आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वीपीएन (VPN) का मतलब होता है वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (virtual private network), और यह एक प्रकार का नेटवर्क कनेक्शन है जो उपयोगकर्ताओं को दुनिया में कहीं से भी कंप्यूटर नेटवर्क को ऐक्सेस करने की अनुमति देता है । इस सुविधा का प्रयोग अक्सर व्यापारिक या शैक्षिक गतिविधियों के लिए किया जाता है क्योंकि कई वीपीएन नेटवर्कों में एन्क्रिप्शन तरीकों का उपयोग होता है जिससे डेटा को विश्वसनीयता से और गुप्त रूप से भेजा जा सकता है । वीपीएन से आप इंटरनेट पर यह भी दिखला सकते हैं कि आप एक अलग देश में हैं, और यदि एक विशिष्ट देश अंतरराष्ट्रीय ऐक्सेस की अनुमति न दे, तो वीपीएन की मदद से उस देश की सामग्री प्राप्त करना मुमकिन हो जाता है । इसलिए, अब मेजबानों (hosts) या प्रदाताओं (providers) से वीपीएन नेटवर्क खरीदना और अधिक लोकप्रिय होता जा रहा है । यदि आप एक वीपीएन से कनेक्ट करना चाहते हैं, तो वीपीएन अधिकारी आपको विशिष्ट लॉगिन नाम और पासवर्ड देगा । फिर, इंटरनेट ऐक्सेस वाले किसी भी कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए इन चरणों का पालन करें ।

एक वीपीएन चुनना

  1. यदि आप एक कर्मचारी या छात्र हैं, तो आपकी कंपनी या विश्वविद्यालय वीपीएन एक्सेस प्रदान कर सकता है । इस तरह के एक अकाउंट के प्रति ऐक्सेस प्राप्त करने के बारे में कर्मचारी या छात्र सेवाओं के साथ परामर्श करें ।
  2. एक नए अकाउंट के लिए अपने विकल्पों का अन्वेषण करें: विचार करें कि आपको किस प्रकार की सुरक्षा, गोपनीयता, आवश्यक बैंडविड्थ की राशि की ज़रूरत है, क्या आपको अन्य देशों में ऐक्ज़िट सर्वरों (exit servers) की ज़रूरत है, क्या आपको प्लैट्फ़ॉर्म की आवश्यकता है, क्या आपको ग्राहक सेवा की ज़रूरत होगी, और आप इस सुविधा के लिए कितना भुगतान करना चाहेंगे । इन सभी विषयों में से प्रत्येक के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लेख के तल पर "सलाह" खंड पढ़ें ।
  3. साइन अप करें और अपने अकाउंट की जानकारी प्राप्त करें: यदि आप एक वीपीएन प्रदाता से एक वीपीएन सेवा खरीद रहे हैं, तो आपको अपनी नई सेवा के लिए भुगतान करने की आवश्यकता हो सकती है । साइन अप और भुगतान करने के बाद (या इस बात की पुष्टि करने के बाद कि आपका नियोक्ता या विश्वविद्यालय इस तरह की सेवा प्रदान करता है या नहीं ), प्रदाता आपको जानकारी देगा जिससे आप अपने वीपीएन को ऐक्सेस कर पाएंगे जैसे कि यूज़रनेम (username), पासवर्ड, और आईपी (IP) या सर्वर का नाम । आप अपने वीपीएन से कनेक्ट करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं ।
विधि 1
विधि 1 का 6:

