आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आयरन (iron) और निकल (nickel) जैसी लौहचुंबकीय धातुओं (ferromagnetic metals) को चुंबकीय क्षेत्रों अर्थात मैग्नेटिक फील्ड्स (magnetic fields) के संपर्क में लाकर चुंबक या मैगनेट बनाया जाता है। जब उन मेटल्स को एक खास तापमान तक गर्म करते हैं तो वे हमेशा के लिए चुंबकीय बन जाते हैं। उन्हें अस्थायी रूप से चुंबकीय बनाने के भी कई तरीके हैं जिनको आप सुरक्षित रूप से घर पर आजमा सकते हैं। यहाँ पर आप तीन तरह के मैगनेट बनाना सीखेंगे - पेपर क्लिप मैगनेट, एलेक्ट्रोमैगनेट (electromagnet) और मैगनेट जिसे आप एक कंपास जैसे यूज़ कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक पेपर क्लिप (Paper Clip) मैगनेट बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप एक पेपर क्लिप जैसे मेटल के छोटे से टुकड़े और एक फ्रिज के मैगनेट के साथ एक साधारण अस्थायी मैगनेट बना सकते हैं। आप इन दोनों चीजों को लें। इसके अलावा, उससे भी छोटा मेटल का कोई पीस लें जैसे कि एक छोटी सी कील या कान की बाली।
    • आप भिन्न साइज़ के पेपर क्लिप्स यूज़ करके देखें। कोटिंग वाले (coated) और बिना कोटिंग वाले (uncoated) पेपर क्लिप्स को भी आजमायें।
    • अलग-अलग साइज़ और मेटल की बनी छोटी-छोटी चीजों को एकत्र करें ताकि आप देख सकें कि कौन सी चीजें पेपर क्लिप में चिपकेंगी।
  2. Watermark wikiHow to एक मैगनेट बनायें (Make a Magnet)
    रब करते समय उसे आगे-पीछे ले जाने की जगह एक दिशा में ही मूव करें। उसे उतनी ही तेज़ी से रब करें जैसा कि आप माचिस जलाते समय करते हैं। आप पेपर क्लिप को मैगनेट से जल्दी-जल्दी 50 बार रब करें। [१]
  3. Watermark wikiHow to एक मैगनेट बनायें (Make a Magnet)
    क्या वह छोटा पीस पेपर क्लिप से चिपकता है? अगर ऐसा है तो आप अपने काम में सफल हो गए हैं और वह चुंबकीय बन गया है। [२]
    • यदि मेटल का पीस पेपर क्लिप में नहीं चिपकता है तो आप दोबारा प्रयास करें और उसे 50 बार फिर से रब करें।
    • मैगनेट कितना स्ट्रौंग है ये पता लगाने के लिए आप दूसरे पेपर क्लिप्स और थोड़ी बड़ी चीजों को उससे उठाने का प्रयास करें।
    • आप रिकॉर्ड कर सकते हैं कि कितनी बार रब करने के बाद पेपर क्लिप कितनी देर तक चुंबकीय रहता है। आप पिन्स या कीलों जैसे भिन्न प्रकार के मेटल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करके देखें कि कौन सी चीज सबसे स्ट्रौंग और ज्यादा देर तक रहने वाला मैगनेट बनाती है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक एलेक्ट्रोमैगनेट (Electromagnet) बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एलेक्ट्रोमैगनेट बनाने की खातिर एक मेटल के पीस में से बिजली के कर्रेंट (electric current) को पास करके उसे चुंबकीय बनाया जाता है। आप हार्डवेयर स्टोर से इन चीजों को खरीदकर, एक छोटे स्तर पर ये काम कर सकते हैं -
    • एक बड़ी लोहे की कील
    • एक D-cell बैटरी
    • 3 फीट लम्बा पतला कोटिड कॉपर वायर (coated copper wire)
    • पेपर क्लिप या पिन जैसी छोटी चुंबकीय चीजें
    • वायर स्ट्रिपर्स (Wire strippers)
    • मास्किंग टेप (Masking tape)
  2. Watermark wikiHow to एक मैगनेट बनायें (Make a Magnet)
    वायर स्ट्रिपर्स की मदद से कॉपर वायर के दोनों एंड्स पर से कुछ सेंटीमीटर्स तक का इंसुलेशन (insulation) हटायें। इन खुले हिस्सों को बैटरी के एंड्स के चारोंओर लपेटा जायेगा। [३]
  3. Watermark wikiHow to एक मैगनेट बनायें (Make a Magnet)
    वायर के एंड से करीब 8" के हिस्से को छोड़ दें। फिर बाकी वायर को कील पर कसकर लपेटें। उसे इस तरह लपेटें कि वायर का हर एक घुमाव दूसरे को छुए पर एक दूसरे के ऊपर न हो। उसे लपेटते जाएँ जब तक पूरी कील ऊपर से नीचे तक ढक जाये। [४]
    • ध्यान रखें कि आप वायर को कील पर एक दिशा में ही लपेटें। मैग्नेटिक फील्ड उत्पन्न करने की खातिर बिजली को एक दिशा में ही फ्लो करना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to एक मैगनेट बनायें (Make a Magnet)
    खुले हुए वायर के एक एंड को बैटरी के पॉज़िटिव (positive) साइड के चारोंओर लपेटें। दूसरे एंड को नेगेटिव (negative) साइड के चारोंओर लपेटें। मास्किंग टेप के छोटे-छोटे टुकड़े लगाकर दोनों एंड्स पर वायर को ठहराएँ। [५]
    • आपको इस बात पर गौर करने की ज़रूरत नहीं है कि वायर के किस एंड को बैटरी के कौन से एंड से जोड़ना है। दोनों तरीके से कील चुंबकीय बन जाएगी; केवल उसकी पोलारिटी (polarity) बदल जाएगी। मैगनेट की एक साइड उत्तरी ध्रुव या नॉर्थ पोल (north pole) और दूसरी साइड दक्षिणी ध्रुव या साउथ पोल (south pole) होती है। अगर वायर्स को उल्टा करेंगे तो पोल्स भी उसी हिसाब से बदल जायेंगे।
    • जब बैटरी कनेक्ट कर दी जाती है तो वायर गर्म होने लगते हैं क्योंकि उनके अंदर बिजली फ्लो कर रही होती है। उस समय आपको सावधानी से काम करना चाहिए ताकि आप जले नहीं।
  5. Watermark wikiHow to एक मैगनेट बनायें (Make a Magnet)
    कील को किसी छोटे मेटल के पीस या एक पेपर क्लिप के नजदीक रखें। अब कील चुंबकीय बन गयी है इसलिए वह मेटल की चीज उससे चिपक जाएगी। आप अलग-अलग साइज़ और वजन वाली चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट करें और पता करें कि आपने जो मैगनेट बनाया है वह कितना स्ट्रौंग है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक कंपास (Compass) मैगनेट बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंपास में एक चुंबकीय सूई होती है जो धरती की मैग्नेटिक फील्ड के साथ सीध बांधती है और उत्तर (north) की ओर पॉइंट करती है। कोई भी मेटल जिसे चुंबकीय बनाया जा सकता है, उसे एक कंपास में परिवर्तित कर सकते हैं। इसके लिए एक सीधा पिन या सिलाई करने की सूई अच्छे रहते हैं। कंपास बनाने की खातिर आप एक सूई के अलावा इन चीजों को भी एकत्र करें -
    • एक मैगनेटाइज़र (magnetizer): सूई को चुंबकीय बनाने के लिए एक मैगनेट, फर (fur) का टुकड़ा, या कील लें।
    • बीच से आड़ी कटी हुई कॉर्क: कंपास के नीचे का हिस्सा या बेस बनाने के लिए पुरानी वाइन की बोतल की कॉर्क में से एक गोला काटें।
    • एक कटोरा पानी: कंपास को पानी में लटकाने से चुंबकीय सूई धरती के मैग्नेटिक पोल्स (poles) के साथ सीध बांध पाती है।
  2. Watermark wikiHow to एक मैगनेट बनायें (Make a Magnet)
    सूई को एक मैगनेट, फर के टुकड़े या कील से रब करें। इससे छोटा सा बिजली का कर्रेंट उत्पन्न होगा। आपको सूई को चुंबकीय बनाने के लिए कम से कम 50 बार एक ही दिशा में रब करना चाहिए। [६]
  3. Watermark wikiHow to एक मैगनेट बनायें (Make a Magnet)
    सूई को आड़ा करके कॉर्क के अंदर इस तरह डालें कि वह उसकी एक साइड से अंदर जाये और दूसरी साइड से बाहर निकले। आप उसे कॉर्क के अंदर धक्का देते जाएँ जब तक कॉर्क के दोनों ओर सूई का बराबर हिस्सा बाहर निकला हुआ हो।
    • अगर आपके पास एक बड़ी सूई है और उसे कॉर्क में से धक्का देकर निकालना संभव नहीं है तो उसे यूँ ही कॉर्क के ऊपर रखें।
    • अगर आपके पास कॉर्क का गोला न हो तो आप कोई और हल्की चीज, जैसे कि एक पत्ती इस्तेमाल करें जो पानी पर तैरती है।
  4. Watermark wikiHow to एक मैगनेट बनायें (Make a Magnet)
    चुंबकीय सूई को कटोरे में जो पानी है उसकी सतह पर रखें। ध्यान से देखें कि वह कैसे नॉर्थ और साउथ पोल्स के साथ सीध बाँधने के लिए मूव करती है। अगर ऐसा न हो तो आप सूई को कॉर्क पर से हटायें और मैगनेटाइज़र से 75 बार रब करें, और दोबारा प्रयास करें।

