आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक मॉडर्न म्यूजिक प्रोड्यूसर कई तरह के टास्क करने के जिम्मेदार होते हैं, जिनमें म्यूजिक कम्पोज़ करना, एक आर्टिस्ट को मैनेज करना, म्यूजिशियन हायर करना और गाना बनाना शामिल होता है और साथ में म्यूजिक बनाने के लिए जरूरी सभी दूसरे कम्पोनेंट को इकट्ठा करना शामिल होता है। अगर आप एक म्यूजिक प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं, तो आप जरूर बन सकते हैं! एक सक्सेसफुल म्यूजिक प्रोड्यूसर बनने के लिए आपको समझना होगा कि इसे करने के लिए क्या करने की जरूरत पड़ती है और साथ ही आपको म्यूजिक का नॉलेज भी होना चाहिए। साथ में आपको अच्छा म्यूजिक भी तैयार करते आना चाहिए। इसके अलावा, म्यूजिक खुद में ही एक इंडस्ट्री है, इसलिए म्यूजिक के बिजनेस को सीखना उसके प्रोड्यूसर बनने के लिए जानने लायक एक जरूरी हिस्सा होता है। लेकिन हार्ड वर्क, डेडिकेशन या लगन और सही कनैक्शन के साथ आप इसे जरूर हासिल कर पाएंगे!

विधि 1
विधि 1 का 3:

म्यूजिक प्रोडक्शन को समझना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अलग-अलग इन्स्ट्रुमेंट को प्ले करके, उनके काम करने के तरीके को समझें: आपको एक मास्टर गिटार प्लेयर या ड्रमर बनने की जरूरत नहीं है, लेकिन किसी भी इन्स्ट्रुमेंट को प्ले करने के तरीके की समझ रखना, आपके म्यूजिक की समझ को बेहतर बनाएगा और साथ में आपको ये भी समझने में मदद करेगा कि किसी इन्स्ट्रुमेंट से अच्छा साउंड पाने के लिए क्या करने की जरूरत होती है। कई तरह के इन्स्ट्रूमेंट्स प्ले करना सीखने के लिए लेसन या क्लास लें या फिर खुद ही से सीखें। [१]
    • ड्रम्स प्ले करना सीखें, ताकि आपको रिदम और बीट्स के काम करने के बारे में एक समझ मिल सके।
    • गिटार जैसे इन्स्ट्रुमेंट के बेसिक्स को सीखकर, क्योंकि आप अपनी तरफ से सलाह दे सकेंगे और प्रोफेशनल गिटार प्लेयर्स से बेहतर परफ़ोर्मेंस पा सकेंगे, इसलिए ये आपको उनके साथ में बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा।

    सलाह: कीबोर्ड या पियानो खासतौर से एक प्रोड्यूसर होने के नाते सीखने के हिसाब से काफी उपयोगी इन्स्ट्रुमेंट हो सकते हैं, क्योंकि आप एक डिजिटल कीबोर्ड के साथ में कई तरह के अलग-अलग साउंड तैयार कर सकते हैं।