विंडोज़ विस्टा और विंडोज़ 7 के उपयोग से एक वीपीएन से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. "Start" बटन क्लिक करें ।
  2. कंट्रोल पैनल की विंडो में, "Network and Internet" पर क्लिक करें ।
  3. "Choose a connection option" में, "Connect to a workplace" का चयन करें और "Next" पर क्लिक करें ।
  4. के शीर्षक वाले पेज पर मौजूद विकल्पों को देखें: "Use my Internet connection (VPN)" चुनें ।
  5. एक विंडो प्रकट होगी जिसमें "Do you want to set up an Internet connection before continuing"? लिखा होगा: "I'll set up an Internet connection later" का चयन करें ।
  6. वो सर्वर की जानकारी टाइप करें जो आपको वीपीएन अधिकारी ने दी है: "Internet address" टेक्स्ट बॉक्स में आईपी ऐड्रेस टाइप करें और "Destination name" टेक्स्ट बॉक्स में सर्वर का नाम टाइप करें । "Don't connect now; just set it up so I can connect later" के बगल में मौजूद बॉक्स को चेक करें । आपको कनेक्ट होने से पहले अपने कनेक्शन की स्थापना को पूरा करने की आवश्यकता होगी । "Next" पर क्लिक करें ।
  7. वो यूज़रनेम और पासवर्ड टाइप करें जो आपको वीपीएन अधिकरी ने प्रदान किया है: यदि आप कनेक्ट करने के लिए हर बार पासवर्ड और नाम को टाइप नहीं करना चाहते हैं तो उस नाम और पासवर्ड को याद रखने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें । "Create" पर क्लिक करें ।
  8. जब "The connection is ready to use" संदेश के साथ एक विंडो प्रकट हो, तब "Close" पर क्लिक करें ।
  9. "Network and Sharing Center" शीर्षक के तहत "Connect to a network" पर क्लिक करें और उस वीपीएन पर क्लिक करें जिसे आपने अभी बनाया है: "Connect" पर क्लिक करें ।
विधि 2
विधि 2 का 6:

विंडोज़ 8 के उपयोग से एक वीपीएन से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दाईं तरफ़ "Settings" पर क्लिक करें और बाईं विंडो में "Set up a virtual private network (VPN) connection" पर क्लिक करें ।
  2. "Create a VPN Connection" विंडो में, अपने वीपीएन का इंटरनेट ऐड्रेस और एक वर्णनात्मक नाम डालें: तेज़ी से लॉग इन करने के लिए सुनिश्चित करें कि "Remember my credentials" बॉक्स को भी चेक किया गया है । "Create" क्लिक करें ।
    • आपको आईपी ऐड्रेस आपके नियोक्ता या वीपीएन प्रदाता के द्वारा मिलना चाहिए ।
  3. "Networks" विंडो के प्रकट होने पर माउस को अपने नव निर्मित वीपीएन पर ले जाएं: "connect" क्लिक करें ।
  4. यह आपको आपके नियोक्ता या वीपीएन प्रदाता के द्वारा मिलना चाहिए । "OK" पर क्लिक करें । अब आप कनेक्ट हो जाने चाहिए ।
विधि 3
विधि 3 का 6:

विंडोज़ एक्सपी (XP) के उपयोग से एक वीपीएन से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे क्लिक करें और फिर "Next" पर क्लिक करें । "Welcome to the New Connection Wizard" की शीर्षक वाली स्क्रीन पर फिर से "Next" क्लिक करें ।
  2. "Connect to the network at my workplace" के बगल में रेडियो बटन पर क्लिक करें ।
  3. अगले पेज पर "Virtual Private Network connection" चुनें और "Next" पर क्लिक करें ।
    • यदि आप एक डायल अप इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको उसके बाद "Public Network" पेज दिखेगा । "Automatically dial this initial connection" के लिए रेडियो बटन का चयन करें और "Next" पर क्लिक करें ।
    • यदि आप एक केबल मॉडम या किसी प्रकार के लगातार जुड़े हुए इंटरनेट का उपयोग करते हैं, तो "Do not dial the initial connection" क्लिक करें ।
  4. "Connection Name" पेज पर टेक्स्ट बॉक्स में अपने नए कनेक्शन के लिए एक नाम टाइप करें और "Next" पर क्लिक करें ।
  5. जिस वीपीएन सर्वर से आप कनेक्ट करना चाहते हैं, उसके लिए "Host name or IP address" टेक्स्ट बॉक्स में अपना डीएनएस (DNS) सर्वर का नाम या आईपी ऐड्रेस टाइप करें: "Next" और फिर "Finish" पर क्लिक करें ।
  6. वो यूज़रनेम और पासवर्ड टाइप करें जो आपको वीपीएन अधिकरी ने प्रदान किया है: यदि आप भविष्य में उपयोग करने के लिए उस जानकारी को सेव करना चाहते हैं, तो बॉक्स को चेक कर दें । वीपीएन से कनेक्ट करने के लिए "Connect" पर क्लिक करें ।
विधि 4
विधि 4 का 6:

मैक ओएस एक्स (Mac OS X) के उपयोग से एक वीपीएन से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें

मैक का "Network Connection" टूल लगभग सभी मैक ओएस एक्स के संस्करणों में एक जैसा रहा है । इसलिए, बुनियादी वीपीएन कनेक्शन स्थापित करते वक्त, ये निर्देश काम करेंगे । हालांकि, सुरक्षा खामियों से निपटने के लिए और अपने वीपीएन कनेक्शन को विन्यस्त करने के प्रति नए उन्नत विकल्पों का उपयोग करने के लिए (जैसे कि सर्टिफिकेट का उपयोग करना) अपने सिस्टम को अपग्रेड करके सबसे नवीनतम संस्करण पर रखना सर्वश्रेष्ठ है ।

  1. "Network" के आइकन पर क्लिक करें ।
  2. विंडो के बाईं ओर पर साइडबार में नेटवर्कों की सूची देखें: एक नया कनेक्शन जोड़ने के लिए सूची में सबसे नीचे प्लस (plus) के चिन्ह पर क्लिक करें ।
  3. जब एक विंडो आपको एक इंटरफेस का चयन करने के लिए कहे, तब "VPN" का चयन करने के लिए पुल डाउन (pull-down) मेनू का इस्तेमाल करें: एक कनेक्शन प्रोटोकॉल चुनें । मैक ओएस एक्स योसेमिटि (Yosemite) "L2TP over IPSec", "PPTP", या "Cisco IPSec" के वीपीएन प्रोटोकॉल्स को सपोर्ट करता है । आप इस लेख के नीचे "सलाह" खंड में इनके बारे में और अधिक पढ़ सकते हैं । अपने वीपीएन के लिए नाम टाइप करें और "Create" क्लिक करें ।
  4. नेटवर्क स्क्रीन पर वापस जाएं और बाईं साइडबार पर सूची में से अपना नया वीपीएन कनेक्शन चुनें: पुल डाउन मेनू से "Add Configuration" चुनें । जो टेक्स्ट बॉक्स प्रकट हो, उसमें अपने वीपीएन का नाम टाइप करें और "Create" क्लिक करें ।
  5. दो टेक्स्ट बॉक्स में वो सर्वर ऐड्रेस और अकाउंट का नाम टाइप करें जो आपको आपके वीपीएन अधिकारी ने प्रदान किए हैं: "Account Name" टेक्स्ट बॉक्स के तहत "Authentication Settings" पर क्लिक करें ।
  6. "Password" के लिए रेडियो बटन पर क्लिक करें और वो पासवर्ड डालें जो आपको आपके वीपीएन अधिकारी ने प्रदान किया है: "Shared Secret" के लिए रेडियो बटन पर क्लिक करें और वह सब जानकारी दर्ज करें जो आपको उपलब्ध कराई गई हैं । "OK" पर क्लिक करें ।
  7. "Advanced" बटन क्लिक करें और सुनिश्चित करें कि "Send all traffic over VPN connection" के बगल में बॉक्स चेक्ड है: "OK" क्लिक करें और फिर "Apply" क्लिक करें । अपने नए वीपीएन कनेक्शन से कनेक्ट करने के लिए "Connect" पर क्लिक करें ।
विधि 5
विधि 5 का 6:

आईओएस (iOS) के उपयोग से एक वीपीएन से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. "Add VPN Configuration" पर क्लिक करें ।
  2. शीर्ष बार में, आप देखेंगे कि आईओएस के तीन प्रोटोकॉल उपलब्ध हैं: L2TP, PPTP, और IPSec । यदि आपको वीपीएन एक नियोक्ता के द्वारा प्रदान किया गया है, तो संभावना है कि वे आपको उपयुक्त प्रोटोकॉल के बारे में सूचित कर देंगे । यदि आप अपने खुद के वीपीएन का उपयोग कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसे फॉर्मैट का उपयोग करें जिसे आपका प्रदाता सपोर्ट करता है ।
  3. आप इसे अपनी इच्छा के अनुसार रख सकते हैं । उदाहरण के लिए, यदि वह वीपीएन काम के लिए है, तो आप उसके विवरण में "काम" लिख सकते हैं । यदि आप उस वीपीएन का उपयोग एक बाहरके देश के नेटफ्लिक्स (Netflix) देखने के लिए करना चाहते हैं, तो आप विवरण में "कनाडा नेटफ्लिक्स" लिख सकते हैं ।
  4. आपको यह जानकारी आपके वीपीएन प्रदाता या आपके नियोक्ता द्वारा मिलनी चाहिए ।
  5. इस क्षेत्र में आपको अपना यूज़रनेम डालना होगा जो आपने वीपीएन खरीदते समय बनाया था या फिर आपके लिए वह एक नियोक्ता द्वारा बनाया गया था ।
  6. "RSA SecurID" को ऑन करें (यदि आप इस प्रकार के प्रमाणीकरण का उपयोग करते हैं): इसे ऑन करने के लिए ग्रे बटन पर टैप करें । जब वह बटन हरे रंग में बदल जाएगा, तब यह सुविधा चालू हो जाएगी । RSA SecureID में या तो एक हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर क्रियाविधि शामिल होगी जो उपयोगकर्ता को आगे के समय की अवधि में सत्यापित करने के लिए कुंजियां (keys) उत्पन्न करता है । इस बात कि संभावना है कि RSA SecurID का उपयोग केवल एक व्यावसायिक क्षेत्र में ही होगा ।
    • IPSec में RSA SecurID को ऑन करने के लिए "Use Certificate" के बटन को टैप करें ताकि वह हरे रंग में बदल जाए । "RSA SecurID" चुनने के बाद "Save" क्लिक करें ।
    • IPSec से CRYPTOCard, or any certificates in the raw formats .cer, .crt, .der, .p12, and .pfx का भी उपयोग कर सकेंगे ।
  7. आपको आपका पासवर्ड उसी समय मिला होगा जब आपको आपका यूज़रनेम प्रदान किया गया था । यदि आपके पास यह जानकारी नहीं है, तो अपने नियोक्ता या वीपीएन प्रदाता के साथ परामर्श करें ।
    • एक "secret" का प्रयोग आपके अकाउंट को और अधिक प्रमाणित करने के लिए किया जाता है । RSA Secure ID की "key" की तरह, "secret" आम तौर पर अक्षरों और नंबरों की एक श्रृंखला है जो आपको एक प्रदाता या नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जाता है । यदि आप के लिए यह प्रदान नहीं किया गया है तो आप या तो उस क्षेत्र को खाली छोड़ सकते हैं या फिर आपको उसे प्राप्त करने के लिए अपने प्रदाता या नियोक्ता से संपर्क करना पड़ सकता है ।
  8. यह आपको प्रदान किया जाएगा, इसलिए यदि आपके नियोक्ता या प्रदाता ने आपको यह जानकारी दी है, तो उसे इस क्षेत्र में डालें । यदि आपको यह जानकारी प्रदान नहीं की गई है, तो आप इस क्षेत्र को खाली छोड़ सकते हैं ।
  9. यदि आप अपने सभी इंटरनेट ट्रैफिक को वीपीएन के ज़रिए भेजना या प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस क्षेत्र के बाजू वाले बटन पर क्लिक करें और सुनिश्चित करें कि वह बटन हरे रंग में बदल जाए ।
  10. अपनी सेटिंग्स को सेव करने के लिए शीर्ष दाएं कोने में "Save" पर क्लिक करें: अब, आपका वीपीएन कनेक्ट हो जाएगा ।
    • आप मुख्य "Settings" पेज से अनुकूल बटन पर क्लिक करके अपने वीपीएन कनेक्शन को चालू या बंद कर सकते हैं । यदि बटन हरा है, तो आप कनेक्ट हो चुके हैं । यदि बटन ग्रे है, तो आप कनेक्ट नहीं हैं । यह "Wi-Fi" के एकदम नीचे प्रकट होगा ।
    • जब आपका फोन वीपीएन कनेक्शन का उपयोग कर रहा होगा, तो आपके फोन के ऊपरी बाएं कोने पर एक आइकन प्रकट होगा जिसमें एक बॉक्स के अंदर बड़े अक्षरों में "VPN" लिखा होगा ।
विधि 6
विधि 6 का 6:

एंड्रॉइड ओएस (Android OS) के उपयोग से एक वीपीएन से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. "Settings" में जाएं ।
  2. "Wireless & Networks" या फिर "Wireless Controls" खोलें (यह आपके एंड्रॉइड के संस्करण पर निर्भर करेगा) ।
  3. "Add PPTP VPN" या "Add L2TP/IPsec PSK VPN" में से अपनी पसंद के प्रोटोकॉल को चुनें: अधिक जानकारी के लिए इस लेख के तल पर "सलाह" अनुभाग देखें ।
  4. "VPN Name" चुनें और वीपीएन के लिए एक विवरणात्मक नाम डालें: आप इसे अपनी इच्छा के अनुसार टाइप कर सकते हैं ।
  5. अपने वीपीएन प्रदाता के साथ परामर्श करें कि कनेक्शन को एन्क्रिप्ट किया जाएगा कि नहीं ।
    • आपको पुष्टि करने के लिए अपना स्टोरेज पासवर्ड डालने के लिए कहा जा सकता है । यह आपका वीपीएन पासवर्ड नहीं, बल्कि आपका एंड्रॉइड डिवाइस पासवर्ड है ।
  6. "Wireless and Network" या "Wireless Controls" का चयन करें ।
  7. सूची में से उस वीपीएन विन्यास (configuration) का चयन करें जो आपने बनायी है: अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालें । "Remember username" और फिर "Connect" का चयन करें । अब आप एक वीपीएन के माध्यम से कनेक्ट हो चुके हैं । आपके ऊपर वाले बार में एक कुंजी (key) का आइकन प्रकट होगा जिसका मतलब होगा कि आप अपने वीपीएन से कनेक्ट हो चुके हैं ।