सलाह

  • पहले मैगनेट से किसी छोटी चीज को उठाने का प्रयास करें।
  • ध्यान रखें कि आप उसे एक ही दिशा में रब करते रहें।
  • आप जितनी ज्यादा बार पेपर क्लिप को मैगनेट से रब करेंगे वह उतना ज्यादा पकड़ेगा।
  • अगर पेपर क्लिप नीचे गिर जायेगा तो हो सकता है कि वह न काम करे। तब आपको दोबारा काम शुरू करना पड़ेगा।
  • आपको पेपर क्लिप को केवल एक दिशा में ही रब करना चाहिए। उसी प्रकार कील पर वायर को भी एक दिशा में ही लपेटना चाहिए।
  • एक एलेक्ट्रोमैगनेट बनाते वक्त तार गर्म हो सकते हैं। इसलिए उनके साथ सावधानी से काम करें।

चेतावनी

  • मैगनेट टीवी और मॉनिटर को गड़बड़ कर सकता है (लेकिन आप ने जो पेपर क्लिप मैगनेट बनाया है उससे कुछ हानि होने की संभावना नहीं है)।
  • सावधान रहें, मैगनेट फोन के SIM कार्ड को मिटा सकता है।
  • अगर ये चीजें आपके लिए नयी हैं तो किसी बड़ी उम्र वाले व्यक्ति की देखरेख में काम करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,७५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?