आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप किसी स्पेसिफिक वेबपेज को ऑफलाइन एक्सेस करने का प्लान करते हैं, या फिर अगर आप किसी वेबपेज पर मौजूद कंटैंट को उसके बदलने या बाद में हटाए जाने की चिंता किए बिना अपने पास अनिश्चित समय तक यूज करना चाहते हैं, तो वेबपेज को सेव करना आपके लिए उपयोगी हो सकता है। सभी वेब ब्राउज़र ऑफ़लाइन देखने के लिए वेबपेजेज़ को सेव कर सकते हैं, और आप किसी साइट पर हर पेज को डाउनलोड करने के लिए स्पेशल प्रोग्राम का यूज भी कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

डेस्कटॉप ब्राउजर (Desktop Browsers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई भी वेब ब्राउज़र उस वेबपेज को जल्दी से सेव कर सकता है, जिसे आप हाल ही में देख रहे हैं। फिर आप ऑफ़लाइन होने पर भी इस वेबपेज को खोल सकेंगे। यदि आप सभी जुड़े हुए पेजेज़ के साथ पूरी वेबसाइट को सेव करना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें। [१]
  2. सभी ब्राउज़र्स में एक वेबपेज, साथ ही उस पर मीडिया के सभी वेबपेज को सेव कर सकते हैं। आप इस विंडो को Ctrl / Cmd + S , दबाकर या नीचे दिए अनुसार काम करके जल्दी से खोल सकते हैं:
    • क्रोम (Chrome) - क्रोम मेनू बटन (☰) पर क्लिक करें और "Save page as" को सिलैक्ट करें।
    • इंटरनेट एक्सप्लोरर - गियर बटन पर क्लिक करें, "File", और फिर "Save as" को सिलैक्ट करें। यदि आप गियर बटन नहीं देखते हैं, तो मेनू बार दिखाने के लिए Alt को दबाएँ, "File" पर क्लिक करें और फिर "Save as" को सिलैक्ट करें।
    • फ़ायरफ़ॉक्स - फ़ायरफ़ॉक्स मेनू बटन (☰) पर क्लिक करें और "Save Page" को सिलैक्ट करें।
    • सफारी (Safari) - "File" मेनू पर क्लिक करें और "Save As" को सिलैक्ट करें।
  3. डिफ़ॉल्ट रूप से, फ़ाइल को पेज के टाइटल के जैसा ही नाम दिया जाएगा।
  4. सेव करने के बाद, आपको पेज की HTML फ़ाइल यहाँ मिल जाएगी, साथ ही यदि आप पूरे पेज को सेव करने के लिए चुनते हैं, तो पूरे पेज को सिलैक्ट करने के लिए ऑल मीडिया वाला एक फ़ोल्डर होता है।
  5. "Save as type" मेनू में आप, "Webpage, Complete" या "Webpage, HTML Only" के बीच में से चुन सकते हैं। पूरा पेज सेव करने से पेज के सभी मीडिया एक अलग फ़ोल्डर में डाउनलोड हो जाएंगे। यदि आप ऑफ़लाइन हैं, तो यह आपको तस्वीरें देखने की पर्मिशन देगा।
    • इंटरनेट एक्सप्लोरर यूजर्स "Web Archive, single file (*.mht)" को सिलैक्ट कर सकते हैं। यह एक माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft) फॉर्मेट है, जो वेब पेज के सभी डेटा को एक सिंगल आर्काइव फ़ाइल में स्टोर करता है। ये .mht फाइल्स केवल इंटरनेट एक्सप्लोरर में आसानी से खोली जा सकती हैं, लेकिन यह बहुत सारे वेबपेजेज़ को बहुत सरल बना सकती हैं।
  6. आपके द्वारा स्पेसिफाइड लोकेशन पर आपको एक HTML फ़ाइल मिलेगी। डबल-क्लिक करने पर यह आपके डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र में सेव किए गए पेज को खोल देगा, भले ही आप ऑफ़लाइन हों।
    • सुनिश्चित करें कि आप हमेशा संबंधित मीडिया फ़ोल्डर को .html फ़ाइल के एक जैसी ही लोकेशन पर रखें। यदि वे एक ही लोकेशन पर नहीं हैं, तो वेबपेज किसी भी इमेज को लोड नहीं करेगा।
    • यदि आप ऑफ़लाइन हैं और आपके द्वारा सेव किए गए पेज में स्ट्रीमिंग वीडियो है, तो वीडियो तब तक लोड नहीं होगा, जब तक आप फिर से इंटरनेट से कनेक्ट नहीं करते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