  2. एक म्यूजिकल थ्योरी कोर्स लें, ताकि आपको म्यूजिक के बारे में बेहतर समझ मिल सके: म्यूजिकल थ्योरी का मतलब कंपोज़ीशन, रिदम, हार्मोनी (या लय) और म्यूजिक बनाने वाले बाकी के सभी दूसरे कम्पोनेंट्स को पढ़ना होता है। म्यूजिकल थ्योरी में एक डिग्री करें या फिर एक क्लास लें, ताकि आपको म्यूजिक कम्पोज़ करना, साउंड इंजीनियर्स को रिलेट करना और आर्टिस्ट के साथ में उन्हीं के तरीके से, उन्हीं की म्यूजिकल लेंग्वेज में कम्युनिकेट करने की समझ मिल सके। [२]
    • एक म्यूजिकल थ्योरी कोर्स की तलाश करें, जिसे आप आपके लोकल कॉलेज में या फिर म्यूजिक एजुकेशन स्कूल्स में कर सकें।
    • जॉइन करने के लिए एक ऑनलाइन म्यूजिकल थ्योरी कोर्स की तलाश करें।
    • खुद से ही सीखने के लिए, म्यूजिकल थ्योरी के ऊपर बुक्स पढ़ें।
  3. एक प्रोड्यूसर होने के नाते, आपको म्यूजिक में सभी मौजूदा ट्रेंड्स के साथ में फैमेलियर होना चाहिए और साथ ही, आपको नई और ओरिजिनल कंपोज़ीशन करते आना चाहिए। म्यूजिक के अलग-अलग तरह के जॉनर और स्टाइल्स को सुनना आपके क्रिएटिव माइंड को तेज कर सकता है और आपको आपके अपने सॉन्ग्स के बारे में एक यूनिक आइडिया दे सकता है। जब भी आपको मौका मिले, म्यूजिक प्ले करके रखें! [३]
    • अपने खुद के काम के लिए प्रेरणा पाने के लिए और ट्रेंड के साथ में बने रहने के लिए ऐसे आर्टिस्ट्स और जॉनर की तलाश करें, जिन्हें आपने इसके पहले कभी नहीं सुना है।
    • अगर आप हिप-हॉप या पॉप-पंक जैसे एक स्पेसिफिक जॉनर में प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि आप आपके खुद के जॉनर में नए आर्टिस्ट्स को सुन रहे हैं, ताकि आप आपके फील्ड के नए म्यूजिकल डेवलपेमेंट को लेकर अप-टू-डेटेड रहें।
  4. प्रोफेशनल रिकॉर्डिंग स्टुडियो के काम करने के तरीके को सीखने के लिए, वहाँ समय बिताएँ: प्रोफेशनल प्रोड्यूसर्स के काम करने के तरीके को समझने के लिए आपके एरिया में मौजूद रिकॉर्डिंग स्टुडियो में जॉब या इन्टरन्शिप की तलाश करें। आप चाहें तो एक स्टुडियो में रिकॉर्डिंग टाइम पर जाने के लिए पे कर सकते हैं, ताकि आप देख सकें कि एक प्रोफेशनल स्टुडियो किस तरह से नजर आता है और किस तरह से ओपरेट होता है। [४]
    • कुछ रिकॉर्डिंग स्टुडियोज, अगर आप पूछकर जाएंगे, तो आपको वहाँ रुकने की इजाजत देते हैं।
    • आप चाहें तो सबसे बेस्ट सेटअप को देखने के लिए किसी बड़े रिकॉर्ड लेबल के टूर्स भी कर सकते हैं।
  5. ऑडियो मिक्सर या साउंडबोर्ड, एक ऐसी डिवाइस है, जो आपको मल्टीपल ऑडियो चैनल कंट्रोल करने वॉल्यूम को बदलने और एक अच्छी कंपोज़ीशन बनाने के लिए अलग-अलग साउंड्स इफ़ेक्ट्स तैयार करने की सुविधा देता है। आप एक म्यूजिक टीचर से लेसन ले सकते हैं या फिर वीडियो ट्यूटोरियल से एक को इस्तेमाल करने का तरीका सीख सकते हैं, ताकि आप सॉन्ग बनाने के लिए कई तरह के साउंड्स की लेयर्स को सही तरीके से बैलेंस कर सकें। [५]
    • ऑडियो मिक्सर यूज करना सीखने के लिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल की तलाश करें।
    • कुछ ऑडियो मिक्सर को खरीदने पर उनके साथ में इन्सट्रक्शन वीडियो या पैम्फ्लिट्स भी आया करते हैं।
    • मिक्सर यूज करना सीखने के बारे में एक बुक खरीद लें, जिसे आप हमेशा आपके पास में रख सकें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

