आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

रिले एक अलग डिवाइस (इंटेग्रटेड सर्किट से अलग) होती हैं जिन्हें इस्तेमाल किया जाता है, लो पॉवर लॉजिक सिग्नल (low power logic signal) को, ज्यादा पॉवर के सर्किट (higher power circuit) को कंट्रोल करने के लिए। रिले ज्यादा पॉवर के सर्किट को, एक छोटा एल्क्ट्रोमगनेटिक (electromagnetic) कोइल (coil), लॉजिक सर्किट को कंट्रोल करने के लिए प्रदान करके, आइसोलेट कर देती है, जिससे कम पॉवर के सर्किट को, सुरक्षित रखने में सहायता मिलती है। आप यह सीख सकते हैं की कैसे दोनों कोइल और सॉलिड-स्टेट रिले को टेस्ट किया जाए। [१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

शुरू करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कई रिले में एक पारदर्शी प्लास्टिक का खोल (shell) होता है जिसमे कोइल और कांटैक्ट्स होते हैं। दिखने वाले नुकसान (गलना, काला पड़ना, आदि) से समस्या को पकड़ने में, आसानी होगी।
    • अधिकतर मॉडर्न रिले में, एक एलईडी होती है, यह बताने के लिए की क्या वह एक्टिव स्टेट (ऑन) हैं। अगर वह लाइट ऑफ है, और रिले या कोइल टर्मिनल्स (आम तौर पर A1[लाइन] और A2 [कॉमन]) में कंट्रोल वोल्टेज है, तो आप सुरक्षित रूप से मान सकते हैं की रिले खराब है।
  2. कोई भी बिजली का काम, सभी पॉवर सोर्स, जिसमे बैटरीज़ और लाइन वोल्टेज शामिल हैं, को डिसकनैक्ट करके करना चाहिए। [२] सर्किट में कैपेसिटर (capacitor) के बारे में विशेष सावधान रहें, क्योंकि वह, पॉवर सोर्स को हटाने के बाद भी, काफी समय तक चार्ज होल्ड कर सकते हैं। डिस्चार्ज करने के लिए, कैपेसिटर को शॉर्ट ना करें। [३]
    • कोई भी इलैक्ट्रिकल काम करने के पहले, स्थानीय कानून को चेक करना सबसे उत्तम है, और अगर आप असुरक्षित महसूस करते हैं, तो उसे प्रॉफेश्नल के लिए छोड़ दें। अत्यंत कम वोल्टेज का कार्य इस जरूरत में नहीं आयेगा, लेकिन सुरक्षित रहना फिर भी महत्वपूर्ण है।
  3. रिले का काफी स्टैंडर्ड पिन कन्फ़िगरेशन (configuration) होता है, लेकिन सबसे अच्छा यह है की, निर्माता द्वारा दी गयी पिंस (pins) की संख्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए, डाटा शीट को सर्च करें, यदि उपलब्ध हो। आम तौर पर यह रिले पर छपी हुई होंगी। [४]
    • डाटा शीट में कभी कभी दी हुई, करेंट और वोल्टेज रेटिंग के बारे में जानकारी, पिन कन्फ़िगरेशन, और अन्य जानकारी, टेस्टिंग और टेस्टिंग संबंधी गलतियों को दूर करने के लिए, बहुमूल्य होती हैं। बिना पिन कन्फ़िगरेशन को जाने, पिन को टेस्ट करना संभव है, लेकिन अगर रिले को नुकसान हो जाता है, तो परिणाम अप्रत्याशित हो सकते हैं।
    • उनके साइज़ पर निर्भर करते हुए, कुछ रिले में, यह जानकारी रिले की बॉडी में सीधे छपी हुई हो सकती है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कोइल रिले (coil relays) को टेस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. निर्माता के पार्ट नम्बर को रिले के केस पर लिस्ट किया हुआ होना चाहिए। संबन्धित डाटा शीट को देखें और कंट्रोल कोइल के वोल्टेज और करेंट की आवश्यकताओं को पता करें। यह बड़े रिले के केस पर छपा हुआ भी हो सकता है।
  2. एक पोल (pole) के पास डायोड का इस्तेमाल, अक्सर लॉजिक सर्किटरी को नोइस स्पाइक्स (noise spikes) से बचाने के लिए किया जाता है। डायोड को ड्राइंग में, एक त्रिकोण (triangle) के रूप में दिखाया जाता है, जिसके एक कोने के आर पार, एक बार होता है। इस बार को, कंट्रोल कोइल के, इनपुट, या पॉज़िटिव कनैक्शन, से कनैक्ट करेंगे। [५]
  3. यह निर्माता की डाटा शीट से भी उपलब्ध होगा, या बड़े रिले के केस पर, छपा हुआ भी हो सकता है। रिले में एक या अधिक पोल हो सकते हैं, जिन्हें ड्राइंग में, रिले की पिन से जुड़े हुए एक सिंगल लाइन स्विच के रूप में दिखाया जाता है।
