी रहें तो ज्यादा अच्छा है।
  • अगर मटेरियल को काटने में परेशानी हो तो आप सामान्य सिलाई के लिए इस्तेमाल करी जाने वाली कैंची के बजाय किचन की पोल्ट्री शियर्स (poultry shears) यूज़ करें। आप कोई भी कैंची इस्तेमाल कर सकती हैं, केवल इतना ध्यान रखें कि उसकी धार तेज़ हो।
  • अगर आप एक एनवायरनमेंट फ्रेंडली ऑप्शन इस्तेमाल करना चाहें तो गिफ्ट बैग और रिबन की जगह किसी स्टोर से एक रीयूजेबल बैग और रंगीन स्ट्रिंग लेकर यूज़ करें।
  • अगर दुकान में किसी खास पैटर्न का स्टॉक उपलब्ध न हो तो आप दुकानदार को उसे ऑर्डर करके कहीं और से मंगवाने के लिए कह सकती हैं। लेकिन इसके लिए आपको कम से कम दो हफ्तों के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है।

चेतावनी

  • ध्यान रखें कि आप जितने फ्लीस खरीदें सबके नैप, वजन, या क्वालिटी एक से हों । अगर उनकी क्वालिटी भिन्न (आप उनके प्राइस से अनुमान लगा सकती हैं, लेकिन अगर आपको संदेह हो तो दुकानदार से पूछें) होगी तो वे बांधते और धोते समय अलग-अलग तरह से फैलेंगे या सिकुड़ेंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • जितनी बड़ी ब्लैंकेट बनानी है उतना फ्लीस लें
  • काम करने के लिए एक ऐसा स्थान जो कम से कम कपड़े के सबसे छोटे हिस्से के बराबर चौड़ा हो
  • एक रूलर या सही नाप के बराबर कटा हुआ कार्ड
  • कार्ड पर सही नाप मार्क करने के लिए एक पेंसिल या पेन
  • एक तेज़ कैंची
  • पर्याप्त आत्मविश्वास और धैर्य
  • दो डिनर प्लेट्स – वैकल्पिक
  • एक गिफ्ट बैग या रीयूजेबल बैग - वैकल्पिक
  • रिबन या रंगीन स्ट्रिंग - वैकल्पिक

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?