आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक राउटर (router) को आपके मॉड़म (modem) से कनैक्ट करने से, आप अपने घर की मल्टिपल डिवाइसेस से, इंटरनेट एक्सैस कर सकते हैं, तथा यह हैकर्स और अन्य थर्ड पार्टी से, आपको अतिरिक्त सुरक्षा भी देता है। एक राउटर और मॉड़म को, दो ईथरनेट (ethernet) केबल, एक कोएक्सियल (coaxial) केबल, और दोनों डिवाइस के साथ दिये गए पावर कॉर्ड की सहायता से, भली-भांति इन्स्टाल किया जा सकता है। यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है की कैसे एक राउटर को एक मॉड़म से कनैक्ट किया जाए।

भाग 1
भाग 1 का 3:

एक राउटर को मॉड़म से कनैक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास केबल या फाइबरओप्टिक (fiberoptic) इंटरनेट है, तो आपको उस वाल आउटलेट पर, जिससे आपको इंटरनेट मिलता है, एक कोएक्सियल केबल लगाना होगा। अगर आपके पास एक DSL मॉड़म है, तो आपको अपने फोन के लिए, वाल पोर्ट में एक फोन लाइन कनैक्ट करनी पड़ेगी।
  2. इंटरनेट के तार का दूसरा सिरा अपने मॉड़म से कनैक्ट करें: कोएक्सियल केबल या फोन लाइन का दूसरा सिर, अपने मॉड़म के उपयुक्त पोर्ट से कनैक्ट करें। इससे आपके मॉड़म को, इंटरनेट मिलने लग जाएगी।
  3. मॉड़म के पावर कॉर्ड को अपने मॉड़म से कनैक्ट करें: मॉड़म पर एसी एडप्टर (adaptor) पोर्ट को खोजें और एसी एडप्टर को, अपने मॉड़म से कनैक्ट करें।
  4. मॉड़म के पावर कॉर्ड को नजदीकी इलैक्ट्रिकल आउटलेट में प्लग करें: इससे आपके मॉड़म को पावर मिलना शुरू हो जाएगा।
  5. अगर आपका मॉड़म तुरंत पावर ऑन नहीं होता है, तो अपने मॉड़म पर, एक पावर स्विच को खोजें, और उसे पावर ऑन करें।
  6. एक ईथरनेट केबल को, मॉड़म के "Ethernet" पोर्ट से कनैक्ट करें: इस पोर्ट का प्रयोग, आपके मॉड़म से अन्य डिवाइससेस को कनैक्ट करने के लिए किया जाता है।
  7. ईथरनेट केबल के दूसरे सिरे को, "WAN", "Internet", या इससे मिलते-जुलते लेबल वाले पोर्ट से, कनैक्ट करें। यह शायद राउटर पर, चार रंगों वाले "LAN" पोर्ट्स के बगल में स्थित होगा।
  8. राउटर के पावर कॉर्ड को अपने राउटर से कनैक्ट करें: राउटर पर एसी एडप्टर (AC adaptor) पोर्ट को तलाशें और एसी एडप्टर को राउटर से कनैक्ट करें।
  9. राउटर के पावर कॉर्ड को एक नजदीकी इलैक्ट्रिकल आउटलेट में प्लग करें: आपका राउटर, अधिकांश बार, अपने आप पावर ऑन हो जाएगा। उसे पूरी तरह बूट अप होने के लिए, कुछ मिनट का समय दें।
  10. ईथरनेट केबल को "LAN" लेबल वाले एक पोर्ट से कनैक्ट करें।
  11. अपने लैपटाप या डेस्कटॉप कंप्यूटर पर एक ओपन LAN पोर्ट को लोकेट (locate) करें और ईथरनेट केबल के दूसरे सिरे को, अपने कंप्यूटर से कनैक्ट करें।
  12. वेरिफ़ाई करें की आपके मॉड़म और राउटर की लाइट्स ऑन हैं: यह बताता है की डिवाइसेस एक दूसरे से ठीक तरीके से कनैक्ट हो गयी हैं। लाइट्स कैसे जलती हैं, यह राउटर के मेक और मॉडेल के आधार पर, एक दूसरे के बीच में भिन्न होगी। अधिक जानकारी के लिए, यूजर मैन्यूल या निर्माता (manufacturer) के वेबपेज को देखें। [१]
  13. अगर आप इंटरनेट से ठीक तरीके से कनैक्टेड हैं, तो आप एक वेब ब्राउज़र के जरिये, इंटरनेट पर ब्राउस (browse) कर सकेंगे।
  14. राउटर के आईपी एड्रेस को एड्रेस बार में टाइप करें: इससे राउटर के वेब इंटरफ़ेस (interface) से कनैक्शन स्थापित होगा। राउटर के मेक और मॉडेल पर निर्भर करते हुए, राउटर का डिफ़ाल्ट आईपी एड्रेस भिन्न होगा। अपने राउटर के डिफ़ाल्ट आईपी एड्रेस को पता करने के लिए, यूजर मैन्यूल या निर्माता (manufacturer) के वेबपेज को देखें।
    • आम तौर पर, डिफ़ाल्ट आईपी एड्रेस में शामिल हैं 192.168.0.1, 192.168.1.1 और 10.0.0.1
  15. आपको डिफ़ाल्ट यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके, राउटर पर साइन इन करना होगा। अपने राउटर के डिफ़ाल्ट यूजरनेम और पासवर्ड को पता करने के लिए, यूजर मैन्यूल या निर्माता (manufacturer) के वेबपेज को देखें।
  16. नए राउटर को कनैक्ट करते समय, यह संभव है की राउटर को अपडेट करने की जरूरत हो। राउटर को अपडेट करने के लिए, वेब इंटरफ़ेस पर ऑप्शन को खोजें, और उस बटन पर क्लिक करें। आप अपने राउटर के फ़र्मवेयर को कैसे अपडेट करते हैं, यह राउटर के मेक और मॉडेल के आधार पर, एक दूसरे से, भिन्न होगा।
    • पोर्ट फॉरवर्डिंग और वैबसाइट को ब्लॉक करने को सेट अप करने के लिए, आप राउटर के वेब इंटरफ़ेस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 3:

एक वायरलेस नेटवर्क को कनफिगर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप इंटरनेट से ठीक से कनैक्टेड हैं, तो आप एक वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हुए, इंटरनेट को ब्राउस कर सकेंगे।
  2. एड्रेस बार में, राउटर के आईपी एड्रेस को टाइप करें: यह राउटर के वेब इंटरफ़ेस से कनैक्ट करेगा। राउटर का डिफ़ाल्ट आईपी एड्रेस, राउटर के मेक और मॉडेल पर निर्भर करते हुए, विभिन्न होगा। अपने राउटर के डिफ़ाल्ट आईपी एड्रेस का पता करने के लिए, यूजर मैन्यूल या निर्माता (manufacturer) के वेबपेज को देखें।
    • आम डिफ़ाल्ट एड्रेस में शामिल हैं 192.168.0.1, 192.168.1.1 और 10.0.0.1
  3. आपको डिफ़ाल्ट यूजरनेम और पासवर्ड के साथ, राउटर पर साइन इन करना होगा। अपने राउटर के डिफ़ाल्ट यूजरनेम और पासवर्ड को पता करने के लिए, यूजर मैन्यूल या निर्माता (manufacturer) के वेबपेज को देखें।
    • आम यूजरनेम और पासवर्ड में शामिल हैं "admin", और "password"।
  4. राउटर के मेक और मॉडेल के आधार पर, हर राउटर का वेब इंटरफ़ेस का लेआउट भिन्न होता है। अपने राउटर की वायरलेस सेटिंग्स को लोकेट करें। इन्हें "System", "Settings", "Configuration" या इससे कुछ मिलते जुलते के अंतर्गत होना चाहिए।
  5. अपने राउटर के वेब इंटरफ़ेस में, SSID सेटिंग्स को लोकेट करें। SSID फील्ड में, अपने वायरलेस नेटवर्क का नाम टाइप करें।
  6. "WPA/WPA2" को एनक्रिप्शन की (encryption key) के रूप में सिलैक्ट करें: यह वायरलेस पासवर्ड के लिए, सबसे सुरक्षित एनक्रिप्शन की (key) है।
  7. इसे "key", "wireless key" या "pass key" लेबल किया जा सकता है। यह वही पासवर्ड है जिसे आप अन्य डिवाइससेस में, आपके वायरलेस नेटवर्क से कनैक्ट करने के लिए, एंटर करेंगे।
    • एक मजबूत पासवर्ड को कम से कम 8 कैरकटर्स (characters) का होना चाहिए, जिसमे अक्षरों और नंबरों का मिश्रण होना चाहिए।
    • सुनिश्चित करें की आप ऐसा पासवर्ड प्रयोग करें जिसे आपको अतिथियों को देने में परेशानी न हो। अपने अन्य पर्सनल एकाउंट में प्रयोग होने वाले पासवर्ड को ना प्रयोग करें।
  8. बदलाव (changes) को अपने राउटर में सेव करने के ऑप्शन्स को लोकेट करें। यह राउटर के एक मेक और मॉडेल से दूसरे के बीच में, भिन्न होगा।
भाग 3
भाग 3 का 3:

सेटअप के समय ट्रबलशूटिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप अचानक इंटरनेट से नहीं कनैक्ट कर पाते हैं, तो उसे कुछ सेकंड तक अनप्लग करके फिर से प्लग इन करें। इससे मॉड़म पूरी तरह पावर डाउन हो जाता है और एक नया, ज्यादा बेहतर कनैक्शन इनीशीआलाइज (initialize) होता है। 15 सेकंड के बाद, मॉड़म को फिर से कनैक्ट करें, और इंटरनेट से कनैक्ट करने के पहले, कम से कम दो मिनट तक रुकें। [२]
  2. दोनों मॉड़म और राउटर को फिर से स्टार्ट करने की कोशिश करें: अगर आप इंटरनेट से कनैक्ट करने में कुछ समस्या महसूस करें, तो अपने पूरे नेटवर्क को पावर डाउन करने की कोशिश करें और फिर प्रत्येक डिवाइस को रिस्टार्ट करें। इससे दोनों डिवाइससेस के रिफ्रेश होने में सहायता मिलेगी, और एक बेहतर, लंबे समय वाला इंटरनेट कनैक्शन स्थापित होना सुनिश्चित होगा।
    • अपने कंप्यूटर को पावर ऑफ करें और अपने मॉड़म को पावर सोर्स से अनप्लग करें।
    • अपने राउटर को उसके पावर सोर्स से अनप्लग करें। फिर जांच ले (वेरिफ़ाई करें) की दोनों ईथरनेट केबल और कोएक्सियल केबल, अपनी डिवाइसेस से अच्छी तरह से कनैक्टेड हैं।
    • मॉड़म को उसके पावर सोर्स से रिकनैक्ट करें। फिर राउटर को उसके पावर सोर्स से रिकनैक्ट करें।
    • दो मिनट इंतज़ार करें, फिर अपने कंप्यूटर को पावर ऑन करें। आप अब इंटरनेट से कनैक्ट कर सकेंगे।
  3. ईथरनेट और कोएक्सियल केबल को स्विच आउट (switch out) की कोशिश करें: यह खराब उपकरणों के कारण होने वाली समस्याओं को रुल आउट करने में सहायता करता है, अगर आप इंटरनेट से कनैक्ट नहीं कर पाते हैं। अधिकतर मामलों में, घिसे हुए (frayed) और खराब (faulty) केबल, आपको इंटरनेट को एक्सैस करने से रोकते हैं।
  4. वेरिफ़ाई करें की क्या आपके इलाके में आउटएज (outage) हुआ है: अगर आप सर्विस में रुकावट महसूस करते हैं, तो अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें। कुछ मामलों में, सर्विस में अस्थायी रुकावट, स्थानीय मैंटेनेंस या आउटएज के कारण हो सकती हैं।
  5. वेरिफ़ाई करें की आपका मॉड़म, आपके राउटर से कंपेटबल (compatible) है: अगर आप कनैक्शन नहीं स्थापित कर पा रहे हैं, तो अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से चेक करें की क्या आपका राउटर आपके मॉड़म से कंपेटबल है। कुछ मॉड़म, आईएसपी द्वारा दिये गए राउटर की अपेक्षा में, पुराने (आउटडेटेड) या इनकंपेटबल हो सकते हैं।
  6. चेक करें की क्या आपके मॉड़म को विशेष कनफिगरेशन की जरूरत है: अगर आप इंटरनेट से कनैक्ट नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करके यह पता करें की क्या आपके मॉड़म को किसी विशेष कनफिगरेशन की जरूरत है। कुछ केबल मॉड़म को, उनके इंटरनेट राउटर के साथ ठीक तरीके से काम करने के पहले, उनके ईथरनेट पोर्ट को पहले कनफिगर करने की जरूरत होती है। [३]

चीज़ें जिनकी आपको जरूरत होगी

  • राउटर
  • मॉड़म
  • 2 ईथरनेट केबल
  • कोएक्सियल (coaxial) केबल
  • राउटर के लिए पावर कॉर्ड
  • मॉड़म के लिए पावर कॉर्ड

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?