आइओएस (iOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. IOS के लिए सफारी (Safari) में आप जिस वेबसाइट को सेव करना चाहते हैं, उसे खोलें: आप ऑफ़लाइन पढ़ने के लिए किसी भी वेबसाइट को सेव कर सकते हैं। यह बहुत यूजफुल हो सकता है, यदि आप यात्रा कर रहे हैं या इंटरनेट कनेक्शन के बिना कहीं जा रहे हैं।
    • इसके लिए iOS 7 या बाद के वर्जन की जरूरत होती है।
  2. आप इसे अपनी स्क्रीन (आइफोन और आइपैड) के नीचे, या अपनी स्क्रीन (आइपैड) के टॉप पर पा सकते हैं। शेयर बटन एक बॉक्स की तरह दिखता है, जिसमें ऊपर से एक एरो या तीर निकलता है।
  3. "Add to Reading List" बटन चश्मे की एक जोड़ी की तरह दिखता है, और "Add Bookmark" बटन के साइड में होता है।
    • अपनी रीडिंग लिस्ट में साइट एड करने के बाद कुछ समय के लिए टैब को खुला रखें। बड़े पेजेज़ को पूरी तरह से सेव करने में थोड़ा सा समय लग सकता है। एक बार वेबसाइट लोड हो जाने के बाद, आप टैब को सुरक्षित रूप से बंद कर सकते हैं।
  4. अपनी रीडिंग लिस्ट में अपने सेव किए गए पेज को खोजें: यदि आप इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हैं, तो भी आप अपनी रीडिंग लिस्ट तक एक्सैस कर सकते हैं। सफ़ारी (Safari) में बुकमार्क बटन पर टैप करें और फिर अपनी रीडिंग लिस्ट के सभी पेजेज़ को देखने के लिए आइग्लाससेस (Eyeglasses) टैब पर टैप करें।
    • आप एड्रैस बार के साइड में बुकमार्क बटन पा सकते हैं। यह एक खुली किताब की तरह दिखता है।
  5. यदि आप नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हैं, तो आप देख सकते हैं कि पेज बिल्कुल ऑरिजनल नहीं दिखता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब कोई पेज ऑफ़लाइन पढ़ने के लिए सेव किया जाता है, तो गैर-जरूरी डेटा, जैसे कि साइट के बैकग्राउंड कलर को हटाया जा सकता है।
  6. जब आप पेज के निचले भाग पर पहुँच जाते हैं, तो अपनी रीडिंग लिस्ट में अगले आइटम पर जाने के लिए स्क्रॉल करना जारी रखें।
  7. अपने पढ़ने और न पढ़ने वाले आइटम के बीच स्विच करें: लिस्ट में सभी पेजेज़ के बीच स्विच करने के लिए रीडिंग लिस्ट के बॉटम पर "Show All" या "Show Unread" बटन पर टैप करें या सिर्फ एक जिसे आपने पढ़ा नहीं है।
  8. इसे डिलीट करने के लिए बाएँ तरफ एक रीडिंग लिस्ट एंट्री को स्वाइप करें: जब आप एक आइटम पढ़ना खत्म कर लेते हैं, तो आप इसे अपनी लिस्ट से बाएँ तरफ स्वाइप करके और फिर "Delete" टैप करके निकाल सकते हैं।
  9. यदि रीडिंग लिस्ट सही तरीके से काम नहीं कर रही है, तो अपने डिवाइस को अपडेट करें: यदि कुछ यूजर्स IOS 8 अपडेट के साथ प्रॉब्लम की रिपोर्ट करते है, जो ऑफ़लाइन होते हुए रीडिंग लिस्ट पेजेज़ को लोड होने से रोकते हैं, तो IOS 8.0.1 में अपडेट या बदलाव करके इस समस्या का सोल्यूशंस करना चाहिए।
    • सेटिंग्स ऐप खोलें और "General" को सिलैक्ट करें।
    • "Software Update" ऑप्शन पर टैप करें और फिर उपलब्ध अपडेट के लिए डिवाइस को चेक करने के बाद "Install Update" को सिलैक्ट करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एंड्रोइड (Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस वेबसाइट को खोलें, जिसे आप एंड्रोइड (Android) के लिए क्रोम (Chrome) में सेव करना चाहते हैं: आप IOS के लिए सफारी (Safari) में ऑफ़लाइन देखने के लिए एक साइट को मार्क (mark) नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप पेजेज़ को PDF फाइल्स के रूप में सेव कर सकते हैं, जिन्हें आप कभी भी खोल सकते हैं और यहां तक ​​कि लिंक से भी फॉलो कर सकते हैं।
    • दूसरे एंड्रोइड ब्राउज़र्स में ऑफ़लाइन देखने का ऑप्शन हो सकता है। (⋮) बटन पर टैप करके ब्राउजर के मेनू को खोलें और "Save for offline viewing" को सिलैक्ट करें। सभी एंड्रोइड ब्राउज़र्स के पास यह ऑप्शन नहीं होता है।
  2. क्रोम मेनू बटन (⋮) पर टैप करें और "Print" को सिलैक्ट करें: आप PDF फॉर्मेट में वेब पेज को "printing" करेंगे।
  3. टॉप ड्रॉप-डाउन मेनू टैप करें और "Save as PDF" को सिलैक्ट करें: यह आपके डिवाइस पर स्टोर PDF फाइल में पेज और उसके लिंक को प्रिजर्व करेगा।
  4. इससे डाउनलोड मेनू खुल जाएगा। लेफ्ट फ्रेम में "Downloads" ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
  5. डिफ़ॉल्ट रूप से, पेज को पेज के टाइटल के रूप में सेव किया जाएगा। आप नाम को टैप करके और एक नया नाम एंटर करके इसे बदल सकते हैं।
  6. PDF आपके डिवाइस में सेव हो जाएगा।
  7. यह आपके द्वारा डाउनलोड की गई सभी फ़ाइल्स की लिस्ट को डिस्प्ले करेगा।
  8. आपको यह सिलैक्ट करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जा सकता है कि आप फ़ाइल खोलने के लिए किस ऐप का यूज करना चाहते हैं।
  9. आप उन्हें अपने ब्राउज़र में खोलने के लिए PDF फाइल के किसी भी लिंक को टैप कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको नेटवर्क कनेक्शन की जरूरत होगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

