PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि "Reset" बटन या वेब-बेस्ड सेटअप पेज का यूज करके एक लिंकसिस (Linksys) राउटर को रीसेट कैसे करना है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

रीसेट बटन यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर को पॉवर ऑफ करें।
  2. लेबल वाले छोटे बटन को ढूंढें: यह एक इन्सर्ट बटन है जो आमतौर पर राउटर के पीछे होता है।
  3. आप इसे रिसेट बटन को दबाने के लिए यूज करेंगे।
  4. जब आप रीसेट बटन को होल्ड करते हैं तो "Power" लाइट ब्लिंक करनी चाहिए।
    • नए मॉडल 10 सेकेंड बाद रिसेट हो जाना चाहिए। पुराने मॉडल में हालांकि, आपको "Reset" बटन को 30 सेकंड के लिए होल्ड करना पड़ सकता है। [१]
  5. "Power" लाइट के सॉलिड हो जाने पर, रिसेट कंप्लीट हो जाता है।
  6. इंटरनेट कनेक्शन को चेक करने के लिए वेब ब्राउज़र ओपन करें।
    • यदि आपका इंटरनेट कनेक्शन अभी भी नहीं आता है, तो अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने की कोशिश करें। [२]
विधि 2
विधि 2 का 2:

वेब-बेस्ड सेटअप पेज यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेब ब्राउज़र में http://192.168.1.1 पर जाएं: इससे आप राउटर से कनेक्ट हो जाना चाहिए।
  2. लेबल किए गए फील्ड में अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालें: यदि आपने उन्हें फैक्ट्री डिफॉल्ट से चेंज नहीं किया है, तो यूजरनेम को खाली छोड़े और पासवर्ड में admin डालें। [३]
  3. पर क्लिक करें।
  4. टैब पर क्लिक करें: यह विंडो टैब के टॉप पर है।
  5. पर क्लिक करें: यह बटन विंडो के सेंटर में है।
  6. "Power" लाइट के सॉलिड हो जाने पर, रिसेट कंप्लीट हो जाता है।
  7. इंटरनेट कनेक्शन को चेक करने के लिए ब्राउज़र में वेबसाइट पर जाएं।

सलाह

  • अपने राउटर को रिसेट करने पर आपका कंफीग्रेशन इरेज हो जाएगा। यदि आपने पिछली बार गेमिंग के लिए पोर्ट्स को ओपन किया था, तो फिर से ब्लॉक हो जाएंगे। यह किसी भी वायरलेस सेटिंग्स या पासवर्ड सहित दूसरे एडजस्टमेंट को वाइप आउट कर देगा यदि आपने एक नॉन-डिफॉल्ट पासवर्ड सेट किया है।
  • अधिकांश राउटर की डिफॉल्ट सेटिंग्स DHCP, NAT या कुछ दूसरे तरह की ऑटोमेटिक IP एड्रेसिंग होती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए यदि आपने अपने राउटर की सेटिंग्स में स्टेटिक IP एड्रेस डालकर बदल दिया है।
  • आपके द्वारा यूज किए जाने वाले सर्विस प्रोवाइडर के अनुसार, यदि आपने रिसेट के दौरान अपने राउटर के IP एड्रेस बदल गया है, तो उनके सर्वरद्वारा आपको नया IP एड्रेस देने के लिए आपको 24 घण्टे तक इंतजार करना पड़ सकता है। इस समय आपका कनेक्शन "limited or no connectivity" दिखाएगा।
  • यदि आपको अपने इंटरनेट कनेक्शन में अभी परेशानी हो रही है, तो अपने लोकल इंटरनेट सर्विस प्रवाइडर से कॉंटैक्ट करें।

चेतावनी

  • अपने राउटर को रिसेट करना आखिरी उपाय होना चाहिए। सुनिश्चित करें कि आप पहले पॉवर साइकल ट्राई करते हैं या एक दूसरा ब्राउजर ओपन करके अपने कनेक्शन को चेक करते हैं।

संबंधित लेखों

अपने PC को लोकल एरिया नेटवर्क पर कन्फ़िग्यर करें (Configure Your PC to a Local Area Network)
अपने आईपी (IP) एड्रेस को ब्लॉक करें
राउटर को कन्फ़िग्यर करें (Configure a Router)
किसी कंप्यूटर को दूर से या रिमोटली शट डाउन करें (Remotely Shutdown a Computer)
Kali Linux से WPA/WPA2 वाई फ़ाई हैक करें (Hack WPA/WPA2 Wi Fi with Kali Linux)
TP Link वायरलेस का पासवर्ड चेंज करें (Change a TP Link Wireless Password)
राउटर फर्मवेयर को अपडेट करें (Update Router Firmware)
अपने राउटर के पासवर्ड को रीसेट करें (Reset your router password)
एक नेटवर्क ड्राइव सेट अप करें (Network drive set up karen)
आपके इन्टरनेट नेटवर्क से जुड़े अनचाहे लोगों को हटाएँ (Boot Someone Out of Your Network)
एक वायरलेस राउटर चुनें
एक नया आईपी एड्रेस प्राप्त करें (Acquire a New IP Address)
कंप्यूटर पर SSID पता करें (computer par SSID pata karen)
अपना वाई फ़ाई कनैक्शन शेयर करने के लिए एक क्यूआर कोड बनाएँ (Make a QR Code to Share Your WiFi Password)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१८१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?