आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक क्लौग्ड (clogged) (बंद ड्रेन वाला) बाथटब बहुत निराशाजनक होता है, विशेषकर तब, जब आप शावर में कूदना चाहते हैं या नहाना चाहते हैं। सौभाग्य से, आपको अपनी समस्या के निदान के लिए, प्लंबर को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे कई तरीके हैं जिससे आप, अपने घर में रखे हुए या स्टोर में मिलने वाले, प्रॉडक्ट की सहायता से, स्वयं ही बाथटब को अनक्लौग (unclog) कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

ड्रेन क्लौ (Drain Claw) का प्रयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्ट्रेनर, जो ड्रेन के भीतर या ऊपर स्थित होता है, के नीचे आम तौर पर बाल और साबुन की गंदगी इकट्ठा हो जाती है। हालांकि ज़्यादातर स्ट्रेनर को हाथ से (manually) निकाला जा सकता है, कुछ में स्क्रू लगे होते हैं, जिन्हे निकालने की भी जरूरत होगी। स्क्रू को सही स्क्रूड्राईवर से निकालें।
    • अगर आपको यह पता नहीं है कि किस टाइप के स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करना चाहिए, तो स्क्रूड्राईवर को स्क्रू हेड (screw head) से मिलाएँ। [१]
    • स्क्रूड्राईवर के हेड की शेप और साइज़, स्क्रू पर आसानी से फिट होनी चाहिए।
    • स्ट्रेनर के चारों ओर के स्क्रू को घुमाएं, जब तक की सभी ढीले न हो जाएँ। फिर, ड्रेन को अनक्लौग करते समय, स्क्रू को एक सुरक्षित स्थान में रखें।
  2. कुछ ड्रेनों में, स्ट्रेनर की जगह, टब स्टौपर्स होते हैं, जो भी ड्रेन के भीतर होते हैं: इन्हें निकालना आसान होता है क्योंकि इनमे स्क्रू नहीं लगे होते हैं। स्टौपर को घुमाकर उठाएँ और सरलता से निकालें। [२]
  3. स्ट्रेनर और स्टौपर के आस-पास इकट्ठा हुई गंदगी को निकालें: समय के अंतराल में, स्ट्रेनर और स्टौपर के ऊपर बहुत गंदगी इकट्ठा हो सकती है। बालों और साबुन की गंदगी को साफ करें; इस पर निर्भर करते हुए कि वे कितने गंदे हुए हैं, आपको स्ट्रेनर और स्टौपर को स्क्रब करना पड़ सकता है।
  4. जब ड्रेन स्टिक दूर तक अंदर डाली जाती है, तो वह ड्रेन ट्रैप, जो ड्रेन का घुमावदार हिस्सा होता है, से टकराएगी। [३] इस ड्रेन ट्रैप के भीतर से ड्रेन स्टिक को डालते रहें। स्टिक फ्लैक्सिब्ल (flexible) होती है और वह मुड़ जाएगी।
  5. क्लौ में बहुत सारे, एक दूसरे में फँसने वाले, छोटे हुक होते हैं, इसलिए वह बाल को फंसा कर पकड़ लेगा और आपको गंदगी को बाहर निकालने देगा। अगर आप भविष्य में उसका प्रयोग करना चाहते हैं, तो ड्रेन स्टिक से गंदगी को साफ करें। चूंकि बाल और साबुन कि गंदगी कुछ ही महीनों में इकट्ठा हो जाती है, इसलिए ड्रेन स्टिक रखना आपके काम आता है।
  6. बाथटब को यह देखने के लिए टेस्ट करें कि क्या वह अनक्लोग्ड है: पानी अब ड्रेन से ठीक तरीके से निकालना चाहिए। अगर यह तरीका काम नहीं करता है, तो दूसरा तरीका ट्राई करें।
  7. कवर या स्टौपर को उसी तरीके से वापस लगाएँ जैसा आपने उन्हें खोला था: अगर ड्रेन क्लौ ने काम कर दिया है, तो आप अपने स्ट्रेनर या स्टौपर को वापस लगा सकते हैं। स्ट्रेनर को ड्रेन के ऊपर वापस स्क्रू करना पड़ेगा, जबकि आप स्टौपर को वापस ड्रेन में अपनी जगह रख सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