म्यूजिक तैयार करना (Creating Music)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपना म्यूजिक तैयार करने के लिए एक डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन तैयार करें: एक डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन या DAW, एक कम्यूटर सेटअप और सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है, जिसे आप आप म्यूजिक तैयार करने के लिए यूज करते हैं। फिर चाहे आप म्यूजिक को डिजिटली तैयार करने की बजाय, केवल एक इन्स्ट्रुमेंट को रिकॉर्ड करने का प्लान ही क्यों न कर रहे हों, फिर भी आपको एक ऐसे प्रोग्राम का यूज करना सीखना होगा, जो आपको साउंड को रिकॉर्ड, आल्टर और मिक्स करने की सुविधा देता हो, ताकि वो अच्छा साउंड कर सके। [६]
    • अपने वर्कस्टेशन को बनाना शुरू करने के लिए अपने कंप्यूटर के ऊपर एक प्रोग्राम डाउनलोड कर लें।
    • खरीदने के लायक पॉपुलर DAWs में FL Studio, Bitwig और Pro Tools के नाम शामिल हैं।
    • ज़्यादातर DAWs में ट्यूटोरियल्स भी आते हैं, जो आपको उन्हें यूज करने का तरीका सिखाएँगे।
  2. एक स्टुडियो स्पेस तैयार करें, ताकि आप रिकॉर्ड कर सकें: सही स्टुडियो एनवायरनमेंट आपको और आपके साथ में काम करने वाले किसी भी प्रोड्यूसर, म्यूजिशियन या आर्टिस्ट को नई और एक्साइटिंग म्यूजिक बनाने में मदद कर सकता है। एक ऐसा स्टुडियो सेटअप कर लें, जिसमें आपके लिए जरूरी सारे इक्विपमेंट और इन्स्ट्रूमेंट्स मौजूद हों। अपने स्टुडियो की स्पेस को कम्फ़र्टेबल बनाएँ, ताकि आप और आपके साथ में काम करने वाले लोगों को वहाँ पर काम करने में मजा आए। [७]
    • रिकॉर्डिंग स्पेस को साउंडप्रूफ बना लें, ताकि आपकी रिकॉर्डिंग हाइ क्वालिटी की हो।
    • कम्फ़र्टेबल चेयर्स और काउच रखें, ताकि आप काम करते समय वहाँ रिलैक्स कर सकें।
  3. एक हुक एक शॉर्ट रिफ (short riff) या म्यूजिकल साउंड है, जो एक गाने को कैची और सुनने में अच्छा बनाता है। फिर चाहे आप एक इन्स्ट्रुमेंट प्ले कर रहे हैं या फिर डिजिटल प्रोग्राम पर बीट बना रहे हैं, सबसे पहले एक हुक या रिदम के साथ में एक अपना गाना लिखना शुरू करें, जिसे आप आपके बाकी के गाने को बनाने के लिए एक गाइड की तरह यूज करेंगे। [८]
    • अब जब तक कि आपको आपकी पसंद का साउंड नहीं मिल जाता, तब तक अलग-अलग तरह के साउंड के साथ में एक्सपेरिमेंट करें।
    • इंट्रेस्टिंग कोंबिनेशन पाने के लिए दूसरे म्यूजिक को सुनें।
    • एक क्लासिक सॉन्ग को एकदम ब्रांड न्यू तरीके से रीमिक्स कर दें। उदाहरण के लिए, आप किसी कोरस के वोकल्स के सैंपल को ले सकते हैं और उसे एक कैची इलेक्ट्रॉनिक डांस बीट में एड कर सकते हैं।
    एक्सपर्ट टिप

    Timothy Linetsky

    म्यूजिक प्रोडूसर & इंस्ट्रक्टर
    टिमोथी लिनेत्स्की एक डीजे, निर्माता और संगीत शिक्षक हैं जो 15 वर्षों से संगीत बना रहे हैं। वह इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक बनाने पर केंद्रित शैक्षिक YouTube वीडियो बबनाते है और उनके 90,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
    Timothy Linetsky
    म्यूजिक प्रोडूसर & इंस्ट्रक्टर

    हमारे एक्सपर्ट की कहानी: "जब मैं 14 या 15 साल का था, मैं तब से विनाइल रिकॉर्ड कलेक्ट करते आ रहा हूँ और मैंने फिर उन्हीं से बीट्स बनाना शुरू किया। फिर, मैंने ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स देखकर और ज़्यादातर बार सिर्फ कुछ-न-कुछ गड़बड़ी करके प्रोडक्शन सॉफ्टवेयर यूज करना सीखा। टेक्नोलोजी को सीखना और अपना खुद का म्यूजिक प्रोड्यूस करने में टाइम, मेहनत और बहुत प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है, लेकिन अगर आप सच में इंट्रेस्टेड हैं और सीखने की इच्छा रखते हैं, तो आप जरूर उसे कर सकेंगे!"

