आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एब्रिविएशन (संक्षिप्त नाम या abbreviation) “i.e.” लैटिन फ्रेज (वाक्यांश या phrase) id est के स्थान पर प्रयोग किया जाता है, जिसका मतलब है “दूसरे शब्दों में (in other words)” या “यानि (that is to say)”। [१] क्लास के लिए एक निबंध (essay) लिखते समय या एक बिज़नस प्रोपोसल (business proposal) का सारांश लिखते समय, आप “i.e.” के प्रयोग के बारे में अनिश्चित हो सकते हैं। शुरुआत इससे करें की क्या “i.e.” का प्रयोग वाक्य (sentence) में प्रभावी होगा। फिर “i.e.” को वाक्य में उचित रूप से, कॉमा (comma) लगाकर, प्रयोग करें, जिससे वह व्याकरण (grammar) में सही हो। कुछ बेसिक स्टेप्स के साथ, आप कुछ ही समय में “i.e.” को एक प्रॉफेश्नल की तरह प्रयोग करने लगेंगे।

भाग 1
भाग 1 का 2:

तय करना की “i.e.”कब प्रयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. का प्रयोग “यानि” या “दूसरे शब्दों में” कहने के लिए करें: एब्रिविएशन “i.e.” का प्रयोग तब करें, जब आप वाक्य के पहले हिस्से में उसे जोड़कर, पढ़ने वाले को, कुछ अधिक जानकारी देना चाहते हैं। जानकारी को वाक्य के पहले भाग को ज्यादा विस्तार से समझाना चाहिए जिससे पढ़ने वाला उसे बेहतर तरीके से समझ सके। [२]
    • उदाहरण के लिए, आप लिख सकते हैं, “मैं एक वेगन (vegan) हूँ, i.e., मैं कोई भी पशु-आधारित (animal-based) प्रॉडक्ट का प्रयोग नहीं करता हूँ” या “वह सुबह की शिफ्ट में काम करता है, i.e., 6 am से 1 pm तक”।
  2. का प्रयोग “उदाहरण के लिए” या “जैसा कि” कहने के लिए मत करें: “i.e.” एब्रिविएशन का प्रयोग, उदाहरण देने के लिए या आप क्या कह रहे हैं, इसका पाठकों को इलस्ट्रेशन (illustration) देने के लिए, नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा मामला है, तो आपको “i.e.” के बजाय, “e.g.” का प्रयोग करना चाहिए। “E.g.” का प्रयोग, लैटिन वाक्यांश (phrase), “उदाहरण की खातिर (for the sake of example)” के स्थान पर किया जाता है। [३]
    • उदाहरण के लिए, आप लिखेंगे, “मैं कच्ची मछ्ली खाना नहीं पसंद करता हूँ, i.e., सूशी (sushi)” और “मुझे जापानी खाना पसंद नहीं है, e.g., सूशी या रेमन ( ramen)"।
    • या आप लिख सकते हैं, “वह प्यार के बारे में कविता पसंद करती है, i.e., ऐसी कविता जो दिल का हाल बयां करती है” और “वह प्यार के बारे में कविता पसंद करती है, e.g., नए शृंगाररस कवियों (romantics) की कवितायें”।
  3. इस एब्रिविएशन को अनौपचारिक (informal) डॉकयुमेंट्स या शॉर्टहैंड के रूप में, प्रयोग करें: आप “i.e.” का एक वाक्य में प्रयोग कर सकते हैं जब आप एक दोस्त को ईमेल या पत्र लिख रहे हों, क्लास के लिए एक अनौपचारिक लेखन कर रहे हों, या जल्दी में एक बिज़नस नोट लिख रहे हों। अगर आप औपचारिक (formal) बिज़नस डॉकयुमेंट, या एक अकैडमिक पेपर लिख रहे हों, तो इसके बजाय, “यानि (that is)” या “दूसरे शब्दों में (in other words)” का प्रयोग करने पर विचार करें। [४]
    • कुछ मामलों में, “i.e.” का न्यूज़ आर्टिक्ल में, एक निबंध में, या एक अकैडमिक पेपर में, प्रयोग करना ठीक माना जाता है। अपने इंस्ट्रक्टर (instructor) से दोबारा चेक कर लें, की क्या इस एब्रिविएशन का एक पेपर या निबंध में प्रयोग करना, ठीक होगा।
भाग 2
भाग 2 का 2:

“i.e.” को एक वाक्य में इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे लोअरकेस (lowercase) में लिखें और पीरियड (फुल-स्टॉप) का प्रयोग करें: एब्रिविएशन “i.e.” को वाक्य में, हमेशा लोअरकेस i और लोअरकेस e में लिखा जाना चाहिए, और दोनों अक्षरों के बीच में पीरियड होना चाहिए। [५]
  2. एब्रिविएशन “i.e.” को बाकी डॉकयुमेंट या पेपर से अलग फ़ारमैट करने की जरूरत नहीं है। इसे रेगुलर केस में रहने दें, बिना आइटेलिसाइज़ या बोल्ड करे। [६]
  3. के पहले और बाद में कॉमा लगाएँ: इससे एब्रिविएशन अलग दिखेगा और पाठक को पता चलेगा की आप उसे “i.e.”के बाद अतिरिक्त जानकारी दें रहे हैं। [७]
    • उदाहरण के लिए, आप लिख सकते हैं, “वह बगीचे में केवल स्थानीय (native) पौधे लगाना पसंद करता है, i.e., पौधे जो उस इलाके में प्रकृतिक रूप में उगते हैं” या “मुझे छुट्टियों के म्यूजिक से विशेष लगाव है, i.e., गाने जो क्रिसमस या हैलोवीन के बारे में हैं”।
  4. को हमेशा वाक्य के बीच में रखें, शुरू या आखिर में कभी नहीं : The abbreviation “i.e.” एब्रीविएशन हमेशा वाक्य के पहले हिस्से के बाद आना चाहिए, बीच में, जिससे वह व्याकरण (grammar) के हिसाब से सही हो। [८]
    • उदाहरण के लिए, वाक्य, “I.e. उसे सुपर हीरो पसंद हैं” या वाक्य, “वह सुपर हीरो को पसंद करता है i.e.” गलत हैं। सही वाक्य होगा, “उसे सुपर हीरो पसंद हैं, i.e., समाज मे मिसफिट जो दुनिया को बचते हैं”।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?