केमिकल ड्रेन क्लीनर्स का प्रयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. केमिकल ड्रेन क्लीनर, पोटैशियम हाइड्रोक्साइड (potassium hydroxide) या सल्फ्यूरिक एसिड (sulfuric acid) जैसे केमिकल्स से, ड्रेन को अनक्लौग करते हैं। [४] ठीक से प्रयोग करने पर, वे अधिकतर ड्रेन क्लौग्स को खोल देंगे। एक ड्रेन क्लीनर प्रकार को अपने स्थानीय हार्डवेयर या डिस्काउंट डिपार्टमेंट स्टोर से खरीदें।
    • सुनिश्चित करें कि प्रॉडक्ट आपके सिस्टम के लिए बना है; क्लीनर के पीछे, यह लिखा होगा कि किस प्रकार के पाइप के लिए यह उपयुक्त है।
    • बाथटब के लिए विषेशरूप से बने प्रॉडक्ट को खरीदें।
    • अगर आप उलझन में हैं कि क्लीनर्स कहाँ रखे हैं या किस क्लीनर को लिया जाए, तो किसी कर्मचारी से सहायता मांगें।
  2. क्लीनर के पीछे दिये हुए निर्देशों (instructions) को पढ़ें: यह उत्पादक (manufacturer) के दिये हुए निर्देश हैं, और प्रत्येक ड्रेन क्लीनर में इनमे थोड़ा फर्क होता है। कुछ आपको सुरक्षात्मक गोग्ग्ल्स (चश्मे) (protective goggles) पहनने को कहेंगे, लिकुइड (liquid) की केवल निश्चित मात्रा डालने को कहेंगे, और इस प्रकार आगे भी। पीछे दिये गए निर्देशों को पढ़ना, केमिकल ड्रेन क्लीनर के सुरक्षापूर्वक इस्तेमाल करने के लिए, बहुत महत्वपूर्ण है।
  3. बाथटब में बचे हुए पानी को निकालने के लिए, आपको एक बाल्टी या बड़ा कप इस्तेमाल करना पड़ सकता है।
  4. बाथटब की ड्रेन में उचित मात्रा में क्लीनर डालें: उदाहरण के लिए, Drano की आवश्यकता है कि आप आधी बोतल (32 आउंस) क्लौग्ड ड्रेन में डालें। दूसरी तरफ, Crystal Lye Drain Opener केवल 1 बड़ी चम्मच (टेबलस्पून) डालने के लिए कहता है। सावधान रहें कि बोतल को खोलते समय या ड्रेन में केमिकल डालते समय, वह छलक न जाए।
    • किसी भी छलकाव (spill) को तुरंत साफ करें।
    • केमिकल्स का उपयोग करते समय हमेशा दस्ताने पहनें।
  5. कई क्लीनर कहते हैं कि 15-30 मिनट समुचित होंगे, इसलिए केमिकल को इतने समय तक ड्रेन में रहने दें। समय को ठीक से नापने के लिए, एक टाइमर (timer) को सेट करें।
  6. जब आपने 15-30 मिनट इंतज़ार कर लिया, हो तो ड्रेन को काम करना चाहिए। बाथटब में ठंडे पानी के नल को खोलें, और पानी को ड्रेन में, अविलंब, गायब हो जाना चाहिए।
  7. अगर ड्रेन साफ नहीं हुई है, तो किसी प्रॉफेश्नल प्लंबर से संपर्क करें: विभिन्न केमिकल्स को मिलाना खतरनाक हो सकता है, इसलिए दूसरे केमिकल को मत ट्राई करें अगर पहला केमिकल, बाथटब की ड्रेन से, निकल न गया हो। इस समय, आपको किसी प्रॉफेश्नल प्लंबर को सहायता के लिए बुलाना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 5:

बेकिंग सोडा का प्रयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप पाएंगे कि बाल और साबुन के अवशेष (residue), स्ट्रेनर या स्टौपर, जो ड्रेन के भीतर या ऊपर है, के नीचे इकट्ठा हो सकते हैं। स्ट्रेनर को स्थान पर रखने के लिए लगे स्क्रू को खोलें, और स्टौपर को घुमाकर और उठाकर बाहर निकालें। [५] इकट्ठे हुए कोई बाल या गंदगी को स्क्रब करें।
  2. केतली को ऊपर तक पानी से भरें, क्योंकि इसका कोई मापदंड नहीं है कि आपको कितना पानी इस्तेमाल करना चाहिए। पानी को उबलने दें। अगर आपके पास चाय की केतली नहीं है तो आप एक बड़ा पॉट भी ले सकते हैं।
  3. इससे ड्रेन तुरंत अनक्लौग हो सकती है। गरम पानी को छलकने से रोकने के लिए याद रखें, क्योंकि यह आपको जला सकता है। अब बाथटब को, यह देखने के लिए कि क्या वह सही से ड्रेन कर रहा है, चालू करें।
  4. ¼ कप बेकिंग सोडा और 1 कप सफ़ेद सिरके (white vinegar) को ड्रेन में डालें: [६] अगर ड्रेन में गरम पानी डालने से वह अनक्लौग नहीं हुई है, तो ज्यादा गंदगी निकालने के लिए, बेकिंग सोडा और सिरके का प्रयोग करें।
  5. बेकिंग सोडा और सिरके को 15-20 मिनट तक रहने दें। समय का ध्यान रखने के लिए, टाइमर का प्रयोग करें।
  6. एक बार फिर, केतली को पानी से भरें और उबालें।
  7. पानी बेकिंग सोडा और सिरके के साथ रिएक्ट करके ड्रेन को अनक्लौग कर देगा। बाथटब को टेस्ट करें कि क्या, इस तरीके नें, ड्रेन को अनक्लौग कर दिया है, और अगर यह तरीका काम नहीं किया हो, तो अन्य तरीका अपनाएं। बेकिंग सोडा और सिरके के प्रयोग में किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है और आम तौर पर छोटे क्लौग्स के लिए काम करता है, इसलिए यह हर बार काम नहीं कर सकता है।
विधि 4
विधि 4 का 5:

टॉइलेट प्लंजर का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्ट्रेनर या स्टौपर को, कोई भी गंदगी निकालने के लिए, स्क्रब करें: उचित स्क्रूड्राईवर से, स्ट्रेनर को अपने स्थान पर रखने के लिए लगे स्क्रू को हटाएँ। स्टौपर को निकालने के लिए, उसे घुमाकर उठाएँ। बाल और साबुन की कोई गंदगी को निकालने के लिए, स्ट्रेनर और स्टौपर को स्क्रब करें।
  2. आप बाथटब को इतना ही पानी भरना चाहेंगे जिससे प्लंजर डूब जाए; पानी से ही प्लंजर का सक्शन (suction) बनता है। [७]
  3. प्लंजर को, ड्रेन में किसी भी रुकावट को, सक्शन से निकालने के लिए, प्रयोग करें: प्लंजर के बाउल को ड्रेन के ऊपर रखें, और तेजी से दबाये और खींचें। [८] आपको यहाँ कुछ बल प्रयोग करना पड़ेगा, और सावधान रहें—आप के ऊपर बौछार (splash) आ सकती है। अधिक संभावना है कि जब आप ड्रेन की प्लंजिंग कर रहे होंगे, तो गंदा पानी और गंदगी उसमे से बाहर निकलेगी।
    • करीब 10 प्लंजेस (plunges) के बाद, यह देखने के लिए चेक करें कि क्या ड्रेन से गंदा पानी और गंदगी बाहर आ रही है।
    • अगर ड्रेन से कुछ नहीं निकल रहा है, तो ज्यादा बल लगाने पर विचार करें।
    • तब तक प्लांज करते रहें जबतक प्लंजर हटाने पर पूरा पानी न निकल जाए।
    • अगर ड्रेन से कोई रुकावट नहीं निकल रही है, तो अन्य तरीके के प्रयोग की आवश्यकता हो सकती है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

स्ट्रेनर और स्टौपर की सफाई

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्ट्रेनर और स्टौपर पर गंदगी का जमाव अधिकतर ड्रेनेज को धीमा कर देता है। स्ट्रेनर के आसपास लगे स्क्रू को उपयुक्त स्क्रूड्राईवर से निकालें। फिर, स्ट्रेनर को साफ करते समय, स्क्रू को किसी सुरक्षित स्थान में रखें। स्टौपर को निकालना आसान होता है, क्योंकि वे स्क्रू से नहीं लगे होते हैं, इसलिए स्टौपर को बस घुमाकर और उठाकर निकालें। [९]
    • अधिकतर बाथटब ड्रेन में, या तो स्ट्रेनर होता है या स्टौपर।
    • यह तरीका आम तौर पर छोटे क्लौग्स में ज्यादा प्रभावशाली होता है, इसलिए यदि आपकी ड्रेन बहुत बुरी तरह क्लौग्ड है, तो यह उतना प्रभावशाली नहीं होगा।
  2. स्ट्रेनर और स्टौपर के आस-पास ज्यादा गंदगी को साफ करें: स्ट्रेनर या स्टौपर पर बहुत सारी गंदगी इकट्ठा हो सकती है। बाल और साबुन की गंदगी को साफ करें; आपको स्ट्रेनर और स्टौपर को स्क्रब करना पड़ सकता है।
  3. कवर या स्टौपर को उसी प्रकार से वापस लगाएँ जैसे आपने निकाला था: स्ट्रेनर को, ड्रेन के ऊपर, दोबारा स्क्रू से कसना पड़ेगा, जबकि स्टौपर को बस ड्रेन में वापस रख सकते हैं।
  4. बाथटब को खोल कर देखे कि क्या ड्रेन अब सामान्य काम कर रही है। अगर नहीं, तो आपको दूसरा तरीका इस्तेमाल करना पड़ेगा।