पूरी साइट आर्काइव करना (Archiving an Entire Site)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. HTTrack एक फ्री, ओपन-सोर्स वेबसाइट कॉपियर है, जो आपको कंटैंट के सभी लिंक के लिए लिंक और बिल्डिंग डायरेक्टरी को प्रिजर्व करते हुए एक पूरी वेबसाइट से हर पेज और मीडिया के पीस को सेव की पर्मिशन देता है। पेज को खोलने पर जब ऑफ़लाइन आपको साइट के सभी लिंक को फॉलो करने देगा, जब तक कि वे ऑरिजनली उसी सर्वर पर कंटैंट को लीड करते रहें।
    • आप httrack.com से फ्री में HTTrack डाउनलोड कर सकते हैं। यह विंडोज (Windows), मैक (MAC) और लिनक्स (Linex) के लिए उपलब्ध है।
  2. HTTrack हर साइट को "project" के रूप आर्काइव करने के लिए स्टोर करता है। यह आपको आसानी से उन साइट्स को सिलैक्ट करने देता है, जिन्हें आपने पहले ही अपडेट कर दिया है।
  3. HTTrack रिकमेंड करता है कि आप अपनी सभी सेव की गई वेबसाइट्स के लिए बेस डाइरेक्टरी बनाएं, और फिर हर साइट को नाम दें। बेस डाइरेक्टरी में आपके हर प्रोजेक्ट के लिए HTTrack अलग डाइरेक्टरी को बनाएगा।
  4. "Download web site(s)" को सिलैक्ट करें और फिर एड्रैस एंटर करें: यदि आप किसी पूरी वेबसाइट को आर्काइव करना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप वेबसाइट के बेस एड्रैस से स्टार्ट करते हैं।
  5. साइट मिरर करना शुरू करने के लिए "Finish" या "Start" बटन पर क्लिक करें: जब आप वेबसाइट से सभी कंटैंट डाउनलोड करना शुरू कर देंगे, तो आपको प्रोग्रैस बार दिखाई देगा। यह स्पेशियली बड़ी साइट्स और स्लो कनेक्शन के लिए महत्वपूर्ण समय ले सकता है।
    • डिफ़ॉल्ट रूप से, HTTrack वेबसाइट पर हर लिंक को फॉलो करेगा और वह कंटैंट डाउनलोड करेगा, जिसे वह पाता है, लेकिन यह केवल उस वेबसाइट पर रहेगा, जिसे आपने सेट किया था। यह HTTrack को पूरे कंप्यूटर को आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड करने देता है।
  6. एक बार आर्काइवल प्रोसैस पूरी होने के बाद, आप उस डायरेक्टरी को खोल सकते हैं, जिसे आपने प्रोजेक्ट्स के लिए तय किया है और वेबसाइट के लिए .html फ़ाइल लोड किया है। यदि आप ऑफ़लाइन हैं, तो आप सभी पेजेज़ के द्वारा नेविगेट कर पाएंगे।
    • यदि साइट में वीडियो स्ट्रीमिंग है, तो आप इसे तब तक नहीं देख पाएंगे, जब तक आपके पास इंटरनेट कनेक्शन न हो।

सलाह

  • जब आप ट्रैवल का प्लान बनाते हैं या जब आप वाई-फाई या आगे आने वाले समय में इंटरनेट कनेक्शन को यूज नहीं करने वाले हैं, तो वेबपेजेज़ को सेव करें। वेबपेजेज़ को ऑफ़लाइन एक्सेस किया जा सकता है, और इंटरनेट कनेक्शन के बिना, किसी भी समय देखा जा सकता है।
  • एक वेबपेज को सेव करें, जब उसमें महत्वपूर्ण जानकारी हो, जिसे आपको बाद की तारीख में एक्सैस करने, रेफरेन्स लेने या फिर यूज करने की जरूरत पड़े। किसी वेबपेज को सेव करने से पेज के कंटैंट को अनिश्चित समय के लिए अपने साथ ले लेगा, भले ही एक वेबमास्टर को अंदर जाना हो या फिर वेबपेज कंटैंट को डिलीट करना हो या सुधार करना हो।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?