सलाह

  • जब आप कनेक्ट करने के लिए प्रोटोकॉल के बीच चुनाव कर रहे हैं, तो इस बात पर विचार करें कि आप अपने वीपीएन का उपयोग कैसे कर रहे हैं । PPTP वाई-फ़ाई (Wi-Fi) पर तेज़ होता है; हालांकि, यह L2TP और IPSec की तुलना में कम सुरक्षित है । यदि आपके लिए सुरक्षा महत्वपूर्ण है, तो फिर या तो L2TP या IPSec का उपयोग करने पर विचार करें । यदि आप वीपीएन से काम के लिए कनेक्ट कर रहे हैं, तो संभावना है कि आपके नियोक्ता का एक पसंदीदा प्रोटोकॉल होगा । यदि आप एक होस्ट वीपीएन का उपयोग कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसे प्रोटोकॉल का उपयोग कर रहें हैं जिसे वे सपोर्ट करते हैं ।
  • एक प्रदाता से वीपीएन सेवा खरीदते वक्त, विचार करें कि आप किस तरह की सुरक्षा चाहते हैं । यदि आप वीपीएन का उपयोग दस्तावेजों, और ईमेल भेजने के लिए करना चाहते हैं, या आप इंटरनेट को एक अधिक सुरक्षित रूप से ब्राउज़ करना चाहते हैं, तो आप एक ऐसे प्रदाता की सेवा खरीदना चाहेंगे जो SSL (जिसे TLS भी कहा जाता है) या IPsec के जैसे एन्क्रिप्शन समाधानों को प्रदान करता है । सभी सुरक्षा एन्क्रिप्शन समाधानों में से SSL सबसे लोकप्रिय है । एन्क्रिप्शन एक विधि है जिसके उपयोग से डेटा को उन लोगों से छिपाया जाता है जिन्हें वह नहीं दिखना चाहिए । इसके अलावा, एक ऐसा होस्ट चुनें जो एन्क्रिप्शन के लिए "point-to-point tunneling protocol" (PPTP) के बजाय OpenVPN का उपयोग करता हो । हाल के वर्षों में PPTP में कई सुरक्षा संबंधी कमजोरियां देखी गई हैं; OpenVPN को आमतौर पर एन्क्रिप्शन का अधिक सुरक्षित तरीका माना जाता है ।
  • एक प्रदाता से वीपीएन सेवा खरीदते हुए, इस बात पर विचार करें कि आप कितनी अधिक गोपनीयता चाहते हैं । कुछ होस्ट प्रयोक्ताओं की गतिविधियों को रिकार्ड कर सकते हैं और वैधता का सवाल उठने पर उन्हें अधिकारियों को सौंप सकते हैं । यदि आप अपने ब्राउज़िंग या डेटा हस्तांतरण को गोपनीय रखना चाहते हैं, तो एक ऐसे वीपीएन प्रदाता पर विचार करें जो अपने उपयोगकर्ताओं की गतिविधियों को रिकार्ड नहीं करता है ।
  • एक प्रदाता से वीपीएन सेवा खरीदते हुए, वीपीएन के लिए अपनी बैंडविड्थ आवश्यकताओं पर विचार करें । बैंडविड्थ यह निर्धारित करता है कि डेटा की कितनी राशि को स्थानांतरित किया जा सकता है । उच्च गुणवत्ता वाली वीडियो और ऑडियो आकार में बड़े होते हैं और उन्हें टेक्स्ट या तस्वीरों की तुलना में ज्यादा बैंडविड्थ की आवश्यकता होती है । यदि आप केवल इंटरनेट ब्राउज़िंग या निजी दस्तावेजों के हस्तांतरण के लिए एक वीपीएन का उपयोग करना चाहते हैं, तो उसे जल्दी और आसानी से करने के लिए अधिकांश होस्ट पर्याप्त बैंडविड्थ प्रदान करते हैं । हालांकि, यदि आप वीडियो या ऑडियो स्ट्रीम करना चाहते हैं, जैस कि नेटफ्लिक्स देखना या अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना, तो एक ऐसा वीपीएन होस्ट चुनें जो आपको असीमित बैंडविड्थ प्रदान कर सके ।