टिप्स

  • ड्रेन पर काम करते समय रबर के दस्ताने पहनें।
  • कई केमिकल्स को एक साथ मिलाने से बचें। यह खतरनाक हो सकता है।
  • ड्रेन-क्लौ के स्थान पर एक सीधी-की-हुई-क्लिप का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन इसको संभालना थोड़ा कठिन होता है।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • टॉइलेट प्लंजर (toilet plunger)
  • बाल्टी
  • स्क्रूड्राईवर
  • ड्रेन स्टिक (drain stick)
  • बेकिंग सोडा
  • सिरका (vinegar)
  • नमक
  • ठंडा पानी
  • केमिकल क्लीनर (chemical cleaner)
  • रबर के दस्ताने (Rubber gloves)
  • केतली (kettle)

चेतावनी

  • अगर आप लिकुइड ड्रेन क्लीनर (liquid drain cleaner) का प्रयोग कर रहे हैं, और ड्रेन फिर भी क्लौग्ड (clogged) है, तो अपने प्लंबर को बताना सुनिश्चित करें, जिससे वह उचित सावधानियाँ ले सकें।
  • अगर आपको लिकुइड ड्रेन क्लीनर का प्रयोग करना ही पड़ता है, तो नहाने के पहले कुछ घंटे रुकें। ड्रेन क्लीनर के अवशेष, ड्रेन से ऊपर आकर, आपके बाथटब के पानी में मिल सकता है। इसलिए, ड्रेन को साफ पानी से, अच्छी तरह फ्लश करें।
  • कोई भी लिकुइड ड्रेन क्लीनर का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें। उनमे केमिकल होते हैं जो आपकी त्वचा को जला सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अगर आपका बाथटब ड्रेन क्लॉग्ड है या उसमें कुछ अटक गया है, तो उसे आसानी से निकाला जा सकता है। ज़्यादातर, ड्रेन में बालों और दूसरे कचरे के जमने की वजह से बाथटब क्लोग हो जाता है। उसे खोलने के लिए, टब ड्रेन स्टॉपर के स्क्रू को खोलकर शुरुआत करें। आपके स्टॉपर के टाइप के अनुसार, आप ऐसा उसे अपने हाथ से या एक स्क्रूड्राईवर की मदद से घुमाकर कर सकते हैं। जैसे ही आप उसे खोल लें, फिर एक चिमटे या इसी तरह की किसी दूसरी चीज के नुकीले हिस्से का इस्तेमाल करके ड्रेन से कचरे को निकाल लें। आप चाहें तो इस काम के लिए एक मेटल के हैंगर के मुड़े हुए हिस्से का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आपको स्टॉपर में अंदर तक कोई कचरा नहीं मिला, तो हो सकता है कि वो ड्रेन में ज्यादा गहराई पर हो। उस तक पहुँचने के लिए, टब की ओवरफ़्लो प्लेट के स्क्रू को खोल लें और उसे, उससे जुड़े स्टॉपर और कड़ी के साथ में बाहर खींच लें। स्टॉपर और कड़ी में लगे कचरे को साफ कर दें, फिर बचे रह गए कचरे को निकालने के लिए ड्रेन में पानी डाल दें। अगर आपका बाथटब अभी भी क्लॉग्ड है, तो आप ड्रेन को प्लंज इस्तेमाल करके देख सकते हैं। अगर आपने पहले से ओवरफ़्लो प्लेट को नहीं हटाया है, तो उसे अभी निकाल दें और फिर ड्रेन को प्लंज करते समय हवा को निकलने से रोकने के लिए खुले भाग में एक कपड़ा भर दें। फिर, प्लंजर के ऊपरी हिस्से को ड्रेन पर रख दें और जब तक पानी ड्रेन होना न शुरू हो जाए, तब तक प्लंज करते रहें। आप चाहें तो एक दूसरे विकल्प के रूप में बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ड्रेन में ½ कप या 90 g बेकिंग सोडा डालें, उसके बाद 1 कप या 240 ml विनेगर डालें। ड्रेन को ढँक दें और उसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर, क्लोग को बाहर निकालने के लिए, उसमें गरम पानी डाल दें। अगर इस मेथड से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, तो फिर आपकी परेशानी को हल करने के लिए टॉयलेट प्लंजर या केमिकल ड्रेन क्लीनर का इस्तेमाल करना सीखने के लिए पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?