  4. गाने को एक बीट देने के लिए ट्रेक में एक ड्रम सेक्शन एड करें: आप ड्रम सैंपल और लूप्स एड करने के लिए एक रिकॉर्डिंग प्रोग्राम यूज कर सकते हैं या फिर एक ड्रमर को ड्रम सेट प्ले करते हुए रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिदम और हुक को एक ताल और टेम्पो देने के लिए अपने ट्रेक में पर्कशन (percussion) एक लेयर एड करें। [९]
    • बीट के रिदम के साथ में सूट होने के ऊपर ध्यान दें। उदाहरण के लिए, अगर आप एक फास्ट-पेस पंक रॉक गिटार रिफ को हुक की तरह पाते हैं, तो आपको उसके साथ में एक फास्ट किक की और स्नेर (snare) की जरूरत होगी।
  5. म्यूजिक के मूड के ऊपर सूट होने वाले लिरिक्स या गाने के बोल लिख लें: ऐसे लिरिक्स बनाएँ, जो आपके गाने की रिदम के साथ में मैच होता हो और साथ में पूरी ही मेलडी के मूड के साथ मैच होता हो। उदाहरण के लिए, अगर गाना लो और सेड है, तो लिरिक्स को म्यूजिक की फीलिंग के साथ में मैच होना चाहिए। [१०]
    • गाने के बोल को गाकर देखें या फिर सिंगर से उनका यूज करने को बोलें, ताकि आपको समझ आ सके कि वो ज़ोर से सुनने में कैसे लगते हैं।
    • कविता या लिरिक्स लिखने के लिए एक फ्रेंड की मदद लें, ताकि आपको आपके कुछ गाने मिल सकें।
  6. नया म्यूजिक बनाने के लिए दूसरे म्यूजिशियन्स के साथ में मिलकर काम करें: दूसरे सिंगर्स और म्यूजिशियन्स की मदद से अपने गाने में लेयर्स एड करें। किसी एक गाने के ऊपर कई लोगों के साथ में मिलकर काम करना, एक अलग ही टेस्ट, स्टाइल और टैलेंट्स को एक-साथ ले आएगा, जिससे एक नया और यूनिक साउंड तैयार हो सकता है। [११]
    • अपने कुछ म्यूजीशियन फ्रेंड्स और जान-पहचान वालों के पास जाएँ, और देखें अगर वो आपके साथ मिलकर आपके प्रोजेक्ट के ऊपर काम करने में इंट्रेस्टेड हों।
    • अगर आपको एक स्पेसिफिक म्यूजिशियन की जरूरत हो, जैसे कि एक ड्रमर या गिटार प्लेयर की, तो आप उन्हें इसकी फीस देकर आपके स्टुडियो में आपके लिए काम करने के लिए बुला सकते हैं। म्यूजिशियन हायर करने के बारे में इन्फोर्मेशन पाने के लिए ऑनलाइन सर्च करें या दूसरे स्टुडियोज में कांटैक्ट करें।
  7. अपने म्यूजिक को दुनिया के सामने लाने के लिए इन्टरनेट का यूज करें: आज की दुनिया में, आपको अपने गाने को लोगों तक पहुंचाने के लिए किसी बड़े लेबल की या फिर किसी सपोर्ट की जरूरत नहीं होती है। इन्टरनेट आपको आपके म्यूजिक को अपलोड करने देता है और आपके गाने को दुनियाभर में मौजूद लाखों लोगों तक फैला सकता है। अगर आप खुद को और अपने म्यूजिक को लोगों को सुनाना चाहते हैं, तो उसे दुनिया के सामने रखने के लिए इन्टरनेट का यूज करें। [१२]
    • अपने गाने को दुनिया के सामने लेकर आने के लिए Bandcamp, Soundcloud और YouTube जैसी वेबसाइट की मदद से अपलोड करें।
    • आपके म्यूजिक के लिए सोशल मीडिया पेज बनाएँ और अपने गाने को वहाँ डालें, ताकि उन्हें लोगों के द्वारा सुना जा सके।

    सलाह: अपने लिए या अपने बैंड के लिए एक वेबसाइट बनाएँ, ताकि आप उस पर अपने अपडेट्स, टूर डेट्स, म्यूजिक और मर्चेंडाइज़ पोस्ट कर सकें। आप एक होस्टिंग साइट का यूज कर सकते हैं या फिर गूगल साइट्स (Google Sites) जैसी किसी सर्विस की मदद से वेबसाइट तैयार कर सकते हैं

विधि 3
विधि 3 का 3:

म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके लिए जरूरी नॉलेज पाने के लिए म्यूजिक प्रॉडक्शन में डिग्री हासिल करें: म्यूजिक प्रॉडक्शन पढ़ना आपको म्यूजिक बनाने के लिए टेक्नोलोजी यूज करने का तरीका सिखाएगा। आप कई सारे दूसरे लोगों से भी मिलेंगे, जो भी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करेंगे, इसलिए आप कनैक्शन और फ्रेंड्स बनाने का मौका देगा, जो आगे जाकर शायद आपके साथ में काम कर सकें। किसी एक ऐसे कॉलेज में एनरोल कर लें, जो आपको म्यूजिक प्रॉडक्शन डिग्री देती हो। [१३]
    • ऐसी यूनिवर्सिटी की तलाश करें, जिनमें ऐसे म्यूजिक प्रॉडक्शन प्रोग्राम हैं, जिनमें आप एनरोल कर सकें।
    • एक ऑनलाइन म्यूजिक प्रॉडक्शन कोर्स लें, ताकि आप एक सर्टिफिकेशन पा सकें और ट्रेड के टूल्स के बारे में सीख सकें।
  2. बिजनेस सीखने के लिए एक रिकॉर्ड लेबल में इन्टरन्शिप के लिए अप्लाई कर दें: रिकॉर्ड लेबल्स और कंपनी, जो म्यूजिक बेचते, बनाते और प्रमोट करते हैं। आप वहाँ से म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में सब-कुछ सीख सकते हैं और रिकॉर्ड लेबल के साथ में काम करके किस तरह से सक्सेसफुल प्रोड्यूसर बन सकें। ऑनलाइन एक रिकॉर्ड लेबल की तलाश करें और पता करें, अगर वहाँ पर आपके अप्लाई करने के लायक एक इन्टरन्शिप प्रोग्राम हो। [१४]
    • एक ऐसा कवर लैटर लिखें, जिसमें बताया गया हो कि आखिर क्यों आप एक प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं, ताकि आप उसे आपके एप्लिकेशन में शामिल कर सकें।
    • आप जिस रिकॉर्ड लेबल के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसके ऊपर रिसर्च करें, ताकि आप उनके म्यूजिक के बारे में फैमेलियर हो जाएँ और अगर आपको इन्टरन्शिप के लिए बुलाया जाए, तो उनके सवालों का जवाब दें।
    • लेबल या म्यूजिक प्रॉडक्शन कंपनी में इन्टरन्शिप पाने में मदद के लिए अपने प्रोफेसर या टीचर से पूछें।
  3. जब भी हो सके, तब खुद को एक प्रोड्यूसर की तरह प्रमोट करें: जब भी कोई आप से पूछे कि आप क्या करते हैं या फिर जब भी कोई म्यूजिक के बारे में कोई भी बात करे, ध्यान रखें कि आप खुद को एक प्रोड्यूसर की तरह मेंशन जरूर करें। अपने म्यूजिक को अपने पर्सनल सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट करें, ताकि लोग आपके काम को सुन सकें। आपको भी क्या मालूम कि कब आपको आपके म्यूजिकल प्रोजेक्ट के ऊपर काम करने के लिए किसी का साथ मिल जाए। [१५]
    • अपने म्यूजिक प्रोड्यूसर होने के बारे में बहुत ज्यादा भी बातें न करें, नहीं तो लोग आप से दूर भागना शुरू कर देंगे।
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, “तुम्हें भी अग्नी (Agnee) बैंड म्यूजिक अच्छा लगता है? मुझे भी! मैं एक प्रोड्यूसर हूँ, इसलिए अगर आपको साथ में काम करने लायक कोई भी नजर आए, तो मुझे जरूर बताएँ!”
  4. जब भी हो सके, तब दूसरे म्यूजिशियन और प्रोड्यूसर्स के साथ में कनैक्शन बनाने की कोशिश करें: कॉन्सर्ट में, पार्टी में, रिकॉर्डिंग सेशन या फिर सोशल मीडिया पर भी, जितना हो सके, उतना इंडस्ट्री के लोगों की तलाश करने की कोशिश करें। आप आपके साथ में काम करने, कॉन्सर्ट बुक करने आपके म्यूजिक को प्रमोट करने और भी कई दूसरे फायदे के लिए काम करने के लिए लोगों की तलाश करने के लिए अपने कांटैक्ट्स का यूज कर सकते हैं। [१६]
    • अटेंड करने के लायक नेटवर्किंग इवेंट्स की तलाश करने के लिए ऑनलाइन सर्च करें।
    • किसी इवेंट पर मिलने वाले म्यूजिशियन्स से बात करें और उन्हें जानने की कोशिश करें।

    सलाह: बिजनेस कार्ड्स प्रिंट करा लें और उन्हें अपने साथ में रखें, ताकि आप उन्हें आपको मिलने वाले लोगों को बाँट सकें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?