  • एक प्रदाता से वीपीएन सेवा खरीदते वक्त, विचार करें कि क्या आप किसी ऐसी सामग्री को ऐक्सेस करना चाहते हैं जो आपके देश के बाहर स्थित है या नहीं । जब आप इंटरनेट ब्राउज़ करते हैं, तो आपका एक ऐड्रेस होता है जो बताता है कि आप कहां हैं । इसे "आईपी ऐड्रेस" (IP address) कहा जाता है । यदि आप किसी दूसरे देश की सामग्री को ऐक्सेस करने की कोशिश करते हैं, तो शायद आपका आईपी ऐड्रेस आपको उसकी अनुमति न दे, क्योंकि हो सकता है कि उस सामग्री के कानूनी अधिकारों को लेकर उस देश और आपके देश के बीच एक समझौता न हो । हालांकि, आप "exit servers" वाले एक वीपीएन होस्ट का उपयोग कर सकते हैं जो यह दिखाएगा कि आपका आईपी ऐड्रेस उस देश के भीतर है । और आप ऐक्ज़िट सर्वरों का उपयोग करके किसी दूसरे देश की सामग्री को ऐक्सेस करने में सक्षम हो जाएंगे । जब आप ऐसा करने के लिए एक वीपीएन होस्ट का चयन कर रहे हों, तो यह सुनिश्चित करने के लिए कि उस देश में आपके होस्ट के सर्वर मौजूद हैं, जिसमें आप सामग्री को ऐक्सेस करना चाहते हैं, अपने होस्ट के सर्वरों के स्थानों की जांच करें ।
  • एक प्रदाता से वीपीएन सेवा खरीदते हुए, विचार करें कि आप किस प्लैटफ़ार्म का उपयोग करेंगे । क्या आप मोबाइल उपकरणों का प्रयोग करेंगे या फिर अपने कंप्यूटर का उपयोग करना चाहेंगे? यदि आप बहुत ज़्यादा यात्रा करते हैं और आपके लिए स्मार्टफोन या टैबलेट महत्वपूर्ण हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपका चयनित वीपीएन होस्ट उस तरह के कनेक्शनों को सपोर्ट करता है और आपके विशिष्ट मोबाइल डिवाइस के लिए ऐप्स प्रदान करता है ।
  • एक प्रदाता से वीपीएन सेवा खरीदते हुए, विचार करें कि आपको ग्राहक सेवा की आवश्यकता होगी कि नहीं । समीक्षाएं (reviews) पढ़ें और देखें कि वीपीएन होस्ट ग्राहकों के लिए किस प्रकार का सपोर्ट प्रदान करता है । कुछ होस्ट केवल फोन सपोर्ट प्रदान करेंगे जबकि दूसरे होस्ट चैट (chat) या ईमेल सपोर्ट भी प्रदान कर सकते हैं । एक ऐसी सेवा चुनना महत्वपूर्ण है जो ऐसे प्रकार का सपोर्ट प्रदान करे जिसे इस्तेमाल करने के प्रति आप आरामदेह हों । ग्राहक सहायता की गुणवत्ता का और अधिक मूल्यांकन करने के लिए आप एक सर्च इंजन (जैसे गूगल) के भीतर भी समीक्षाएं खोज सकते हैं ।
  • एक प्रदाता से वीपीएन सेवा खरीदते हुए, विचार करें कि आप उसके लिए कितना भुगतान करना चाहते हैं । कुछ वीपीएन होस्ट (जैसे कि Open VPN) मुफ्त सेवाएं प्रदान करते हैं; हालांकि उनमें सीमित विकल्प हो सकते हैं । क्योंकि इस प्रकार की कई वीपीएन सेवाएं उपलब्ध हैं, इसलिए कीमतों और सेवाओं के आधार पर विभिन्न प्रदाताओं की तुलना करने के लिए समय लें । आप अपनी इच्छा की सेवाओं को एक ऐसे प्रदाता से प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं जिसकी कीमत किसी अन्य प्रदाताओं की तुलना में कम हो ।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २१,६०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?