    • प्रत्येक पोल में एक नॉरमली ओपन (NO) और या नॉरमली क्लोस्ड (NC) कांटैक्ट होगा। ड्राइंग्स में, इन कांटैक्ट को, रिले पर पिन से कनैक्शन के रूप में दिखाया जाएगा।
    • रिले ड्राइंग्स में प्रत्येक पोल को या तो पिन को छूता हुआ दिखाया जाएगा, मतलब एक NC कांटैक्ट, या पिन को नहीं छूता हुआ, मतलब एक NO कांटैक्ट।
  4. रिले कांटैक्ट के डी-एनर्जाइस्ड (de-energized) कंडिशन को टेस्ट करें: एक डिजिटल मल्टीमीटर (DMM) का प्रयोग, रिले के प्रत्येक पोल के बीच में, और पोल के लिए संबन्धित NC और NO कांटैक्ट के रेसिस्टेंस को टेस्ट करने के लिए करें। सभी NC कांटैक्ट को संबन्धित पोल पर 0 ओहम (ohm) पढ़ना चाहिए। सभी NO कांटैक्ट को, संबन्धित पोल से, इंफीनाइट रेसिस्टेंस (infinite resistance) पढ़ना चाहिए।
  5. रिले कोइल की रेटिंग के लिए उपयुक्त, एक स्वतंत्र वोल्टेज सोर्स का प्रयोग करें। अगर रिले कोइल डायोड से सुरक्षित है, तो यह सुनिश्चित करें की स्वतंत्र वोल्टेज सोर्स, सही पोलेरिटी से कनैक्ट किया हुआ है। रिले के एनार्जाइस होने पर, क्लिक की आवाज़ के लिए सुनें।
  6. रिले के हर पोल के बीच के रेसिस्टेंस और उस पोल से संबन्धित NC और NO कांटैक्ट को टेस्ट करने के लिए, एक डिजिटल मल्टीमीटर (DMM) का प्रयोग करें। सभी NC कांटैक्ट्स को, संबन्धित पोल से इंफीनाइट रेसिस्टेंस पढ़नी चाहिए। सभी NO कांटैक्ट को, सम्बंधित पोल से, 0 ओहम (ohm) रेसिस्टेंस पढ़ना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सॉलिड-स्टेट रिले को टेस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सॉलिड-स्टेट रिले को चेक करने के लिए, एक ओहममीटर (ohmmeter) का प्रयोग करें: जब सॉलिड-स्टेट रिले शॉर्ट होना प्रारम्भ करती हैं, वह लगभग हमेशा ही फ़ेल होंगी। सॉलिड-स्टेट रिले को एक ओहममीटर (ohmmeter) से, नॉरमली ओपन (N.O.) टर्मिनल की दशा में चेक करें, जब कंट्रोल पॉवर ऑफ हो।
    • रिले ओपन होनी चाहिए, OL पर स्विच करी हुई, और क्लोस्ड (0.2 , ओहममीटर की आंतरिक रेसिस्टेंस) जब कंट्रोल पॉवर अप्लाई किया जाए।
  2. अपनी खोज को कन्फ़र्म करने के लिए, एल मल्टी-मीटर को डायोड-टेस्ट मोड में प्रयोग करें: एक मल्टी-मीटर लेकर, डायोड-टेस्ट पर उसको करके, और A1(+) और A2(-) के आर-पार टेस्ट करके, आप और कन्फ़र्म कर सकते हैं की क्या रिले खराब है। मीटर, सेमीकंडक्टर को स्क्रीन पर वोल्टेज चलाने और चेक करने के लिए, अल्प वोल्टेज अप्लाई करेगा। यह, (आम तौर पर NPN) ट्रंजिस्टर को बेस (P) से ... एमिटर (emitter) तक चेक करेगा।
    • अगर वह खराब है, मीटर 0 या OL दिखाएगा, लेकिन अगर रिले ठीक है, तो यह 0.7, एक सिलिकॉन ट्रंजिस्टर (silicon transistor) (जो करीब करीब सभी होते हैं) के लिए दिखाएगा, या 0.5, एक जर्मेनिउम ट्रंजिस्टर (germanium transistor) के लिए (जो अपेक्षाकृत दुर्लभ हैं लेकिन ना सुने जाने वाले नहीं हैं)।
  3. सॉलिड-स्टेट रिले में समस्या खोजना आसान होता है, बदलने में यह सस्ते होते हैं, और लंबे समय तक चलते हैं, अगर वह ठंडे रहें तो। आम तौर पर, नए रिले डिन रेल पैकेज (DIN rail packages) और ब्लॉक माउनटिंग (block mountings) में आते हैं।
    • एक विशेष प्रकार का रिले भी होता है जिसे SCR कहते हैं, और जो दो प्रकार का होता है, तारों को गरम करने के लिए और इंफ्रारेड लैम्प और ओवेन के लिए, समान्यतः विशिष्ट (exquisite) प्रोसैस तापमान कंट्रोल के लिए। यह मूलतः एक फास्टर (faster) स्विच के ऊपर, एक फास्ट स्विच होता है, जो ऑन और ऑफ कर सकता है, जो अक्सर तापमान के बदलाव के कारण फ़ेल हो जाते हैं।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • वोल्टेज सोर्स
  • डिजिटल मल्टीमीटर (DMM)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?